Wednesday, April 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बिना VIP रूट के पीएम पहुंचे स्कूल, झाड़ू लगा दिया संदेश सफाई का महा अभियान

बिना VIP रूट के पीएम पहुंचे स्कूल, झाड़ू लगा दिया संदेश सफाई का महा अभियान

मुंबई :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान लॉन्च किया। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का मकसद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। • उन्होंने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दो घंटे के संवाद में उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, धार्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव, मां अमृतानंदमयी और श्री श्री रविशंकर से बातचीत की।• मोदी पहाड़गंज के बाबासाहेब आंबेडकर स्कूल पहुंचे। उन्होंने परिसर में झाड़ू लगाई, कचरा साफ किया। पीएम ने स्कूली बच्चों से बात की और स्वच्छता अभियान के बारे में कई सवाल भी पूछे। शुक्रवार को डेढ़ दिन के गणपति की धूमधाम से विदाई हुई। आधी रात तक बप्पा की 67,776 मूर्तियों को विसर्जित किया गया। बीएसमी ने मूर्तियों के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों से लेकर हर तरह की तैयारियां थीं। सोमवार को 5 दिन के गणपति का विसर्
भाईंदर-नायगांव सी-लिंक अगले साल से बनेगा

भाईंदर-नायगांव सी-लिंक अगले साल से बनेगा

मुंबई: नायगांव-भाईंदर को जोड़ने वाले नए क्रीक ब्रिज का निर्माण कार्य मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) जनवरी, 2019 से शुरू करेगा। यह 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा। इससे विरार, वसई, नायगांव और भाईंदर के 8 लाख से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। बता दें कि एमएमआरडीए ने भाईंदर-नायगांव को जोड़ने के लिए एमएमआर पर एक सी-लिंक बनाने का निर्णय लिया था। इसके निर्माण के लिए ठेका देने की निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। केबलों पर टिका यह ब्रिज 5 किलोमीटर लंबा होगा। दोनों दिशा में 3-3 लेन होंगी। वर्ष 2013 में परियोजना की प्लानिंग की गई थी। तब परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये थी, लेकिन देरी के कारण यह बढ़कर 1000 करोड़ रुपये हो गई है। एमएमआरडीए ने परियोजना में देरी की वजह पर्यावरण संबंधी मंजूरियां न मिल पाना बताई है। स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण भी परियोजना अधर में लटक गई थ
पूर्व TERI चीफ पचौरी पर छेड़छाड़ के आरोप तय होंगे

पूर्व TERI चीफ पचौरी पर छेड़छाड़ के आरोप तय होंगे

नई दिल्ली: टीईआरआई के पूर्व प्रमुख आऱ के़ पचौरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने छेड़छाड़ के आरोप तय करने का आदेश दिया है। यह केस टीईआरआई की पूर्व महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया था, जिसके बाद पचौरी को यूएन की कमिटी आईपीसीसी से इस्तीफा देना पड़ा था। मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट चारू गुप्ता ने आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करने), 354ए (गलत तरीके से छूने, टिप्पणी करने) और धारा 509 (अश्लील इशारे करने) के आरोप तय करने को कहा है। कुछ आरोपों से राहत भी दी गई है।
दहेज केस में फौरी गिरफ्तारी पर पुलिस की पावर बहाल

