Tuesday, April 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे िवरोधी दल

सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे िवरोधी दल

मुंबई, भारत बंद को सफल बनाने के लिए मुंबई और महाराष्ट्र कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। मुंबई से संजय निरुपम और महाराष्ट्र प्रदेश से अशोक चव्हाण ने व्यापक तैयारियों का दावा किया है। पार्टी का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण होगा। कांग्रेस आम आदमी से अपील कर रही है कि बंद का समर्थन करें। लोग ऑटो, टैक्सी, ट्रेन, बस का उपयोग नहीं करें। भारत बंद के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को कांग्रेस और राकांपा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई कांग्रेस कार्यालय में किया। इस अवसर पर निरुपम ने दावा किया कि भारत बंद को राकांपा, जनता दल (शरद यादव), सीपीआई, सीपीएम, पीडब्लूपी, शेतकरी कामगार पार्टी, आरपीआई (जोगेंद्र कवाडे गुट), राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकरी पक्ष जैसे सभी भाजपा विरोधी दलों ने समर्थन दिया है। इसके अलावा, सभी मजदूर संगठन कांग्रेस के बुलाए भारत बंद के साथ हैं। बैंक, इंश्योर
तीनों लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक

तीनों लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक

मध्य रेलवे: कल्याण-ठाणे सेक्शन में अप-फास्ट लाइन पर सुबह 11.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान सुबह 10.54 बजे से शाम 4.19 बजे तक कल्याण से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की सेवाएं कल्याण और ठाणे के बीच अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी और सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। इसी तरह सुबह 10.16 बजे से दोपहर 3.22 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली सभी डाउन फास्ट लाइन की सेवाएं अपने संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड और दिवा स्टेशन पर रुकेंगी और अपने गंतव्य पर 15 मिनट देरी से पहुंचेंगी। पश्चिम रेलवे: चर्चगेट-मुंबई सेंट्रल सेक्शन में सुबह 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप-डाउन धीमी लाइनों पर ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान अप-डाउन धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण अप-डाउन दिशा की कुछ उपनगर
UPSC  असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स भी दिखाएगा

UPSC असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स भी दिखाएगा

सिविल सर्विस परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स पब्लिक डोमेन में डालने के प्रयोग को मिली सफलता के बाद अब इसे बाकी परीक्षाओं में अपनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीएससी ने मेडिकल और इंजिनियरिंग सर्विस में भी इस सिस्टम को लागू करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, सभी परीक्षाओं में अब उन स्टूडेंट्स के भी नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे, जो सफल नहीं हो सके। नंबर या डिग्री सार्वजनिक करने से पहले उनकी सहमति ली जाएगी। इसके पीछे तर्क यह है कि परीक्षा में कम नंबर से असफल रहने वालों को प्राइवेट कंपनियां मौका दे सकेंगी। यूपीएससी के अनुसार, स्नातक स्तर की सभी परीक्षा में इस सिस्टम को लागू किया जा रहा है। जो स्टूडेंट इस सिस्टम के तहत अपना नंबर सार्वजनिक करेंगे, उनके मार्क्स वेबसाइट पर एक साल तक दिखेंगे। अगले सेशन का अंतिम परिणाम आने के बाद इन्हें हटा दिया जाएगा। कार्मिक विभाग (डीओपीटी) सूत्रो
लोकल ट्रेन में महिला के सामने हुई अश्लील हरकत, आरोपी ट्रेन से कूद कर हुआ फरार

लोकल ट्रेन में महिला के सामने हुई अश्लील हरकत, आरोपी ट्रेन से कूद कर हुआ फरार

मुंबई. लोकल ट्रेन में एक महिला के सामने एक युवक ने अश्लील हरकत की और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। यह पूरी घटना ट्रेन में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की और पुलिस को दे दी। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है। ऐसे हुई वारदात: ट्रेन में एक महिला के सामने हुई अश्लील हरकत को रिकॉर्ड करने वाले जितेश सुधीर उतेकर ने बताया कि उन्होंने मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल जाने वाली 2 बजकर 42 मिनट की लोकल ट्रेन पकड़ी थी। मैं लड़कियों के लिए आरक्षित महिला डब्बे के ठीक आगे वाले फर्स्ट क्लास के डब्बे में था। तभी मैंने एक लड़की के चीख की आवाज सुनी। उस डिब्बे में एक 20 वर्षीय युवक भी मौजूद था। वह अपने पैंट की जिप बंद कर रहा था। जब मैंने लड़की से पूछा तो वे जोर-जोर से रोने लगी और कहा,"He is doing something very bad with Me/ इसके बाद मैंने उस लड़के का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। केस
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई: मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, कुर्ला स्टेशन पर एक पुरानी दीवार एकाएक ढह गई. हालांकि इस घटना में किसी के मौत नहीं हुई लेकिन घटना के समय मौके पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया दिया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का कुर्ला रेल खंडट पर ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने घायल लोगों की पहचान 50 वर्षीय विष्णु पाटिल, 30 वर्षीय मोहम्मद सिराज पंतोजी, 29 वर्षीय लक्ष्मण बाबूराव खटल और 59 वर्षीय कासिम खान के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है. रेलवे और निगम की प्रॉपर्टी को बांटने वाली यह दीवार कुर्ला पश्चिम के हरियाणावाला में स्थित है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई में एक
विधायक के महिला विरोधी बयान पर फडणवीस की चुप्पी, विपक्ष ने उठाया सवाल

