सेंध लगाकर करता था चोरी, 36 लाख के गहने जब्त
मुंबई : ठाणे ग्रामीण पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है, जो अकेले ही सेंध लगाकर चोरी को अंजाम देता था। आरोप है कि राजेंद्र पटेल दिन दहाड़े ही घरों के ताले तोड़ता था और भीतर रखे गहनों और रुपयों को लेकर गायब हो जाता था। पटेल पिछले दो सालों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था और वह पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अंधेरी में रहने वाला पटेल सुबह अंधेरी से मीरारोड, भाईंदर, नालासोपारा और विरार के लिए लोकल ट्रेन पकड़कर निकलता था। फिर घटना को अंजाम देकर रात तक अंधेरी वापस पहुंच जाता था। पुलिस की पकड़ में न आए, इसलिए वह अंधेरी पहुंचने पर मोबाइल बंद कर लेता था। राजेंद्र पटेल को पकड़ने के लिए पुलिस ने अंधेरी स्टेशन के बाहर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और दो पुलिस वाले रात-दिन वहां नजर रखे हुए थे। चोरी के गहनों को पटेल खुद कहीं नहीं बेचता था और वह गहने अपने दोस्त रोहित रेशम को द