Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

मुंबई : बीएमसी के बीवाईएल नायर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर पायल तडवी की खुदकुशी के मामले में आरोपी तीन सीनियरों में से एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जातिसूचक तानों और रैगिंग से परेशान होकर पायल ने 22 मई को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, खुदकुशी से पहले पायल ने अपनी मां से फोन पर कहा था कि वह अपनी तीनों सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से परेशान है और अब इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। आरोपी डॉ. भक्ति माहिरे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। डॉ. भक्ति को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी दो आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। अस्पताल की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हेमा आहुजा, डॉ. भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल पर डॉ. पायल का मानिसक शोषण करने का आरोप है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अस्पताल से कार्रवाई करने
पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत

पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत

भिवंडी: न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड के एक पावर लूम कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदलते समय नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। गायत्रीनगर का रहने वाला मजदूर गणेश शामल (45) न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड में पावर लूम मालिक रामल्लु दिटी के कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदल रहा था। तभी वह टूट गया, जिससे वह नीचे गिर गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव, हो सकते हैं CM फेस

आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव, हो सकते हैं CM फेस

मुंबई : शिवसेना के भीतर करीब 52 साल बाद (1966 में पार्टी बनी थी) एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अभी तक पार्टी में सिर्फ 'रिमोट कंट्रोल' की भूमिका में रहते आए ठाकरे परिवार (बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे) में अब शायद पहली बार कोई चुनाव लड़कर सामने से राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार है। जी हां, उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में देशभर में एनडीए की प्रचंड जीत और महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद 28 साल के आदित्य ने अब चुनाव के जरिए अब सामने से राजनीति में आने का मन बनाया है। 'महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है...आदित्य' दरअसल, सोमवार को आदित्य के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक
5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

कल्याण : जमीन का व्यवहार करने के लिए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रियल एस्टेट ब्रोकर को पहले बुलाया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना मारा कि उसके शरीर के कई जगहों पर फैक्चर हो गया और फिर 5 करोड रुपये हफ्ते की मांग की। न देने पर बाद में और पिटाई की धमकी दी। यह घटना डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन की है। मानपाडा पुलिस ने सखाराम गायकर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर अवस्था में डोंबिवली के एम्स हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। डोंबिवली पूर्व रीजेंसी में रहने वाले डॉक्टर मोती चंद गुप्ता 70 रियल एस्टेट ब्रोकर का काम करते हैं। रविवार शाम सखाराम गायकर ने गुप्ता को जमीन का व्यवहार करने के लिए रिद्म बार के बगल में एक बंद पड़े कमरे में बुलाया और वहां बुलाकर गुप्ता को कहने लगा कि तुम गांव वालों की जमीन बहुत बेचे हो और खूब पैसा कमाए हो, मुझे पांच करोड़ रुपये दो।
हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

मुंबई : महाराष्ट्र में दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट नहीं पहनने वाले लगभग 5 लाख चालकों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई जनवरी से अप्रैल 2019 के बीच हुई है। इनमें से 3 लाख, 39 हजार, 982 राज्य में और 1 लाख, 41 हजार, 730 लोगों पर मुंबई में कार्रवाई हुई है। इतनी बड़ी कार्रवाई का मतलब है कि सुरक्षा अभियान चलाने के बावजूद लोग हेल्मेट पहनने की प्रति सचेत नहीं हुए हैं। वसूला गया 8 करोड़ का जुर्माना पांच लाख लोगों पर की गई कार्रवाई में अब तक 8 करोड़, 32 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इस मामले में सूचना देते हुए परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ा दी गई है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से हेल्मेट पहनने को लेकर नियम सख्त नहीं किए गए हैं। अभी केवल मौजूदा नियमों को अमल में लाने का जनता से निवेदन किया जा रहा है। परिवहन
जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

मुंबई : आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। सरकार वही है, जो पहले थी। इसीलिए अब उन सभी परियोजनाओं में ऊर्जा फूंकी जा रही है, जिनकी योजना गत पांच वर्षों में बनी थी। मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए पश्चिम रेलवे पर विरार से डहाणू के बीच दो और पटरियां बिछाना और पनवेल-डहाणू के बीच नया कॉरिडोर बनाना जरूरी है। एमयूटीपी 3 का हिस्सा रहीं ये परियोजनाएं प्लानिंग स्टेज पर तैयार हैं। इन्हें साकार करने के लिए जमीन की जरूरत होगी, जो राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी। जल्दी मिलेगी जमीन सोमवार को एमयूटीपी-3 की प्रगति पर राज्य सरकार और मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) की एक बैठक हुई। इस बैठक में एमयूटीपी के विभिन्न प्रॉजेक्ट्स पर बात हुई लेकिन खासतौर पर पनवेल-कर्जत और विरार-डहाणू प्रॉजेक्ट पर बात हुई। इन दोनों प्रॉजेक्ट्स के लिए रेलवे की जमीन तैयार है, लेकिन कुछ हिस्से का अधिग्रहण करना है। विरार-डहाणू रूट पर द
विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

