माफी की मांग पर अड़े IAS अफसर,थप्पड़कांड की साजिश में शामिल थे केजरीवाल व सिसोदिया
नई दिल्ली, मुख्य सचिव से मारपीट मामले में सोमवार को आइएएस एसोसिएशन ने अपना स्टैंड साफ कर दिया है। पूर्व निर्धारित बैठक में एसोसिएशन ने दो टूक कहा कि पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी मांगे, इसके बाद ही कोई वार्ता होगी। आइएएस एसोसिएशन के इस रूख के बाद दिल्ली सरकार और अफसरों के बीच का यह गतिराेध और लंबा होता नजर आ रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार का क्या रूख होता है।
मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों ने मुख्य सचिव के साथ सीएम आवास में हुई धक्का-मुक्की और मारपीट को लेकर सीएम केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से माफी मांगने की बात कही गई।
माफी की मांग
अधिकारियों के ज्वाइंट फोरम की प्रवक्ता पूजा जोशी ने कहा कि हमनें फैसला किया है कि इस मामले मे