Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मेट्रो स्टोशन पर महिला के पास मिले 20 जिंदा कारतूस

मेट्रो स्टोशन पर महिला के पास मिले 20 जिंदा कारतूस

नई दिल्ली 26 जनवरी की तैयारियों के बीच आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक महिला के पर्स से 20 जिंदा कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के साथ दो पुरुष थे। पूछताछ में पता चला कि सभी एक परिवार के हैं। महिला ने खुद को मुरादाबाद का बताया। उनका कहना है कि कारतूस उनके पति की लाइसेंसी पिस्टल के हैं। मामले की जांच मेट्रो पुलिस कर रही है।पुलिस के मुताबिक, रविवार देर शाम हिमांशी अपने पिता जगदीश, भाई गंगाराम और एक बच्चे के साथ आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचीं। यहां एंट्री से पहले चेकिंग पॉइंट पर पर्स को लगेज स्कैनर मशीन में रखा। सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल करण पाल को संदिग्ध सामान का अंदेशा हुआ। पर्स खोलकर चेक किया, तो उसमें 20 जिंदा कारतूस थे। सीआईएसएफ ने सभी को वहीं रोक लिया। दिल्ली मेट्रो पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में गंगाराम ने कहा कि उसके पास पिस्टल हैं जिसका लाइसेंस भी है
लाभ का पद मामला: AAP विधायकों ने वापस ली दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका

लाभ का पद मामला: AAP विधायकों ने वापस ली दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका

नई दिल्ली लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश के खिलाफ AAP के 20 विधायकों द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया गया है। चूंकि राष्ट्रपति चुनाव आयोग की सिफारिश को अपनी मंजूरी दे चुके हैं, इसलिए अब इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता है। ऐसे में विधायकों ने इस याचिका को वापस ले लिया है। इसके पहले जो मूल याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी, उस पर सुनवाई जारी रहेगी। उसके लिए 20 मार्च की तारीख तय की गई है।चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ AAP के 6 विधायकों ने शनिवार को याचिका दायर की थी और आयोग की सिफारिश पर स्टे लगाने की मांग की थी। हालांकि उस वक्त हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के वकील ने बताया कि आयोग ने अपनी सिफारिश शुक्रवार को ही राष्ट्रपति के पास भेज दी थी जिसे उन्होंने अब मंजूर भी कर लिया है। साथ ही केंद्र ने भी

योगी से मुलाकात के बाद करणी सेना के अध्यक्ष कालवी बोले- पद्मावत देखने को तैयार, तारीख बताएं भंसाली

लखनऊ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना ने मोर्चा खोला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद करणी सेना अलग-अलग प्रदेश की सरकारों से मुलाकात कर फिल्म पर बैन लगाने की अपील कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं, लेकिन भंसाली ने अभी फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है।अंतिम हथौड़ा चलना चाहिए' मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा, 'पद्मावत को लेकर यूपी भी सभी राज्य सरकारों की तरह चिंतित है। जब पद्मावती नाम से यह फिल्म सामने आई और विरोध शुरू हुआ तो योगीजी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी। अब हम पद्मावती नहीं, पद्मावत के विरोध में खड़े हैं।
कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से था परेशान, मार दी गोली

कैंसर पीड़ित पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से था परेशान, मार दी गोली

हापुड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला को उसके पति ने ही गोली मारी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च से परेशान था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह मान लिया है।यह घटना हापुड़ जिले के बझेड़ा गांव की है। यहां रहने वाले मोहम्मद यूनुस (32) शनिवार सुबह अपनी घायल पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनकी पत्नी तबस्सुम बानो (30) को गोली लगी थी। यूनुस ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार रात उसके घर में घुसे डकैतों ने उसकी पत्नी को गोली मारी + । अस्पताल में इलाज के दौरान तबस्सुम की मौत हो गई थी। पत्नी को मुंह का कैंसर तबस्सुम के परिजनों का कहना था कि तबस्सुम कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि यूनुस ने उसके इल
आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

मुंबई बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही मुंबई में शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति एम एस सोनाक की खंडपीठ ने सरकार से मुंबई और उपनगरीय मुंबई में 31 जनवरी तक प्राधिकार गठित करने के निर्देश दिए। अदालत एनजीओ मराठवाड़ा अनुशेष निर्मूलन आनि विकास मंच के अध्यक्ष संजय लखे पाटिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कम वर्षा के कारण अनेक हिस्सों में हर साल पड़ने वाले सूखे से किसानों को होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में सरकार को आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई थी, साथ ही सूखे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी। खंडपीठ न
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

