फिर सत्ता के समीकरण साधने लगे शरद पवार
मुंबई, मराठा छत्रप शरद पवार द्वारा संसद में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से मुलाकात कर साझा विपक्षी रणनीति तैयार करने की चर्चा करना, फिर पवार के ही आवास पर विपक्षी दलों की मुलाकात अनायास नहीं है। राजनीति के चतुर खिलाड़ी पवार इस बहाने महाराष्ट्र एवं केंद्र में सत्ता के समीकरण साधने में जुट गए हैं।
गणतंत्र दिवस के दिन मुंबई में 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन किया गया। रैली के अगुवा थे किसान नेता राजू शेट्टी। लेकिन पूरी रैली के दौरान कांग्रेस के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति के बावजूद केंद्रबिंदु बनकर उभरे शरद पवार। इसी प्रकार पिछले माह 13 दिसंबर को नागपुर में चल रहे विधानमंडल सत्र के दौरान कांग्रेस ने सरकार के विरोध में राकांपा के साथ मिलकर मोर्चा निकाला। वहां भी कांग्रेसी नेता हाथ मलते रह गए, और पूरा शो चुरा ले गए शरद पवार। उक्त दोनों रैलियों के बाद कांग्रेस के कई नेता पवार के हावी