
IT के छापे 42 जगहों पर, 3300 करोड़ के हवाला रैकेट का पर्दाफाश
मुंबई : आयकर विभाग ने नवंबर के पहले हफ्ते में 42 ठिकानों पर छापा मारा. आयकर विभाग ने फर्जी बिल जारी करने और हवाला लेनदेन को अंजाम देने वाले लोगों के समूह के ठिकानों पर छापेमारी की. ये तलाशी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में हुई. छापों से आईटी डिपार्टमेंट ने 3300 करोड़ रुपये के हवाला रैकिट का पर्दाफाश किया. सीबीडीटी ने बयान जारी कर कहा कि टैक्स चोरी के इस बड़े खेल को उजागर करने के लिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, इरोड, पुणे, आगरा और गोवा में 42 परिसरों पर इस महीने के पहले सप्ताह में छापेमारी की गई. इसमें बुनियादी संरचना के शीर्ष कॉरपोरेट घरानों की ओर से फर्जी अनुबंधों और बिलों के जरिए टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का पता चला है. हालांकि सीबीडीटी ने उन निकायों के नाम नहीं बताए जिनके परिसरों पर छापेमारी की गई. आयकर विभाग ने दावा किया कि सार्वजनिक बुनियादी संरचनाओं पर खर्च की जाने व