Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

भाजपा नगरसेवक को बचाने की कोशिश

ठाणे साथी नगरसेवक की हत्या की सुपारी देने के मामले में फरार केडीएमसी के भाजपा नगरसेवक महेश पाटील को बचाने भरपूर कोशिश की जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पाटील की धरपकड़ न हो, इसलिए मंत्री से लेकर नगरसेवकों ने ठाणे शहर पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।सूत्र बताते हैं कि इससे पहले राजनीतिक लोगों ने ठाणे ग्रामीण पुलिस पर दबाव बनाया था। बता दें कि ठाणे ग्रामीण पुलिस की सीमा में स्थित गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में पाटील सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है, जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पाटील पर आरोप है कि उसने भाजपा समर्थित नगरसेवक कुणाल पाटील की हत्या के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी। ग्रामीण पुलिस ने 14 दिसंबर को विजय मेनबंसी सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद अल्लाउद्दीन उर्फ सोन्या बद्रुद्दीन शेख और फिर सचिन उर्फ मुरलीधर धोंडगे को गिरफ्त में लिय
मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मोटरमैन की सतर्कता से बची यात्री की जान

मुंबई: बुधवार 15.45 बजे मुलुंड स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 के पास ठाणे-मुलुंड के बीच संतुलन बिगड़ने के कारण भरत चव्हाण नाम के बुजुर्ग यात्री ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान अप स्लो लाइन से लोकल ट्रेन ले जा रहे मोटरमैन रामदरस यादव ने उन्हें देख लिया। यादव ने इस घटना की सूचना फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरमैन सुब्रमण्यम को दी। सुब्रमण्यम ने ट्रेन की गति नियंत्रित की और घटनास्थल पर ट्रेन रोककर अन्य यात्रियों की मदद से घायल यात्री को ट्रेन में सवार किया। उन्हें मुलुंड स्टेशन पर डेप्युटी स्टेशन सुपरवाइजर को सौंप दिया, जिसने चव्हाण को नजदीकी अस्पताल में भेजा। दोनों मोटरमैन के इस सतर्कता भरे काम के चलते रेलवे ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।
उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकारजीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व

उधार लेगी सरकार जीएसटी के बाद गिर रहा राजस्व केंद्र सरकार के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। 2017-18 में राजकोषीय घाटा टारगेट को पार कर सकता है। इसे देखते हुए सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50 हजार करोड़ रुपये उधार लेगी। जनवरी से मार्च के बीच यह अतिरिक्त उधार लिया जाएगा, जिससे देश का राजकोषीय घाटा और बढ़ जाएगा।ब्याज दर कटौती सरकार ने एनएससी और पीपीएफ समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत कटौती की है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस कदम से बैंकों को डिपॉजिट रेट में कमी लाने में मदद मिलेगी। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8.3% पर बरकरार रखी गई है।
8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

8 दिनों में 29,500 लोगों को मिली ‘रोशनी’ की सौगात

मुंबई राज्य में पिछले 8 दिनों में 29,500 लोगों की मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी की सौगात दी गई है। अधिक से अधिक लोगों की ऐसी सर्जरी करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' अभियान की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत राज्य में अगस्त 2019 तक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 17 लाख मोतियाबिंद मरीजों में से 5 लाख को तत्काल सर्जरी की जरूरत है। इसे ध्यान में रखकर 15 दिसंबर को 'मोतियाबिंद मुक्त महाराष्ट्र' मुहिम की शुरुआत की गई। अभियान के समन्वयकऔर डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) के संयुक्त निदेशक डॉक्टर टीपी लहाने ने कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 3-3.5 हजार के आसपास ऑपरेशन हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। मोतियाबिंद के कारण होने वाले अंधेपन को खत्म करने के लिए हम समय रहते उसकी सर्जरी
राशिफल 27 दिसंबर 2017

राशिफल 27 दिसंबर 2017

मेष राशि-आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। वृष राशि-हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम
दिल्ली के लोकल गुंडों से छोटा राजन को मरवाने की दाऊद की साजिश

