Monday, October 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

BJP की चौथी लिस्ट जारी, खडसे, तावड़े और प्रकाश मेहता का कटा टिकट

BJP की चौथी लिस्ट जारी, खडसे, तावड़े और प्रकाश मेहता का कटा टिकट

मुंबई : महाराष्ट्र में लंबे समय से चली आ रही सुगबुगाहट पर ठप्पा लगाते हुए आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने तीन अहम चेहरों को विधानसभा चुनाव में आराम दे दिया है। पार्टी की शुक्रवार सुबह जारी की गई लिस्ट में विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता और एकनाथ खडसे के नाम नदारद हैं। तीनों नेताओं के नाम देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी न किसी घोटाले में आए थे। हालांकि, खडसे की जगह उनकी बेटी को टिकट दिया गया है। तावड़े की जगह पार्टी ने बोरीवली से सुनील राणे को उतारा है। तावड़े पहली दो सूचियों में नाम न आने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से मिलने भी गए थे लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सका। गौरतलब है कि एक वक्त था जब तावड़े को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जाता था। 2015 में तावड़े पर आरोप था कि उन्होंने अग्निशामक यंत्रों को खरीदने का 191 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
चार साल की बच्ची से बलात्कार

चार साल की बच्ची से बलात्कार

ठाणे, ठाणे शहर में एक क्रेश में चार साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एटीएम के सुरक्षा गार्ड ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान दशरथ कांबले (42) के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी जब बच्ची की मां यहां के यशोधन नगर इलाके में स्थित क्रेश में बच्ची को छोड़ कर गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि पास के एक एटीएम में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाला कांबले क्रेश में आया और बच्ची को कुछ सिखाने की बात कह कर अपने साथ चलने को कहा। अधिकारी ने बताया कि फिर उसने बच्ची को परिसर के एकांत स्थान पर ले जाकर उससे बलात्कार किया और वहां से चला गया। बाद में बच्ची के घर लौटने पर उसकी मां ने उसके व्यवहार में परिवर्तन देखा। बच्ची ने मां के पूछने पर घटना के बारे में बताया। प्रवक्त
नितेश राणे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे- नारायण राणे

नितेश राणे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे- नारायण राणे

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने बुधवार को कहा कि उनके पुत्र नितेश राणे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कंकावली सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बात करते हुए, दावा किया कि उनके पुत्र का नाम भाजपा की दूसरी सूची में होगा। नितेश राणे ने 2014 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से तत्कालीन भाजपा विधायक प्रमोद जठार को हराकर चुनाव जीता था। सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को 21 अक्टूबर को होने वाले राज्य चुनावों के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के नाम शामिल हैं, लेकिन हाई-प्रोफाइल चेहरे एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े का नाम गायब हैं।
वाहन चालकों ने नहीं भरी १८८ करोड़ की जुर्माना राशि

वाहन चालकों ने नहीं भरी १८८ करोड़ की जुर्माना राशि

मुंबई, यातायात नियम को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सीसीटीवी द्वारा ई चालान कर दंडात्मक कारवाई करने में जहां यातायात पुलिस आगे है वहीं जुर्माने की रकम की वसूली करने में पुलिस को अबतक उतनी कामयाबी नहीं मिली है। अबतक की गयी कार्रवाई में राज्यभर में ५४ लाख ई चालान हुये हैं और जुर्माने की राशि जो वसूल नहीं की गई है। यह राशि १८८ करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अकेले मुंबई में ३० लाख ई-चालान के लिए ९० करोड़ रुपये के जुर्माने की वसूली का इंतजार है। बड़ी राशि के जुर्माने के मद्देनजर लंबित वाहन चालकों से पांच हजार और उससे अधिक का जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) द्वारा राज्य के सभी यातायात पुलिस विभागों को यह आदेश जारी किया गया है। यह परियोजना एक दिसंबर २०१६ से मुंबई में लागू की गई थी। इसके बाद इसका विस्तार नयी मुंबई, ठाणे, नागपुर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, को
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत

भिवंडी, मुंबई नाशिक महामार्ग पर माणकोली सीमांतर्गत मिनी पंजाब होटल के सामने तेजगति से आने वाले आयशर टेंपो की जोरदार टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मृत्यु होने की घटना रविवार मध्यरात्रि में घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार कल्पनाथ पाल (४४ निवासी - कामतघर) मृत्यु होने वाले मजदूर का नाम है। उक्त मजदूर गोदाम में हमाली का काम करता था जो काम खत्म करके मध्यरात्रि घर जाने के लिए साइकिल द्वारा महामार्ग से जा रहा था। उसी समय मिनी पंजाब होटल के सामने ही तेजगति से आने वाले आयशर टेंपो ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उक्त सड़क दुर्घटना में राजकुमार के सिर में गंभीर रूप से चोट लगनेे के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत नारपोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । .
४६ वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी

