Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

शांति नगर पुलिस ने एक युवक को एक महिला की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

शांति नगर पुलिस ने एक युवक को एक महिला की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार

भिवंडी : भिवंडी शहर की शांति नगर पुलिस ने एक युवक को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसके साथ यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर आरोपी व्यक्ति ने महिला की हत्या कर दी थी। आरोपी ने जिस महिला की हत्या की, वह शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। एक बेटा डेढ़ साल का है और दूसरा सिर्फ 25 दिन का है। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी विकास चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने पति और दो बच्चों के साथ भिवंडी के भवाद इलाके में रह रही थी। परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और शादी करने के बाद, वे जीविका की चाह में मुंबई आ गए। वे पिछले दो साल से भिवंडी में रह रहे थे और पीड़ित के पति ने आरोपी विकास चौरसिया से उसकी नौकरी की जगह पर मुलाकात हुआ था। उसके बाद दोनों दोस्त बन गए और विकास अक्सर पीड़ित के घर जाते थे। इसी के दौरान आरोपी के साथ पीड़िता ने अनैत
होटल बुलाकर प्रेमी ने प्रेमिका को दो दिन में 12 बार किया बलात्कार

होटल बुलाकर प्रेमी ने प्रेमिका को दो दिन में 12 बार किया बलात्कार

पालघर : पालघर जिले के बोईसर के एक 23 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को  पूर्व प्रेमीका को बंदी बनाने और रात भर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि  घटना 10 और 11 फरवरी की रात को हुई। सूत्र के अनुसार आरोपी की पहचान फैसल सैफी के रूप में की गई है और 21 वर्षीय पीड़िता 2017 से आरोपी के साथ रिश्ते में थी। हालही में महिला उससे अलग हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सैफी ने गुप्त रूप से अपने से’क्स  करते समय वीडियो किया था और महिला को उस वीडियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ बार बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। पुलिस सूत्र  ने कहा कि रविवार की रात को आरोपी ने महिला को वीडियो क्लिपिंग डिलीट करने के बहाने लॉज में बुलाया, और उसके साथ दो दिन में से’क्स की दवाई खाकर 12-बार बलात्कार किया। अधिकारी ने कहा कि सैफी ने आखिरकार 12 फरवरी की सुबह पीड़िता को जाने दि
मोबाइल में गेम खेल रहा था मासूम, अचानक हुआ धमाका और चीथड़े बनकर उड़ गई उंगलियां…, इस कंपनी का था मोबाइल

मोबाइल में गेम खेल रहा था मासूम, अचानक हुआ धमाका और चीथड़े बनकर उड़ गई उंगलियां…, इस कंपनी का था मोबाइल

महाराष्ट्र। नादेड़ में गेम खेलने के दौरान अचानक हुए बलास्ट ने 8 साल के बच्चे हमेशा के लिए अपंग बना दिया। दरअसल मोबाइल ब्लास्ट में बच्चे का बाएं हाथ की उंगलियां चीथड़े बनकर उड़ गई। घटना मुखेड तहसील स्थित कामलाटांडा में सोमवार को घटी है। ब्लास्ट में हुए जबरदस्त धमाके में प्रशांत की जान तो बच गई, लेकिन उसने अपना बाया हाथ गंवा दिया। मोबाइल के कुछ टुकड़े मासूम के सीने और पेट में भी लगे। परिजन प्रशांत को पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। प्रशांत के पिता श्रीपत जाधव एक किसान है। श्रीपत जाधव ने बताया कि कि TV पर एड देखकर I Call कंपनी का k 72 फोन ऑर्डर किया था। ऑफर में महज 1500 रुपए में तीन मोबाइल फोन और एक घड़ी मिली थी। मेरा बेटा ऑर्डर से लिए मोबाइल पर गेम खेल रहा था। पिता ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए कंपनी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में डॉक्टर ने बताया बच्चे क
जिनकी सुसाइड को राहुल ने बेरोजगारी बताया था, सुसाइड की असली वजह बेरोजगारी नहीं एक लड़की है

जिनकी सुसाइड को राहुल ने बेरोजगारी बताया था, सुसाइड की असली वजह बेरोजगारी नहीं एक लड़की है

