Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

अधिकारियों ने की सीएम से शिकायत

अधिकारियों ने की सीएम से शिकायत

कल्याण: मनपा ने सालों से जमे अधिकारियों की शिकायत भाजपा के वरिष्ठ नेता चिंतन जोशी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की है। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। बता दें कि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) में अब तक लगभग 25 लोगों को ऐंटि करप्शन विभा ने पकड़ा है। इससे मनपा की इज्जत भी खराब हुई है। कुछ अधिकारी 10 वर्षों से यहां मौजूद हैं, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया।
पुणे पुलिस को राहत, चार्जशीट दायर करने के लिए मिले 90 दिन

पुणे पुलिस को राहत, चार्जशीट दायर करने के लिए मिले 90 दिन

पुणे भीमा कोरेगांव हिंसा में हिंसा के मामले में पुणे पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुणे सेशन्स कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए पुणे पुलिस को 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। बता दें कि पुणे पुलिस ने 6 जून को सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, सुधीर धवले और रोना विल्सन को भीमा कोरेगांव में हिंसा के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें सुरेंद्र गाडलिंग की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है और इसको लेकर एक याचिका दायर की है। सुरेंद्र की पत्नी मीनल गाडलिंग का आरोप है कि इन सभी को मामले में फंसाया जा रहा है जबकि उनकी इस हिंसा में कोई भागीदारी नहीं थी। पुणे पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को माओवादियों के साथ निकट संबंध होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। मामले में ज
बार गर्ल के चक्कर में कारोबारी को बनाया अपराधी

बार गर्ल के चक्कर में कारोबारी को बनाया अपराधी

मुंबई मुंबई में सोने का आभूषण बनाने वाले 35 वर्षीय कारोबारी समीर को बियर बार का ऐसा नशा चढ़ा कि वहां काम करने वाली एक बार गर्ल के चक्कर में वह अपराधी बन गया। समीर ने उस बार गर्ल के झूठे प्यार की खातिर न सिर्फ अपने भरोसेमंद 32 वर्षीय कारोबारी साथी राजीव पाटील (बदला हुआ नाम) के साथ, बल्कि अपने खुशहाल परिवार के साथ भी धोखा किया और अंतत: खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। जोन-11 के डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने बताया कि 28 अगस्त को सोने के आभूषण बनाने वाले एक कारोबारी ने एमचबी थाने में दहिसर में स्थित कारखने से 43.29 लाख रुपये की सोने की आभूषण, वजन करीब 1400 ग्राम, गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने खास दल बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दी। पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश की, तो व
चूहे मारनेवाला जहर मिलाकर मालकिन को परोसता था खाना? नौकर की ‘करतूत’ का हुआ खुलासा

चूहे मारनेवाला जहर मिलाकर मालकिन को परोसता था खाना? नौकर की ‘करतूत’ का हुआ खुलासा

मुंबई मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक घर में काम करनेवाले नौकर पर आरोप है कि वह अपनी मालकिन के खाने में रोज कम मात्रा में चूहे को मारनेवाला जहर मिला रहा था। मामले से अंजान महिला की तबीयत लगातार बिगड़ने पर उन्होंने जब डॉक्टर को दिखाया तो यह खुलासा हुआ। खाने में जहर मिलाए जाने की बात सुनकर महिला के परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मुंबई की रहनेवालीं पारसी महिला जीनिया खजोतिया (65) जब खाना खाने से बीमार पड़ने लगीं तो उन्हें इस बात का शक हुआ कि उल्टी आने का कारण खाना नहीं बल्कि उसमें मिला हुआ चूहे को मारनेवाला जहर है। हत्या के प्रयास के मामले में शनिवार को उनके घर में खाना बनानेवाले रियाजुल हक उर्फ मंडल (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, शख्स पर आरोप है कि वह जीनिया को धीरे-धीरे बहुत कम मात्रा में जहर देकर मारना चाहता था। ज्यादातर विद
मेहुल चोकसी की 1210 करोड़ की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग में जब्त, जारी रहेगी कुर्की

मेहुल चोकसी की 1210 करोड़ की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग में जब्त, जारी रहेगी कुर्की

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी से जुड़ी कंपनियों से संबंधित 1210 करोड़ रुपये की कुल 41 संपत्तियां मनी लॉंड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आती हैं, लिहाजा प्रवर्तन निदेशालय को इनकी कुर्की जारी रखनी चाहिए. ये कहना है पीएमएलए अथॉरिटी का. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई शाखा में दो अरब डॉलर की कथित धोखाधड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस साल फरवरी में अस्थायी तौर पर मुंबई में 15 फ्लैट और 17 कार्यालय परिसर, कोलकाता में एक मॉल, अलीबाग में चार एकड़ का फार्म हाउस और महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर और पनवेल तथा तमिलनाडु के विल्लुपुरम में 231 एकड़ भूमि कुर्क की थी. पीएमएलए के न्यायिक प्राधिकरण के सदस्य (विधि) तुषार वी शाह की ओर से हाल में जारी आदेश में कहा गया है कि ईडी की मूल शिकायत में जो दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं, उसके हिसाब से उनका मानना
रिलायंस एनर्जी ने 2640 करोड़ जमा कराए

