अंबोली हत्याकांड के गवाह और पुलिस मुखबिर की हत्या, शिवसेना कार्यकर्ता के गोदाम में मिला शव
मुंबई: मुंबई के अंधेरी में अविनाश सोलंकी नामक पुलिस मुखबिर की हत्या की खबर सामने आई है. उसका शव गोदाम से बरामद हुआ. घटना के बाद से गोदाम का मालिक और अविनाश का दोस्त निलेश फरार है. जिससे शक की सुई उस पर जा रही है. निलेश उत्तर प्रदेश में शिवसेना का कार्यकर्ता भी बताया जाता है.बहरहाल, पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है.
मृतक अविनाश सोलंकी उर्फ बाली अंबोली में दोहरे हत्याकांड का अहम गवाह भी था. साल 2011 में हुए इस हत्याकांड में 4 लोगों को उम्रकैद हो चुकी है.मुंबई पुलिस के मुताबिक अविनाश का शव सोमवार(20 अगस्त) को अंधेरी एमआईडीसी में अपोलो इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में मिला. शव क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़ा मिला. कई जगह शरीर कटा मिला.अंदाजा लगाया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर अविनाश को मौत के घाट उतारा गया.आसपास के लोगों को बदबू से भनक न लगे, इस नाते क़ातिल गोदाम का एसी चालू