Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

महाराष्ट्र: सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र: सबसे बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहे देवेंद्र फडणवीस

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल में अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रहे हैं। पुणे के भीमा-कोरेगांव से भड़की हिंसा की आग और उसके बाद प्रदेशव्यापी बंद को लेकर विरोधियों के निशाने पर आई फडणवीस सरकार के लिए आने वाले वक्त में मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं। मराठा महासंघ ने अगले महीने से आरक्षण के समर्थन में फिर से आंदोलन को शुरू करने के ऐलान कर दिया है, जिसने मुख्यमंत्री के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इसके अलावा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मराठा समुदाय की अत्याचार विरोधी कानून को हल्का करने की मांग ने दलित संगठनों को बेचैन कर दिया है। 'ब्राह्मण' होने को लेकर विरोधियों के निशाने पर रहने वाले फडणवीस के लिए इन दोनों समुदायों को साधना बड़ी चुनौती होगी। प्रदेश बीजेपी के एक बड़े धड़े का मानना है कि जाति से ब्राह्मण होने की वज
कमला मिल्स के मालिकों पर धारा 304 लगाने की कोर्ट से मांग

कमला मिल्स के मालिकों पर धारा 304 लगाने की कोर्ट से मांग

मुंबई कमला मिल्स मालिकों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उनके और अन्य के विरुद्ध कोर्ट-कचहरियों में याचिकाओं की संख्या बढ़ रही है। यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन कर रहे मुंबई के एक छात्र गर्व सूद ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके इस अग्निकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य जलकर घायल हो गए थे। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि कमला मिल्स के मालिकों पर भी इस अग्निकांड के लिए आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि यही आरोप फिल्म अभिनेता सलमान खान पर भी लगाया गया था। उनके वकील प्रकाश वाघ ने कहा कि इस याचिका पर न्यायालय की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी। न्यायालय 4 जनवरी को खुल रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि केवल 'वन अबव' पब के मालिकों के खिलाफ ही गैर-इरादतन हत्या और लाप
तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

तानसा पाइप लाइन पर नहीं होगी अवैध तोड़क कार्रवाई

मुंबई: चांदिवली से गुजरी तानसा पाइप लाइन के चौड़ीकरण के लिए वहां बसे झोपड़ों के खिलाफ मनपा द्वारा हो रही तोड़क कार्रवाई को रोकने का भरोसा मनपा आयुक्त ने दिया है।स्थानीय विधायक नसीम खान ने मनपा में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा के साथ मंगलवार को मनपा आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने शिकायत की कि उनके चुनाव क्षेत्र में तानसा पाइप लाइन के झोपड़ों पर मनपा अधिकारी अवैध और नियमबाह्य तरीके से झोपड़ों को तोड़ रहे हैं। नसीम खान ने बाद में एक बयान में जानकारी दी कि मनपा आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि अगर तानसा पाइप लाइन के झोपड़ाधारकों पर हो रही तोड़क कार्रवाई अवैध और नियमबाह्य है, तो उसे तत्काल रोक दिया जाएगा। साथ ही वहां जारी कार्रवाई की देखरेख करने और नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए मनपा उपायुक्त मराठे को नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की।
शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक

शिवसेना भवन में हुई राजस्थानी शिवसैनिकों की बैठक

मुंबई: राजस्थान शिवसेना की एक बैठक गत दिवस दादर स्थित शिवसेना भवन में हुई। बैठक का आयोजन शिवसेना के नवनियुक्त राजस्थान संपर्क प्रमुख राजकुमार बाफना ने किया था। इस बैठक में राजस्थान शिवसेना की नई कार्यकारिणी गठित करने के बारे में विचार विमर्श हुआ। नई कार्यकारिणी का गठन होने तक नवनियुक्त संपर्क प्रमुख बाफना ने राजस्थानी शिवसैनिकों, राजस्थान में शिवसेना के समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच संपर्क अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी राजकुमार गोयल, उमेश छगाणी और दिनेश बोहरा को दी। सेवानिवृत न्यायाधीश रामसिंह भंडारी शिवसेना में शामिल हुए। उन्होंने शिवसेना कार्यालय के लिए जयपुर में निशुल्क जमीन देने की घोषणा भी की। बैठक में शिवसेना व्यापारी संगठन के अध्यक्ष बद्री बेडसा, अमृत पुरोहित समेत राजस्थानी बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।
सरकार के गले की हड्डी बनी 25 लाख टन अरहर

