Thursday, April 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

मुंबई सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं की जासूसी कराए जाने की शिकायत विपक्ष ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार की शिकायत की है और आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष के नेताओं की जासूसी करा रही है।राज्यपाल से की गई शिकायत में विखे पाटील ने कहा है कि विधानसभा में नेता विपक्ष के सरकारी आवास में पुलिस के दो जासूस बिना इजाजत घुस आते हैं, यह बेहद गंभीर और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला मामला है। उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच कराने और राज्य के गृह विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद यह सवाल पैदा होता है कि क्या सरकार का संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास बचा है, क्योंकि नेता विपक्ष एक संवैधानिक पद है। गत गुरुवार को विखे पाटील ने अपने घर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी
विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

मुंबई गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान बचाओ के नारे के साथ निकाली गई विपक्ष की रैली का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी 'तिरंगा यात्रा' निकालकर दिया। पार्टी ने इसे 'संविधान सम्मान' रैली का नाम देकर विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टियां संविधान की आड़ में अपनी नाकामयाबियां छिपाने के लिए ड्रामा कर रही हैं।चैत्यभूमि से शुरू होकर यह रैली सेंट्रल मुंबई के कामगर स्टेडियम तक गई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान बचाओ रैली में शामिल होने वालों को दोगला बताया। फडनवीस ने कहा, 'उन लोगों को उस संविधान में केवल कमियां दिखाई देते हैं जो हमारे देश की आत्मा है और हमारे लोकतंत्र के अस्तितिव का मूल है।' उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बाबा साहब आंबेडकर द्वारा ड्राफ्ट किए गए संवि
तोड़-फोड़ के लिए केंद्र-राज्य सरकारें जिम्मेदार-सुप्रिया सुले

तोड़-फोड़ के लिए केंद्र-राज्य सरकारें जिम्मेदार-सुप्रिया सुले

ठाणे: एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने फिल्म 'पद्मावत' को लेकर फैले विवाद और तोड़-फोड़ की घटनाओं के लिए सीधे केंद्र सरकार और राज्य की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। सुले का आरोप है कि देश के विभिन्न शहरों में जिस प्रकार फिल्म का विरोध और तोड़-फोड़, आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं, यह सरकार की विफलता है। दिल्ली में फिल्म का विरोध करने वालों द्वारा स्कूल बस को निशाना बनाए जाने की घटना को सुले ने शर्मनाक बताया।
कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!

कुछ ऐसे भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को किया बुरी तरह शर्मसार!

नई दिल्ली: विराट कोहली एंड कंपनी के लिए दक्षिण अफ्रीका धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को अगर भारत की इस देश में अभी तक की सबसे शर्मनाक सीरीज करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. श्रीलंका टीम को वनडे में धोने और दिग्गज बल्लेबाजों के साथ बड़ी उम्मीदों के साथ यह टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, लेकिन इन 'घरेलू शेर बल्लेबाज' को बहुत ही बुरी तरह शर्मसार कर दिया है उन्हीं की टीम के साथ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने! जोहांसबर्ग टेस्ट मैच की अभी एक पारी बाकी है, लेकिन पिछली पांच पारियों में सभी बल्लेबाज बुरी तरह ढेर साबित हुए हैं. अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली को कुछ हद तक अपवाद मान लिया जाए, तो सभी दिग्गज टांय-टांय फिस्स हो गए, फिर चाहे भारत की अगली दीवार कहे जा रहे चेतेश्वर पुजारा हों या फिर श्रीलंका के खिलाफ महारिकॉर्डधारी रोहित शर्मा. और अब भुवनेश्वर कुमार को इन्हें ताउम्र चि
शिवसेना ने बताया, क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