मुंबई : लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में एक बार फिर भगवा फहराने की संभावना बढ़ गई है। हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की 226 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बढ़त मिली है, जबकि विपक्षी कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने 56 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन से ज्यादा वोट हासिल किया है। छह सीटों पर अन्य को बढ़त मिली है। लोकसभा के चुनाव में विधानसभाओं में मिली बढ़त से बीजेपी-शिवेसना खेमा उत्साहित है, वहीं कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन में निराशा छाई है। कांग्रेस में अभी इस्तीफों का दौर चल रह है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन और कांग्रेस-राकांपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इन चुनावों में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, राकांपा ने पांच, कांग्रेस ने एक और एक लोकसभा सीट वंचित बहुजन आघाडी ने जीती। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस 28
वंशवाद को मतदाताओं का आशीर्वाद, कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा

वंशवाद को मतदाताओं का आशीर्वाद, कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा

मुंबई : वंशवाद की राजनीति पर मतदाताओं ने इस बार चुन-चुनकर मुहर लगाई है। बीजेपी के वंशवाद को जहां सराहा गया है, वहीं कांग्रेस व एनसीपी को पूरी तरह से नकार दिया गया है। बीजेपी ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं की बेटी, बेटा, बहू और पत्नियों को 8 सीटें दी थीं, जिनमें 7 उम्मीदवार जीतकर आए। शिवसेना ने चार नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिए थे। इनमें तीन की जीत हुई। एनसीपी में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ही जीत सकीं, जबकि उनके परिवार के दूसरे सदस्य पार्थ हार गए। कांग्रेस के परिवार को मतदाताओं ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। नारायण राणे के बेटे को भी मतदाताओं ने नकार दिया। बीजेपी ने 8 सीटों पर अपनी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया। दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को रावेर, पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम को बीड, प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को उत्तर मध्य म
मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ,हार के बाद कांग्रेसी कार्यालय में सन्नाटा

मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ,हार के बाद कांग्रेसी कार्यालय में सन्नाटा

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल की है। इस जीत से कांग्रेसी प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों तक कहीं भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अता-पता नहीं था। चुनाव हार रहे सभी ६ उम्मीदवारों के कार्यालयों के बाहर कल सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि विभिन्न केंद्रों पर मतगणना शुरू होते ही सभी ६ सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के उम्मीदवार से कांग्रेसी उम्मीदवारों पर बढ़त बनाए दिखे। दोपहर १२ बजे तक स्थिति साफ हो चुकी थी कि मुंबई से एक भी कांग्रेसी उम्मीदवार का जीतना मुश्किल है। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना मुंह छिपाते दिखे और अपने उम्मीदवारों के कार्यालयों के पास फटके तक नहीं। दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ रहे मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा का चर्चगेट स्थित चुनाव कार्यालय के साथ ही प्रदेश कार्यालय कल सूना
विकास कार्यों को आचार संहिता की समाप्ति का इंतजार

विकास कार्यों को आचार संहिता की समाप्ति का इंतजार

नवी मुंबई : करीब ढाई महीने तक चली लोकसभा चुनावी आचार संहिता 28 मई को समाप्त हो जाएगी। इसके तुरंत, बाद नवी मुंबई मनपा के रुके हुए करीब 200 विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इन सबके लिए पहले से ही आवश्यक मंजूरी दी जा चुकी है। आचार संहिता खत्म होते ही मनपा प्रशासन की तरफ से ठेकेदारों को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार, मनपा के सभी 111 प्रभागों में रुके पड़े लगभग 200 कार्यों पर 700 से 800 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। शहर में जो काम होने हैं, उनमें सड़कों का डांबरीकरण, शहर की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्तीकरण, फुटपाथों की मरम्मत, नए (छोटे) पुलों का निर्माण, नए मार्केट का निर्माण, बस अड्डों की मरम्मत, मनपा अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दवाओं व उपकरणों की खरीदारी, जल-मल निकासी से संबंधित मरम्मत कार्य आदि शामिल हैं। मॉनसून आने में मात्र दो सप्ताह ही रह गए हैं। उम्मीद है क