राजस्थान : राजस्थान के अलवर में बेरोजगारी से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर 4 छात्रों के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पहले नौकरी नहीं लगने और बेरोजगारी से तंग आकर 4 छात्रों ने सुसाइड करने की बात सामने आई थी. लेकिन अरावली विहार थाना पुलिस की जांच में सुसाइड की असली वजह बेरोजगारी नहीं एक लड़की है जिससे ऋषिराज उर्फ ऋतुराज प्यार करता था. उसकी एक दिन पहले शादी होने से ऋतुराज परेशान था. मरने से पहले भी उसने लड़की से बात की थी और सुसाइड करने की बात कही. ऋतुराज ही अपने दोस्तों को रेलवे ट्रैक पर ले गया था. जब उसने सुसाइड करने की बात दोस्तों को बताई तो दोस्तों ने भी भाई के साथ सुसाइड करने की बात कही. रात में जब ट्रेन आई तो चरों दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया और चारों की मौत हो गई. पुलिस की जांच में मौत की मिस्ट्री अब खुल गई है. पुलिस जल्द इस
पिता को लगा मनहूस है बेटी इसलिए गला काटकर की हत्या, साथ में पत्नी को भी मारा

पिता को लगा मनहूस है बेटी इसलिए गला काटकर की हत्या, साथ में पत्नी को भी मारा

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधामी मुंबई में एक शख्स ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी की हत्या कर दी थी। इस मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। आरोपी का कहना है कि उसने अपनी बेटी को इसलिए मारा, क्योंकि उसे लगता था कि वह उसके लिए मनहूस है। आरोपी ने बताया कि उसने बेटी का गला रेता था। पुलिस ने आरोपी पिता इलियास सैयद (36) और उसकी गर्लफ्रेंड अफरीन बानो (22) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी की सुबह डायमंड अपार्टमेंट महिला ईस्ट की दसवीं मंजिल के फ्लैट से कुछ लोगों ने धुआं निकलते देखा। लोगों ने शाहू नगर पुलिस को सूचना दी। जब दरवाजा खोला गया तो पुलिस को फ्लैट के अंदर से इलियास की पत्नी तहसीन और बेटी आलिया के शव किचन में मिले। दोनों के गले काटे हुए थे। अगले दिन पुलिस ने इलियास और अफरीन को गिरफ्तार कर लिया। अफरीन के साथ 3 साल से अफेयर  पुलिस ने बताया कि इलियास का अफरीन
डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 2 लाख 90 हजार रुपये की जालसाजी

डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 2 लाख 90 हजार रुपये की जालसाजी

मुंबई :  महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को मुंबई की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले एक 30 साल के जालसाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स बिपिन महतो पर आरोप है कि उसने बीते साल नवंबर महीने में एक डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 2 लाख 90 हजार रुपये की जालसाजी की थी। आरोप के मुताबिक, बैंक वेरिफिकेशन के नाम पर बिपिन ने डॉक्टर को एक लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने के लिए कहा था, लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने इस लिंक को खोला उनके खाते से 2 लाख 90 हजार रुपये कई अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर हो गए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी बिपिन महतो ने 21 नंवबंर को उक्त डॉक्टर को फोन करते हुए खुद को उनके बैंक का अधिकारी बताया था। पुलिस के मुताबिक, बिपिन ने डॉक्टर को उनके बैंक अकाउंट का नंबर बताते हुए इसका वेरिफिकेशन किए जाने की बात कही थी और इसके लिए एक लिंक को मेसेज के जरिए उनके फोन पर भेजा था। लिंक पर क्लिक क
सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की ठगी में आशुतोष पांडे नामक आरोपी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की ठगी में आशुतोष पांडे नामक आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई : सीबीआई ने 180 करोड़ रुपये की ठगी में आशुतोष पांडे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो सूरत की एक डायमंड फर्म में चपरासी है। आरोप है कि उसे एक कंपनी का डमी डायरेक्टर बनाकर उसके अकाउंट में करीब 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पांडे को सूरत से पकड़ा गया और मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 16 फरवरी तक सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया। हालांकि, पांडे के ऐडवोकेट अजय उमापति पांडे ने अदालत से अनुरोध किया कि इस केस में सारी रिकवरी पहले हो चुकी है और आर्थिक लाभ किसी और को मिला है, इसलिए पांडे की कस्टडी की कोई जरूरत है नहीं लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की हिरासत की डिमांड को स्वीकार कर लिया। पूरा मामला साल, 2014 का है और शिकायतकर्ता जेएनपीटी है। जेएनपीटी ने 12 फरवरी, 2014 को 110 करोड़ रुपये और 17 फरवरी को 70 करोड़ रुपये ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की मालवणी मालाड ब्रांच में एक साल के
राजनीति के बारे में अक्सर कही जाती हैं कि यहां न तो कोई स्थायी शत्रु है, न ही कोई स्थायी मित्र

