
मुंबई की जानलेवा गड्ढों को भरेगा IIT का खास रसायन
मुंबई
बारिश के बाद मुंबई की सड़कों में बने गड्ढों को खास तरह से भरने का काम अब आईआईटी करेगा। आईआईटी ने विशिष्ट रसायना का उपयोग कर नई पद्धति का मिश्रण तैयार किया है जो सड़कों के गड्ढों को बेहद अच्छे और मजबूत तरीके से भर सकेगा.बता दें कि बदहाल सड़कों और साफ-सफाई को लेकर फडणवीस सरकार को खूब खरी खोटी सुननी पड़ रही है।
मंगलवार को वे फिर विपक्ष के विधायकों के निशाने पर थे। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए पिंड छुड़ाने की कोशिश की कि राज्य की महापालिकाओं से रास्तों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए आईआईटी के तकनीकी का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
बीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप
मंगलवार को विधानसभा में बीजेपी के संतोष दावने ने मुंबई की सड़कों की बदहाली का प्रश्न उठाया। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान ने आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में व्याप्त करोड़ो र