Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

कल्याण और शहाड के बीच पटरियां टूटीं

कल्याण और शहाड के बीच पटरियां टूटीं

ठाणे, ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। ठंड के मौसम के कारण पटरियों के टूटने और दरार पड़ने के मामले सामने आते रहते हैं। रेलवे द्वारा सही तरह से देखभाल न हो पाने के कारण यात्रियों को दुर्घटना का डर सताने लगा है। इसी प्रकार कल सुबह अचानक कल्याण और शहाड के बीच पटरियों में दरार आने का मामला सामने आया, जिस वजह से मध्य रेलवे की सेवाएं देरी से चलीं और यात्री देर से ऑफिस पहुंचे। बता दें कि ठंडी के मौसम में पटरियां नम हो जाती हैं, जिसके कारण अधिक भार पड़ने के चलते और पटरियों के नीचे बिछाई गई गिट्टी के चलते पटरियों के टूटने की संभावना अधिक होती है। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह ७ बजकर १५ मिनट पर शहाड और कल्याण के बीच पटरियों के टूटने की घटना घटी, जिसके चलते मध्य रेलवे की सेवाएं ३५ से ४५ मिनट देरी से चल रही थीं। कसारा से कांजुरमार्ग तक रोजाना यात्रा करनेवाले दीपक जाधव ने बताया कि रेलवे अपना काम ठीक तरीके से
महाराष्ट्र सरकार ने मंदी की मार झेल रहे बिल्डरों को बड़ी दी राहत

महाराष्ट्र सरकार ने मंदी की मार झेल रहे बिल्डरों को बड़ी दी राहत

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने मंदी की मार झेल रहे बिल्डरों को बड़ी राहत दी है। रेजिडेंशल और कर्मशल दोनों तरह के प्रॉजेक्ट में फंजिबिल और प्रीमियम एफएसआई की लागत घटा दी गई है। इसके अलावा सस्ते घरों का एरिया न्यूनतम 300 वर्ग फीट करने की भी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई। आंतरिक दीवार, रोड चौड़ीकरण के नियम भी आसान कर दिए गए। मंगलवार को इस संदर्भ में सूचना जारी हुई। बिल्डरों को फायदा: बिल्डरों को रेजिडेंशल बिल्डिंगों के लिए फंजिबल एफएसआई अब 60 प्रतिशत की बजाय 50 प्रतिशत और प्रीमियम एफएसआई भी घटाकर रेडी रेकनर रेट के 50 प्रतिशत के आधार पर दी जाएगी। ऑफिसों के अंदर अंदरूनी दीवार बनाकर पूरी दीवार तक केबिन बनाई जा सकती है। आर्किटेक्ट शिरीष सुखातमे ने कहा कि कमर्शल बिल्डिंगों के निर्माण को इससे काफी राहत मिलेगी। किसी सोसायटी से रोड का हिस्सा पास होने पर अब तक उसे बतौर मुआवजा प्रभावित एरिया का टीडीआर ही मिलत
अब आसानी से मिटाए जा सकेंगे पान के दाग, छात्राओं ने खोजा तरीका

अब आसानी से मिटाए जा सकेंगे पान के दाग, छात्राओं ने खोजा तरीका

मुंबई, पान के दाग को मिटाना आसान नहीं है, लेकिन रुईया महाविद्यालय के युवा शोधकर्ताओं ने इसे आसान कर दिया है। छात्रों ने जैविक संश्लेषण के आधार पर पर्यावरणपूरक तरीका खोज लिया है। महाविद्यालय की डॉ. मयूरी रेगे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खुद इसकी जानकारी दी। टीम का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान से उन्हें इस तरह के शोध के लिए प्रेरणा मिली। पान के दाग है शहर के कलंक अस्पताल, सरकारी कार्यालय, ऐतिहासिक स्थल, स्मारक और सार्वजनिक इमारतों में पान के दाग आसानी से दिख जाते हैं। मुंबई शहर में मध्य और पश्चिम रेलवे को अपने उपनगरीय रेलवे स्टेशनों की इमारतों और लोकल के डिब्बों में पान के दाग को साफ करने के लिए हर महीने करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। नई इजात से ये दाग छूट जाएंगे। शोध परियोजना में ऐश्वर्या राजूरकर, अंजली वैद्य, कोमल परब, निष्ठा पांगे, मैथिली सावंत, मीताली पाटील, सानिका आंबरे
उत्तर भारतीयों से संवाद करेंगे राज ठाकरे, महापंचायत के मंच से बोलेंगे

