Wednesday, November 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

माफी की मांग पर अड़े IAS अफसर,थप्‍पड़कांड की साजिश में शामिल थे केजरीवाल व सिसोदिया

माफी की मांग पर अड़े IAS अफसर,थप्‍पड़कांड की साजिश में शामिल थे केजरीवाल व सिसोदिया

नई दिल्‍ली, मुख्‍य सचिव से मारपीट मामले में सोमवार को आइएएस एसोसिएशन ने अपना स्‍टैंड साफ कर दिया है। पूर्व निर्धारित बैठक में एसोसिएशन ने दो टूक कहा कि पहले दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी मांगे, इसके बाद ही कोई वार्ता होगी। आइएएस एसोसिएशन के इस रूख के बाद दिल्‍ली सरकार और अफसरों के बीच का यह गतिराेध और लंबा होता नजर आ रहा है। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार का क्‍या रूख होता है। मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों ने मुख्य सचिव के साथ सीएम आवास में हुई धक्का-मुक्की और मारपीट को लेकर सीएम केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से माफी मांगने की बात कही गई। माफी की मांग अधिकारियों के ज्वाइंट फोरम की प्रवक्ता पूजा जोशी ने कहा कि हमनें फैसला किया है कि इस मामले मे
रीवा जिले में 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

रीवा जिले में 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी

रीवा, किसान से जमीन की इस्तलाबी कराने (दस्तावेज तैयार करने) के एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुजूर तहसील के इटहा हल्का के पटवारी प्रमोद तिवारी पिता मोहनलाल तिवारी को सोमवार की दोपहर 1.25 बजे लोकायुक्त ने खुटेही स्थित आवास से पकड़ा। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि बरा कोठार निवासी निशांत पाण्डेय ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी जमीन के पूरे दस्तावेज तैयार करवाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है और जमीन की इस्तलाबी कराने 35 हजार स्र्पए के लिए लगातार दवाब बनाए हुए है। इस आधार पर कार्रवाई की गई। पटवारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है, उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का हनीमून पीरियड खत्म: नेता विपक्ष

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का हनीमून पीरियड खत्म: नेता विपक्ष

मुंबई महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। बीजेपी-शिवसेना सरकार का यह चौथा पूर्ण बजट है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार जनहित के विकास कार्य करने के तरह-तरह के दावे कर रही है। सदन में सरकार के उन दावों की पोल खोलने लिए विपक्ष ने खूब कसरत की है। विपक्ष क्या मुद्दे उठाने वाला है, सरकार को घेरने की क्या योजना है? विपक्षी एकता किस मुकाम पर है? इन्हीं मुद्दों पर विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील से एनबीटी के प्रमुख संवाददाता राजकुमार सिंह ने बात की। इस बातचीत में विखेपाटील ने कहा कि फडणवीस सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है। अब सरकार को बताना होगा कि उसने क्या काम किया है? पेश है बातचीत के प्रमुख अंश:बजट सत्र के लिए विपक्ष की क्या तैयारी है? सत्र शुरू होने से पहले हम लोगों ने पूरे राज्य का व्यापक दौरा किया। समाज के हर वर्ग से बातचीत की।
नहीं मिलेंगे रिश्‍तों को मजबूत बनाने के इनसे बेहतर टिप्‍स

