Monday, November 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

पुलिस ने एक बड़े ड्रग सप्लायर अफजल हुसैन अंसारी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक बड़े ड्रग सप्लायर अफजल हुसैन अंसारी को किया गिरफ्तार

मुंबई, अंबोली पुलिस ने एक बड़े ड्रग सप्लायर अफजल हुसैन अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक किलो एमडी ड्रग जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपये है। इंस्पेक्टर दया नायक ने अफजल के साथ इमरान अब्दुल अंसारी नामक पेडलर को भी पकड़ा है। ऐसा बहुत अर्से बाद हुआ है कि ड्रग्स के सप्लायर और पेडलर-दोनों एक साथ पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार, इमरान हमेशा अफजल से एक किलो ड्रग लेता था और उसे फिर ग्राहकों के बीच बेचकर नई डिमांड करता था। अफजल को मुंब्रा के किसी व्यक्ति से यह ड्रग मिलती थी। पुलिस ने इस व्यक्ति की शिनाख्त कर ली है। उससे पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि यह ड्रग मुंब्रा तक कैसे पहुंचती थी? अफजल से पूछताछ में पता चला कि वह वेस्टर्न मुंबई के साथ दक्षिण मुंबई में भी यह ड्रग नियमित रूप से सप्लाई कर रहा है। पुलिस को शक है कि इमरान के कस्टमर मुंबई में पॉश इलाकों मे
बेस्ट की हड़ताल पर मंगलवार को जारी करेंगे उचित आदेश : उच्च न्यायालय

बेस्ट की हड़ताल पर मंगलवार को जारी करेंगे उचित आदेश : उच्च न्यायालय

मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय में महाराष्ट्र सरकार और बीईएसटी (बेस्ट) की कर्मचारी यूनियन के बीच बसों की हड़ताल खत्म करने को लेकर सोमवार को कोई समझौता नहीं हो पाया। उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि अगर यूनियन और सरकार गतिरोध खत्म नहीं कर पाते हैं तो वह सात दिन से चल रही बेस्ट की हड़ताल पर मंगलवार को उचित आदेश देगा। बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) के 32,000 से ज्यादा कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर बीते मंगलवार से हड़ताल पर हैं और 3,700 बसें सड़कों से नदारद हैं। मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटिल और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की पीठ ने कहा, ‘‘ चीजें इसी तरह से जारी नहीं रह सकती हैं।’’ पीठ ने सोमवार को हड़ताल कर रही यूनियन से बातचीत करने के लिए गठित की गई उच्चस्तरीय समिति को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट देने को कहा। इस रिपोर्ट में समिति यूनियन की कुछ अत्यावश्यक मांगों पर अपना रुख स्पष
आतंकवादी हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहा है तहव्वुर राणा

आतंकवादी हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहा है तहव्वुर राणा

मुंबई हमले के साजिशकर्ता को जल्द भारत लाया जाएगा मुंबई, मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहे तहव्वुर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। भारत सरकार ट्रंप प्रशासन के पूरे सहयोग के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। हालांकि मुंबई पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि अगर उसे भारत लाया भी गया, तो मुंबई पुलिस को उसकी कस्टडी शायद ही कभी मिले। केस की जांच से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, हमारे केस में वह वॉन्टेड है ही नहीं। संभव है एनआईए उसके खिलाफ मुकदमा चलाए। एनआईए के पास ही उसके खिलाफ सबूत होंगे। 26/11 हमले में अबू जुंदाल के खिलाफ जो मुकदमा चल रहा है, उसकी जांच एनआईए ने ही की है। डेविड हेडली जुंदाल से जुड़े इसी केस में अप्रूवर बना है। 26/11 का ए
मुंबई में आठ दिन से बेस्ट के कर्मचारियों की हड़ताल जारी

