Sunday, April 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बारिश से बेहाल मुंबई: जमीन धंसी और खिलौनों सी गिरीं 20 कारें

बारिश से बेहाल मुंबई: जमीन धंसी और खिलौनों सी गिरीं 20 कारें

मुंबई मुंबई फिर बेहाल है। तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने मायानगरी को बांध कर रख दिया है। जगह-जगह पानी भरने से अब जानमाल के नुकसान की खबरें भी आने लगी हैं। वडाला इलाके के एंटॉप हिल में जहां जमीन धंसने से एक साथ 15 से 20 कारें मलबे में समा गईं, वहीं ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए। उल्हासनगर में एक इमारत की दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले रविवार शाम दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के नजदीक दो लोगों पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। अंबरनाथ तालुका के वाडोल गांव में देर रात सवा दो बजे एक घर के करीब की दीवार ढह जाने से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए। खिलौनों की तरह गिरीं कारें एंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग के पास अचानक जमीन धंसने से अफरातफ
बाढ़ में लिफ्ट देना पड़ा महंगा, मुंबई के नितिन को देना पड़ा जुर्माना

बाढ़ में लिफ्ट देना पड़ा महंगा, मुंबई के नितिन को देना पड़ा जुर्माना

मुंबई मुंबई की बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को लिफ्ट देना नितिन नायर नामक युवक को महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, नितिन पिछले हफ्ते ही कहीं से लौट रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में कुछ लोग मिले जो बारिश में फंसे हुए थे। लोगों को मुश्किल में देख नितिन ने उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे दी। गाड़ी में लोगों को बैठाने को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। यह पूरा मामला तब सामने आया जब नितिन द्वारा इस घटना में लिखी गई फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई। नितिन के मुताबिक, उन्हें 1500 रुपये का जुर्माना देने के बाद अपना लाइसेंस लेने के लिए जगह-जगह के चक्कर भी लगाने पड़े। नितिन के मुताबिक, उन्होंने एक बुजुर्ग नागरिक के साथ दो अन्य लोगों को लिफ्ट देकर उनकी मदद की थी। नितिन ने फेसबुक पर पोस्ट लिख बयां किया दर्द अपनी फेसबुक पोस्ट के बारे में हमारे सहयोगी से बात करते हुए कहा, 'मेरा उद्देश्य लोगो
3000 बार मेजर की पत्नी को किया था कॉल, हांडा ऐसे आया था करीब

3000 बार मेजर की पत्नी को किया था कॉल, हांडा ऐसे आया था करीब

भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी गई. शनिवार को दिल्ली में उनकी बॉडी बरामद की गई थी. हत्या के आरोप में रविवार को आर्मी ऑफिसर मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी. पुलिस जांच में ये सामने आया है कि आरोपी मेजर हांडा और शैलजा के बीच अफेयर था. दोनों के बीच इतनी करीबियत थी कि बीते 6 महीने में आरोपी ने शैलजा को 3000 बार कॉल किया था. शैलजा और हांडा 2015 से ही एक-दूसरे को जानते थे. शुरुआत तब हुई जब शैलजा के पति नागालैंड के दीमापुर में पोस्टेड थे. यहीं पर मेजर हांडा भी तैनात थे. पुलिस के मुताबिक, आधिकारिक कार्यक्रमों और अन्य सोशल इवेंट्स में दोनों की मुलाकात होने लगी.शैलजा और हांडा दीमापुर में पड़ोसी भी थे. हांडा वहां अकेले रहते थे. कहा जा रहा है कि जब 2 महीने पहले मेजर अमित परिवार के साथ
सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पासपोर्ट मामले में उठाए कदम का किया स्वागत

सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पासपोर्ट मामले में उठाए कदम का किया स्वागत

राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि कोई दो विपक्षी पार्टियां एक दूसरे नेता का समर्थन करें। लेकिन रविवार देर रात कांग्रेस पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी बल्कि ट्वीट भी किया। सोशल मीडिया पर आधी रात को लोगों की मदद करने वाली सुषमा इन दिनों ट्रोल की जा रही हैं। यहां तक की उनकी सोशल मीडिया पर रेटिंग में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ की तन्वी अनस सेठ के पासपोर्ट विवाद को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। सुषमा को जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वह कांग्रेस पार्टी को बहुत ही नागवार गुजरा। वह सुषमा के समर्थन में उतर आई है। और उनके समर्थन में अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उने निर्णय के सम्मान किए जाने की बात भी कही है। कांग्रेस ने लिखा है कि सुषमा जी हम आपके निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से आपकी पार्टी के लोग ही आपके निर्णय पर स
मुंबई बारिश के भयावह फोटो, जोरदार आवाज और जमीन में धंसी कारें

मुंबई बारिश के भयावह फोटो, जोरदार आवाज और जमीन में धंसी कारें

मुंबई में बारिश कहर बरपा रही है. कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के कारण वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई.इससे आसपास की बिल्डिंग के लोग फंसे रहे, जिन्हें मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाया. जमीन धंसकने के कारण करीब 15-20 कारें मलबे के नीचे गिर गई. जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है. मालूम हो कि जिस जगह जमीन धंसकी उसके बगल में 32 मंजिला इमारत है. इसके हर फ्लोर पर करीब चार परिवार रहते हैं. गनीमत रही कि लोगों को वक्त रहते निकाल लिया गया और बिल्डिंग को क्षति नहीं पहुंची. लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स ने लोगों ने बताया कि, "सुबह 4 बजे हम सो रहे थे. तभी अचानक जोरदार आवाज आई. जब हमने घर से बाहर आकर देखा तो होश उड़ गए. बिल्डिंग से सटी जमीन धंसक गई. कई कारें गड्ढे में जा गिरी. शुक्र है बिल्डिंग के लोग सुरक्षित
महाराष्ट्र पुलिस का ‘शहरी नक्सल समर्थकों’ के खिलाफ अभियान, 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस का ‘शहरी नक्सल समर्थकों’ के खिलाफ अभियान, 3 गिरफ्तार

