पनवेल एमएनपी कर्मियों की अंगूठा नहीं, चेहरे से लगेगी हाजिरी
नवी मुंबई, पनवेल एमएनपी ने अपने सभी एमएनपी कर्मियों की 'फेस-डिटेक्टर' जैसी अत्याधुनिक प्रणाली से हाजिरी लेनी शुरू कर दिया है। चेहरा पहचाने की तकनीक से युक्त यह प्रणाली भी अंगूठे का निशान लेने वाली बायोमेट्रिक प्रणाली का एक परिष्कृत रूप है। पनवेल एमएनपी के इस कदम से कामचोर और लेट-लतीफ एमएनपीकर्मियों पर लगाम लग गई है। इस प्रणाली के माध्यम से अब एमएनपी के विभागों में समस्त एमएनपीकर्मी समय से पहुंचेंगे और समय से काम करने के बाद अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जाएंगे। इससे एमएनपी का प्रशासनिक कामकाज भी तेजी से पूरा होगा। पनवेल एमएनपी ने अपने मुख्यालय, प्रभाग व विभाग कार्यालयों समेत कुल 21 स्थानों पर 'फेस-डिटेक्टर' मशीन लगा दी है। भविष्य में पनवेल एमएनपी अपने सभी कार्यस्थलों के लिए कुल 60 मशीन खरीदने वाली है। सूत्रों के अनुसार एमएनपी को एक मशीन करीब 19,000 रुपये में आ रही है। इस तरह कुल 60 मशीनों पर पन