Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

नौसेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी की

नौसेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी की

मुंबई : युद्धपोत आईएनएस आंग्रे पर तैनात नौसेना के एक जवान ने गुरुवार को खुद को गोली मार ली। खुदकुशी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उसने अपनी सर्विस राइफल से सिर में गोली मारी। घटना के बाद साथी जवान उसे आर्मी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, जवान का नाम अखिलेश यादव (25) है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और करीब 7 साल से नौसेना में नौकरी कर रहा था। मुंबई पुलिस ने 'एक्सीडेंटल डेथ' की रिपोर्ट दर्ज की है। जवान के परिजन और साथियों से पूछताछ की जा रही है।
विरार: फेसबुक पर दोस्ती, झांसा देकर बलात्कार

विरार: फेसबुक पर दोस्ती, झांसा देकर बलात्कार

विरार: मुंबई की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि विरार के रहने वाले एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की, बाद में उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। जानकारी के अनुसार, मुंबई के अंधेरी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि जून 2017 में फेसबुक पर उसकी पहचान विरार के योगेश नामदेव नाईक से हुई। फिर मोबाइल पर बातचीत होने लगी। महिला शादीशुदा है और उसकी एक बेटी है। योगेश ने उसे अपने घर बुलाया और शादी का झांसा देकर रेप करता रहा।
ठाणे: सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 2 जख्मी

ठाणे: सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 2 जख्मी

ठाणे: शहर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। गुरुवार सुबह घोडबंदर रोड के गायमुख परिसर में हुई दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार मनोज चालके की मौत हो गई। वह ढोकाली से बोरीवली स्थित ऑफिस जा रहा था। वहीं, शीलडायघर पुलिस की सीमा में हुई दुर्घटना में 50 वर्षीय मीरा पांडेय की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दहिसर मोरी परिसर बस स्टॉप के करीब मीरा पांडेय सड़क पर जा रही थी, तभी उसे ट्रक ने ठोकर मार दी। उधर, ठाणे-नासिक हाइवे पर एक टेंपो पलट जाने से चालक और क्लीनर जख्मी हो गए।
मीरा रोड: विदेशी महिला के साथ 7 लाख की ठगी

मीरा रोड: विदेशी महिला के साथ 7 लाख की ठगी

मीरा रोड: पुलिस ने बांग्लादेशी मूल की यूनाइटेड किंगडम की नागरिक महिला के साथ 7 लाख रुपये की ठगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राज सिंह है। जानकारी के मुताबिक, राज ऑनलाइन फर्नीचर का व्यवसाय करता है। सोशल मीडिया पर आरोपी की दोस्ती पीड़िता से हो गई। इसी दौरान पीड़िता ने आरोपी को प्रेमवश अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें भेज दीं, जिससे आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी पीड़िता से 7 लाख रुपये वसूल चुका था। उगाही से तंग आकर पीड़िता ने ईमेल कर पुलिस से शिकायत कर दी।
भाजपा-शिवसेना मिलकर बनाएं सरकार, मांग लेकर टॉवर पर चढ़ा कार्यकर्ता

भाजपा-शिवसेना मिलकर बनाएं सरकार, मांग लेकर टॉवर पर चढ़ा कार्यकर्ता

मुंबई : राज्य में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए एक दूसरे से लगभग अलग हो गईं हैं, वहीं उनके कार्यकर्ताओं का मानना है कि वे फिर एक बार साथ मिलकर सरकार बनाएं। इसी कड़ी में बुधवार को एक शिवसैनिक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और दोनों पार्टियों को साथ मिलकर सरकार बनाने की मांग करने लगा। टॉवर पर चढ़े शख्स की यह नौटंकी तकरीबन तीन घंटे चली और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह से समझा कर उसे नीचे उतारा। घटना नंदुरबार जिले के करली गांव की है। टॉवर पर चढ़े शख्स का नाम तुकाराम पाटिल है। पाटिल का कहना है कि भाजपा-शिवसेना 30 साल पुराने दोस्त हैं और उन्हें अलग नहीं होना चाहिए। उसने इस मांग को उद्धव ठाकरे तक पहुंचाने के लिए उनसे फोन पर बात करने की डिमांड रखी थी। पाटिल का कहना है कि उसने उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी भेजा है लेकिन उसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया। पाटिल शिवसेना और राकांपा- का
1.41 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

