बीएमसी कमिश्नर की जांच मंजूर नहीं
मुंबई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल परिसर अग्निकांड घटना की जांच बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से कराने की घोषणा की है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश को विपक्ष ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेहता ही विभाग के प्रमुख हैं, वे कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे। विरोधी दलों में किसी ने न्यायिक जांच की तो किसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सरकार के मंत्री विनोद तावडे ने इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की है।
विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विखे पाटील ने कहा कि मुंबई शहर भ्रष्टाचार के ज्वालामुखी पर खड़ा है। हादसे में भले ही पुलिस ने पब मालिक पर हत्या का मामला दर्ज किया हो, परंतु उसके साथ-साथ बीएमसी का वॉर्ड ऑफिसर और उस इमारत में हब का लाइसेंस देने वाले और वहां का नियमित दौरा करने वाले अधिकारी भी उतने ही दोषी हैं। यानी इस पूरे हादसे क