उत्तर भारतीयों से संवाद करेंगे राज ठाकरे, महापंचायत के मंच से बोलेंगे

मुंबई, उत्तर भारतीयों की पिटाई कर सुर्खियां बटोरने वाले राज ठाकरे अब उन्हीं से संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर भारतीय महापंचायत के 2 दिसंबर को कांदिवली में आयोजित कार्यक्रम में राज उत्तर भारतीयों से सीधे संपर्क करेंगे। मनसे नेता व पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष राज ने उत्तर भारतीय महापंचायत के निमंत्रण को स्वीकार किया है। राज की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण संस्था (मनसे) उत्तर भारतीयों की घोर विरोधी मानी जाती है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई बार उत्तर भारतीय टैक्सी, ऑटो चालकों और फेरीवालों की पिटाई की है। रेलवे स्टेशनों पर उत्तर भारतीय यात्रियों को कई बार पीटा है। मुंबई में रेलवे बोर्ड की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों पीटकर उन्हें परीक्षा तक नहीं देने दी। अब राज उन्हीं उत्तर भारतीयों से संपर्क करना चाहते हैं। इस पर मनसे नेता देशपांड
सीसीटीवी फुटेज नहीं, ‘टाइमिंग’ से सुलझाया सवा करोड़ की लूट का केस

सीसीटीवी फुटेज नहीं, ‘टाइमिंग’ से सुलझाया सवा करोड़ की लूट का केस

मुंबई, किसी वारदात के बाद जांच एजेंसियां अमूमन संदिग्धों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में देखती है, पर पिछले महीने परेल में हुई 1 करोड़ 33 लाख की लूट की गुत्थी मुंबई क्राइम ब्रांच ने चेहरे से नहीं, सीसीटीवी में कैद वारदात के 'टाइमिंग' से सुलझाई। इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि हमें आरोपियों के पास से 1 करोड़ 15 लाख की जूलरी मिल भी गई है। 27 अक्टूबर को लोअर परेल में एक कूरियर कंपनी के कर्मचारी मुकेश रामपाल को लूट लिया गया था। इस कर्मचारी का काम अलग-अलग जगह से जगह से जूलरी इकट्ठा करना और फिर उसे देश में अलग-अलग शहरों में भेजना होता है। वारदात वाले दिन उसने छह जगह से जूलरी ली। बाद में जब वह सातवीं जगह जूलरी का एक और पैकेट लेने जा रहा था, तब उसे घेर लिया गया। उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला गया और फिर उसका बैग काटकर आरोपी भाग गए। एसीपी नेताजी भोपले,
10 हजार किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित

