Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मैकडॉनल्ड्स को नोटिस,खराब गुणवत्ता पर

मुंबई, महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेस्तरां सेवा उपलब्ध कराने वाले मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट को कथित तौर पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर चेताया है। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर एफडीए ने मुंबई के लोअर परेल के हाई स्ट्रीट फिनिक्स के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में पकाया जा रहा था। इसके अलावा लाइसेंस की प्रति भी नहीं दिखाई दे रही थी। एफडीए ने रेस्तरां श्रृंखला को नोटिस जारी करके 15 दिनों में स्थितियां सुधारने के लिए कहा है, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइजी चलाने वाली हार्डकस्टल रेस्तरां ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार, होटल और रेस्तरांओं की रसोई की स्थिति साफ-सुथरी होनी चाहिए और खाद्य पदार्थ बनाने वाले भी प
7 चोर गिरफ्तार

7 चोर गिरफ्तार

भिवंडी: अपराध अंवेषण विभाग की पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 लाख 30 हजार रुपये कीमत के सोने के जेवर बरामद किए हैं। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेन स्नैचिंग एवं सेंधमारी में वर्षों से लिप्त शातिर अपराधी अब्बास जफर जाफरी (20), मो. सरफराज जाफरी (23), जाफर अली सिराजी उर्फ जाफर (33), रहमत अली जाफरी (31), अशरफ अंसार पटेल (31), महमूद अख्तर उर्फ पीला पप्पू (48) और अकबर शौकत शेख उर्फ अकबर चीटर( 21) को गिरफ्तार किया है।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 3 की मौत

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 3 की मौत

नवी मुंबई: मंगलवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क दुर्घटना में कार सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई और दो यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना रायगड जिले के खालापुर स्थित टोलनाके के पास घटित हुई। जानकारी के अनुसार, कार मुंबई से पुणे जा रही थी। टोलनाके के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार आगे जा रहे एक टेंपो से टकरा गई।
नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

मुंबई मरीजों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जाता है इसका अंदाजा मुंबई केजोगेश्वरी स्थित एक प्रसूति गृह को देखकर लगाया जा सकता है। फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेटिव (एफडीए) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रसूति गृह द्वारा न केवल बिना लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही थी, बल्कि मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट की बजाय नर्सें चला रही थीं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई एफडीए ड्रग विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन खडतरे ने बताया, 'हमें जोगेश्वरी स्थित ' मदरकेयर मैटरनिटी ऐंड सर्जिकल हॉस्पिटल' में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की गुप्त सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर संबंधित जगह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलने के अलावा कई तरह की लापरवाहियां मिली। वहां से हमने 4 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां जब्त की हैं। साथ संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
कमला मिल अग्निकांड, नागपुर कनेक्शन की वजह से दोषियों को बचा रही है सरकार

कमला मिल अग्निकांड, नागपुर कनेक्शन की वजह से दोषियों को बचा रही है सरकार

मुंबई कमला मिल अग्निकांड में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संयज निरुपम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। संजय ने कहा कि खुद बीएमसी कमिश्नर पर उंगलियां उठ रही हैं तो वह इसकी जांच कैसे निष्पक्ष तरीके से करेंगे। उनकी मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।संजय निरुपम ने कहा कि कमिश्नर से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। अगर वह अगर वह इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें पद से हटाकर इस मामले की सीबीआई या फिर न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।'मोजोज के मालिक नागपुर के' निरुपम ने आरोप लगाया कि मोजोस के कुल 6 मालिकों में से 5 नागपुर के हैं। इसमें से सिर्फ एक युग पाठक को ही गिरफ्तार किया जा सका है। नागपुर कनेक्शन होने के कारण मुख्यमंत्री के इशारे पर कमिश्नर अजय मेहता पूरे मामले को दबाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जिस मोजोज होटल में आग लगी, वह पूरी तरह
सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार

सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार

दुबई सऊदी अरब के एक शाही महल में विरोध प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। सरकार से जुड़ी वेबसाइट सबक ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि शाही परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले नैशनल गार्ड की एक इकाई को इन शहजादों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।खबर में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए शहजादों को राजधानी रियाद की टॉप जेल भेजा गया है। इस कारागार में अपराधियों, चरमपंथियों और अलकायदा के आतंकवादियों को रखा जाता है। वेबसाइट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शहजादे अपने एक रिश्तेदार से जुड़े अदालती फैसले के संदर्भ में वित्तीय मुआवजे की मांग और शाही परिवार के लोगों के बिजली एवं पानी के बिल के सरकारी भुगतान को रोकने के फैसले को बदलने की मांग कर रहे थे।
अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने रखीं सैन्य मदद बहाल करने की शर्तें

अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने रखीं सैन्य मदद बहाल करने की शर्तें

वॉशिंगटन पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को रोकने के बाद अब अमेरिका ने इसे बहाल करने की शर्तें बताई हैं। सोमवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने पाकिस्तान को इन शर्तों के बारे में बताया। पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा, 'हमारी उम्मीदें स्पष्ट हैं, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर पनाह नहीं मिलनी चाहिए।मैंनिग ने मीडिया से कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बता दिया है कि वह कौन से ठोस कदम उठा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। हम इस बारे में पाकिस्तान की सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। बता दें कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की सैन्य मदद रोके जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान इसके जवाब में अफगानिस्तान में लड़ रहे अमेरिका को अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा। इन कया
मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सांवत के भाई हैं और आतंकवाद निरोधी दस्ते में शामिल हैंपुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह एक मित्र के साथ मुलाकात के बाद घर लौट रहे थे। वाहन में सवार दो बदमाश उनके समतानगर स्थित घर के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें पहले नमस्ते किया और फिर चाकू घोपकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पाकर समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सावंत को मृत घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच के एक सूत्र ने बताया कि हत्यारों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में आ गए हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी जग्गा इलाके का कुख्यात बदमा
अपने संसाधनों की बदौलत आतंकवाद से लड़ रहे: पाकिस्तान

अपने संसाधनों की बदौलत आतंकवाद से लड़ रहे: पाकिस्तान

इस्लामाबाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश अपने संसाधनों के बलबूते आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट के हवाले से बताया था कि अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान को सैन्य हथियारों की आपूर्ति और सुरक्षा संबधी वित्तीय सहायता रोकने की घोषणा की।मंत्रालय के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान अमेरिकी प्रशासन के साथ सुरक्षा सहयोग के मामले में जुड़ा हुआ है और विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहा है। सामान्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के संबंध में अमेरिका के फैसले का प्रभाव उचित समय आने पर स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आने की संभावना है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, इस बात की सराहना की जानी चाहिए की पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर अपने संसाधनों की बदौलत लड़ रहा है, जिस पर 15 सालों में 120 अरब डॉलर खर्च हुआ है। इ

अग्निशमन नियमों से खिलवाड़ करने पर लगेगा होटलों पर ताला

मुंबई अग्निशमन नियमों से खिलवाड़ करने वाले होटल्स पर बिना नोटिस दिए सीधे ताला लगाया जाएगा। इसके लिए सोमवार से पूरी मुंबई में जांच मुहिम शुरू की जाएगी। बीएमसी आयुक्त अजय मेहता ने सड़कों और नालों की सफाई की तरह इस मामले में भी भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर कमला मिल परिसर में हुई कार्रवाई के दौरान राजनीतिक दबाव के संकेत भी मिले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कार्रवाई रोकने के लिए एक बड़े नेता का फोन आया था।नहीं बचेंगे हादसे के दोषी अधिकारी इस बात की जानकारी देते हुए बीएमसी आयुक्त ने कहा, 'मुझसे फोन पर पूछा गया कि आप कैसे कार्रवाई कर रहे हैं, इसके बावजूद बीएमसी ने 17 अनधिकृत होटल्स पर हथौड़ा चलाया।' मेहता ने स्पष्ट किया, 'सुनूंगा सबकी, लेकिन करूंगा कानून की।' अगले 15 दिन में नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल्स पर कार्रवाई किए बिना बीएमसी नहीं रुके