नई दिल्ली सुनील रमेश की 93 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एक बार फिर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। शनिवार को शारजाह में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया। निर्धारित 40 ओवरों में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीयटीम ने 38.4 ओवरों में मैच जीत लिया। भारत ने मैच में तेज शुरुआत की और 15 ओवरों में 111/1 का स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद भारत के दो बल्लेबाज रन आउट हो गया और 16 ओवर में टीम का स्कोर 116/3 हो गया। सुनील और कप्तान अजय तिवारी (62) ने यहां से भारतीय पारी को संभाला और भारतीय स्कोर को 25 ओवर में तीन विकेट पर 190 तक ले गए। 35 ओवर में 271 के स्कोर पर भारत को रमेश के रूप में चौथा झटका लगा। रमेश को आमिर इशफाक ने बोल्ड किया। भारत सधी हुई गति से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था तब कप्तान अजय आउट हो गए। इसके बाद भी भारत को लगातार दो झटके लगे ले
एचपीसीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा ONGC, सरकार को मिलेगी बड़ी मदद

एचपीसीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा ONGC, सरकार को मिलेगी बड़ी मदद

नई दिल्ली केंद्र के स्वामित्व वाली कंपनी ऑइल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम में सरकार की 51.11 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी को खरीदने पर सहमति जता दी है। इस महीने के आखिर तक कंपनी की ओर से इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए 36,915 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे सरकार को 2017-18 में अपने 72,500 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य से अधिक राशि जुटाने में मदद मिलेगी। इस साल सरकार अब तक विनिवेश से 54,337 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ऐसा पहली बार होगा, जब केंद्र सरकार विनिवेश के लक्ष्य से अधिक राशि हासिल करने में सक्षम होगी।देश की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी एचपीसीएल के शेयरों को 473.97 रुपये के भाव से खरीदेगी। एचपीसीएल के शेयरों में इस साल 26 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है। ओएनजीसी और एचपीसीएल की साझा मार्केट वैल्यू 49 अरब डॉलर यानी 3,11,925 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं, रूस की दिग्
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 की मौत

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 की मौत

दिल्ली राजधानी के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आग से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक आग पटाखा, प्लास्टिक और कार्पेट फैक्ट्रियों में लगी है।आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं और मौके पर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया कनॉट प्लेस से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
एलफिंस्टन हादसे के बाद पहला गर्डर लॉन्‍च

एलफिंस्टन हादसे के बाद पहला गर्डर लॉन्‍च

मुंबई भारतीय सेना ने आबिवली स्टेशन पर पादचारी पुल पर सफलता पूर्वक गर्डर लॉन्च कर दिया। सेना के जवानों के साथ-साथ मध्य रेल के कर्मचारियों ने कदम से कदम मिलाकर काम किया।बता दें कि एलफिंस्टन हादसे के बाद भारतीय सेना को रेलवे के 3 पुलों को बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। इनमें आंबिवली, करी रोड और एलफिंस्टन का नाम शामिल है। आंबिवली स्टेशन पर सेना ने पुल का काम लगभग पूरा कर लिया है। गुरुवार को मध्य रेलवे द्वारा 5 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। इस दौरान सेना ने आंबिवली स्टेशन पर पादचारी पुल के लिए सफलतापूर्वक गर्डर लॉन्च किया। मध्य रेलवे के 500 कर्मचारियों ने लगातार 145 घंटे के काम को 5 घंटे में अंजाम देकर मिसाल कायम की है। मध्य रेलवे द्वारा आंबिवली-आसनगांव के बीच सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ब्लॉक लिया था, हालांकि ब्लॉक समय से पहले 2.45 बजे पूरा हो गया।
भारत, अमेरिका और इजरायल गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को बड़ा खतरा: पाकिस्तान

भारत, अमेरिका और इजरायल गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को बड़ा खतरा: पाकिस्तान

इस्लामाबाद पाकिस्तानी सेनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी ने अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बढ़ते गठजोड़ को मुस्लिम दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया है। रब्बानी ने पार्ल्यामेंटरी यूनियन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (PUIC) के 13 वें सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।सेनेट सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में रब्बानी ने कहा, 'दुनिया के देशों के बीच रिश्तें बदल रहे हैं। अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बन रहे गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को खतरा है और इससे निपटने के लिए मुस्लिम दुनिया को एकसाथ आने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान और ईरान हैं कल कोई और देश हो सकता है।' गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को देने वाले सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है वहीं, ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अमेरिका ने अपना समर्थन दिया था। डॉन ऑनलाइन में गुरुवार को छपी खबर के अनुसार रब्बानी ने कहा कि प