Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

नवी मुंबई : रायगड, ठाणे और मुंबई जिलों से दो साल के लिए हद्दपार किये गए शातिर अपराधी सलमान उर्फ सलीम रफीक दौला (उम्र 25 वर्ष) को सीबीडी बेलापुर सेक्टर 20 परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सलमान को नवंबर 2017 में हद्दपारी की सजा सुनाई गई थी। सलमान को एनआरआई पुलिस स्टेशन के दस्ते ने गिरफ्तार किया।
मुंबई पुलिस के हाथ नहीं लगा है कोई सुराग, कहां गायब हैं एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट

मुंबई पुलिस के हाथ नहीं लगा है कोई सुराग, कहां गायब हैं एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट

मुंबई: एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी की गुमशुदगी के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ खाली हैं। संघवी 5 सितंबर से मुंबई स्थित कमला मिल्स ऑफिस से गायब हैं। इस संबंध में संघवी के परिजन ने एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में 39 वर्षीय सिद्धार्थ के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा रखी है। एडिशनल सीपी डॉ. रवींद्र शिशवे ने बताया कि पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मलबार हिल में रहने वाले सिद्धार्थ को लोगों ने आखिरी बार बुधवार शाम कमला मिल्स कंपाउंड स्थित दफ्तर से करीब 8:30 बजे घर के लिए निकलते हुए देखा था। लेकिन, वे घर नहीं पहुंचे। सिद्धार्थ की कार लावारिस हालत में गुरुवार को नवी मुंबई के कोपरखैराने की एक बहुमंजिला इमारत के नजदीक मिली थी। कार की सीट पर खून के धब्बे भी पाए गए थे। फोन भी नेटवर्क की पहुंच से बाहर बताया जा रहा है। संघवी के
सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे िवरोधी दल

सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे िवरोधी दल

मुंबई, भारत बंद को सफल बनाने के लिए मुंबई और महाराष्ट्र कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। मुंबई से संजय निरुपम और महाराष्ट्र प्रदेश से अशोक चव्हाण ने व्यापक तैयारियों का दावा किया है। पार्टी का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण होगा। कांग्रेस आम आदमी से अपील कर रही है कि बंद का समर्थन करें। लोग ऑटो, टैक्सी, ट्रेन, बस का उपयोग नहीं करें। भारत बंद के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को कांग्रेस और राकांपा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई कांग्रेस कार्यालय में किया। इस अवसर पर निरुपम ने दावा किया कि भारत बंद को राकांपा, जनता दल (शरद यादव), सीपीआई, सीपीएम, पीडब्लूपी, शेतकरी कामगार पार्टी, आरपीआई (जोगेंद्र कवाडे गुट), राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकरी पक्ष जैसे सभी भाजपा विरोधी दलों ने समर्थन दिया है। इसके अलावा, सभी मजदूर संगठन कांग्रेस के बुलाए भारत बंद के साथ हैं। बैंक, इंश्योर
तीनों लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक

तीनों लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक

मध्य रेलवे: कल्याण-ठाणे सेक्शन में अप-फास्ट लाइन पर सुबह 11.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान सुबह 10.54 बजे से शाम 4.19 बजे तक कल्याण से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की सेवाएं कल्याण और ठाणे के बीच अप स्लो लाइन पर चलाई जाएंगी और सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। इसी तरह सुबह 10.16 बजे से दोपहर 3.22 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली सभी डाउन फास्ट लाइन की सेवाएं अपने संबंधित निर्धारित हॉल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, मुलुंड और दिवा स्टेशन पर रुकेंगी और अपने गंतव्य पर 15 मिनट देरी से पहुंचेंगी। पश्चिम रेलवे: चर्चगेट-मुंबई सेंट्रल सेक्शन में सुबह 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप-डाउन धीमी लाइनों पर ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान अप-डाउन धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइनों पर चलाया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण अप-डाउन दिशा की कुछ उपनगर
बीएमसी के अस्पतालों में नहीं है ‘जरूरी’ दवाएं

बीएमसी के अस्पतालों में नहीं है ‘जरूरी’ दवाएं

मुंबई: एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका के अस्पतालों में जरूरी दवाएं तक उपलब्ध नहीं है, जिसका खामियाजा काम करने वाले डॉक्टरों, खासकर रेजिडेंट डॉक्टरों को उठाना पड़ रहा है। इस बारे में रेजिडेंट डॉक्टरों ने बीएमसी प्रशासन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (मार्ड) के अनुसार, अस्पतालों में जरूरी दवाओं का स्टॉक खत्म होना नई बात नहीं है। बीएमसी के अलावा राज्य सरकारों के अस्पतालों में भी अक्सर ऐसा होता रहता है, जिस कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को बाहर से दवाइयां लेनी पड़ती हैं। वहीं, कई बार दवाओं की अनुपलब्धता के कारण परिजन के कोपभाजन का शिकार रेजिडेंट डॉक्टर हो जाते हैं। मार्ड के अध्यक्ष डॉ. लोकेश ने बताया कि हाल ही में सायन में उपचार के लिए एक मरीज आया था। इलाज के लिए लिखी दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं थीं, नतीजतन परिजन को ब
UPSC  असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स भी दिखाएगा

