Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

सरकार ने राफेल डील में घोटाले के आरोपों को बेबुनियाद बताया

सरकार ने राफेल डील में घोटाले के आरोपों को बेबुनियाद बताया

नई दिल्ली राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को सरकार ने बेबुनियाद बताया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि राफेल सौदे के मूल्य और ब्योरे को सार्वजनिक किए जाने की मांग की जा रही है जो मुमकिन नहीं है। गोपनीयता की शर्तों के मुताबिक, यूपीए सरकार ने भी कई रक्षा सौदौं का ब्योरा आम करने में असहमति जताई थी। संसद में पूछे गए सवालों पर भी यही रुख अपनाया था। सरकार के रक्षा विभाग ने कहा है कि सामान्य तौर पर इस मसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी जानी चाहिए थी, लेकिन भ्रम फैलाने वाले बयानों से राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर मसले को गंभीर नुकसान किया जा रहा है। बता देंकि 36 राफेल विमानों के लिए 2016 में भारत और फ्रांस की सरकारों के बीच समझौता हुआ था। ये विमान सप्लाई होने पर फौरी उड़ान भरने की स्थिति में होंगे। इस डील पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। सरकारी बयान के मुताबिक, 'भारतीय वायुसेना के लड
8 फरवरी से शुरू हो रही अयोध्या केस की सुनवाई, पूरे देश की होगी नजर

8 फरवरी से शुरू हो रही अयोध्या केस की सुनवाई, पूरे देश की होगी नजर

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद की 8 फरवरी से सुनवाई होने जा रही है। संभवत: शीर्ष अदालत में इस साल यह सबसे अहम मामला है, जिस पर सबसे ज्यादा लोगों की निगाहें होंगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने साफ किया था कि अब सुनवाई नहीं टाली जाएगी। 5 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि मामले की सुनवाई के लिए इतनी जल्दी क्यों है। इस मामले की सुनवाई जुलाई 2019 के बाद होनी चाहिए।सिब्बल ने कहा था कि ये कोई साधारण जमीन विवाद नहीं है बल्कि इस मामले का भारतीय राजनीति के भविष्य पर असर होने वाला है। मुस्लिम संगठनों की ओर से पेश सिब्बल और अन्य वकीलों ने कहा था कि इस मामले को संवैधानिक बेंच को रेफर किया जाना चाहिए। सुनवाई जुलाई 2019 के बाद किये जाने की दलील के बाद कोर्ट के
महाराष्ट्र पुलिस ने लौटा दीं एक तिहाई बुलेट प्रूफ जैकेट

महाराष्ट्र पुलिस ने लौटा दीं एक तिहाई बुलेट प्रूफ जैकेट

मुंबई, 26/11 को हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र पुलिस को मिली 4,600 बुलेट प्रूफ जैकेटों में से एक तिहाई यानी कुल 1,430 जैकेटें निर्माता को वापस कर दी गई हैं। इन जैकेटों को इसलिए वापस कर दिया गया, क्योंकि परीक्षण के दौरान एके-47 की गोलियां इनमें से होकर गुजर गईं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खरीद और समन्वय) वीवी लक्ष्मीनारायण ने बताया, 'एके-47 के परीक्षण में असफल रहने के कारण हमने एक तिहाई बुलेट प्रूफ जैकेटें निर्माताओं को लौटा दी हैं।' ये जैकेटें कानपुर स्थित कंपनी को वापस की गई हैं, जहां से इन्हें तीन खेप में भेजा गया था। पुलिस विभाग ने कंपनी को 5,000 बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने का आदेश दिया था। यह कंपनी अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी ऐसी जैकेट मुहैया कराती है। कंपनी ने महाराष्ट्र पुलिस को 4,600 जैकेटों की आपूर्ति की थी। इसके बदले पुलिस विभाग ने कंपनी को 17 करोड़ रुपये का भुगतान किया था
पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या की

पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला की हत्या की

ठाणे अपने पड़ोस में रहने वाली 60 वर्षीय एक बजुर्ग महिला की एक व्यक्ति ने कथित तौर पर हत्या कर दी। दरअसल, आरोपी अपनी मां से कथित बदतमीजी किए जाने को लेकर इस महिला के प्रति गुस्से में था। ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखद नारकर ने बताया कि डोम्बीवली में हुई हत्या के आरोप में आरोपी रोहित तायदे को गिरफ्तार कर लिया गया है। नारकर ने बताया कि बुजुर्ग महिला ट्यूशन पढ़ाया करती थी और अकेले ही रहती थी। महिला पर 22 वर्षीय आरोपी ने शनिवार को एक सख्त वस्तु से हमला किया था और उसे उसके घर में मरने के लिए छोड़ दिया। हत्या की यह घटना कल सामने आई। पुलिस के मुताबिक मृतका ने आरोपी की मां से कथित तौर पर बदतमीजी की थी, जिसे लेकर वह गुस्से में था।
द्रविड़ बोले करियर में विश्वकप नहीं जीत पाने का कोई मलाल नहीं

द्रविड़ बोले करियर में विश्वकप नहीं जीत पाने का कोई मलाल नहीं

मुंबई: कप्तान पृथ्वी शॉ और कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम सोमवार को अंडर 19 विश्वकप जीतने के बाद स्वदेश लौट आई। टीम का मुंबई के एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। कार्यक्रम में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान पृथ्वी शॉ ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें बतौर खिलाड़ी विश्वकप नहीं जीत पाने का कोई मलाल नहीं हैं। द्रविड़ से पूछा गया कि क्या आप अब भी बतौर प्लेयर विश्वकप नहीं जीत पाने के बारे में सोचते हैं तो उन्होंने कहा, 'बतौर खिलाड़ी विश्वकप न जीत पाना अब मेरे लिए कोई दर्द की बात नहीं है। मुझे क्रिकेट से संन्यास लिए सालों गुजर गए है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा। मैंने क्रिकेट के मैदान में बहुत लंबा वक्त गुजारा। मेरे करियर में विश्वकप न जीत पाने के अला

