Sunday, April 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मराठा आरक्षण पर सरकार को 14 अगस्त तक अंतिम मोहलत

मराठा आरक्षण पर सरकार को 14 अगस्त तक अंतिम मोहलत

मुंबई मराठा आरक्षण पर याचिका की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह 14 अगस्त तक मराठा आरक्षण पर अंतिम शपथ-पत्र अदालत में पेश करे। याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और राज्य सरकार ने अदालत में यह फरियाद की कि उन्हें मराठा आरक्षण से संबंधित डेटा जमा करने के लिए वक्त लगेगा। अदालत को बताया गया कि डेटा जमा करने के लिए पांच एजेंसियां नियुक्त की हैं, इसलिए अदालत उन्हें सितंबर तक की मोहलत दे। अदालत ने सरकार और आयोग के इस तर्क को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि 'आखिर इतने दिन से आप लोग क्या कर रहे हैं?' अदालत ने आदेश दिया कि 14 अगस्त से पहले अंतिम शपथपत्र अदालत में दायर किया जाए। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और अनुजा प्रभुदेसाई की खंडपीठ में हुई। 'बिना शपथ-पत्र पड़ रहा असर' बता दें कि याचिकाकर्ता विनो
लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा या महागठबंधन व्‍यवहारिक नहीं: शरद पवार

लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा या महागठबंधन व्‍यवहारिक नहीं: शरद पवार

मुंबई अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस से इतर तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशों को नैशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी ने तगड़ा झटका दिया है। एनसीपी के अध्‍यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि तीसरा मोर्चा 'व्‍यवहारिक' नहीं है, इसलिए यह क्रियान्वित नहीं हो पाएगा। पवार का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने जल्‍द से जल्‍द तीसरे मोर्चे के गठन की मांग की है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्‍स नाउ के साथ खास बातचीत में शरद पवार ने कहा कि तीसरा मोर्चे के रूप में विभिन्‍न दलों का महागठबंधन अव्‍यवहारिक है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके कई साथी चाहते हैं कि महागठबंधन बनाया जाए। साक्षात्‍कार के दौरान शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के लिए किसी नाम के ऐलान से परहेज किया लेकिन संकेत दिया कि वर्ष 1977 में जैसे मोरार जी देसाई विजयी दलों
बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूद नाबालिग ने किया सुसाइड, कैमरे में कैद हुई घटना

बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूद नाबालिग ने किया सुसाइड, कैमरे में कैद हुई घटना

मुंबई. गुरुवार को कांदिवली के ठाकुर्ली विलेज में बने ऑर्चिड इमारत की खाली पड़े 8वीं मंजिल से कूदकर एक 14 साल की बच्ची ने सुसाइड कर लिया। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। जिसमें बच्ची बिल्डिंग से गिरती हुई नजर आ रही है। लड़की ने सुसाइड क्यों किया है यह अब तक साफ नहीं है। खिड़की से लगाई छलांग - समता नगर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार शाम 5 बजे के आस-पास की है। बच्ची ने खिड़की से छलांग लगाई। जिसके बाद उसे पास के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि यह फ्लैट कई साल से खाली था। स्थानीय लोगों ने किया बचाने का प्रयास - सुसाइड से पहले बच्ची को कुछ लोगों ने बिल्डिंग के एक कोने पर खड़ा देख नीचे से आवाज देकर रोकने का प्रयास भी किया थ
इस चुनाव में बीजेपी पर भारी पड़ी शिवसेना, दोनों पार्टियां फिर से थींं आमने-सामने

इस चुनाव में बीजेपी पर भारी पड़ी शिवसेना, दोनों पार्टियां फिर से थींं आमने-सामने

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों ही पार्टियां सरकार में साझीदार हैं लेकिन चुनाव में आमने-सामने रहती हैं. शिवसेना घोषणा कर चुकी है कि उनकी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी से अलग लड़ेगी. पिछले महीने विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-शिवसेना में कांटे की टक्कर हुई थी. अब एक और चुनाव में दोनों दल आमने-सामने थे लेकिन इस बार शिवसेना, बीजेपी पर भारी पड़ी. हम बात महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद चुनाव के परिणामों की कर रहे हैं. शिवसेना ने एमएलसी चुनाव की 4 सीटों में से दो पर जीत हासिल की है. एक सीट पर बीजेपी तो एक सीट लोकभारती पार्टी को मिली है. शिवसेना ने मुंबई स्नातक सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. मुंबई स्नातक सीट पर 1985 से ही शिवसेना का कब्जा है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता प्रमोद नवलकर ने यहां से तीन बार जीत हासिल की थी. मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत भी य
नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे हत्या की जांच असंतोषजनकः हाई कोर्ट

नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे हत्या की जांच असंतोषजनकः हाई कोर्ट

मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे के कथित हत्यारों को पकड़ने में सरकार की असफलता को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने यहां तक कहा कि एजेंसी की जांच असंतोषजनक है। इतना ही नहीं कर्ट ने सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करके अगली सुनवाई में उपस्थित होने को कहा है। न्यायमूर्ति एस.सी. धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ ने इस हत्याकांड की सुनवाई के दौरान सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर और महाराष्ट्र सरकार के एडिश्नल चीफ सेकेट्री को अगली सुनवाई की 12 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश दिया है। कोर्ट की यह सख्त टिप्प्णी तब आई जब कोर्ट में सीबीआई और सीआईडी ने इस केस की प्रगति रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट ने इस रिपोर्ट को देखकर कहा कि यह बहुत ही असंतोषजनक है। इस केस में दोनों एजेंसियों क
गणेशोत्सव पर मध्य रेल चलाएगी 132 विशेष गाड़ियां

