Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बच्ची के सिर में घुसा सरिया, डॉक्टरों ने बचाया

बच्ची के सिर में घुसा सरिया, डॉक्टरों ने बचाया

मुंबई : चेंबूर में खेल रही 6 साल की बच्ची के सिर में सरिया घुस गया। उसे तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया। बच्ची खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की मानें तो सरिया घुसने के बाद बच्ची तीन दिनों तक होश में नहीं थी। मामला मुंबई का है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची खेलते समय सरिया पर गिर पड़ी। परिवार वालों ने तत्काल सरिया को सिर से निकाला और उसे  पास के अस्पताल में ले गए, जहां उचित व्यवस्था न होने के कारण बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची को जरूरी उपचार दे कर उसकी जान बचाई। अस्पताल के निदेशक डॉ. रॉय पाटनकर ने कहा, ‘सरिया सिर में घुसने के कारण बच्ची की खोपड़ी की हड्डी टूट गई थी। हमने तुरंत जरूरी जांच कर पाया कि हड्डियां अंदर ही फंसी थीं। जिन्हें निकलना जरूरी था। ऐसे में तत्काल डॉक्टरों की एक टीम बनाकर बच्ची की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद से बच्ची की स्थिति सामान्य है। चोट इ
बीजेपी ने मांगें पूरी नहीं की तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

बीजेपी ने मांगें पूरी नहीं की तो लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

पुणे : मराठा क्रांति महामोर्चा ने कहा है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का बहिष्कार करने की घोषणा भी की है। हालांकि मराठा नेताओं के एक गुट ने यह मांग की है सामूहिक तौर पर इस पर कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। सरकार ने मराठाओं को आरक्षण देने की बात कही है, लेकिन नेताओं ने आठ मुख्य मांगों का ज्ञापन सरकार को सौंपा है। इन आठ सूत्रीय मांगों पर वे तत्काल फैसला चाहते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे गए पत्र में मराठा नेताओं की ओर से कहा गया है कि सरकार उनकी मांगों को संज्ञान लेने में असफल रही है। वे बीजेपी का बहिष्कार करेंगे। संगठन के सदस्यों ने इसे लेकर महाराष्ट्र के पंढरपुर में एक बैठक की। बैठक के बाद यह पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया। पत्र में की गई मांगों में
एटीएम चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैश नहीं बैटरी चुराते थे

एटीएम चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैश नहीं बैटरी चुराते थे

मुंबई : आपने अब तक एटीएम में घुसकर कैश चोरी की घटनाएं खूब सुनी होंगी, मगर मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम में चोरी तो करते थे, लेकिन कैश की नहीं बैटरी की। इस गैंग पर 100 बैटरियों को चुराने का आरोप है, जो इन्होंने मुंबई, पनवेल और ठाणे के एटीएम से चुराई थीं। एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी ने अग्रीपाड़ा पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि हमारे बैंक का अर्थर रोड जेल के पास एक एटीएम है। उसी के साथ एक अन्य बैंक का एटीएम था। तीन चोर घुसे और वहां रखी 12 बैकअप बैट्रियों को उड़ा दिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के वायर काट दिए और कैमरे भी चुरा ले गए। इसके अलावा इंटरनेट राउटर्स भी चुरा लिए। एफआईआर में चुराई गई 12 बैट्रियों की कीमत 1.24 लाख रुपये बताई गई थी। जांच के बाद पुलिस ने सलाहुद्दीन खान (50), जमील शेख (42) और कृष्णा पाटिल (40) को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से
भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारे पाकिस्तानी आतंकी

भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारे पाकिस्तानी आतंकी

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में काफी अंदर तक घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट, चाकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को 21 मिनट तक चले हमले में ध्वस्त कर दिया है। भारतीय लड़ाकू विमानों ने PoK ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के अंदर भी हमला किया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने यह तो जरूर माना कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा का उल्लंघन किया है लेकिन नुकसान से साफ इनकार किया। इस बीच, विदेश सचिव विजय गोखले सुबह साढ़े 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। पीटीआई के अनुसार भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वाह प्रांत के बालाकोट में आतंकी ठि
क्लास में काटा टीचर का गला, फिर काजू के बाग में लगा ली फांसी

क्लास में काटा टीचर का गला, फिर काजू के बाग में लगा ली फांसी

तमिलनाडु : तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने एक स्कूल टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद भी काजू के एक बाग में जाकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश वहां एक पेड़ से लटकी मिली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हत्या और आत्महत्या की यह वारदात विल्लुपुरम जिले के थोप्पायंकुलम इलाके की है. जहां शुक्रवार को ए. राजशेखर नामक युवक ने एस.राम्या नामक एक स्कूल टीचर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या करने के दो दिन बाद आरोपी राजाशेखर की लाश रविवार को एक काजू के बाग में पेड़ से लटकी मिली. पुलिस के अनुसार, थोप्पायंकुलम में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि काजू बाग के पास खड़ी एक संदिग्ध मोटर बाइक खड़ी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आस-पास छानबीन की तो वहां राजशेखर की लाश
नहाते हुए महिलाओं की वीडियो निकल कर करता था मास्टरबेशन