राजनीति के बारे में अक्सर कही जाती हैं कि यहां न तो कोई स्थायी शत्रु है, न ही कोई स्थायी मित्र

मुंबई : यह दो बातें राजनीति के बारे में अक्सर कही जाती हैं कि यहां न तो कोई स्थायी शत्रु है, न ही कोई स्थायी मित्र और दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है। यह सच भी है, क्योंकि राजनीति अनंत संभावनाओं का समुच्चय है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एनएनएस) को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की रवैया इन बातों को सच साबित करता दिख रहा है। एनसीपी के नेता अजित पवार ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से अपील की है कि वोटों का विभाजन टालने के लिए एमएनएस को हमारे साथ आना चाहिए। हालांकि, जूनियर पवार ने इसे व्यक्तिगत राय कहा है, लेकिन उनके इस बयान को महाराष्ट्र की राजनीति में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। अजित पवार ने कहा, लोकसभा में बीजेपी-शिवसेना को हराना है, तो धर्मनिरपेक्ष विचारधारा स्वीकार कर सभी को एकसाथ आना चाहिए। एमएनएस को भी पिछली बार एक लाख वोट मिले थे। इसीलिए मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि पिछली बा
‘गूगल में सर्च करो मेरा प्रोफाइल’ बोलकर फंसा

‘गूगल में सर्च करो मेरा प्रोफाइल’ बोलकर फंसा

मुंबई : अंडरवर्ल्ड से जुड़े बहुत से पंटरों को लगता है कि सामने वाले को उनका आपराधिक इतिहास पता नहीं है, इसलिए किसी को धमकाते वक्त वे या तो फोन पर ही अपना पूरा बैकग्राउंड बताने लगते हैं या दहशत फैलाने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाते हैं। अनिल बरोट ने मुंबई के एक व्यक्ति को अपना पूरा नाम बताया और कहा, 'गूगल में मेरा प्रोफाइल चेक करो।' जैसे ही अनिल बरोट के साथ छोटा राजन नाम जुड़ा देखा, सामने वाला डर गया और उसने मुंबई क्राइम ब्रांच में उसकी शिकायत कर दी। कांदिवली क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढव ने उसे उसके एक साथी रमेश नाडर के साथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अनिल बरोट को साल, 2005 में उस केस में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें बाद में फरीद तनाशा, विक्की मल्होत्रा, डी. के राव सहित छोटा राजन के कई लोग पकड़े हुए थे। तनाशा वह शूटर है, जिसने नेपाल में दाऊद के सांसद दोस्त मिर्जा दिलशाद का
हथियारों से लदी कार बरामद, पुलिस कार्रवाई में एक की मौत

हथियारों से लदी कार बरामद, पुलिस कार्रवाई में एक की मौत

मुंबई : सोलापुर जिले में रविवार तड़के हथियारों से लदी कार बरामद होने के बाद बदमाशों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार हमलावरों के साथ हुए संघर्ष में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब ४०० किलोमीटर दूर उलेगांव इलाके में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सोलापुर तालुका पुलिस थाना के प्रभारी विजय पाटील और तीन अन्य पुलिसकर्मी रात में गश्ती अभियान पर थे। उन्होंने एक कार को संदेह के आधार पर रोका, जिसमें चार से पांच लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम को वाहन के अंदर कुछ विस्फोटक सामग्री और हथियार मिले। जब उन्होंने हथियारों और अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की, तो कार में सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर कथित रूप से पत्थर फेंके और हाथापाई भी शुरू कर दी। एक अन्य अधिकारी ने क