Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

2 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

2 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को एक सड़क हादसे के दौरान ट्रैफिक पुलिस के 30 वर्षीय कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार को नवीं मुंबई स्थित तलोजा एमआईडीसी इलाके के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घटना में मृत पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल घागरे अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ड्यूटी से लौटते समय हादसे में उनकी मौत हो गई। तलोजा ट्रैफिक यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक अतुल घाघरे को मंगलवार-बुधवार की नाइट ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। इसी दौरान उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा तलोजा पुलिस चौकी से 2 किमी दूर सड़क पर जाम लगे होने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद अतुल ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कराया और फिर ड्यूटी से वापस लौटने लगे। इसी दौरान सुबह करीब 4.45 बजे खोनी गांव के
87 वर्षीय बुजुर्ग की हत्‍या में ग‍िरफ्तार हुआ पोता

87 वर्षीय बुजुर्ग की हत्‍या में ग‍िरफ्तार हुआ पोता

मुंबई मुंबई में एक बुजुर्ग की हत्‍या में शाम‍िल पोते को वारदात के 36 घंटे बाद पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। इस हत्‍या को अंजाम देने में उसका सहयोग करने वाले चार अन्‍य आरोप‍ियों को भी एमआरए मार्ग पुल‍िस ने पकड़ ल‍िया है। पुल‍िस ने सभी को कोर्ट में पेश क‍िया, जिसके बाद आरोप‍ियोंं को र‍िमांड पर भेजने का आदेश दिया गया। बता दें कि 87 वषीय बुजुर्ग अजा तेंज‍िंग लामा मुंबई स्‍थ‍ित फोर्ट ब‍िल्‍ड‍िंग की दूसरी मंज‍िल पर रहते थे। उनकी सोमवार की रात गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। बुजुर्ग अजा का शव दूसरे द‍िन म‍िला था। इस हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझाने में जुटी पुल‍िस को पड़ताल के दौरान पता चला कि अजा का 29 वर्षीय पोता दोरजी लामा इस हत्‍या में संदिग्ध है। इसके बाद पुल‍िस ने उसे डोंब‍िवली से पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम का खुलासा हुआ। दादा की प्रॉपर्टी पर थी नजर बता दें क‍ि गुरुवार क
मंत्रालय के गेट पर खुदकुशी का प्रयास

मंत्रालय के गेट पर खुदकुशी का प्रयास

मुंबईः गुरुवार को एक महिला ने मंत्रालय गेट के समक्ष अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्महत्या का प्रयास किया। तत्काल पुलिस ने उस महिला को बचा लिया। बताया जाता है कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला घरेलू विवाद से परेशान है। जानकारी के अनुसार चेंबूर के समता नगर में रहने वाली महिला शादी के बावजूद पिछले सात साल से अपने पति से अलग रह रही थी। इस महिला को एक व्यक्ति लगातार प्रताड़ित कर रहा था। इसके विरोध में महिला ने आरसीएफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते मंत्रालय स्थित गृह विभाग में मदद मांगने पहुंची महिला ने मंत्रालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने महिला को जीटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
सबअर्बन रेलवे में 150 साल बाद बड़ा बदलाव, अब मैन्युअली नहीं बनेंगे रोस्टर, IIT बनाएगा सॉफ्टवेयर

सबअर्बन रेलवे में 150 साल बाद बड़ा बदलाव, अब मैन्युअली नहीं बनेंगे रोस्टर, IIT बनाएगा सॉफ्टवेयर

मुबंई, लगभग 150 से भी ज्यादा साल तक मुबंई सबअर्बन रेल नेटवर्क को चलाने वाले मैन्युअल रोस्टरिंग सिस्टम को जल्द ही अलविदा कह दिया जाएगा। वेस्टर्न रेलवे की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के छात्रों की मदद से क्रू डिवेलपमेंट सिस्टम बनाने की योजना है जो सबर्अबन ट्रेन ऑपरेशन के लिए रोस्टर तैयार करेगा। सबअर्बन रेलवे की शुरुआत से लेकर अभी तक इस व्यवस्था में कई बदलाव आए हैं। सेवाएं बढ़ी हैं और लोगों की संख्या भी लेकिन अगर कुछ नहीं बदला था तो वह था रोस्टर बनाने का तरीका। मेहनत और जटिल प्रक्रिया के बाद मैन्युअली रोस्टर बनाया जाता था। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पूरे साल का रोस्टर मोटरमैन और गार्ज कमिटी से बात करके बनाया जाता है। इसमें करीब तीन महीने लगते हैं। लोगों को हर दिन चलने वाली 1355 सेवाओं में लगाया जाता है। उनका रेस्टिंग पीरियड भी देखना होता है। आईआईटी बनाएगा सॉफ्टवेयर रेलवे के ऑपरेटिं
कांग्रेस नेता के बिगड़े बोले, ‘राम कदम की जुबान काटने वाले को दूंगा 5 लाख रुपये का इनाम’

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोले, ‘राम कदम की जुबान काटने वाले को दूंगा 5 लाख रुपये का इनाम’

मुंबई लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने राम कदम की जुबान पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर डाली। सुबोध सावजी ने कहा, 'ऐसा शर्मनाक बयान एक बीजेपी विधायक को शोभा नहीं देता। मैं उनके लड़कियां भगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करता हूं और महाराष्ट्र की जनता के सामने ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है, उस गंदी जुबान को जो काटकर लाएगा उसे मैं 5 लाख रुपये की नकद राशि दूंगा।' बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने पिछले दिनों दही-हांडी उत्सव के दौरान मंच से युवाओं को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, ‘किसी भी काम से मुझसे मिल सकते हो। साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर
कांग्रेस नेता के बिगड़े बोले, ‘राम कदम की जुबान काटने वाले को दूंगा 5 लाख रुपये का इनाम’

