Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

फिर सत्ता के समीकरण साधने लगे शरद पवार

फिर सत्ता के समीकरण साधने लगे शरद पवार

मुंबई, मराठा छत्रप शरद पवार द्वारा संसद में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मुलाकात कर साझा विपक्षी रणनीति तैयार करने की चर्चा करना, फिर पवार के ही आवास पर विपक्षी दलों की मुलाकात अनायास नहीं है। राजनीति के चतुर खिलाड़ी पवार इस बहाने महाराष्ट्र एवं केंद्र में सत्ता के समीकरण साधने में जुट गए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन मुंबई में 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन किया गया। रैली के अगुवा थे किसान नेता राजू शेट्टी। लेकिन पूरी रैली के दौरान कांग्रेस के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति के बावजूद केंद्रबिंदु बनकर उभरे शरद पवार। इसी प्रकार पिछले माह 13 दिसंबर को नागपुर में चल रहे विधानमंडल सत्र के दौरान कांग्रेस ने सरकार के विरोध में राकांपा के साथ मिलकर मोर्चा निकाला। वहां भी कांग्रेसी नेता हाथ मलते रह गए, और पूरा शो चुरा ले गए शरद पवार। उक्त दोनों रैलियों के बाद कांग्रेस के कई नेता पवार के हावी
मां ने गला दबाकर बेटे को मार डाला, प्रेमी के साथ मिलकर दफनाया शव

मां ने गला दबाकर बेटे को मार डाला, प्रेमी के साथ मिलकर दफनाया शव

भिवंडी महाराष्ट्र के भिवंडी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, 25 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दफना दिया। इस मामले में महिला को उनके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यही नहीं, प्रेमी के एक दोस्त ने भी बच्चे को दफनाने में मदद की थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ममता यादव और उनके प्रेमी राकेश पटेल (30) समेत उनका दोस्त अमित कुमार (19) हिरासत में हैं। पुलिस का कहना है कि ममता की वीरेंद्र कुमा (28) नाम के व्यक्ति से मार्च 2016 में शादी हुई थी और दंपती का एक बेटा भी है। तीनों लोग भिवंडी के दपोदा गांव में रहते थे और वीरेंद्र एक गोदाम में काम करते हैं। पड़ोसी राकेश के साथ था प्रेम प्रसंग पुलिस के मुताबिक, ममता का पड़ोस में रहने वाले राकेश नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। नव
मिलिंद एकबोटे को अग्रिम जमानत देने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया इनकार

मिलिंद एकबोटे को अग्रिम जमानत देने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने किया इनकार

मुंबई भीमा कोरेगांव हिंसा में दंगा भड़काने के आरोपी मिलिंद एकबोटे को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। संभा जी भिड़े और मिलिंद एकबोटे पर दंगा भड़काने और लोगों को आक्रोशित करने का आरोप है।बता दें कि नए साल के मौके पर आयोजित शौर्य दिवस के दौरान भड़की हिंसा में कई सारे लोग घायल हुए थे और भारी मात्रा में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। दरसअल, यह पूरा विवाद 1 जनवरी 1818 के दिन हुए उस युद्ध को लेकर है, जो अंग्रेजों और पेशवा बाजीराव द्वितीय के बीच कोरेगांव भीमा में लड़ा गया था। इस युद्ध में अंग्रेजों ने पेशवा को शिकस्त दे दी थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज में बड़ी संख्या में दलित भी शामिल थे। उस युद्ध में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए ही दलित समुदाय की तरफ से पुणे में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस पर बवाल हो गया।
बीजेपी पर बरसे शत्रुघ्न, बोले- दबा महसूस करता था पार्टी में, सौतेले बेटे जैसा हुआ बर्ताव

बीजेपी पर बरसे शत्रुघ्न, बोले- दबा महसूस करता था पार्टी में, सौतेले बेटे जैसा हुआ बर्ताव

मुंबई बीजेपी के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद की है। सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी में उनके साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवहार हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी में उन्हें दबाव महसूस हो रहा था। अब उन्हें मुक्ति का अहसास हो रहा है। बता दें कि सिन्हा कुछ दिन पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा शुरू किए गए नए राजनैतिक मंच (राष्ट्र मंच)से जुड़े हैं।सिन्हा ने कहा कि हम कुछ बेचैन दिमागों में राष्ट्र मंच की अवधारणा काम कर रही थी। उन्होंने कहा, 'राष्ट्र मंच का हिस्सा बनकर खुली हवा में सांस लेने जैसा अहसास हो रहा है। इसमें शामिल होने के बाद मैं देश की भलाई के लिए अपने विचार स्वतंत्र होकर व्यक्त कर सकता हूं। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना मुक्त महसूस कर रहा हूं। खुली हवा में सांस लेने का मजा ही कुछ और है।' 'हम अब भी बीजेपी में, कोई विद्रोह नहीं' यह पूछने
अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय, जिया खान आत्महत्या मामला

अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय, जिया खान आत्महत्या मामला

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंबई की एक सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ मंगलवार को आरोप तय किए. न्यायाधीश केडी शिरभाटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत 27 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आरोप तय किए. अभिनेता ने खुद को निर्दोष बताया. पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘सूरज ने खुद को निर्दोष बताया और गवाहों का परीक्षण 14 फरवरी से शुरू होगा.’ आरोप पत्र के मुताबिक, जिया खान तीन जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी. वह दो दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी. सीबीआई के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी. सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जां
मिल सकता है लोकल ट्रेनों का तोहफा, बजट से मुंबईकरों को बड़ी उम्‍मीदें

