Tuesday, April 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

सीरियल यौन अपराधी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

सीरियल यौन अपराधी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मुंबई एक 36 वर्षीय रेप के आरोपी को कोर्ट ने मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह शख्स 2014 में एक 13 साल की बच्ची के साथ रेप और अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोपी था। विशेष जज एमए बरालिया ने सजा सुनाते हुए कहा कि अयाज़ अंसारी (आरोपी) अपनी आखिरी सांस तक जेल में रहेगा। अंसारी इससे पहले भी रेप केसों में दोषी साबित हो चुका है। अभियोजन पक्ष ने अयाज़ को आईपीसी 376 ई (अपराध की पुनरावृत्ति) के तहत सजा दिए जाने की मांग की थी। विशेष लोक अभियोजक गीता शर्मा ने आरोपी के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग की थी। मामला 7 अप्रैल 2014 का है जब बच्ची स्कूल से अपने घर जा रही थी। अंसारी ने उसका पीछा किया और उसे यह कहकर अपने साथ ले गया कि वह अपना मोबाइल नंबर दे रहा है, जिसे वह (बच्ची) अपने पिता को दे दे। कुछ दूर जाने के बाद उसने बच्ची को दबोच लिया। बच्ची ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो अंसारी ने उसे मारा-प
नियमों का उल्लंघन करने में मुख्यमंत्री फडणवीस समेत दर्जनों हस्तियां आगे सीएम साहब

नियमों का उल्लंघन करने में मुख्यमंत्री फडणवीस समेत दर्जनों हस्तियां आगे सीएम साहब

मुंबई : ट्रैफिक के नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों अथवा मालिकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए ई-चालान प्रणाली शुरू की थी। आंकड़े बताते हैं कि ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लंघन करने वाले विशिष्ट जनों से इसके एवज में वसूले जाने वाले जुर्माने की 119 करोड़ की राशि अब तक वसूल नहीं कर पाई है। इनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के बेटे उमेश, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे से लेकर कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसी हस्तियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री पर 13 हजार रुपये का है बकाया आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस ऐप के जरिये दर्जनों वीवीआईपी और वीआईपी व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के ब
हत्थे चढ़ी पटना शेल्टर होम चलाने वाली पूर्व मॉडल

हत्थे चढ़ी पटना शेल्टर होम चलाने वाली पूर्व मॉडल

पटना : बिहार के पटना में बीमार महिलाओं के लिए चलाए जाने वाले एक शेल्टर होम में दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही, शेल्टर होम चलाने वाले एनजीओ के चिरंतन कुमार और मनीषा दयाल को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर, दोनों युवतियों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स फरार हैं। पुलिस ने सोमवार देर रात तक चिरंतन और मनीषा से पूछताछ की। पूर्व मॉडल मनीषा की कई नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद विवाद उठा था कि उसकी पावरफुल लोगों तक पहुंच है। फोटो वायरल होने पर जेडीयू नेता श्याम रजक ने सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने शेल्टर होम के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की थी। दोनों युवतियों की उम्र 17 और 21 साल थी। शेल्टर होम का कहना है कि दोनों को डायरिया और तेज बुखार था। वहीं अस्पताल का कहना था कि दोनों युवतियां शुक्रवार रात म
ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दी जान, कैमरे में कैद हुआ सुसाइड

ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने दी जान, कैमरे में कैद हुआ सुसाइड

मुंबई. रेलवे द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी मुंबई के रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे रहा हैं। ताजा मामला कांदिवली रेलवे स्टेशन का है। यहां बुधवार को एक 38 वर्षीय महिला ने लोकल ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। आत्महत्या की यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। क्या था मामला? - जो वीडियो सामने आया है उसमें एक महिला प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी हुई नजर आ रही है। कुछ ही देर में वहां बोरीवली की ओर जाने वाली ट्रेन नजर आती है। ट्रेन जैसे ही महिला के पास पहुंचती है वह ट्रेन के आगे कूद जाती है। इतने में वहां खड़े अन्य यात्री सकते में आ जाते हैं। कोई कुछ समझ पाता महिला की बॉडी क्षतविक्षत हो जाती है। नहीं हुई महिला की पहचान: इस घटना के बाद ट्रेन के नीचे से महिला का शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज
HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

मुंबई प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण मरीजों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसका अंदाजा जेजे एचआईवी मरीजों को देखकर लगाया जा सकता है। अस्पताल के तहत एआरटी सेंटर में थर्ड लाइन मेडिसिन की कमी के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को एक महीने की बजाय केवल 5 दिन की खुराक दी जा रही। इसके लिए भी मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा। आंकड़ों के अनुसार, राज्यभर में एचआईवी के थर्ड लाइन थेरेपी पर 375 मरीज हैं। महाराष्ट्र में इसकी दवा के लिए केवल जेजे में ही एक सेंटर है। जहां इस लाइन के तहत उपचार के लिए राज्यभर से मरीज आते हैं। ऐसे में 1 महीने की खुराक न मिलने से मरीज काफी परेशान हैं। मुंबई डिस्ट्रिक्ट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की अडिशनल प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डॉ. श्रीकला आचार्य ने बताया, ‘उपरोक्त दवा का ऑर्डर बहुत पहले दे दिया गया था। हालांकि समय पर स्टॉक न आने के कारण इस तरह की समस्या ह
बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