विधायक के महिला विरोधी बयान पर फडणवीस की चुप्पी, विपक्ष ने उठाया सवाल

मुंबई बीजेपी विधायक राम कदम द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की चुप्पी को लेकर एनसीपी ने शुक्रवार को सवाल उठाया। विधायक ने कहा था कि लड़कों को शादी में मदद करने के लिये वह लड़कियों को अगवा करने में लड़कों की मदद करेंगे। विपक्षी पार्टी ने फडणवीस से पूछा कि क्या विधायक की इस मंशा को सत्तारूढ़ बीजेपी की मौन स्वीकृति मिली हुई है। एनसीपी ने अपने '56 इंच के सीने वालों को 56 सवाल' अभियान के तहत यह सवाल किया। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिये गुरुवार को पार्टी ने यह अभियान शुरू किया था। महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल एवं पार्टी नेता अजित पवार, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक और अन्य ने इस अभियान के तहत ट्विटर पर सवाल किए। इन नेताओं ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने विधायक राम कदम के इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी ह
दाऊद की ‘मोती’ कमाई का खुला राज

दाऊद की ‘मोती’ कमाई का खुला राज

मुंबई: ब्रिटिश पुलिस ने पिछले पखवाड़े डी कंपनी के जिस जबीर मोती को गिरफ्तार किया था, उसके बारे में मुंबई पुलिस को पता चला है कि उसकी कमाई दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से भी ज्यादा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जबीर मोती ने दाऊद के निर्देश पर पूरी दुनिया में 3,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है। इस अधिकारी ने कहा, ‘दाऊद को पता है कि उसका भाई अनीस दुनिया की तमाम जांच एजेंसियों के रेडार पर है। इसीलिए अनीस की हर वैध-अवैध कमाई जांच के घेरे में जरूर आएगी। जबीर मोती के साथ ऐसा नहीं था। पिछले पखवाड़े गिरफ्तारी से पहले तक वह गुमनाम प्यादा था। इसीलिए दाऊद ने मोती के मार्फत मिडल ईस्ट, यूके, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई। मोती ने रियल इस्टेट में सबसे ज्यादा निवेश किया। दाऊद का धंधा गोल्ड स्मगलिंग का रहा है, लेकिन जावेद मोती ने दाऊद के न
2 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

2 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को एक सड़क हादसे के दौरान ट्रैफिक पुलिस के 30 वर्षीय कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार को नवीं मुंबई स्थित तलोजा एमआईडीसी इलाके के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घटना में मृत पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल घागरे अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ड्यूटी से लौटते समय हादसे में उनकी मौत हो गई। तलोजा ट्रैफिक यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक अतुल घाघरे को मंगलवार-बुधवार की नाइट ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। इसी दौरान उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा तलोजा पुलिस चौकी से 2 किमी दूर सड़क पर जाम लगे होने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद अतुल ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कराया और फिर ड्यूटी से वापस लौटने लगे। इसी दौरान सुबह करीब 4.45 बजे खोनी गांव के
87 वर्षीय बुजुर्ग की हत्‍या में ग‍िरफ्तार हुआ पोता

87 वर्षीय बुजुर्ग की हत्‍या में ग‍िरफ्तार हुआ पोता

मुंबई मुंबई में एक बुजुर्ग की हत्‍या में शाम‍िल पोते को वारदात के 36 घंटे बाद पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। इस हत्‍या को अंजाम देने में उसका सहयोग करने वाले चार अन्‍य आरोप‍ियों को भी एमआरए मार्ग पुल‍िस ने पकड़ ल‍िया है। पुल‍िस ने सभी को कोर्ट में पेश क‍िया, जिसके बाद आरोप‍ियोंं को र‍िमांड पर भेजने का आदेश दिया गया। बता दें कि 87 वषीय बुजुर्ग अजा तेंज‍िंग लामा मुंबई स्‍थ‍ित फोर्ट ब‍िल्‍ड‍िंग की दूसरी मंज‍िल पर रहते थे। उनकी सोमवार की रात गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। बुजुर्ग अजा का शव दूसरे द‍िन म‍िला था। इस हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझाने में जुटी पुल‍िस को पड़ताल के दौरान पता चला कि अजा का 29 वर्षीय पोता दोरजी लामा इस हत्‍या में संदिग्ध है। इसके बाद पुल‍िस ने उसे डोंब‍िवली से पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम का खुलासा हुआ। दादा की प्रॉपर्टी पर थी नजर बता दें क‍ि गुरुवार क
27 वर्षीय एक युवती  को घर में कैद कर बनाता था अश्लील फिल्म

27 वर्षीय एक युवती को घर में कैद कर बनाता था अश्लील फिल्म

मुंबई : ओशिवरा पुलिस ने 30 वर्षीय आमिर नामक एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ एक 27 वर्षीय एक युवती ने अपने घर में कैद कर उसके साथ दुष्कर्म करने, अश्लील विडियो बनाने, धर्म परिवर्तन करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती किया की थी। पीड़िता एक नामचीन इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। एक दिन घर में बुलाकर उसने खाना खिलाया और जब जाने लगी, तो उसने उसको अपने घर में जबरन बंद कर दिया। घर में उसने पीड़िता के बाल को काट दिए, कपड़े फाड़ डाले और नग्न अवस्था में बंद कर पिछले दो महीने से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आमिर पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप भी लगाया है। उसके मुताबिक, उससे जबरन नमाज पढ़वाया गया और मुस्लिम रीति-रिवाज को मानने को बाध्य किया गया। इन घटना में पीड़िता ने आरोपी की मां के भी शामिल होने की बात क