४६ वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी

ठाणे, विरार, स्थानीय पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मनवलेपाड़ा इलाके में एक ४६ वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा, नाना-नानी पार्क क्षेत्र के रहने वाले अशोक नारायण करंजवकर (४६) ने रविवार की शाम ५.४५ बजे के आसपास घर में नाइलोन की डोरी की सहायता से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताते है कि मृतक को दारू पीने की लत थी जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सम्बंधित मामले में पुलिस अकस्मात मौत के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।.
शिरसाड में १३ हजार ९०५ रुपये मूल्य की शराब और ३ लाख कीमत का एक वाहन जब्त

शिरसाड में १३ हजार ९०५ रुपये मूल्य की शराब और ३ लाख कीमत का एक वाहन जब्त

पालघर, विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस दल की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है। उधवा चौकी तलासरी और शिरसाड में १३ हजार ९०५ रुपये मूल्य की शराब और ३ लाख कीमत का एक वाहन जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार उधवा चौकी तलासरी में १० हजार ७८५ रुपये मूल्य की शराब और तीन लाख रुपये कीमत का वाहन जप्त किया गया जबकि शिरसाड फाटा में वाहन चेकिंग के दरम्यान ३ हजार १२० रुपये मूल्य की शराब पकड़ी गई।.
नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से बलात्कार

नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से बलात्कार

नालासोपारा, स्थानीय तुलिंज पुलिस स्टेशन इलाके के वसंत नगरी क्षेत्र में एक २९ वर्षीय महिला को को्ड्रिरंक में नशे की गोली मिलाकर कई बार बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस पीड़िता की शिकायत व बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के वसंत नगरी क्षेत्र की रहने वाली २९ वर्षीय महिला ने शुक्रवार को तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज मामले के अनुसार पीड़ित महिला की सन २०१६ जनवरी में पड़ोस के रहने वाले अब्बास फिरोज से दोस्ती हुई, जिसके बाद आरोपी उसके मोबाइल पर मैसेज भेजने लगा। आरोपी की पत्नी का सन २०१६ मई महीने में जन्मदिन था। उसी समय आरोपी पीड़िता के घर पर को्ड्रिरंक व केक लेकर गया। आरोपी ने पीड़िता के को्ड्रिरंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दिया। उसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ बला
शादी के नाम पर लड़कियों को बेचने वाला गिरोह बेनकाब

शादी के नाम पर लड़कियों को बेचने वाला गिरोह बेनकाब

प्रयागराज, पुलिस ने घर से भागी लड़कियों की दूसरे राज्य के लोगों से जबरन शादी कराकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़ीं तीन महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, सतना के युवक ने खुल्दाबाद थाने जाकर शिकायत की थी कि वह अपनी बहन के साथ मुंबई जाने के लिए जंक्शन पर टिकट खरीद रहा था तभी कुछ लोग उन दोनों को झांसा देकर किसी मकान में ले गए। फिर बहन को बंधक बनाकर उसे (युवक) इधर-उधर घुमाते हुए जंक्शन पर छोड़कर भाग गए। खुल्दाबाद थाना प्रभारी रोशनलाल और करेली थाना प्रभारी विनीत सिंह को बंधक युवती को मुक्त कराने का जिम्मा सौंपा गया। आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम लगी थी। इसी दौरान टीम ने खुसरोबाग गेट के पश्चिम छोर पर घेरकर तीन महिलाओं समेत गिरोह के 11 लोगों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से सतना और वाराणसी की ब
युवती के साथ सहेली के भाई ने किया बलात्कार, दोस्त बनाता रहा वीडियो

युवती के साथ सहेली के भाई ने किया बलात्कार, दोस्त बनाता रहा वीडियो

जौनपुर, जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय मोहल्ले में कपड़ा देने के लिए सिलाई केन्द्र गई युवती के साथ एक युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी के साथी पर वीडियो बनाने का भी आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पीड़िता की सहेली घर में ही सिलाई केंद्र चलाती है, जहां वह भी सिखने के लिए जाती है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों के परिवार से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछतछ भी कर रही है। दरअसल, मोहल्ले में संचालित सिलाई केन्द्र पर 20 वर्षीय युवती टेलरिंग का काम सीखने जाती थी। रविवार की शाम पड़ोसी की महिलाओं के कपड़े तैयार होने पर उन्हें वह वहां पहुंचाने गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार की महिलाएं मकान के ऊपरी तल पर थीं। नीचे बाहरी कमरे में युवक और उसका एक साथी मौजूद