Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बंद के लिए कांग्रेस ने जुटाया समर्थन

बंद के लिए कांग्रेस ने जुटाया समर्थन

मुंबई, पेट्रोल-डीजल के रोज बढ़ते भाव और महंगाई के खिलाफ सोमवार को होने वाले बंद की पूर्व संध्या पर कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों द्वारा पुकारे गए भारत बंद के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस ने मुंबई के अलग-हिस्सों में रैलियां निकालीं और जनता से बंद के लिए समर्थन मांगा। कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ व्यापक गुस्सा है और लोगों ने बंद का साथ देने का वादा किया है। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के नेतृत्व में गोरेगांव पश्चिम से अंधेरी पश्चिम तक दुकानदारों, बाजारों, होटलों और मॉल्स में जाकर कांग्रेस के नेताओं ने बंद के लिए समर्थन जुटाया। नेताओं ने जनता को बंद के बारे में जानकारी दी और उनसे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। वहीं, कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई। जरीमरी साकीनाका से शुरू हुई यह बा
ढाबों-चायनीज सेंटर पर खुलेआम बिक रही शराब

ढाबों-चायनीज सेंटर पर खुलेआम बिक रही शराब

उल्हासनगर: अंबरनाथ में बिना इजाजत के खुलेआम देशी शराब बेचने वाले व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है। कल्याण, डोंबिवली, अंबरनाथ और बदलापुर इलाकों में सैकड़ों ढाबे और चायनीज सेंटर हैं। सूत्रों के अनुसार, वहां अवैध तरीके से रात में ग्राहकों को दमन की दारू पिलाई जाती है। वजह, दमन की दारू सस्ती मिलती है। यहां जो बोतल सौ रुपये से ज्यादा की है, वही दमन से 30 रुपये में मिल जाती है। सूत्रों का कहना है कि पिछले 8 महीने में एक्साइज विभाग की आमदनी काफी कमी आई है। पिछले दिनों ठाणे एक्साइज विभाग ने होटलों की जांच करके राजस्व की कमी का पता किया था। एक होटल मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब लोगों को सस्ती दारू मिल रही है, तो वे हमारे होटल में महंगी दारू क्यों पिएंगे। ढाबों और चायनीज सेंटर में सस्ती दमन की दारू मिलने से होटलों के ग्राहक कम हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जान
विस्फोटक की बरामदगी के मामले  दो लोगों को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत भेज दिया

विस्फोटक की बरामदगी के मामले दो लोगों को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत भेज दिया

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र में विस्फोट करने के लिए लाए गए विस्फोटक की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वासुदेव सूर्यवंशी (29) और लीलाधर ऊर्फ विजय उर्फ भाय्या लोढ़ी (32) को महाराष्ट्र आतंक विरोधी दस्ते (एटीएस) ने जलगांव जिले के सकरी इलाके से गिरफ्तार किया था। उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। रविवार दोपहर को उन्हें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद पाडलकर के समक्ष पेश किया गया। एटीएस ने अदालत से आरोपियों को रिमांड पर देने की मांग करते हुए बताया कि उन्होंने जलगांव और नासिक में रेकी की थी। उसने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा का विरोध करने वाले और हिंदू विरोधी फिल्म बनाने वाले लोग उनके रेडार पर थे। एटीएस ने कहा कि अभी यह पता लगाया जाना बाकी है कि इन आरोपियों ने पहले गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के साथ ही रेकी
वैभव राउत के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों की सभा