सरकार के गले की हड्डी बनी 25 लाख टन अरहर

मुंबई तुअर यानी अरहर की पैदावार कम हो तो फजीहत, और ज्यादा हो जाए तो भी फजीहत। यह दाल अब फडणवीस सरकार के गले की हड्डी बन गई है। इस फजीहत से छुटकारा पाने के लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री गिरीष बापट व सहकारिता व विपणन मंत्री सुभाष देशमुख की एक समिति बनाई गई है, जो यह तय कि किसानों से खरीदी गई 25 लाख टन अरहर का क्या करें? गौरतलब है कि 2015 में अचानक ही देश में अरहर के दाल की भारी कमी हो गई। प्रति किलो 50 से 60 रुपये में बिकने वाली दाल महाराष्ट्र में 250 रुपये तक पहुंच गई। फडणवीस सरकार के पसीने छूट गए थे। सरकार ने आनन-फानन में व्यापारियों से महंगी दाल खरीदी और लोगों को को 100 रुपये प्रति किलो मुहैया कराया। उसी वक्त देश में दाल की पैदावार बढ़ाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक ने खूब हाथ-पैर मारे। किसानों को प्रोत्साहित किया। हुआ यह कि किसानों ने जमकर अरहर उगाई। मौसम ने भी साथ दिया,
भिवंडी में 31 दिसंबर की रात में 343 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई,  पुलिस ने वसूल किए चार लाख 27 हजार 500 रुपये दंड

भिवंडी में 31 दिसंबर की रात में 343 शराबी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई, पुलिस ने वसूल किए चार लाख 27 हजार 500 रुपये दंड

भिवंडी : 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भिवंडी यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 343 शराबी वाहन चालकों की जांच करके उनसे चार लाख 27 हजार 500 रुपये वसूले गए। पुलिस ने 31 दिसंबर का जश्न मनाने एवं नववर्ष का स्वागत करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बावजूद भिवंडी एवं आसपास के इलाकों में लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नही आए। भिवंडी यातायात शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त पी.वी. बाविस्कर, नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश भामे, शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक संपतराव घाटगे एवं कोनगांव यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक मनसुख सातदिवे के मार्गदर्शन में यातायात एवं पुलिस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके शराब पीकर मोटर साइकिल एवं कार
साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

श्रीनगर फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने जम्मू और कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन पर निशाना साधा है। अकबर लोन ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीडीपी के नेता साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं।अकबर लोन ने एक जनसभा में कहा, बीजेपी और पीडीपी साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुस्लिमों और कश्मीर के लोगों को उनका बॉयकॉट करना चाहिए।' अकबर का निशाना गठबंधन पर था और उन्होंने बीजेपी-पीडीपी सरकार पर साथ मिलकर राज्य को नुकसान पहुंचाने और अपने फायदे के लिए काम करने की बातें करने के आरोप लगाए हैं। बता दें, नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। फारुख ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले अगले विधा

बीएमसी कमिश्नर की जांच मंजूर नहीं

मुंबई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल परिसर अग्निकांड घटना की जांच बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से कराने की घोषणा की है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश को विपक्ष ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेहता ही विभाग के प्रमुख हैं, वे कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे। विरोधी दलों में किसी ने न्यायिक जांच की तो किसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सरकार के मंत्री विनोद तावडे ने इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विखे पाटील ने कहा कि मुंबई शहर भ्रष्टाचार के ज्वालामुखी पर खड़ा है। हादसे में भले ही पुलिस ने पब मालिक पर हत्या का मामला दर्ज किया हो, परंतु उसके साथ-साथ बीएमसी का वॉर्ड ऑफिसर और उस इमारत में हब का लाइसेंस देने वाले और वहां का नियमित दौरा करने वाले अधिकारी भी उतने ही दोषी हैं। यानी इस पूरे हादसे क
शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

मुंबई मालाड पुलिस ने 27 वर्षीय एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में उसके 24 वर्षीय एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम सागर सापकाल है, जो मालाड की भेंडी चॉल का रहने वाला है, जबकि पीड़ित भी उसी इलाके में रहता है।पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि सागर से उसकी 6 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर दोनों के बीच इधर-उधर की बातों के अलावा अश्लील बातें भी होती रहती थीं। बुधवार को वह घर में अकेला था। सागर अचानक उसके घर आया और उसको चाय पिलाने के लिए कहा। युवक चाय बनाकर लाया। थोड़ी देर बाद सागर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब युवक ने सागर की बात मानने से इनकार कर दिया, तो सागर ने उस पर लोहे की रॉड एवं लात-मुक्के से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित युवक को नजदीक के जान

लखनऊ: मदरसे में बंधक 51 लड़कियां छुड़ाई गईं, संचालक गिरफ्तार

लखनऊ यूपी की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके के खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे से पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारकर शुक्रवार रात 51 छात्राओं को मुक्त करवाया। पीड़ित छात्राओं ने संचालक-प्रबंधक यासीनगंज निवासी कारी तैय्यब जिया पर यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने तैय्यब पर मारपीट, धमकी देने, जालसाजी देने के अलावा पॉस्को ऐक्ट और 7 सीएलए ऐक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बयान दर्ज करने के बाद छात्राओं को राजकीय बाल गृह (बालिका) भेज दिया गया है। सआदतगंज के यासीनगंज में कैम्पबेल रोड पर मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात है। एडीएम पश्चिमी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं, लेकिन मौजूदा समय में 51 छात्राएं ही कागज पर संदेश लिखकर फेंका मदरसे के संस्थापक इंदिरानगर निवासी सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने बताया कि छात्राओं ने कागज के टुकड़े