शिवसेना ने बताया, क्यों छोड़ा बीजेपी का साथ

मुंबई शिवसेना ने महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। शिवसेना का कहना है कि बीजेपी सहयोगी दलों को महत्व नहीं दे रही है। अब पार्टी ने अपनी भविष्य की रणनीति तय कर ली है।आपको बता दें कि मंगलवार को शिवसेना ने यह ऐलान किया था कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी। शिवसेना ने छत्रपति शिवाजी का उदाहरण देते हुए कहा कि मराठा राजा उस वक्त स्वराज के अपने सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़े जब लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि मुगल शासकों के खिलाफ लड़ने के लिए संसाधन कहां से जुटाएंगे? बीजेपी सहयोगी दलों को कर रही है दरकिनार शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह आगामी आम चुनावों में 380 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य को लेकर सहयोगी दलों को दरकिनार कर रही है। पार्टी ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा है, 'शिवसेना का लक्ष्य सामाजिक उत्थान है, वह राजनीतिक जीत-हार
अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई शहर के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संदीप सर्वे ने रेबीज की वजह से अपने सात साल के बेटे को खो दिया। 26 दिसंबर को एक आवारा कुत्ते के काटने के बाद संदीप ने बेटे को सारे वैक्सीन भी लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सर्वे के लिए अस्पताल में बेटे को भर्ती कराने की कोशिशें नाकाम होना बुरे सपने जैसा साबित हुआ। गुरुवार रात 8:30 बजे से सात घंटे तक चार अस्पतालों में भटकने के बाद उन्हें इकलौते बेटे अर्नव के लिए बेड नहीं मिला।थक-हारकर संदीप ने मेन पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और डीसीपी रश्मि कारांडिकर की मदद से उन्हें बेटे के लिए शुक्रवार करीब 3:30 बजे अगरपाड़ा के नायर अस्पताल में जगह मिली। वहां आधे घंटे बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सर्वे ने कहा, 'पहली बार मुझे एहसास हुआ कि आम आदमी के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल है। मे
लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

राजकुमार सिंह, मुंबई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से राज्य की तिजोरी पर बुरा असर पड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने कमाई का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार छोटे-छोटे मदों से आय बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि कमाई में आई कमी की भरपाई कर सके। लॉटरी भी उसी में से एक है।महाराष्ट्र को लॉटरी से महज 132 करोड़ रुपये की आय होती है। इसमें भी करीब 125 करोड़ रुपये की आय अन्य राज्यों की लॉटरी से होती है। मतलब, महाराष्ट्र सरकार को अपने राज्य की लॉटरी से सालाना महज 7 करोड़ रुपये की ही कमाई होती है। सरकार इसे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। लॉटरी होगी ऑनलाइन देश के कई राज्यों से निकलने वाली लॉटरी ऑनलाइन हो गई है, किंतु महाराष्ट्र में अभी भी पेपर वाली लॉटरी चलाई जाती है। अब राज्य सरकार ने तय किया है कि वह भी लॉटरी का कारोबार ऑनलाइन करेगी।
राजपूत समाज की सहमति बिना ‘पद्मावती’ रिलिज न हो: आठवले

राजपूत समाज की सहमति बिना ‘पद्मावती’ रिलिज न हो: आठवले

मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म पद्मावती का नाम बदलने से काम नहीं चलेगा। फिल्म से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना ही होगा जिसे लेकर राजपूत समाज का विरोध है। इस संबंध में वे जल्द ही सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी से मुलाकात करेंगे। आठवले ने कहा कि राजपूत समाज की सहमति के बगैर 'पद्मावत' फिल्म रिलीज नहीं की जाए। राजपूत समाज के विरोध के चलते फिल्म निर्माता ने इसका नाम बदल दिया, लेकिन फिल्म के कथानक व दृश्यांकन में बदलाव नहीं किया गया। राजपूत समाज को जिन दृश्यों पर आपत्ति है, उसे फिल्म से निकाले बगैर सेंसर बोर्ड को प्रदर्शन की अनुमति नहीं देनी चाहिए।मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि फिल्म पद्मावती का नाम बदलने से काम नहीं चलेगा। फिल्म से उन आपत्तिजनक दृश्यों को हटाना ही होगा जिसे लेकर राजपूत समाज का विरोध है। इस संबंध में वे जल्द ह
रसोईघर में लगी आग,

रसोईघर में लगी आग,

भिवंडी: भिवंडी के तीसरा निजामपुरा में डायमंड कंपाउंड स्थित एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रसोईघर में रखे फ्रिज के कंप्रेशर में अचानक विस्फोट होने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। हालांकि रसोईघर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
बलात्कारी को उम्रकैद

बलात्कारी को उम्रकैद

नालासोपारा: वसई सत्र न्यायालय ने 2013 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार, नालासोपारा में 2013 में 12 वर्षीय लड़की को पड़ोसी जनार्दन कदम ने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 4 साल बाद केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है।