घोड़बंदर के पास चेना क्रीक में युवक की डूबने से मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच…
मीरा भयंदर: घोड़बंदर के पास चेना क्रीक में शाम की सैर छह युवकों के लिए दुखद हो गई, जब तेज पानी की धारा के कारण उनमें से एक युवक डूब गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शिवकुमार रामाश्रय गुप्ता (22) के रूप में हुई है, जो भयंदर (पूर्व) के इंद्रलोक इलाके का निवासी था। गुप्ता अपने पांच दोस्तों के साथ शाम बिताने के लिए क्रीक पर गया था। घटना की सूचना शाम करीब 5 बजे मिली, जब गुप्ता तैरने के लिए पानी में उतरा, लेकिन तेज पानी की धारा के कारण वह डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक को बचाने के प्रयास असफल रहे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद शव को बाहर निकाला। काशीगांव पुलिस थाने से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है।" हालांकि अभी तक यह