नहाते हुए महिलाओं की वीडियो निकल कर करता था मास्टरबेशन

ठाणे : ठाणे जिले के कपुरबॉडी पुलिस ने एक 34 वर्षीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले को शनिवार को गिरफ्तार किया गया हैं। उस पर आरोप है कि वो अपने मोबाइल से नहाते हुए महिलाओं की वीडियो निकलता था। पुलिस के अनुसार ठाणे निवासी अविनाश कुमार यादव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 की धारा के तहत आरोप लगा कर गिरफ्तार किया गया। कपुरबॉडी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे शुक्रवार की रात को नहाते समय बाथरूम की खिड़की पर एक मोबाइल फोन मिला। उसने अपने पति को सूचित किया उसके बाद महिला के पति ने फोन जब्त कर लिया। उसके बाद जब आरोपी के मोबाइल को चेक किया गया तो करीब दर्जनों महिलाओं की नहाते हुए वीडियो क्लिप मिला। गुस्साए लोगों ने उसका पिटाई कर दिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि वीडियो में ज्यादा तर महिलाएं उसी इमारत के निवा
हेपेटाइटिस पीड़ित महिलाओं से बदसलूकी बंद हो : महानायक अमिताभ बच्चन

हेपेटाइटिस पीड़ित महिलाओं से बदसलूकी बंद हो : महानायक अमिताभ बच्चन

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन इस बात से बेहद नाराज हैं कि हेपेटाइटिस से पीड़ित महिलाओं के साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मैं खुद महिलाओं के इस अपमान के खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा। वायरल हेपेटाइटिस के उन्मूलन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के साथ जुहू में आयोजित समारोह में जन जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए बच्चन ने कहा, 'मुझे ऐसी कई घटनाओं की जानकारी मिली है कि ससुराल वालों को जैसे ही बहू के हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित होने का पता चला, उन्होंने बड़ी बेरहमी से उसे घर से निकाल दिया। किसी भी सभ्य समाज के लिए यह शर्म की बात है।' उन्होंने कहा, 'कुली की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद मैं अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था तो करीब 200 लोगों ने मेरे लिए रक्तदान किया था। पता नहीं, किसका खून इनफेक्टेड था
6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

6500 करोड़ रुपये के घोटाले में EOW ने 100 दलालों को समन भेजा

मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के करीब 100 शेयर, कमोडिटी और वित्तीय दलालों को 6500 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में 100 से ज्यादा समन भेजे हैं। इनमें से करीब 15 ब्रोकरों से मुंबई पुलिस के क्रेफर्ड मार्केट स्थित मुख्यालय में पूछताछ भी हो चुकी है। गौरतलब है कि इन दलालों में कुछ नामी-गिरामी दलाल भी शामिल हैं। इन दलालों के नाम प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में सामने आए हैं। इन दलालों पर आरोप है कि इन्होंने एनएसईएल में वायदा अनुबंध अधिनियम की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करके एनएसईएल में गैरकानूनी वायदा कारोबार किया और बहुत पैसा कमाया। इस पूछताछ के तहत एक ब्रोकर को शनिवार की सुबह 10 बजे बुलाया और शाम 6 बजे तक पूछताछ होती रही। यह पूछताछ दलाली फर्मों के निदेशकों और उच्च अधिकारियों से हो रही है, जिसमें खातों का मिलान और फॉरेंसिक ऑडिट भी शा
हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

हाइजैक कॉल के बाद एयरपोर्ट्स पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, हर यात्री पर नजर

मुंबई : नवी मुंबई के ऐरोली स्थित बीपीओ में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर दावा किया कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट हाइजैक कर ली जाएगी। यह कॉल ऐसे समय में आई जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हाइजैक की खबर मिलते ही शासन-प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, 'एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट पर कॉल रिसीव की गई थी। एयर इंडिया ने अपना काम इस बीपीओ को दे रखा है। फोन करने वाला अंग्रेजी भाषा में बातचीत कर रहा था और उसने इस बात का दावा किया कि एयर इंडिया का एक विमान पाकिस्तान द्वारा अपहरण किया जाने वाला है।' रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सीनियर इन्स्पेक्टर नितिन गीते ने बताया, 'एसजी सर्विसेज में शुक्रवार को तकरीबन 9 बजकर 45 मिनट
भिवंडी सभागृह नेता धन उगाही में गिरफ्तार

भिवंडी सभागृह नेता धन उगाही में गिरफ्तार

भिवंडी : एक डिवेलपर से ४ लाख रुपये की धन उगाही करने के मामले में शांतिनगर पुलिस ने कांग्रेसी नगरसेवक व मनपा सभागृह नेता मतलूब सरदार को शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार किया। पुलिस ने उन्हें शनिवार को न्यायालय में हाजिर किया। जिन्हें ४ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, शांतिनगर स्थित पीरानीपाडा इलाके में डिवेलपर सलीम अंसारी बिना मनपा की अनुमति के नूरी अपार्टमेंट इमारत बना रहा था। इमारत को अधिकृत कराने के लिए मतलूब ने अंसारी से ५ लाख रुपये की मांग की थी। बार-बार पैसे की मांग करके दबाव डालने के बाद डिवेलपर अंसारी ने उसे ४ लाख रुपये देना स्वीकार भी कर लिया। इधर, अंसारी ने मोबाइल पर हुई बताचीत का ऑडियों शांतिनगर पुलिस को सौंप दिया।