Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

एयर इंडिया के विमान में सीट के नीचे लावारिस पड़े मिले एक किलोग्राम सोने के बिस्किट

एयर इंडिया के विमान में सीट के नीचे लावारिस पड़े मिले एक किलोग्राम सोने के बिस्किट

मुंबई: एयर इंडिया के एक विमान में सीट के नीचे से 47 लाख रुपये के सोने के बिस्किट लावारिस हालत में पड़े मिले. एक किलोग्राम से अधिक वजन के इस सोने की कीमत 47 लाख रुपये से अधिक है. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को सुबह अबू धाबी से विमान के आने के बाद तलाशी ली. उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखे हुए 1.74 किलोग्राम वजन के सोने के 15 बिस्किट मिले.’’अधिकारी ने बताया कि जब्त सोने की कीमत 47,69,330 रूपये है. उन्होंने बताया कि जिस तरह लावारिस हालत में सोने की जब्ती हुई है ऐसे में लगता है कि बिना सीमा शुल्क चुकाए इसकी तस्करी की जाने वाली थी और यह सीमा शुल्क कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
स्कूल की खिचड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, 16 विद्यार्थी और 1 शिक्षक बीमार

स्कूल की खिचड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, 16 विद्यार्थी और 1 शिक्षक बीमार

मुंबई भांडुप के एक स्कूल में खिचड़ी खाने के बाद 16 विद्यार्थी और एक शिक्षक बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। स्कूल में मिड डे मिल के तहत बच्चों को खिचड़ी दी गई थी। इसे खाकर विद्यार्थियों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। उन्हें नजदीक के एमटी अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इनका इलाज चल रहा है। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, सह्याद्रि विद्या मंदिर में सुबह की शिफ्ट 700 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया गया था। नौ डिब्बों में कढ़ी-चावल और एक डिब्बे में खिचड़ी थी। सातवीं क्लास के एक डिविजन में विद्यार्थियों में खिचड़ी मिली। उनमें से 16 विद्यार्थी और क्लास टीचर बीमार हो गए। एमटी अग्रवाल की डॉक्टर उषा मोपरेकर ने बताया कि सभी विद्यार्थी ठीक हैं और उन्हें शुक्रवार की सुबह तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। वहीं, जोन 7 के पुलिस उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि एफडीए ने खिचड़ी

इंस्टाग्राम के सहारे महिला ने बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को कराया गिरफ्तार

मुंबई दक्षिण मुंबई में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया के सहारे अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास के आरोपी 15 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बीती 21 जुलाई को युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था, लेकिन इस दौरान वह आरोपी के चंगुल से बचकर भागने में कामयाब रही। इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया के जरिए आरोपी का पता लगाया और फिर पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। इस पूरी घटना के बाद मुंबई के डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि उसकी बेटी के साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने 21 अगस्त को फोन कर उसे अपने घर बुलाया था। इस फोन के बाद जब उसकी बेटी उस लड़की के घर पहुंची तो वहां आरोपी युवक के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। वहीं फोन करने वाली लड़की भी अपने माता-पिता के साथ कहीं जा चुकी थी। इन सब के बीच आरोपी ने किशोरी को घर में अकेला पाकर उसके साथ
जोगेश्वरी जमीन घोटाले में नपेंगे कुछ अफसर

जोगेश्वरी जमीन घोटाले में नपेंगे कुछ अफसर

मुंबई बहुचर्चित जोगेश्वरी जमीन घोटाले की रिपोर्ट बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता को सौंप दी गई है। इसे सोमवार को सार्वजनिक किया जाएगा। रिपोर्ट को स्थायी समिति अध्यक्ष को देकर बीएमसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बीएमसी इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई के मूड में थी, लेकिन यह मौका उसके हाथ से निकलता दिखाई दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉ और डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) विभाग के 2-3 अफसरों का निलंबन तय माना जा रहा है। डीपी विभाग के एक इंजिनियर को निलंबित किया जाएगा, जबकि लॉ विभाग के भी एक-दो अधिकारी इसमें नपेंगे। इसी के साथ बीएमसी के सबसे गड़बड़ लॉ विभाग में बड़े पैमाने पर सुधार प्रक्रिया भी शुरू होगी। आईएएस अधिकारी निधि चौधरी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सुधारों पर भी जोर दिया गया है। रिपोर्ट में मौजूद साक्ष्य के आधार पर इस बारे में फैसला होगा। कमिश्नर को सौंपी गई जांच
सीरियल यौन अपराधी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

सीरियल यौन अपराधी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मुंबई एक 36 वर्षीय रेप के आरोपी को कोर्ट ने मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह शख्स 2014 में एक 13 साल की बच्ची के साथ रेप और अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोपी था। विशेष जज एमए बरालिया ने सजा सुनाते हुए कहा कि अयाज़ अंसारी (आरोपी) अपनी आखिरी सांस तक जेल में रहेगा। अंसारी इससे पहले भी रेप केसों में दोषी साबित हो चुका है। अभियोजन पक्ष ने अयाज़ को आईपीसी 376 ई (अपराध की पुनरावृत्ति) के तहत सजा दिए जाने की मांग की थी। विशेष लोक अभियोजक गीता शर्मा ने आरोपी के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग की थी। मामला 7 अप्रैल 2014 का है जब बच्ची स्कूल से अपने घर जा रही थी। अंसारी ने उसका पीछा किया और उसे यह कहकर अपने साथ ले गया कि वह अपना मोबाइल नंबर दे रहा है, जिसे वह (बच्ची) अपने पिता को दे दे। कुछ दूर जाने के बाद उसने बच्ची को दबोच लिया। बच्ची ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो अंसारी ने उसे मारा-प
नियमों का उल्लंघन करने में मुख्यमंत्री फडणवीस समेत दर्जनों हस्तियां आगे सीएम साहब