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोले, ‘राम कदम की जुबान काटने वाले को दूंगा 5 लाख रुपये का इनाम’

मुंबई, लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने राम कदम की जुबान पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर डाली। सुबोध सावजी ने कहा, 'ऐसा शर्मनाक बयान एक बीजेपी विधायक को शोभा नहीं देता। मैं उनके लड़कियां भगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करता हूं और महाराष्ट्र की जनता के सामने ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है, उस गंदी जुबान को जो काटकर लाएगा उसे मैं 5 लाख रुपये की नकद राशि दूंगा।' बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने पिछले दिनों दही-हांडी उत्सव के दौरान मंच से युवाओं को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, ‘किसी भी काम से मुझसे मिल सकते हो। साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर
गणेश भक्तों के लिए हाइवे टोल फ्री

गणेश भक्तों के लिए हाइवे टोल फ्री

मुंबई: गणेशोत्सव के लिए गांव जाने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक निश्चित अवधि के लिए मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और कोल्हापुर होकर कोकण जाने वाले हाइवे को टोल फ्री कर दिया है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री (सार्वजनिक उपक्रम) एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। बता दें कि हर साल मुंबई से हजारों लोग गणोशोत्सव में कोकण जाते हैं। इसे ध्यान में रखकर मंत्रालय में गुरुवार को एक विशेष बैठक हुई। इसमें सार्वजनिक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे, गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण) दीपक केसरकर के अलावा कई आला अफसर मौजूद थे। इसी बैठक में टोल न लेने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मंत्री शिंदे ने घोषणा की कि गणेशोत्सव के लिए मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे और कोल्हापुर होकर कोकण जाने वाले वाहनों को टोल नहीं देना पड़ेगा। यह छूट 10 से 13 सितंबर के बीच कोकण जाने वाले वाहनों और गणेश विसर्जन के बाद 23
रिपोर्ट में खुलासा, छापेमारी में पकड़े गए सभी हथियार इस्‍तेमाल के लायक

रिपोर्ट में खुलासा, छापेमारी में पकड़े गए सभी हथियार इस्‍तेमाल के लायक

महाराष्‍ट्र एटीएस की ओर से नालासोपारा इलाके से छापेमारी के दौरान पकड़े गए हथियारों की रिपोर्ट आ गई है. ये सभी हथियार और बारूद की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसका मतलब साफ है कि सभी हथियार इस्‍तेमाल करने लायक पाए गए हैं. आज शाम तक एफएसएल अपनी रिपोर्ट राज्‍य सरकार को सौंप सकती है. गौरतलब है कि मुंबई की विशेष अदालत ने नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले में गिरफ्तार आरोपी शरद कालस्कर की कस्टडी सीबीआई को सौंपी है. दाभोलकर हत्याकांड मामले में अब सीबीआई शरद कलस्कर से पूछताछ करेगी. हाल ही में मुंबई से सटे नलासोपारा से बरामद विस्फोटक और हथियार मामले में कालस्कर हो एटीएस ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई अब कालस्कर को पुणे अदालत में पेश कर, रिमांड में लेने की मांग करेगी. एटीएस का दावा है कि ये संदिग्ध महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. एटीएस ने इनके पास से देसी बम सहित भ
27 वर्षीय एक युवती  को घर में कैद कर बनाता था अश्लील फिल्म

27 वर्षीय एक युवती को घर में कैद कर बनाता था अश्लील फिल्म

मुंबई : ओशिवरा पुलिस ने 30 वर्षीय आमिर नामक एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ एक 27 वर्षीय एक युवती ने अपने घर में कैद कर उसके साथ दुष्कर्म करने, अश्लील विडियो बनाने, धर्म परिवर्तन करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती किया की थी। पीड़िता एक नामचीन इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ती है। एक दिन घर में बुलाकर उसने खाना खिलाया और जब जाने लगी, तो उसने उसको अपने घर में जबरन बंद कर दिया। घर में उसने पीड़िता के बाल को काट दिए, कपड़े फाड़ डाले और नग्न अवस्था में बंद कर पिछले दो महीने से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आमिर पर धर्म परिवर्तन करने का आरोप भी लगाया है। उसके मुताबिक, उससे जबरन नमाज पढ़वाया गया और मुस्लिम रीति-रिवाज को मानने को बाध्य किया गया। इन घटना में पीड़िता ने आरोपी की मां के भी शामिल होने की बात क
हाइवे पर फिर पकड़ी गई  60 लाख के गुटखे की खेप

हाइवे पर फिर पकड़ी गई 60 लाख के गुटखे की खेप

वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के खानिवडे टोल नाका के पास 60 लाख रुपये गुटखे से भरा ट्रक जब्त किया है। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हर रोज वापी से करोड़ों रुपये के गुटखे की तस्करी की जा रही है। यह सारा माल मुंबई, ठाणे, पालघर व अन्य जिलों में भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात दो बजे पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी को गुप्त सूचना मिली कि वापी से गुटखे से भरा ट्रक (एम एच 04 सी पी 5810) मुंबई की तरफ जा रहा है। वनकोटी की टीम के पुलिस उप निरीक्षक हितेंद्र विचारे, पुलिस हवलदार, जनार्दन मते, सागर बरोवकर, सागर गलांडे , वनिता वालुंज, माया भोर आदि ने खानिवडे टोल नाका के पास ट्रक को रोका और उसमें रखा 60 लाख रुपये का गुटखा जब