चीन की अमेरिका को नसीहत, कोल्ड वॉर की मानसिकता से निकले बाहर, कम न आंके उसकी ताकत

पेइचिंग चीन ने अमेरिका को हिदायत देते हुए कहा है कि उसे शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर आना चाहिए। चीन ने कहा कि अमेरिका को उसकी सैन्य ताकत को कम नहीं आंकना चाहिए। वॉशिंगटन की ओर से शुक्रवार को अपनी न्यूक्लियर क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर जारी किए गए डॉक्युमेंट के बाद चीन ने यह टिप्पणी की है। चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया, 'शांति और विकास के मुद्दा दुनिया में स्थायी है। अमेरिका जैसे देश को, जिसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर हथियार हैं, इस सिद्धांत पर काम करना चाहिए।'अमेरिका की ओर से छोटे परमाणु हथियारों को विकसित करने की कवायद की रूस भी निंदा कर चुका है। रूस का कहना है कि अमेरिका का यह प्रयास विवादों को उकसाने वाला है। यही नहीं रूस ने दोनों देशों के बीच इससे तनाव बढ़ने का भी खतरा बताया। इस महीने की शुरुआत में ही अमेरिकी सेना की ओर से जारी की
जम्मू-कश्मीर: भीमबेर और मंजाकोट सेक्टर में पाक की तरफ से भारी गोलाबारी, 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर: भीमबेर और मंजाकोट सेक्टर में पाक की तरफ से भारी गोलाबारी, 3 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई है। रविवार को भीमबेर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में 3 जवान शहीद हो गए जबकि 2 जवान घायल हुए हैं। सेना के जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उधर, नियंत्रण रेखा के तमाम इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।इससे पहले रविवार सुबह नियंत्रण रेखा से सटे पुंछ जिले में भारतीय सेना की अग्रिम पोस्ट पर भारी गोलाबारी की गई। वहीं रविवार शाम भीमबेर गली सेक्टर के साथ ही राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। रविवार को पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में रविवार सुबह करीब 11 बजे से गोलाबारी शुरू हुई। पाकिस्तान की ओर से शाहपुर में भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर मोर्
AAP ने बताया साजिश, CBI छापे में मिले दस्तावेजों से फिर मुश्किल में फंस सकते हैं मंत्री सत्येंद्र जैन

AAP ने बताया साजिश, CBI छापे में मिले दस्तावेजों से फिर मुश्किल में फंस सकते हैं मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार ऋषि सिंह और वकील प्रदीप शर्मा की शनिवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद एक लॉकर की तलाशी में सीबीआई को कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागज और चेक बुक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक ये दस्तावेज सत्येंद्र जैन से जुड़े हुए हैं।सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि जब सत्येंद्र जैन के घर पर छापेमारी के दौरान तलाशी ली जा रही होगी तभी उन्होंने अपनी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, कैश और चेक ऋषि राज के लॉकर में रखवा दिए होंगे। सूत्रों ने बताया कि CBI को सत्येंद्र जैन की तीन संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें 12 बीघा 2 बिस्वा, 8 बीघा 17 बिस्वा जमीन और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी से जुड़े दस्तावेज हैं। ये
बीएमसी ने की तैयारी, बंद होगी पे ऐंड यूज टॉइलेट की योजना

बीएमसी ने की तैयारी, बंद होगी पे ऐंड यूज टॉइलेट की योजना

मुंबई पे ऐंड यूज टॉइलेट में पैसा वसूली की लगातार आ रही शिकायतों के बीच बीएमसी ने इस योजना को ही बंद करने का फैसला किया है। अब नए सिरे से बनने वाले टॉइलेट में सभी को मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएमसी के आयुक्त अजय मेहता ने कहा कि हम आम लोगों के लिए नई व्यवस्था करने जा रहे हैं क्योंकि किसी भी योजना के नाम पर किसी को भी लोगों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।नई योजना के अनुसार, बीएमसी अपने फंड से और कॉर्पोरेट की मदद से टॉइलेट का निर्माण करेगी। फिर एक एजेंसी को रख-रखाव के लिए तैनात किया जाएगा। इसका खर्च टॉइलेट पर विज्ञापन लगाकर निकाला जाएगा। यह पूरा काम बीएमसी खुद करेगी। इसे किसी निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा। इन टॉइलेट में अवैध वसूली की शिकायतें अक्सर आती हैं। इनमें से ज्यादातर पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटक खुद को ठगा महसू
एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

एक रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या

ठाणे एक रुपये के लिए हुए झगड़े में कल्याण के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ठाणे पुलिस प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई, जब पीड़ित मनोहर गाम्ने (54) अंडे खरीदने रामबाग स्थित पड़ोस की दूकान पर गए थे।नारकर ने बताया कि गाम्ने ने कथित रूप से अंडों के लिए दुकानदार को एक रुपया कम दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई और इस पर दुकानदार ने उसे गाली दे दी। अधिकारी ने बताया कि गाम्ने और उसका बेटा बाद में दुकानदार के पास गए और पूछा कि उसने गाली क्यों दी, दोनों के बीच एक बार फिर बहस हुई। इस पर दुकानदार के बेटे ने गाम्ने से मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। नारकर ने बताया कि आरोपी सुधाकर प्रभु को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।