दिल्ली के लोकल गुंडों से छोटा राजन को मरवाने की दाऊद की साजिश

नई दिल्ली क्या दिल्ली का टॉप गैंगस्टर नीरज बवाना डी कंपनी के इशारे पर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को तिहाड़ जेल के अंदर मारने की प्लॉटिंग कर रहा था? तिहाड़ प्रशासन को दो सप्ताह पहले मिली खुफिया जानकारी इसी तरफ इशारा करती है। इसके बाद ही राजन की सुरक्षा की समीक्षा की गई है। मिली जानकारी मुताबिक, राजन को मारने की डी कंपनी की हालिया कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई जब बवाना के सहयोगी ने शराब के नशे में यह बात अपने सहयोगी से कह दी। यह जानकारी एजेंसी तक पहुंची जो आगे राजन की सुरक्षा में लगे अधिकारियों तक पहुंचाई गई।बवाना को हटाने से कुछ दिन पहले ही उसके बैरक में मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। राजन को मुंबई या महाराष्ट्र के किसी जेल में इसलिए नहीं रखा गया है क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि दाऊद इब्राहिम के लिए इस अति सुरक्षित जेल में राजन पर हमला करना कठिन होगा। तिहाड़ प्रशासन का कहना कि राजन को कड़ी सुर
पाक का दावा- लैंडमाइन्स से मारे गए जवान, भारतीय उपउच्चायुक्त को किया तलब

पाक का दावा- लैंडमाइन्स से मारे गए जवान, भारतीय उपउच्चायुक्त को किया तलब

इस्लामाबाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन पाक सैनिकों के मारे जाने के बाद अब शर्मिंदगी से बचने के लिए पड़ोसी मुल्क ने नए दावे गढ़े हैं। पाकिस्तान ने भारतीय सेना के PoK में घुसकर कार्रवाई करने और फायरिंग से साफ इनकार किया है। पाक का दावा है कि सैनिकों की मौत बारूदी सुरंगों के फटने से हुई है। साथ ही पाक विदेश विभाग ने मंगलवार को भारत के उपउच्चायुक्त जे. पी. सिंह को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। पाक ने स्वीकार किया है कि उसके तीन सैनिक मारे गए हैं और एक सैनिक जख्मी हैगौरतलब है कि भारतीय सेना ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके तीन सैनिकों को मार गिराया था। खुफिया सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रावलकोट में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बड़ी कार्रवाई में तीन पाक सैनिक ढेर कर
राशिफल 26 दिसंबर 2017

राशिफल 26 दिसंबर 2017

मेष : शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव कर सकते हैं। व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी। आज आपमें ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से मन दुखी होगा। स्थायी संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेज में सावधानी रखने की जरूरत है। महिला वर्ग से नुकसान होने की आशंका है। पार में और आय वृद्धि होने में लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी अनुभव हो सकती है। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी। भेंट-उपहार मिलने से खुशी होगी। मिथुन : शारीरिक और मानसिक रूप से आज दिनभर प्रसन्नता छाई रहेगी। घर का वातावरण आनंददायी रहेगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय में संतोष का अनुभव करेंगे। सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों, स्नेही
फिर खराब हुई मुंबई की हवा

फिर खराब हुई मुंबई की हवा

मुंबई सोमवार को एक बार फिर हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता खराब रही। इस दौरान जहां मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहीं कुछ इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के स्तर में बढ़ोतरी के साथ यह बेहद खराब की श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी वेदर फोरकॉस्ट ऐंड रिसर्च के अनुसार, 247 एक्यूआई के साथ मुंबई की हवा खराब रही। बोरीवली और नवी मुंबई में 300 के ऊपर रहे एक्यूआई स्तर के साथ ही यहां की हवाओं की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। सोमवार को मुंबई के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह कोलाबा में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सांताक्रुजा का न्यू
राशिफल 25 दिसंबर 2017

राशिफल 25 दिसंबर 2017

मेष – आज आपकी यात्रा लाभप्रद रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में आपको प्रशंसा मिलेगी। दोस्तों से मुलाकात हो सकती है और उनका सहयोग मिलेगा। वाणी पर संयम रखें। जीवनसाथी को स्‍वास्‍थ्‍य विकार हो सकते हैं। दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा। वृषभ – वाणी पर संयम रखें। सामाजिक क्षेत्र में आप के कार्य की प्रशंसा होगी। वाहनसुख मिलेगा। घर और दांपत्यजीवन में आनंद छाया रहेगा। किसी पैतृक सम्‍पत्ति से धनलाभ हो सकता है। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। आप व्यापार के कार्य में व्यस्त रहेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा। मिथुन – मित्रों से लाभ हो सकता है। इस समय किसी के बीच-बचाव से दूर रहें। प्रवास या पर्यटन का आयोजन हो सकता है। तरक्‍की के अवसर मिलेंगे। नौकरी में परिवर्तन की संभावना है। अपेक्षा से अधिक धनलाभ होगा। सरकारी कार्यों में लाभ होगा। मानसिक उलझनें परेशान कर सकती हैं। कर्क – नौकरी में तरक्‍की हो सकत