मिल सकता है लोकल ट्रेनों का तोहफा, बजट से मुंबईकरों को बड़ी उम्‍मीदें

मुंबई इस बार के आम बजट से मुंबईकरों को बड़ी उम्मीदें हैं। 2019 में होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले का यह बजट है। किसान और जवान सभी को खुश करने की कवायद होगी। ऐसे में रेलवे के लिए अलग से कुछ नई घोषणा करने की कोई उम्मीद नहीं है। मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट के अंतर्गत मौजूदा परियोजनाओं का काम तेजी से आगे बढ़ाने का ही लक्ष्य होगा। मुंबईकरों के लिए कुछ इस तरह हो सकता है रेल बजट-तकनीक पर फोकस कर सकते हैं गोयल रेलमंत्री पीयूष गोयल अपनी हर एक बैठक में सबसे ज्यादा फोकस तकनीक पर करते हैं। कारशेड में कर्मचारियों की कमी से लेकर ट्रैक का रखरखाव करने वाले गैंगमेन की भर्तियों की बात हो, गोयल ने हमेशा मानव शक्ति के बजाय तकनीक पर ध्यान देने की बात की है। ऐसे में इस बार के रेल बजट में तकनीक पर ज्यादा फोकस रहेगा। ट्रैक रखरखाव के लिए आधुनिक मशीनें, मॉनिटरिंग के लिए मॉर्डन सीसीटीवी और ट्रेनों की गति ब
ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए क्या कदम उठाए: कोर्ट

ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए क्या कदम उठाए: कोर्ट

मुंबई : मुंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई के ट्रैफिक विभाग को यह बताने का निर्देश दिया है कि क्रेफर्ड मार्केट क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए वह क्या कदम उठा रहा है? न्यायाधीश नरेश पाटील और एन.डब्ल्यू. साम्ब्रे ने कहा कि ट्रैफिक विभाग को इस क्षेत्र में सप्ताह के कुछ ही दिनों में बाजार खुले रखने, कुछ दिन बाजार या यहां की सड़कों पर कोई वाहन नहीं चलने देने और निजी वाहनों की पार्किंग पर बहुत ज्यादा शुल्क वसूलने जैसे उपाय करने चाहिए। न्यायालय ने यह निर्देश एक जनहित याचिका की सुनवाई के क्रम में दिया, जिसमें इस क्षेत्र के कालबादेवी, चीरा बाजार और क्रॉफर्ड मार्केट में यातायात के बढ़ते दबाव और ट्रै‌फिक विभाग की लाचारी पर जोर दिया गया था। याचिका में इस क्षेत्र में छोटी-छोटी गलियां होने और उन पर भी फेरी वालों या अन्य लोगों के अतिक्रमण का जिक्र किया गया है, जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों को दि
गैंगस्टर छोटा राजन ने कहा पुलिस, नेता और दाऊद ने बनाए मेरे खिलाफ मामले

गैंगस्टर छोटा राजन ने कहा पुलिस, नेता और दाऊद ने बनाए मेरे खिलाफ मामले

मुंबई, प्रेट्र। प्रत्यर्पित कर लाए गए गैंगस्टर छोटा राजन ने अदालत से कहा कि भगोड़ा अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पुलिस और नेताओं ने सांठगांठ कर उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष मकोका अदालत ने सोमवार को धारा 313 के तहत राजन का बयान दर्ज किया। इस धारा के तहत आरोपी व्यक्तिगत रूप से परिस्थितियों को सामने रख सकता है।वरिष्ठ अपराध संवाददाता की 2011 में हुई हत्या मामले में आरोपी राजन को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। वीडियो लिंक से पेश हुए राजन ने अदालत से कहा कि जिन दिनों वह दाऊद इब्राहिम गैंग में शामिल थे तब उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। बाद में पुलिस, नेता और दाऊद ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने में सांठगांठ की। उन्होंने डे की हत्या करने से इन्कार किया। राजन ने मराठी में कहा, 'यह झूठ कहा जा रहा है कि मैंने डे की हत्या की
फिल्‍मी स्‍टाइल में बहरूपिया नौकरानी को पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

फिल्‍मी स्‍टाइल में बहरूपिया नौकरानी को पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

मुंबई फिल्मों की तर्ज पर एक महिला अलग-अलग गेटअप में जाकर लोगों के घरों में काम करती और फिर मौका देखते ही वहां हाथ साफ कर फरार हो जाती थी। इस बहरूपिया नौकरानी को तलाशने के लिए मुंबई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार 33 वर्षीय नर्मदा शोएब खान उर्फ भारती अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है।दिंडोशी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रूप बदलकर घरों में नौकरानी करने वाली शातिर महिला को अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि यह महिला अपने मालिक के घरों में पहले भेष बदल कर जाती थी। फिर उसे भरोसे में लेती थी और बाद में मौका देख कर वहां से नकदी और जेवरात चुराने के बाद अचानक गायब हो जाती थी। महिला के खिलाफ पुलिस में दर्जनों शिकायतें पुलिस को इस शातिर महिला के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण समेत कई जगहों पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है। जोन-12 के डीसीपी विनय राठौड़ के अनुसार
पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

मुंबई पश्चिम रेलवे ने दिसंबर 2017 में मुंबई में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इसके परिणामस्वरूप बिना बुक किए गए सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा के लगभग 1 लाख 83 हजार मामले पकड़े गए। इन मामलों से 7.33 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.45 प्रतिशत अधिक हैं।इस अभियान के तहत 758 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया तथा 85 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, दिसंबर 2017 के दौरान, दलालों तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे ने 236 जांचें की। इनके परिणामस्वरूप 250 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। दिसंबर,