मुंबई में आठ दिन से बेस्ट के कर्मचारियों की हड़ताल जारी

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दिल की धड़कन बेस्ट थम गई है। मुंबईकर का हाल बेहाल है और शिवसेना व अधिकारी हैं कि बैठक-बैठक का खेल खेल रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के दखल के बाद भी हड़ताल खत्म नहीं हुई। इस पूरे मामले में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी तमाशा देख रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे से बात की, फिर भी मामला जस का तस है। सवाल उठाया जा रहा है कि कहीं बीजेपी सरकार शिवसेना को राजनीतिक रूप से 'टाइट' तो नहीं कर रही है। शिवसेना के हाथ में परिवहन देश की सबसे बड़ी मुंबई महानगरपालिका के खजाने में 67,000 करोड़ रुपये डिपॉजिट हैं, जिस पर शिवसेना की सत्ता है और उसी बीएमसी के मातहत बेस्ट है, जिसका अध्यक्ष भी शिवसेना का ही है। बेस्ट में हड़ताल करने वाली यूनियनों में एक शिवेसना की भी है। राज्य के परिवहन विभाग के मंत्री भी शिवसेना के ही
डी कंपनी के अहम गुर्गे और दाऊद के करीबी फारूद देवड़ीवाला की हत्या की आशंका

डी कंपनी के अहम गुर्गे और दाऊद के करीबी फारूद देवड़ीवाला की हत्या की आशंका

मुंबई, पिछले साल दुबई में गिरफ्तार किए गए 'डी कंपनी' के अहम गुर्गे और दाऊद इब्राहिम के खास आदमी फारूक देवड़ीवाला की पाकिस्तान के कराची में हत्या किए जाने की आशंका है। फारूक की गिरफ्तारी के बाद भारत ने भी उसे यहां लाने की एक नाकाम कोशिश की थी। माना जा रहा है कि फारूक की हत्या छोटा शकील के कहने पर हुई है। शकील को शक था कि फारूक दाऊद के बारे में अहम जानकारियां लीक कर सकता है। पिछले साल जुलाई 2018 में भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने जाली दस्तावेजों और फर्जी पासपोर्ट के आधार पर साबित कर दिया कि वह एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसे वहीं भेज दिया जाए। देवड़ीवाला पर कई युवाओं को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन में शामिल करने का आरोप था और इसी सिलसिले में भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश थी। सूत्रों ने बताया कि दाऊद के बेहद करीबी छोटा शकील को अपने मुखबिरों से पता चला था कि देवड़
एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता आशुतोष तिवारी मुंबई, कांदिवली पूर्व स्थित एमएलआरटी गाला पॉयनियर कॉलेज का वार्षिकोत्सव दिनांक १२ जनवरी को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के ट्रस्टी, प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार हर साल पॉयनियर कॉलेज अपना वार्षिकोत्सव १२ जनवरी को मनाता है। कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। वहीं ११वीं व १२वीं के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य व नाटक का प्रदर्शन किया। जिसमें ११वीं के छात्रों द्वारा पिता पर किए गए एक्ट ने उपस्थित सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कॉलेज की प्रिंसिपल रोहिरा मैडम व शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी आए हुए मेहमानों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

गुड़गांव, गुड़गांव के मानेसर से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली एक घटना सामने आई है। जिसमें नशे में धुत पिता पर अपनी सगी बेटी का रेप करने का आरोप लगा है। लड़की सिर्फ 12 साल की थी। जैसे ही मां को इसबारे में पता चला उसने पुलिस में शिकायत की। इसके तुरंत बाद आरोपी को पकड़ भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार को हुई। उस दिन 12 साल की वह लड़की अपने बड़े भाई के साथ स्कूल गई थी। वहीं उनकी मां जो प्राइवेट कंपनी में काम करती है वह अपनी नौकरी पर निकल गई। स्कूल में लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ, जिसके चलते उसे भाई के साथ घर भेज दिया गया। घर पर नशे में धुत वह शख्स अकेला था। उसने अपने बेटे को वापस स्कूल भेज दिया और बेटी को वहीं रोक दिया। करीब 5 बजे जब मां लौटकर घर आई तो उसने बेटी की हालत देखकर उससे सवाल किए। इसपर बेटी ने पूरी आपबीती मां को बता दी। इसपर मां ने बिना वक्त गंवाए पु
सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