मुंबई पुणे पुलिस ने तथाकथित ‘शहरी नक्सल समर्थकों’ के खिलाफ एक बड़े अभियान में बुधवार को महाराष्ट्र और नई दिल्ली से कम से कम तीन प्रमुख दलित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दिसंबर 2017 में पुणे में एक सभा में कथित भड़काऊ भाषणों के सिलसिले में हुई है। तहत मुंबई के सुधीर धावले, नागपुर के वकील सुरेंद्र गाडलिंग और नई दिल्ली के दलित कार्यकर्ता रोना विल्सन को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने नागपुर में शोमा सेन और मुंबई में महेश राउत के घरों पर छापे मारे। पिछले साल अप्रैल में पुणे पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों में इन सामाजिक कार्यकर्ताओं के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे थे और विभिन्न गतिविधियों में उनकी भागीदारी के लिए उनसे पूछताछ भी की थी। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर धावले 31 दिसंबर को पुणे के शनिवारवाड़ा में हुई एल्गार परिषद सभा के आयोजक थे। इस आयोजन को गुजरात के दलित नेता
सीर‍ियल के सेट से चोरी, आरोपी अरेस्‍ट

सीर‍ियल के सेट से चोरी, आरोपी अरेस्‍ट

मुंबई टीवी धारावाहिक ‘पिया अलबेला’ की गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में शूटिंग चल रही है। विडियो एडिटिंग करने वाले 6 एलसीडी, माइक्रोफोन और शूटिंग उपकरण सेट से गायब हो जाने से हड़कंप मचा है। राजश्री प्रॉडक्शन के इस धारावाहिक के सेट पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद चोरी की घटना से पूरी टीम सकते में है। घटना 17 अप्रैल की है। प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े दीपक पांडे की शिकायत पर आरे पुलिस ने 18 अप्रैल को अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। जांच में 23 अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा संतोष नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंप्यूटर, एलसीडी और अन्य सामान बेचने के लिए आए लोगों की जानकारी मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर एलसीडी समेत अन्य उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इमरान (24), अब्दुल्ला (22) और देवेंद्र (24) कैमरा असिस्टेंट हैं। मौके का उठाया फायदा पुलिस के अनु
नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

मुंबई नाबालिग लड़की से बलात्कार जैसे नृशंस अपराधों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा सकती, इस बात पर गौर करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने एक मामले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की दोषसिद्धी और सजा को बरकरार रखा है। पिछले हफ्ते पारित आदेश में न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने व्यक्ति द्वारा दाखिल अपील को खारिज कर दिया जो घटना के वक्त 19 वर्ष का था। पुणे की सत्र अदालत ने उसे लड़की से बलात्कार का दोषी माना था जो उस वक्त 16 साल की थी। अदालत के इस फैसले को व्यक्ति ने चुनौती दी थी। फरवरी 2002 में सत्र अदालत ने उसे सात साल कैद की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट ने उसे सजा काटने के लिए एक महीने के भीतर पुणे की सत्र अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति डांगरे ने अपने आदेश में कहा कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध में ढिलाई नहीं बरती जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बात सभी
नितिन गडकरी के दौरे के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

नितिन गडकरी के दौरे के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा के लिए 56 लाख की कीमत की बुलेट प्रूफ एसयूवी गाड़ी की खरीदेगी। गडकरी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।सूत्रों के अनुसार गडकरी को यह सुरक्षा उनके नागपुर प्रवास के दौरान मिलेगी। बुलेट प्रूफ गाड़ी नागपुर में प्रोटोकॉल विभाग के पास रहेगी और नक्सल प्रभावित इलाकों में गडकरी के दौरे में इस्तेमाल होगी। नवबंर 2016 में सरकार ने 40 लाख रुपयों में सात सीटर कार खरीदी थी। यह गाड़ी पालघर जिले में मंत्रियों और नेताओं के लिए खरीदी गई थी, जहां पर कुपोषण की वजह से बड़ी संख्या में मौतें हुई थीं। बुलेट प्रूफ गाड़ी की खरीद सीएम देवेन्द्र फडणवीस की मंजूरी के बाद अडिशनल चीफ सेक्रटरी की अगुवाई में बनी समिति द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के तहत हुई थी। समिति ने विभिन्न जिलों में वीवीआईपी मूवमेंट के लिए 225 गाड़ियां स्वीकृत की हैं।

मोदी से मिलना चाहते हैं 2013 में PNB घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले विसल ब्लोअर

मुंबई पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले की खबरों के बीच दिनेश दुबे के लिए इन दिनों जिंदगी बिल्कुल बदली हुई है। इलाहाबाद बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर गीतांजलि जेम्स के खिलाफ 2013 में सरकार और आरबीआई को असहमति पत्र (डिसेन्ट नोट) भेजने वाले दिनेश दुबे से मीडिया हाउसेज से लेकर ईडी तक संपर्क में हैं। दिनेश दुबे ने 11,300 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड में सामने आए नीरव मोदी के बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को लोन अप्रूव करने के लिए डाले गए दबाव के चलते डिसेन्ट नोट भेजा था। दिनेश का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलें तो वह बता सकते हैं कि बैंकों की लूट को कैसे रोकना है। जब इलाहाबाद बैंक के बोर्ड और आरबीआई से भी नोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और कार्रवाई नहीं हुई तो दिनेश ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से इस