1.41 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

मुंबई, पुलिस मुखबिर' को कथित तौर पर 1.41 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसी के साथ मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पुलिस के खबरियों और नशीले पदार्थ के तस्करों के बीच कथित गठजोड़ के भंडाफोड़ का दावा किया है। एक अधिकारी ने बताया कि एएनसी ने ठाणे के मुंब्रा निवासी खालिद वसी खान (51) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनसी की वर्ली इकाई ने मंगलवार को दक्षिणी मुंबई में डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर खान को पकड़ लिया। खान के पास से पुलिस ने 1.41 करोड़ रुपए मूल्य की 470 ग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांदे ने कहा कि पूछताछ में पाया गया कि खान ने एएनसी के लिए 2000 से 2003 तक मुखबिर के रूप में काम किया था। आरोपी को पहले भी गांजा रखने के आरोप में सात लोगों के साथ गिर
मीरा-भाईंदर में लावारिस गाड़ियों पर मनपा की कार्रवाई

मीरा-भाईंदर में लावारिस गाड़ियों पर मनपा की कार्रवाई

मीरा-भाईंदर: मीरा-भाईंदर मनपा ने कार्रवाई करते हुए 6 महीने में सेकड़ों लावारिस गाड़ियां जब्त की हैं। जब्त गाड़ियों की संख्या सबसे अधिक प्रभाग एक और चार में है। प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले 7 दिन में 30 से अधिक लावारिश गाड़ियां जब्त की गई हैं। लिपिक राजेश चौहान ने बताया कि मीरा-भाईंदर महासभा से पारित आदेशानुसार लावारिश गाड़ियों को उठाने का प्रावधान है।
कल्याण: बिल्डर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

कल्याण: बिल्डर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

कल्याण: फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली पटेल ग्रुप ऐंड कंपनी के बिल्डर व उसके सहयोगियों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पटेल ग्रुप की तरफ से अब तक 11 लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, कल्याण (पश्चिम) खडकपाडा सनफ्लॉवर वैली में रहने वाले आशीष मनोहर झुंजाराव ने महात्माफुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पटेल ग्रुप ऐंड कंपनी ने फ्लैट बुकिंग के नाम पर 11 लाख 84 हजार 500 रुपये और डीएचएफएल से 41 लाख 63 हजार 805 रुपये की डीडी ली, लेकिन फ्लैट का काम पूरा नहीं किया। इस तरह कंपनी ने 11 लोगों ठगा है।
ठाणे: हाई वोल्टेज तारों से 4 बच्चे जख्मी, 1 गंभीर

ठाणे: हाई वोल्टेज तारों से 4 बच्चे जख्मी, 1 गंभीर

ठाणे: नवी मुंबई के घणसोली स्थित गोठीवली गावके सेक्टर नंबर-23 में हाई वोल्टेज के खुले तारों के संपर्क में आने से 4 बच्चे जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक है। इस हादसे के लिए घरवालों ने बिजली विभाग को आरोपी ठहराया है। नाराज लोगों ने विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया और बिजली के तारों को ठीक करने की मांग की। जख्मी बच्चों में हेमांग चंद्रकांत (8), परी बिपीन सिंग (7), सोमन्या पाटील (8) तनिशा चव्हाण (8) हैं। बच्चे माऊली हाइट्स की 15वीं मंजिल पर खेल रहे थे, जहां यह हादसा हुआ।
उद्धव ठाकरे : बीजेपी के साथ जो युति थी वह अगर खत्म हुई होगी तो वह उन्होंने किया

उद्धव ठाकरे : बीजेपी के साथ जो युति थी वह अगर खत्म हुई होगी तो वह उन्होंने किया

मुंबई : महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के साथ गतिरोध की वजह से आखिरकार ऐन मौके तक सरकार नहीं बन पाई और राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। हालांकि शिवसेना ने अभी भी बीजेपी से सुलह के दरवाजे खोल रखे हैं। इसका संकेत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी ने शिवसेना से रिश्ता तोड़ा है, शिवसेना ने नहीं। दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उद्धव से बीजेपी का विकल्प खत्म होने से जुड़ा सवाल किया। इस सवाल पर उद्धव भड़क गए और कहा, 'आपको क्यों इतनी जल्दबाजी है?... यह राजनीति है...6 महीने दिए हैं न राज्यपाल ने। बीजेपी का ऑप्शन मैंने नहीं खत्म किया है, यह बीजेपी ने खुद किया है।' उद्धव आगे बोले, 'मैं लोकसभा चुनाव से पहले अलग जा रहा था, बीजेपी सामने से आई, मैंने उनकी भावना का सम्मान किया। तब पूरे देश में ऐ