दहेज केस में फौरी गिरफ्तारी पर पुलिस की पावर बहाल

ट्रेनिंग पाए हुए पुलिस अफसर ही करेंगे जांच नई दिल्ली: दहेज के लिए सताने के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने पिछले साल के फैसले में सुधार किया है और पत्नी की शिकायत पर पति व ससुरालियों को तुरंत गिरफ्तारी से मिली छूट खत्म कर दी है। अदालत ने परिवार कल्याण समिति के प्रावधान को निरस्त कर दिया है और गिरफ्तारी का फैसला कुछ शर्तों के साथ पुलिस के विवेक पर छोड़ दिया है। आईपीसी की धारा 498A के तहत आने वाले ऐसे मामलों में अब पति और ससुराल पक्ष के लोगों की सीधे गिरफ्तारी भी हो सकेगी, बशर्ते पुलिस को पहली नजर में पर्याप्त कारण और सबूत दिखें। सर्वोच्च न्यायालय के दो जजों की पीठ ने 27 जुलाई 2017 के अपने आदेश में ऐसे मामले परिवार कल्याण समिति के पास भेजना जरूरी बना दिया था और समिति की रिपोर्ट आने तक गिरफ्तारी न करने को कहा था। लेकिन शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान नहीं होगा डीजे का इस्तेमाल

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान नहीं होगा डीजे का इस्तेमाल

मुंबई. गणेश विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांबदी लगा दी है। कोर्ट के इस आदेश के बाद भी भक्तों को बाप्पा की विदाई पारंपरिक ढोल ताशों के साथ ही करनी होगी। शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने डीजे मालिको को इसके लिए फटकार भी लगाई। याचिका सतीश तालेकर द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई थी। प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटनिंग एसोसिएशन ने दावा किया कि पुलिस ने गणेशोत्सव और नवरात्रि में 'डीजे' या 'लाउडस्पीकर' जैसे उपकरणों के कारण शोर को रोकने के लिए ऐसे उपकरणों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। याचिका में यह थी मांग: प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटनिंग एसोसिएशन की याचिका में कहा गया है की भले ही डीजे को कम आवाज में बजाया जाता है, लेकिन फिर पुलिस उन्हे नोटिस दे देती है। जिससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। याचिका में मांग की गई थी जबतक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब किसी भ
अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर

अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर

देश में जिस तेज़ी से रुपया गिर रहा है उससे कहीं ज्यादा तेज़ी से अपने बाबा गिर रहे हैं. इन गिरे-पड़े बाबाओं की गिनती कहां जाकर खत्म होगी दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता. देश के तमाम ढोंगी बाबाओं पर पिछले कई सालों से आफत आई हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक.. पूरब से लेकर पश्चिम तक एक के बाद एक गिरे-पड़े बाबा धरे जा रहे हैं. पर अभी-अभी जो सबसे ताज़ा बाब धरे गए हैं, उनका तो कहना ही क्या. बरसों लोगों की किस्मत और उनका भविष्य बताते रहे. पर अफसोस अपना ही भविष्य देखना भूल गए. अगर देख लेते तो जेल से बचने का उपाय जरूर कर लेते. जी हां, गैंगरेप के आरोपी महाराज आशु खान चार दिन की लुकाछुपी के बाद आखिरकार धर लिए गए. पुलिस के हत्थे चढ़े आशुभाई गुरुजी हिंदुस्तान की जेल में एक एक करके गुरू घंटालों का कारवां बनता जा रहा है. अब इस कारवां में एक और नाम शामिल कर लीजिए. आशु भाई गुरुजी उर्फ आसिफ खान गुरुघंटाल. क्यों
MMRDA ने उजाड़ा मासूमों का आशियाना

MMRDA ने उजाड़ा मासूमों का आशियाना

मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को शिक्षित बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं और विकास के नाम पर उन्हीं की पार्टी की सरकार मासूम बच्चों के आशियाने को उजाड़ रही है। मामला सांताक्रुज पूर्व स्थिति न्यू अग्रिपाडा का है जहां भारतीय संस्कार मंडल बालवाडी चलाता है। उस बालवाडी में मासूम बच्चे सुबह-दोपहर-शाम पढ़ाई करने के लिए आते हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ़ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मेट्रो रेल कारिडोर के निर्माण की वजह से बालवाडी को न्यू अग्रिपाडा से हटाया जाना था। बालवाडी हटाने को लेकर संस्था का कोई विरोध नहीं था। इस संबंध में 14 नवंबर 2017 को एमएमआरडीए अधिकारियों के साथ संस्था के लोगों की बैठक हुई थी जिसमें संस्था ने आग्रह किया गया था कि इस बालवाडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था की जाए। बैठक में तत्कालीन एमएमआरडीए अधिकारी अश्विनी भिडे ने आश्वासन दिया था कि तोड़क कार्रवाई से पह
कमला मिल मालिकों पर कार्रवाई की समिति की सिफारिश