वैभव राउत के समर्थन में हिंदूवादी संगठनों की सभा

नालासोपारा: नालासोपारा-पश्चिम से 9 अगस्त की रात वैभव राउत को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को राउत के समर्थन में दोपहर 12 बजे नालासोपारा-पश्चिम भंडारआली स्थित धनजंय हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में हिंदूवादी संगठनों के साथ-साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभा में बजरंग दल के शिवकुमार पांडे, सनातन संस्था की प्रवक्ता नयना भगत, गोरक्षक संगठन के दीप्तेश पाटील, शिवसेना नेता शिरीष चव्हाण, अखिल भारतीय भंडारी समाज के अध्यक्ष नवीनचंद्र बांदीवडेकर मौजूद थे। नयना भगत ने कहा, ‘राउत निर्दोष हैं। हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे। राउत की जीत होगी।’ उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया सनातन संस्था को बैन करवाने के पीछे पड़ी है। उन्होंने कहा कि 2023 में देश हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय भंडारी समाज के अध्यक्ष नवीनचंद्र बांदीवडेकर ने कहा, ‘कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है। राउत के
हर बच्चे को मिल सके मां का दूध

हर बच्चे को मिल सके मां का दूध

मुंबई: शहर में ह्यूमन मिल्क (मां का दूध) को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी विधायक भारती लावेकर ने सरकार से ऐसी महिलाओं को आर्थिक मदद देने की मांग की है, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए मिल्क बैंक को दूध देती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा मांग को गंभीरता से लेते हुए इस पर ड्राफ्ट बनाने पर विचार किया जा रहा है। बच्चे के जन्म के बाद कई बार मां को दूध नहीं बनता, वहीं कुछ मामलों में डिलिवरी के दौरान मां की मौत भी हो जाती है। इसके चलते कई बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता, जो बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसे बच्चों को मां का दूध देने के लिए शहर में ‘ह्यूमन मिल्क’ बैंक काम कर रही हैं। हालांकि दूध की मांग और आपूर्ति के बीच बड़ा अंतर है। इस अंतर को कम करने और स्वेच्छा से दूध दान करने वाली माओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारती लावेकर ने सरकार से इन्हें 500 रुपये आर
हवा में उड़ने वाले रेलमंत्री पीयूष गोयल ट्रेन से जाएंगे गणपति के साथ लौटेंगे

हवा में उड़ने वाले रेलमंत्री पीयूष गोयल ट्रेन से जाएंगे गणपति के साथ लौटेंगे

मुंबई: मोदी सरकार के सबसे तेजतर्रार मंत्री के तौर पर पहचान बना चुके पीयूष गोयल पर पिछले कुछ समय से हवाई यात्राओं को लेकर ट्विटर पर कई तंज कसे गए। रेलमंत्री होने के बावजूद रेल सफर से परहेज रखने और चार्टर्ड हवाई जहाज से घूमने पर लोगों ने इन्हें ट्रोल भी किया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों की माने तो रेलमंत्री बनने के बाद से पीयूष गोयल के हवाई खर्च पर 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गोयल के करीबी लोगों के अनुसार, रेल मंत्रालय के अलावा भी उनके पास कई पोर्टफोलियो हैं। तमाम बिजनेस मीटिंग के लिए समय बचाना पड़ता है, इसलिए उन्हें हवाई सफर करना पड़ता है। बहरहाल, सोमवार को पीयूष गोयल मुंबई में हवाई जहाज से आएंगे। यहां रिव्यू मीटिंग के बाद सूत्रों के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस से लौटेंग। चार्टर्ड विमान पर सवालः रेलवे के नियमानुसार, दुर्घटनास्थल पर पहुंचने के अलावा बतौर रेलमंत्री आधिकारिक दौरे पर चार्
मुंबई में अभी जारी रहेगी छिट-पुट बारिश