मुंबई मुंबई में स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे एक होटेल को बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने 12 घंटे के अंदर गिरा दिया। यह जानकारी निगम के अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई। अधिकारी ने बताया कि सहर गांव के पास बन रही इस बहुमंजिला इमारत को गुरुवार और शुक्रवार की रात को गिरा दिया गया। अधिकारी ने बताया, 'इस अंडर कंस्ट्रक्शन होटेल में 30 कमरे बनाए जाने की योजना थी। अवैध निर्माण की बात सात महीने पहले निगम कर्मचारियों की नजर में आई थी। अब तक तीन फ्लोर पर लगभग 10 हजार वर्ग फीट पर निर्माण हो चुका था। यह बिल्डिंग सहर गांव के सुतर पखाड़ी में बनाई जा रही थी।' बताया गया निगम की ओर से यहां निर्माण को रोकने का नोटिस भी दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, जब बिल्डिंग को ढहाया जाने लगा, तब बिल्डर ने अपने लोगों को काम में बाधा पहुंचाने के लिए भेज दिया गया। बीएमसी अधिकारी ने कहा, 'बीएम
मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई मुंबई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को टेलकम पाउडर के डिब्बों में छिपाकर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की कथित तौर पर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिस अबाबा से यहां पहुंचे एफ नासीमन को संदेह के आधार पर रोका गया था। ब्राजीलियाई शख्स को दिल्ली जाना था। उसकी और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिस दौरान टेलकम पाउडर के कुछ प्लास्टिक बॉक्स मिले। उन्होंने कहा कि कैप्सूलों में भरकर रखी गई कुल 475 ग्राम कोकीन उसके पास से बरामद की गई, जिन्हें पाउडर के डिब्बों में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिये व्यक्ति और कोकीन को मादक द्रव्य निरोधी अधिकारियों को सौंप दिया गया।
महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

मुंबई जेल फांदकर भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को रोकना, जेल में झगड़ों को निपटाना और अपराधियों को अनुशासन में रखना, जेल अधिकारियों के लिए इससे मुश्किल और क्या हो सकता है? इससे भी ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है महाराष्ट्र जेल में अधिकारियों का भूतों को भगाना। राज्य की जेलों में कैदियों की जेल वॉर्डन से यह शिकायत अब आम हो चुकी है कि उन्हें रात में कोई परछाईं दिखती है, पायल-घुंघरुओं की आवाज आती है और कई कैदियों पर भूत का असर है। कल्याण जेल में एक महिला कैदी की शिकायत थी कि अक्सर आधी रात में कोई उसे थपथपाता है और नींद खुलने पर वहां कोई नहीं होता। इसी तरह कुछ कैदियों ने तीन आंखों, लंबे बालों और उल्टे पैरों वाली तो कुछ ने सफेद साड़ी पहने चुड़ैल देखने का दावा किया है। बायकुला महिला जेल अधिकारी अरुणा मुगुतारो बताती हैं कि एक बार जब वह निरीक्षण पर आईं तो जेल परिसर में करीब एक दर्जन महिला कैदी
बनाई बनावटी वाहन बीमा पॉलिसी, चार गिरफ्तार

बनाई बनावटी वाहन बीमा पॉलिसी, चार गिरफ्तार

मुंबई दहिसर क्राइम ब्रांच ने बनावटी बीमा पॉलिसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पंकज गिरी, आनंद गिरी, योगेश मिश्र और सुशील दुबे हैं। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील जाधव के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दो ने बनावटी बीमा पॉलिसी बनाई थी, जबकि दो ने फर्जी सॉफ्टवेअर बनाया था। ये लोग पीयूसी वैन में बैठकर यह रैकेट चलाते थे। जब भी दोपहिया वाहन वाले इनसे संपर्क करते थे, आरोपी उनसे उनके वाहन की पॉलिसी वहीं बनाकर देने को वादा करते थे। उनके मोबाइल पर जो फर्जी सॉफ्टवेअर था, उसके जरिए वह वाहन का नंबर और बीमा का कोई भी नंबर दर्ज कर देते थे और वाहन चालक को इसका वॉट्सऐप कर उसका खुद ही प्रिंट आउट निकालने को कह देते थे। वाहन चालक से यह करीब 800 रुपये प्रीमियम ले लेते थे। वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर वाहन चालक को बीमा की रकम मिलती ही नही
देश को आईआईटी पर गर्व, ये न्यू इंडिया के स्तंभ हैं: मोदी

देश को आईआईटी पर गर्व, ये न्यू इंडिया के स्तंभ हैं: मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। उन्होंने आईआईटी छात्रों को सफलता के मंत्र भी दिए। प्रधानमंत्री ने आईआईटी को न्यू इंडिया का स्तंभ बताते हुए इसे इंडियन इन्स्ट्रुमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बताया। शनिवार को ही कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी साइंस ऐंड इंजिनियरिंग और सेंटर ऑफ इन्वाइरनमेंटल साइंस ऐंड इंजिनियरिंग की नई बिल्डिंग का पीएम के हाथों उद्घाटन का कार्यक्रम है। ​'यहां बैठे सभी लोग या तो शिक्षक हैं या भविष्य के लीडर' प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां से निकलने के बाद आपकी असल परीक्षा होगी, इसके लिए शुभकामनाएं। आईआईटी छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री न