UPSC असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स भी दिखाएगा

सिविल सर्विस परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स के मार्क्स पब्लिक डोमेन में डालने के प्रयोग को मिली सफलता के बाद अब इसे बाकी परीक्षाओं में अपनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीएससी ने मेडिकल और इंजिनियरिंग सर्विस में भी इस सिस्टम को लागू करने का फैसला किया है। इसके मुताबिक, सभी परीक्षाओं में अब उन स्टूडेंट्स के भी नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे, जो सफल नहीं हो सके। नंबर या डिग्री सार्वजनिक करने से पहले उनकी सहमति ली जाएगी। इसके पीछे तर्क यह है कि परीक्षा में कम नंबर से असफल रहने वालों को प्राइवेट कंपनियां मौका दे सकेंगी। यूपीएससी के अनुसार, स्नातक स्तर की सभी परीक्षा में इस सिस्टम को लागू किया जा रहा है। जो स्टूडेंट इस सिस्टम के तहत अपना नंबर सार्वजनिक करेंगे, उनके मार्क्स वेबसाइट पर एक साल तक दिखेंगे। अगले सेशन का अंतिम परिणाम आने के बाद इन्हें हटा दिया जाएगा। कार्मिक विभाग (डीओपीटी) सूत्रो
पेट्रोल कीमतों में लगी आग 89 के पार

पेट्रोल कीमतों में लगी आग 89 के पार

मुंबई : महंगाई, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार 10 सितंबर को कांग्रेस ने 'भारत बंद' का ऐलान किया है। बंद का कांग्रेस के समवैचारिक राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न मजदूर संगठनों ने भी समर्थन किया है। बंद को आपातकालीन सेवाओं से दूर रखा गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया भी सरकार की परेशानी बढ़ा रहा है। इसके बावजूद सरकार जल्दबाजी में कोई बड़ा कदम उठाने के मूड में नहीं है। सूत्रों के अनुसार, सरकार मान रही कि अगले कुछ दिनों में कीमतों में अपने आप नरमी आ जाएगी। केंद्र सरकार का जोर रहेगा कि राज्य सरकारें अपना वैट घटाकर लोगों को राहत दें। शुरुआत भाजपा की सरकार वाले राज्यों से हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी उलझन यह है कि अगर दबाव में उसने एक्साइज ड्यूटी घटा दी तो उसकी आमदनी कम हो जाएगी। इससे उसे बाकी योजनाओं में न
बुलेट ट्रेन के पिलर पर खड़ा होगा वित्त केंद्र

बुलेट ट्रेन के पिलर पर खड़ा होगा वित्त केंद्र

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र (आईएफएससी) की इमारत बुलेट ट्रेन स्टेशन के पिलर पर खड़ी किए जाने की जानकारी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने दी है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) में एक ही स्थान पर बुलेट ट्रेन स्टेशन और आईएफएससी की इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि आईएफएससी का प्रस्ताव जमीन की किल्लत के कारण केंद्र सरकार के पास अंतिम मंजूरी के लिए प्रलंबित है। बता दें कि मुंबई में आईएफएससी केंद्र बनाने का सपना महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देखा था, जिसको हकीकत के पंख लगने ही वाले थे। लेकिन उसी जगह पर बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन बनने से मामला अधर में लटक गया। एमएमआरडीए ने बुलेट ट्रेन के लिए बीकेसी स्थित जमीन भी नैशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लि.(एनएचआरसीएल) को सौंप दी। लेकिन बावजूद इसके वित्त सेवा केंद्र के लिए तैयार किया गया प्लान अब तक मंजूर
महिला विरोधी बयान के लिए भाजपा विधायक को विपक्ष ने कहा ‘रावण’

महिला विरोधी बयान के लिए भाजपा विधायक को विपक्ष ने कहा ‘रावण’

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम द्वारा महिला विरोधी विवादित टिप्पणी पर विपक्ष ने हमला बोला है। सहयोगी शिवसेना ने मंगलवार को ही उनकी टिप्पणी की आलोचना की थी। विपक्षी दलों ने भाजपा विधायक को रावण तक कह दिया। घाटकोपर विधायक राम कदम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जन्माष्टमी के मौके एक स्थान पर आयोजित 'दही-हांडी' उत्सव के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि कोई लड़की उनका प्रस्ताव ठुकरा देती है, तो उसे अगवा कर लो। हालांकि बाद में राम कदम ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। अब उनके बयान का विरोध करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर तथा घाटकोपर में राम कदम को रावण बताते हुए पोस्टर चिपकाए हैं। मनसे का विरोध राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने पोस्टर में कहा है, 'वह कद्दावर विधायक जो पहले महिलाओं के प्रति सहानुभूत
अहम मामलों में सूचना लीक करने पर सीबीआइ और पुलिस को फटकार

अहम मामलों में सूचना लीक करने पर सीबीआइ और पुलिस को फटकार

मुंबई।अहम मामलों की सूचनाएं प्रेस को दिए जाने पर गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस एवं सीबीआइ को बांबे हाई कोर्ट की फटकार झेलनी पड़ी। कोर्ट ने यह फटकार दाभोलकर एवं पनसारे हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए लगाई। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी एवं जस्टिस बीपी कुलाबावाला की पीठ नरेंद्र दाभोलकर एवं गोविंद पनसारे के परिजनों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। यह याचिका कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने को लेकर दायर की गई है। गुरुवार को दाभोलकर मामले की प्रगति रिपोर्ट सीबीआइ एवं पनसारे मामले की प्रगति रिपोर्ट सीआइडी ने पेश की। इसको देखने के बाद पीठ ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी सूचनाएं रोज मीडिया को लीक की जा रही हैं। यह अतिउत्साह घातक हो सकता है। जस्टिस धर्माधिकारी ने सवाल किया कि रोज अखबारों में ऐसे महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। ये किसके द्वा