WhatsApp ‘ब्लैक डॉट’ मेसेज से क्रैश हो सकता है आपका ऐंड्रॉयड फोन
नई दिल्ली
वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप है और यहां स्पैम और मैलवेयर की भरमार रहती है। अब, वॉट्सऐप मेसेज के जरिए एक नया बग फॉरवर्ड हो रहा है जिसके जरिए न सिर्फ ऐप बल्कि ऐंड्रॉयड फोन क्रैश हो रहा है। खबरों के मुताबिक, इस फॉरवर्ड मेसेज में एक कोड है जिस पर टैप करने से वॉट्सऐप और ओएस दोनों पर असर पड़ता है। स्लैशगियर की रिपोर्ट के अनुसार, 'लोगों के चैटबॉक्स में एक खास तरह का मेसेज भेजा जा रहा है जिस पर टैप करने से ऐप में हिडन सिंबल्स खुल जाते हैं। ऐसा करने से ऐप व ओएस क्रैश हो जेते हैं।' ऐसे मेसेज या 'मेसेज बॉम्ब' नए नहीं हैं और सिर्फ ऐंड्रॉयड फोन्स में ही ऐसा नहीं होता। बता दें कि आईमेसेज में भी ऐप क्रैश होने वाले बग आते रहे हैं।