
जुहू बीच हादसा: 3 शव बरामद
मुंबई
गुरुवार की शाम जुहू बीच पर नहाने गए 5 दोस्तों में से 3 का शव बरामद हो चुका है, जबकि खबर लिखे जाने तक एक की तलाश जारी थी। मिली जानकारी के अनुसार, डी एन नगर अंधेरी के 5 दोस्त शाम को जुहू के लिए निकले थे। शाम को सभी समुद्र में नहाने गए थे कि अचानक हाई-टाइड की चपेट में आकर डूबने लगे। मौके पर उपस्थित लाइफ गॉर्ड के जवानों द्वारा एक शख्स को बचा लिया गया, जबकि 4 डूब गए।
बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, एक शव गुरुवार की शाम तक ही ढूंढ लिया गया था, जबकि 2 शुक्रवार की सुबह प्राप्त हुआ। मृतकों की पहचान फरदिन सौदागर (17), नाजीर गाजी (17), सोहैल खान (17) के रूप में हुई है। मृतकों को विलेपार्ले के कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। नेवी और कोस्ट गॉर्ड द्वारा चौथे साथी को ढूंढने के लिए संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश और ह