अग्निशमन नियमों से खिलवाड़ करने पर लगेगा होटलों पर ताला
मुंबई
अग्निशमन नियमों से खिलवाड़ करने वाले होटल्स पर बिना नोटिस दिए सीधे ताला लगाया जाएगा। इसके लिए सोमवार से पूरी मुंबई में जांच मुहिम शुरू की जाएगी। बीएमसी आयुक्त अजय मेहता ने सड़कों और नालों की सफाई की तरह इस मामले में भी भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर कमला मिल परिसर में हुई कार्रवाई के दौरान राजनीतिक दबाव के संकेत भी मिले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कार्रवाई रोकने के लिए एक बड़े नेता का फोन आया था।नहीं बचेंगे हादसे के दोषी अधिकारी
इस बात की जानकारी देते हुए बीएमसी आयुक्त ने कहा, 'मुझसे फोन पर पूछा गया कि आप कैसे कार्रवाई कर रहे हैं, इसके बावजूद बीएमसी ने 17 अनधिकृत होटल्स पर हथौड़ा चलाया।' मेहता ने स्पष्ट किया, 'सुनूंगा सबकी, लेकिन करूंगा कानून की।' अगले 15 दिन में नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल्स पर कार्रवाई किए बिना बीएमसी नहीं रुके