
दाभोलकर हत्याकांड का लंकेश कनेक्शन: ऐसे पकड़ा गया शूटर सचिन अंदुरे
मुंबई
महाराष्ट्र ऐंटी टेररेज्म स्क्वॉड (एटीएस) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की जांच सीबीआई के पास है। एटीएस और सीबीआई ने शूटर सचिन अंदुरे को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु में गौरी लंकेश मर्डर की जांच कर रही एसआईटी से सीबीआई को नरेंद्र दाभोलकर के कथित हत्यारे का सुराग मिला था।
बता दें कि दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय दाभोलकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस हत्याकांड के बाद जांच अधिकारियों ने कई आरोपियों को पकड़ा, जिनमें हिंदू जनजागृति समिति के सदस्य डॉ वीरेंद्र तावड़े भी शामिल हैं। इसके कुछ दिनों बाद अधिकारियों ने मनीष नागौरी और विकास खंडेलवाल को भी अरेस्ट किया था। मगर इनके खिलाफ पुख्ता सबूत न ह