10 हजार किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित

मुंबई, महाराष्ट्र के दो सूखाग्रस्त इलाकों में आधार कार्ड ना होने के कारण करीब 10 हजार किसानों को फसल बीमा योजना की क्लेम राशि का भुगतान नहीं हो सका है। करीब 13 करोड़ की क्लेम राशि को लेकर 10322 किसान बीते एक साल से इंतजार कर रहे हैं, खाते से आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण इन सभी को इंश्योरेंस की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिन किसानों को क्लेम का भुगतान नहीं हो पाया है उनमें 9960 किसान बीड और 362 किसान अहमदनगर जिले के निवासी हैं। किसानों के इस रिजेक्ट हुए क्लेम का विवरण युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद है, जिसमें बीमा कंपनी ने किसानों को सेटलमेंट के लिए जरूरी कागजात जमा करने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व किसानों ने साल 2017 में खरीफ की फसल के लिए संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर और ऑनलाइन तरीकों से क्लेम की राशि के लिए आवेदन किया था और इन सभी लोगों को बीमा राशि के क्
रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्‍लंघन के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह महाराष्‍ट्र में अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है। ट्रांबे पुलिस ने बुधवार को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ये लोग कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 10 बजे की समय सीमा के बाद पटाखे फोड़ रहे थे। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अक्‍टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिवाली या किसी अन्‍य त्‍योहार पर पटाखे केवल एक तय समय सीमा के अंदर ही फोड़े जा सकते हैं। रात 10 बजे के बाद लाउडस्‍पीकर बंद करने के आदेश को लागू कराने में परेशानियां झेल रहे पुलिसवालों ने कहा कि वह दुविधा में थे क्‍योंकि ज्‍यादातर दोषी बच्‍चे थे। छोटे बच्‍चों पर कार्रवाई करना उनके लिए बेहद मुश्किल है।' मानखुर्द में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्
देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन, 2020 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक

देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन, 2020 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक

मुंबई, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि दादर के शिवाजी पार्क स्थिति इंदू मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरी ओर, डॉ. आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन समन्वय समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र सालवी का कहना है कि मुख्यमंत्री का आश्वासन कोरी बात के अलावा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री फडणवीस का कहना है कि इंदु मिल की जमीन पर डॉ. आंबेडकर का भव्य अंतरराष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर चैत्यभूमि पर आने वाले आंबेडकर के अनुयायियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यहां ऐसी व्यवस्था करेंगे कि 2020 के बाद आंबेडकर के अनुयायियों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इंदू मिल में आंबेडकर स्मारक पर सभी सुविधाएं हमेशा के लिए होंगी। इंदू मिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मारक के कारण मुंबई को नई पहचान
रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

मुंबई, मॉनसून के दौरान अंधेरी, खार सबवे में पानी भरने की समस्या आम है। लेकिन अंधेरी सबवे को जल्द ही इससे राहत मिल सकती है। बीएमसी ने बॉक्स ड्रेन बनाकर इस समस्या का समाधान निकालने का फैसला किया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस प्रॉजेक्ट को दो हिस्सों में बाटां गया है। एक हिस्सा रेलवे के बाहर का, जबकि दूसरा रेलवे ट्रैक के नीचे का है। बाहरी हिस्से का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि रेलवे के हिस्से वाले काम के लिए अनुमति का इंतजार है। 2020 तक इसके तैयार हो जाने पर इस सबवे का उपयोग करने वालों को काफी राहत मिलेगी। मिलन सबवे के बाद दूसरी ‘राहत’ कुछ सालों पहले तक पश्चिम उपनगर में स्थित सभी सबवे में पानी की समस्या आम थी। मिलन सबवे में तो कई फीट पानी भर जाता था, जिससे हमेशा ही प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े होते थे। मिलन सबवे के ऊपर कुछ साल पहले फ्लाइओवर बन जाने के बाद अब पानी न भरने
घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

मुंबई, महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के एग्जिक्युटिव इंजिनियर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि एग्जिक्युटिव इंजिनियर ने ठेकेदार की बकाया रकम देने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। एग्जिक्युटिव इंजिनियर सूर्यकांत शांकराव देशमुख (55) चंदनवाड़ी में सी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने बताया, 'शिकायतकर्ता म्हाडा कॉन्ट्रैक्टर है, जो कि भांडुप में सोनापुर स्थित एमएसएस लेन की इमारत में मरम्मत का काम करा रहा था। म्हाडा को ठेकेदार का 8 लाख रुपये का बकाया बिल चुकाना था। देशमुख ने इसके एवज 2 फीसदी कमिशन की मांग की, जो कि तकरीबन 16 हजार रुपये था और विजिलेंस डिपार्टमेंट के लिए 5 हजार की मांग की गई। अधिकारी ने बताया, 'कुल रकम 21 हजार थी लेकिन स