मुंबई में अभी जारी रहेगी छिट-पुट बारिश

मुंबई : मुंबई और आसपास के कई इलाकों में बीते रोज अचानक बारिश शुरू हो गई। अगले कुछ दिनों तक मुंबई में इसी तरह बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मुंबई कोस्टल एरिया है, जिसके कारण यहां ‘पासिंग शॉवर’ का असर बीच-बीच में देखने को मिल रहा है। हालांकि यह पूरे शहर में न होकर कुछ-कुछ जगहों पर ही दिख रहा है। मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, आगामी गुरुवार तक मुंबई में बारिश न के बराबर होगी। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में बौछार या 5-10 मिनट के लिए तेज बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की यह स्थिति कमोबेश सितंबर अंत तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग पश्चिम भारत के उप-महानिदेशक एस. के. होसालिकर ने बताया कि बारिश को लेकर कोई भी सिस्टम फिलहाल नहीं है, जो दर्शाता है कि यहां बारिश होने की संभावना बेहद कम है, लेकिन छिट-पुट बारिश हो
आज बंद को मनसे का समर्थन, शिवसेना  ने  किया विरोध

आज बंद को मनसे का समर्थन, शिवसेना ने किया विरोध

मुंबईः पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि, बढ़ती महंगाई और देश की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को होने वाले विपक्ष के भारत बंद को मनसे ने समर्थन दिया है, जबकि शिवसेना ने इसका विरोध किया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपने लिखित बयान में महाराष्ट्र के लोगों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बंद में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। राज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसलों के कारण देश को बड़ा नुकसान हुआ है और उसकी भरपाई पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता से की जा रही है। वहीं, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, ‘शिवसेना इस बंद में शामिल नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि विपक्ष का बंद सफल हो।’ उन्होंने कहा कि हम तटस्थ रहकर विपक्ष के इस बंद का असर देखना चाहते हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने राऊत को फोन कर बंद में शामिल होने का आग्रह किया था। सोमवा
शिवसेना का बीजेपी पर हमला, मुंबई में पोस्टर लगाकर पूछा: यही है अच्छे दिन!

शिवसेना का बीजेपी पर हमला, मुंबई में पोस्टर लगाकर पूछा: यही है अच्छे दिन!

मुंबई: बीते कई दिनों से देश भर में पेट्रोल और डीजल की मार से देश की जनता तबाह है. पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और गाड़ी वाले हलकान हो रहे हैं, जिसकी वजह से अब मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही सहयोगी के निशाने पर आ गई है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के बीच कांग्रेस के साथ-साथ एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने भी बीजेपी पर हमला बोला है और पीएम मोदी के सबसे अच्छे सूत्रवाक्य 'अच्छे दिन' पर तंज कसा है. शिवसेना अब पेट्रोल-डीजल के दाम पर खुलकर बीजेपी के सामने आ गई है और बैनर-पोस्टर के सहारे मोर्चा खोल दिया है. शिवसेना ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और मुंबई में कई जगह पोस्टर-बैनर लगाया है. दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई ने दो तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें पेट्रोल के दामों का जिक्र किया गया है. शिवसेना ने जो पोस्टर लगाया है
म्हाडा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधिकारी स्वयं भेजते हैं दलालों के पास

म्हाडा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधिकारी स्वयं भेजते हैं दलालों के पास

मुंबई्रः म्हाडा में घर से संबंधित दस्तावेजों, निवासियों की पात्रता और अपात्र निवासियों को पात्र करने के नाम पर बड़े पैमाने पर दलाली का धंधा होने की बात बीएमसी, विपक्ष नेता रवि राजा ने कही है। साथ ही उन्होंने पत्र लिख कर इसमें शामिल अधिकारियों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस संदर्भ में म्हाडा संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बता दें कि म्हाडा में किसी भी प्रकार का काम करने के लिए यदि निवासी जाते हैं, तो म्हाडा कार्यालय में पहले उन्हे दलाल घेर लेते हैं, फिर वह काम कराने के नाम पर निवासियों से मोटी रकम वसूलते हैं। दलालों के पास म्हाडा के लेटर सहित कई दस्तावेज मौजूद होते हैं। विपक्ष नेता रवि राजा ने म्हाडा के पूर्व अधिकारियों पर नाम के साथ आरोप लगाया है कि वह दलालों के साथ मिले हैं, और दलालों को मिलने वाले पैसें में उनका हिस्सा भी है। पत्र के अनुसार, दल