गणेशोत्सव पर मध्य रेल चलाएगी 132 विशेष गाड़ियां

मुंबई गणपति त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेल ने इस साल 132 विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। टि‍कटों का आरक्षण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पनवेल, पुणे, सावंतवाडी रोड, रत्नागिरी, झरप, परनेम गणपति विशेष गाड़ियों की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 30 जून से खुलेगी। उपरोक्त ट्रेनों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच अनारक्षित कोच के रूप में चलाए जाएंगे। यहां से चलेंगी ट्रेनें 1- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-सावंतवाडी रोड के लिए ट्रेन क्रमांक 01001 विशेष गाड़ी 5 सितंबर से 30 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से (गुरुवार को छोड़कर) 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.10 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी। ट्रेन 01002 विशेष गाड़ी 5 सितंबर से 30 सितंबर तक सावंतवाडी रोड से (गुरुवार को
विमान हादसे के वे अंतिम पल, लोगों को बचाने में गई पायलटों की जान?

विमान हादसे के वे अंतिम पल, लोगों को बचाने में गई पायलटों की जान?

मुंबई मुंबई के घाटकोपर इलाके में विमान क्रैश के अंतिम क्षणों में अगर पायलट और टीम के उनके सदस्य सूझबूझ नहीं दिखाते तो यह हादसा और भी बड़ा होता। इस विमान हादसे में चार क्रू सदस्यों के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई। मृतकों में से एक पायलट कैप्टन राजपूत के परिजनों का कहना है कि अगर वह और उनकी टीम चाहते तो पैराशूट के इस्तेमाल से बच सकते थे, लेकिन उन्होंने आवासीय इलाके से विमान को निकालने और दूसरों की जान बचाने को अपनी जिंदगी से ज्यादा तवज्जो दी। जानिए क्या हुआ था अंतिम क्षणों में... गुरुवार को दोपहर 12:20 पर जुहू हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इस जहाज को टेस्ट फ्लाइट के बाद जुहू पर ही उतरना था। लेकिन यह टेस्ट फ्लाइट पूरी नहीं हो सकी और एयरपोर्ट पर लौट रहा जहाज उड़ान भरने के 48 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। जहाज जिस निर्माण साइट पर क्रैश हुआ वहां से सिटी एयरपोर्ट के रनवे की दूरी 3 किमी से भी कम
कारोबारी ने मुंबई के पब में लड़की पर उड़ाए करोड़ों रुपये! फिर चलाई गोली

कारोबारी ने मुंबई के पब में लड़की पर उड़ाए करोड़ों रुपये! फिर चलाई गोली

मुंबई पुलिस ने हरियाणा के करोड़ पति बिजनेसमैन को पब में फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही इस पब के कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने पब के अंदर हुई घटना को छिपाने की कोशिश की. बिजनेसमैन का नाम राकेश कालरा है. राकेश कालरा की पानीपत जिले में दूध की बड़ी फैक्ट्री है. वह शनिवार देर रात को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ‘We VIP’ पब में अपनी प्रे‍मिका की जन्मदिन पार्टी को सेलिब्रेट करने पहुंचा था. कालरा के साथ मौजूद थे बॉडीगार्ड राकेश कालरा के पब के अंदर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. क्योंकि वो अकेला नहीं था उसके साथ दो हथियार बंद बॉडीगार्ड भी थे. जिनके हाथ में एसएलआर राइफल थी. साथ ही एक हरियाणा पुलिस का कांस्‍टेबल उसको एस्कॉर्ट कर रहा था. पहले तो इसे एंट्री नहीं मिली फिर दबाव और पैसे के रसूख के आगे पब मैनेजर ने इसको और इसके हथियार बंद लोगोंं को अंदर पार्टी करन
मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. विमान में चार लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दो लोग घायल हैं. विमान में सवार सभी चार के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई है. वहीं घटनास्थल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. बता दें कि प्लेन के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स मिलने से प्लेन के क्रैश होने के कारण का जल्द पता लगने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों में कैप्टन पी.एस राजपूत, कॉ-पायलेट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि, एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मनीष पांडे भी शामिल हैं.
शिवसेना एनडीए का छोड़े साथ, तो हम मिलाएंगे हाथ

शिवसेना एनडीए का छोड़े साथ, तो हम मिलाएंगे हाथ

मुंबई स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता व सांसद राजू शेट्टी ने कहा है कि शिवसेना अगर एनडीए छोड़ने के लिए तैयार है, तो हम उससे हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमान शेतकरी संघठना ने पिछले साल और केंद्र सरकार पर किसानों से किए वादे पूरे करने में असफल रहने का आरोप लगाया था और एनडीए व महाराष्ट्र में 'महायुति' से अलग हो गई थी। शेट्टी का कहना है कि यदि शिवसेना केंद्र में एनडीए से और राज्य सरकार से अलग होती है, तो उससे हाथ मिलाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। शेट्टी ने दावा किया कि देश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और इस समय सबसे अधिक परेशान हाल है। उन्होंने कहा कि 'मुझे भ्रम था कि भाजपा सरकार ऐसे निर्णय करेगी, जिससे किसानों और ग्रामीण भारत को लाभ होगा। मुझे निराशा हुई और इसलिए मैंने राजग से हटने का निर्णय किया।' शेट्टी ने