नियमों का उल्लंघन करने में मुख्यमंत्री फडणवीस समेत दर्जनों हस्तियां आगे सीएम साहब

मुंबई : ट्रैफिक के नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों अथवा मालिकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए ई-चालान प्रणाली शुरू की थी। आंकड़े बताते हैं कि ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लंघन करने वाले विशिष्ट जनों से इसके एवज में वसूले जाने वाले जुर्माने की 119 करोड़ की राशि अब तक वसूल नहीं कर पाई है। इनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के बेटे उमेश, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे से लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसी हस्तियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री पर 13 हजार रुपये का है बकाया आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस ऐप के जरिये दर्जनों वीवीआईपी और वीआईपी व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के ब
हत्थे चढ़ी पटना शेल्टर होम चलाने वाली पूर्व मॉडल

हत्थे चढ़ी पटना शेल्टर होम चलाने वाली पूर्व मॉडल

पटना : बिहार के पटना में बीमार महिलाओं के लिए चलाए जाने वाले एक शेल्टर होम में दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही, शेल्टर होम चलाने वाले एनजीओ के चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर, दोनों युवतियों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स फरार हैं। पुलिस ने सोमवार देर रात तक चिरंतन और मनीषा से पूछताछ की। पूर्व मॉडल मनीषा की कई नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद विवाद उठा था कि उसकी पावरफुल लोगों तक पहुंच है। फोटो वायरल होने पर जेडीयू नेता श्याम रजक ने सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने शेल्टर होम के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की थी। दोनों युवतियों की उम्र 17 और 21 साल थी। शेल्टर होम का कहना है कि दोनों को डायरिया और तेज बुखार था। वहीं अस्पताल का कहना था कि दोनों युवतियां शुक्रवार रात म
ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दी जान, कैमरे में कैद हुआ सुसाइड

ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दी जान, कैमरे में कैद हुआ सुसाइड

मुंबई. रेलवे द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी मुंबई के रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे रहा हैं। ताजा मामला कांदिवली रेलवे स्टेशन का है। यहां बुधवार को एक 38 वर्षीय महिला ने लोकल ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। आत्महत्या की यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। क्या था मामला? - जो वीडियो सामने आया है उसमें एक महिला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी हुई नजर आ रही है। कुछ ही देर में वहां बोरीवली की ओर जाने वाली ट्रेन नजर आती है। ट्रेन जैसे ही महिला के पास पहुंचती है वह ट्रेन के आगे कूद जाती है। इतने में वहां खड़े अन्य यात्री सकते में आ जाते हैं। कोई कुछ समझ पाता महिला की बॉडी क्षतविक्षत हो जाती है। नहीं हुई महिला की पहचान: इस घटना के बाद ट्रेन के नीचे से महिला का शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज
HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

मुंबई प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण मरीजों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसका अंदाजा जेजे एचआईवी मरीजों को देखकर लगाया जा सकता है। अस्पताल के तहत एआरटी सेंटर में थर्ड लाइन मेडिसिन की कमी के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को एक महीने की बजाय केवल 5 दिन की खुराक दी जा रही। इसके लिए भी मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा। आंकड़ों के अनुसार, राज्यभर में एचआईवी के थर्ड लाइन थेरेपी पर 375 मरीज हैं। महाराष्ट्र में इसकी दवा के लिए केवल जेजे में ही एक सेंटर है। जहां इस लाइन के तहत उपचार के लिए राज्यभर से मरीज आते हैं। ऐसे में 1 महीने की खुराक न मिलने से मरीज काफी परेशान हैं। मुंबई डिस्ट्रिक्ट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की अडिशनल प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डॉ. श्रीकला आचार्य ने बताया, ‘उपरोक्त दवा का ऑर्डर बहुत पहले दे दिया गया था। हालांकि समय पर स्टॉक न आने के कारण इस तरह की समस्या ह
बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

मुंबई मुंबई में स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे एक होटेल को बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने 12 घंटे के अंदर गिरा दिया। यह जानकारी निगम के अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई। अधिकारी ने बताया कि सहर गांव के पास बन रही इस बहुमंजिला इमारत को गुरुवार और शुक्रवार की रात को गिरा दिया गया। अधिकारी ने बताया, 'इस अंडर कंस्ट्रक्शन होटेल में 30 कमरे बनाए जाने की योजना थी। अवैध निर्माण की बात सात महीने पहले निगम कर्मचारियों की नजर में आई थी। अब तक तीन फ्लोर पर लगभग 10 हजार वर्ग फीट पर निर्माण हो चुका था। यह बिल्डिंग सहर गांव के सुतर पखाड़ी में बनाई जा रही थी।' बताया गया निगम की ओर से यहां निर्माण को रोकने का नोटिस भी दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, जब बिल्डिंग को ढहाया जाने लगा, तब बिल्डर ने अपने लोगों को काम में बाधा पहुंचाने के लिए भेज दिया गया। बीएमसी अधिकारी ने कहा, 'बीएम