कमला मिल मालिकों पर कार्रवाई की समिति की सिफारिश

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा लोअर परेल स्थित कमला मिल परिसर के दो पबों में आग की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति ने इन दो पबों और कमला मिल परिसर के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की सिफारिश की है। समिति ने अपनी जांच में इन सभी को इस आग के लिए दोषी माना है। समिति ने तीन उत्पाद शुल्क अधिकारियों को भी लापरवाह बताया है। गौरतलब है कि 29 दिसंबर, 2017 को दो पबों मोजो बिस्ट्रो और 1 अबॉव में रात 12 बजे के करीब लगी आग से 14 लोगों की मौत हो गई थी और पांच दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए थे। इस अग्निकांड के बाद 6 मालिकों और सह-मालिकों को गिरफ्तार किया गया था। जांच समिति का गठन न्यायाधीश भूषण गवई ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त जूलियो रिबेरो की जनहित याचिका की सुनवाई पर किया था। इस समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड न्यायाधीश ए.वी. सावंत हैं। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।
पौने दो करोड़ की चोरी और GPS से बचने के ल‍िए बदला ‘घोड़ा’

पौने दो करोड़ की चोरी और GPS से बचने के ल‍िए बदला ‘घोड़ा’

मुंबई अपने ड्राइवरों और भेजे सामान पर नजर रखने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाती हैं। पर एक गिरोह ने इसकी भी काट निकाल ली। उसने खुद के इंजन खरीद लिए। इसे पुलिस की भाषा में घोड़ा या हार्स (गाड़ी का आगे का हिस्सा) भी कहा जाता है। मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया कि उनकी टीम ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका मास्टरमाइंड मोहसिन बलोच है। कुछ दिनों पहले इंस्पेक्टर धीरज कोली ने गाड़ी चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था और सरफराज खान व अफतेज खान नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब तक चोरी की गाड़ियों को दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था, पर उस गिरोह के लोगों ने पूछताछ में बताया था कि अब इन गाड़ियों को रेकी करने और सामान से भरे कंटेनर को लूटने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उस गिरोह से पूछताछ में मोहसिन बलोच के साथ वसीम श
सास ने झापड़ मारा, तो शराबी दामाद ने छत से फेंका

सास ने झापड़ मारा, तो शराबी दामाद ने छत से फेंका

ठाणे महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक शराबी दामाद ने सास को छत से फेंक द‍िया। बता दें कि जब दामाद को शराब के नशे में सास ने देखा तो उसे झापड़ मार द‍िया। इस हरकत से दामाद ने अपना आपा खो द‍िया और सास को पहली मंज‍िल से नीचे फेंक द‍िया। इस घटना में सास की मौत हो गई। पुल‍िस ने दामाद को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया। पुल‍िस के अनुसार, 32 वर्षीय अंकुश भट्टी अपनी मूक पत्नी और सास के साथ ठाणे के घोडबंदर रोड स्थित रूपभा बाली कॉम्प्लेक्स में रहता है। भट्टी अक्सर शराब पीकर घर आता था। फिर पत्नी और सास से उसका झगड़ा होता था। सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत भट्टी घर आया और 70 वर्षीय सास कमलजीत कौर से उसका झगड़ा हो गया। सास ने उसे झापड़ मार दिया। शराब के बोतल से सास के सिर पर वार नशे में धुत भट्टी ने एक बोतल से सास के सिर पर वार किया और फिर उन्हें बेडरूम की खिड़की से उठाकर नीचे फेंक दिया। सास की तुरंत मौत हो ग