नहीं मिलेंगे रिश्‍तों को मजबूत बनाने के इनसे बेहतर टिप्‍स

'इंसान एक सामाजिक प्राणी है', ये बात आपने किताबों में तो बहुत पढी़ होगी, लेकिन असल जिंदगी में कई बार गुस्‍से में आप भी बोल ही गए होंगे कि 'मैं फलाना से कभी बात नहीं करूंगा, मुझे किसी की जरूरत नहीं...' पर क्‍या आप ऐसा कर पाएंगे, नहीं न। अकेले रहना हम इंसानों के बस में कहां, हमें तो प्‍यार और स्‍नेह की हमेशा दरकार रहती है। लेकिन फिर भी कई बार अहम, गलतफहमियों और भी जाने किन-किन वजहों से हम रिश्‍तों को निभाने में नाकाम रहते हैं। तो हम आपको बता रहे हैं रिश्‍तों में प्‍यार और मिठास बनाए रखने में कारगर टिप्‍स... 'प्‍यार का पंचनामा'- लड़कों के वो ट्रिक्‍स जिनके बारे में नहीं जानती लड़कियां प्‍यार का पंचनामा देख कर कई लड़कियों को खुन्नस तो हुई होगी और कुछ खूब खुल कर हंसी होंगी। लेकिन ये क्‍या बात हुई कि हर बार लड़कियों को ही निशाना बनाया जाए। अब 'लड़कियां इतनी बुरी भी नहीं होती' और 'लड़के इतने
523 करोड़ की 21 प्रॉपर्टी अटैच, नीरव और मेहुल के पासपोर्ट रद्द

523 करोड़ की 21 प्रॉपर्टी अटैच, नीरव और मेहुल के पासपोर्ट रद्द

मुंबई. 11,394 करोड़ रु. के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी के पासपोर्ट विदेश मंत्रालय ने रद्द कर दिए हैं। इनके पासपोर्ट 16 फरवरी को सस्पेंड किए गए थे। मंत्रालय ने दोनों से एक हफ्ते में जवाब मांगा था कि इनके पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किए जाएं। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जवाब नहीं आने पर पासपोर्ट रद्द कर दिए गए। इसी बीच, ईडी ने शनिवार को नीरव की 523 करोड़ रु. की 21 और प्रॉपर्टी अटैच कीं। ईडी अब तक 6,393 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी और सामान अटैच कर चुका है। शनिवार को अटैच की प्रॉपर्टी में छह रिहायशी परिसर, 10 कार्यालय परिसर, पुणे स्थित दाे फ्लैट, एक सोलर पावर प्लांट, अलीबाग का फार्म हाउस और अहमदनगर जिले की 135 एकड़ भूमि शामिल है। आवासीय परिसरों में वर्ली स्थित समुद्र महल अपार्टमेंट का एक पैंटहाउस और एक फ्लैट भी शामिल हैं। पीएनबी घोटाले के खुलासे से पहले देश छोड़कर भाग चुक
महिला के जन्म दिन पर गिफ्ट में देना चाहता था पति की लाश, गिरफ्तार

महिला के जन्म दिन पर गिफ्ट में देना चाहता था पति की लाश, गिरफ्तार

मुंबई कुछ लोग किसी को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। हितेश बंगारी का किस्सा भी ऐसा ही है। उसे अपने बचपन के दोस्त का कत्ल करना था, पर उसने कत्ल की साजिश की तारीख उस दिन की चुनी, जिस दिन दोस्त की पत्नी का जन्म दिन था। वह जन्म दिन पर उसे उसके पति की लाश गिफ्ट में देना चाहता था। उसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर से गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, हितेश बंगारी रीयल एस्टेट के बिजनस से जुड़ा हुआ है। इस बहाने उसे पता रहता था कि कौन सी प्रॉपर्टी विवादास्पद है। वह ऐसी प्रॉपर्टी को बेहद सस्ते दाम पर खरीद लेता या पार्टनरशिप में ले लेता था और फिर इधर-उधर सेटिंग कर उसे बेच देता था। उसके पास अलीबाग, लोनावाला में फार्म हाउस है। उसने पुणे, डोंबिवली, कल्याण में भी कई प्रॉपर्टी खरीदी। पुणे से आया था मुंबई वह और उसका एक दोस्त अपने-अपने परिवार के साथ पहले पुण
पत्‍नी ने की प‍िटाई, पत‍ि ने पूर्व प्रेमी का बनाया न्‍यूड व‍िड‍ियो