सड़क की दुर्दशा पर मनपा,ठेकेदार,नेता बैठे बेख़र

विनोद तिवारी नालासोपारा: शहर में आबादी की संख्या बहुत ज्यादा है शहर मुम्बई से सटा हुआ पालघर जिला में पड़ता है नालासोपारा(पूर्व)में सड़क की दुर्दशा ज्यादातर स्थानों पर देखने को मिला है।सड़क को ठेकेदार व वसई- विरार शहर मनपा दुरुस्त तो करती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही सड़क दुर्दशा रूप में जस का तस बन जाता है।तस्वीर के माध्यम से स्थान को दर्शाया गया है तस्वीर रास्ते के सात किलोमीटर दूरी तय करने वाले स्थान का है जिसमें तुलिंज नाका,तुलिंज श्मशान भूमि के पास,संतोष भवन पहाड़ी के पास,संतोष भवन नाका,गोराई पाढ़ा,श्रीराम नगर,वाकन पाढ़ा व अन्य स्थान शामिल है।जिस सड़क से प्रतिदिन कई हजार गाड़ियाँ व लाखों की जनता गुजरती है उस सड़क की दुरुस्ती पर बेखबरी का नजरिया मनपा,ठेकेदार,नेता,नगर सेवक ने क्यों बनाया है ? यह एक सवाल बन कर रह गया है आपको बता दे कि नालासोपारा पूर्व से हाइवे तक जाने वाली सड़क की दूरी सात किलोमीटर क
मच्छर पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने

मच्छर पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने

मुंबई : मच्छर पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इन्हें मारने व इनकी रोकथाम के लिए दवाएं व कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है। इनमें आम आदमी के बीच बाजार में बिकनेवाला ‘हिट’ काफी लोकप्रिय है मगर यह ‘हिट’ इंसानी स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है क्योंकि इसके प्रयोग से मच्छर तो मरते ही हैं पर यह इंसान के शरीर पर भी वापस ‘हिट’ करता है जिससे कई खतरनाक बीमारियों का जन्म होता है। बता दें कि मच्छरों को भगाने के लिए घरों में कॉइल, रैकेट और कई प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें सबसे लोकप्रिय ‘हिट’ है। मच्छर और कॉक्रोच को मारने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले ये केमिकल स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। मच्छर को मारने के लिए उस पर डाला गया केमिकल्स सांस के साथ हमारे शरीर में पहुंचकर स्वास्थ्य को हिट करता है। रोजाना इन केमिकल्स का प्रयोग करनेवालों को यह अनगिनत बीमारियों की चपेट में ले
चीनी मांजे को टर्की, फॉर्म में है सतरंगी

चीनी मांजे को टर्की, फॉर्म में है सतरंगी

मुंबई : मकर संक्रांति के लिए महज एक दिन बचा है। लोगों ने पतंगबाजी वषंजे को सरकार और आम जनता दोनों ने टर्की दे दी है। उक्त मांजे के कारण न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई तो कई घायल हुए हैं। इस बार पतंगबाज तंगूस को टर्की देकर सतरंगी (पांडा) मांजे को खरीद रहे है। बता दें कि चीन से आनेवाले तंगूस मांजे इस बार बाजार तक नहीं पहुंच पाए हैं। शहर व उपनगरों में स्थित पतंग की दुकानों पर स्वदेशी मांजे बिक रहे हैं। चीन से आनेवाले तंगूस मांजे इतने मजबूत और घातक होते हैं कि जल्द ही टूटते ही नहीं। कई लोगों के गले में मांजा फंसने से उनका गला कट जाता है लेकिन मांजा नहीं। ऐसे में सरकार ने उक्त मांजा की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके बावजूद ये दुकान में उपलब्ध रहते थे लेकिन इस बार चीनी मांजा बाजार से नदारद है। किंग काइट्स के सलीम ने बताया कि देसी तंगूस मांजा उपलब्ध है लेकिन यह ज्यादा मजबूत नह