
बारिश से बेहाल मुंबई: जमीन धंसी और खिलौनों सी गिरीं 20 कारें
मुंबई
मुंबई फिर बेहाल है। तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने मायानगरी को बांध कर रख दिया है। जगह-जगह पानी भरने से अब जानमाल के नुकसान की खबरें भी आने लगी हैं। वडाला इलाके के एंटॉप हिल में जहां जमीन धंसने से एक साथ 15 से 20 कारें मलबे में समा गईं, वहीं ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए। उल्हासनगर में एक इमारत की दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले रविवार शाम दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के नजदीक दो लोगों पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। अंबरनाथ तालुका के वाडोल गांव में देर रात सवा दो बजे एक घर के करीब की दीवार ढह जाने से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए।
खिलौनों की तरह गिरीं कारें
एंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग के पास अचानक जमीन धंसने से अफरातफ