पत्‍नी ने की प‍िटाई, पत‍ि ने पूर्व प्रेमी का बनाया न्‍यूड व‍िड‍ियो

मुंबई नेहरू नगर पुलिस थाने के अंतर्गत एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की चप्पलों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं प्रेमी का न्यूड विडियो बनाकर उसे वायरल भी किया। इस काम में महिला के पति ने उसका साथ दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले 1 नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। क्या है पूरा मामला पीड़ित युवक विशाल के अनुसार, 15 फरवरी की रात वह अपने दोस्त से मिलने वत्सला ताई नगर जा रहा था। उस दौरान एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया और अपने घर ले गया। घर में उसने अपनी पत्नी को उसे चप्पलों से पीटने को कहा। महिला ने चप्पलों से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। उसके बाद उन लोगो ने उस महिला के सामने ही उसके कपड़े भी उतार दिए और उसका अश्लील विडियो बनाकर वायरल कर दिया। वारदात को चार लोगो ने अंजाम दिया। आरोपियों
महीने भर में दायर होगी चार्जशीट, पीएनबी घोटाले पर सरकार सख्त

महीने भर में दायर होगी चार्जशीट, पीएनबी घोटाले पर सरकार सख्त

नई दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर विपक्षी दल भले ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन मोदी सरकार इसकी जांच को भ्रष्टाचार के मामलों की जांच में एक मिसाल कायम करने की तैयारी में जुटी है। इसके तहत पीएनबी घोटाले में एक महीने के भीतर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो सकती है और चार्जशीट से पहले घोटाले की अधिकांश रकम की बरामदगी भी सुनिश्चित हो सकती है। इसके पहले भ्रष्टाचार के मामले में इतनी जल्दी कभी चार्जशीट नहीं हुई है। दरअसल 11400 करोड़ रुपये का पीएनबी घोटाला मोदी सरकार के दौरान सामने एकमात्र सबसे बड़ा घोटाला है। भले ही इसकी शुरुआत 2011 से संप्रग सरकार के दौरान ही हो गई थी, लेकिन यह राजग सरकार के दौरान भी चार सालों तक बदस्तूर जारी रहा। अब मोदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल और ऐसी कारगर कार्रवाई हो, जो भ्रष्टाचार के मामले की जा
राहुल गांधी मेरे ‘नेता’ नहीं, राजनीति में आएं प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल

राहुल गांधी मेरे ‘नेता’ नहीं, राजनीति में आएं प्रियंका गांधी, हार्दिक पटेल

मुंबई गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के साथ जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार करने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष को अपना 'नेता' नहीं मानते है। उन्होंने राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 25 साल का हो जाने के बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हार्दिक ने यह भी माना कि उनकी गर्लफ्रेंड है। पटेल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं व्यक्तिगत स्तर पर राहुल गांधी को पसंद करता हूं लेकिन उन्हें नेता नहीं मानता हूं क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं।' बता दें, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल और राहुल गांधी ने पूरे राज्य में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किया था। हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस ने अगर उनके आंदोलन का 'पूरी क्षमता से समर्थन' किया हो
गरीब हुआ और गरीब,भारत में बढ़ रही असमानता

गरीब हुआ और गरीब,भारत में बढ़ रही असमानता

नई दिल्ली गैरसरकारी संगठन ऑक्सफेम ने भारत से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि भारत में असमानता बीते तीन दशकों से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हालत यह है कि देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 15 प्रतिशत हिस्सा भारतीय अरबपतियों के खाते में है। रपट में इन हालात के लिए सरकारों की असंतुलित नीतियों को जिम्मेदार बताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में रईसों ने देश में बनाई संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा ‘सांठ-गांठ वाले पूंजीवाद’ या ‘बपौती’ में हासिल किया है। वहीं इनकम पिरामिड के नीचे के तबके का आय में हिस्सा लगातार कम होता जा रहा है। ऑक्सफेम इंडिया की सीईओ निशा अग्रवाल ने कहा,‘ये असमानताएं 1991 के बहुप्रचारित उदारीकरण के दौरान अपनाए गए सुधार पैकेजों तथा उसके बाद अपनाई गई नीतियों का परिणाम हैं।’ रपट में कहा गया है कि ताजा अनुमानों के अनुसार भारतीय अरबपतियों की कु