रिलायंस एनर्जी ने 2640 करोड़ जमा कराए

मुंबई : बिजली के बिल में विद्युत शुल्क और बिजली टैक्स के नाम पर रिलायंस कंपनी द्वारा वसूली गई 2640 करोड़ की राशि महाराष्ट्र सरकार की तिजोरी में जमा करा दी गई। सूचना के अधिकार कानून में यह तथ्य सामने आया था कि कंपनी ने ग्राहकों के बिजली बिल में तो ये पैसे वसूले, मगर इन्हें सरकार के पास जमा नहीं कराए। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली की एक आरटीआई याचिका के बाद यह तथ्य उजागर हुआ था। राज्य सरकार के सूत्रों ने शनिवार को पुष्टि की है कि गौतम अदानी को बेची गई रिलायंस एनर्जी कंपनी ने पैसे सरकारी खाते में जमा करा दिए हैं।
गायब हुईं पांचों लड़कियां मिलीं, फेल होने पर भागी थीं घर से

गायब हुईं पांचों लड़कियां मिलीं, फेल होने पर भागी थीं घर से

मुंबई मुंबई के कोलाबा से शुक्रवार को गायब हुई पांचों छात्राएं शनिवार शाम को मिल गईं। इन्हें कुर्ला स्टेशन पर खोजा गया। सभी लड़कियां आठवीं क्लास में पढ़ती हैं और शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस अपने घर नहीं गई थीं। पुलिस के अनुसार, गायब छात्राएं टैक्सी और लोकल ट्रेन से मरीन लाइंस से हैंगिंग गार्डन, दादर, दादर से ठाणे और ठाणे से वापस दादर आती-जाती रहीं। इसी दौरान वे कुर्ला स्टेशन के सीसीटीवी में दिखाई दीं, तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। परिजन ने मीडिया को बताया कि लड़कियां कोलाबा के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। कुछ दिन पहले स्कूल का एग्जाम हुआ था, जिसका रिजल्ट शुक्रवार को ओपन डे मीटिंग में घोषित किया गया। पांचों लड़कियां एक विषय में असफल रही थीं। बताया जा रहा है कि इससे हताश होकर वे घर वापस जाने की बजाय इधर-उधर घूमने निकल गईं। इलाके की जानकारी न होने से
निर्माण पर रोक के बाद होश में आई ‘सरकार’

निर्माण पर रोक के बाद होश में आई ‘सरकार’

मुंबई सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महानगर में निर्माण कार्य पर बैन लगाने के बाद शनिवार को महाराष्ट्र सरकार बचाव की मुद्रा में आ गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय को विस्तार से जानकारी देगी, ताकि निर्माण कार्य पर लगी पाबंदी हटाई जा सके। सरकार अब कह रही है कि कचरे के निष्पादन के लिए एक ठोस नीति तैयार की है, लेकिन तकनीकी कारणों से वे सर्वोच्च न्यायालय में उसे पेश नहीं कर सके। गौरतलब है कि शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ सहित कई राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में ठोस कचरा प्रबंधन नीति तैयार नहीं करने पर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आदेश दिया कि जब तक कचरे के निष्पादन की ठोस नीति ये राज्य नहीं बताते, तब तक संबंधित राज्यों में निर्माण कार्य पर रोक लगेगी। निर्माण कार्य पर बैन लगने से महानगरपालिकाओ
महिलाओं के गहने लेकर कहता पेड़ छूकर आओ और चंपत हो जाता ठग बाबा

महिलाओं के गहने लेकर कहता पेड़ छूकर आओ और चंपत हो जाता ठग बाबा

मुंबई मुंबई की अग्रिपाडा पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो बाबा बनकर बुजुर्ग औरतों को ठगता था। उसके साथ इस गोरखधंधे में एक महिला भी शामिल है। अग्रिपाडा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक नागेश पुराणीक ने शक के आधार पर इन दोनों ठगों को भायखला स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मंदिरों में जाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को सर्वाधिक शिकार बनाते थे। इस तरह देते थे वे दोनों वारदात को अंजाम ठगी को अंजाम देने के लिए सबसे पहले आरोपी मछिंद्र सोनावणे शिकार (बुजुर्ग महिलाओं) के पास जाता और खुद को सिद्ध बाबा बताकर उनकी तकलीफ दूर करने की बात कहकर उन्हें बातों में उलझाता। इस दौरान सोनावणे की सहयोगी आरोपी रेहाना सय्यद भी वहां आती और बाबा के पैर पकड़ लेती। फिर रेहाना जोर-जोर से कहती कि यह बाबा बहुत पहुंचे हुए हैं, इनकी द
शिवसेना ने दिया संकेत, बीजेपी के साथ मिलकर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

शिवसेना ने दिया संकेत, बीजेपी के साथ मिलकर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

मुंबई महाराष्‍ट्र में सरकारी निगमों और एजेंसियों में कई 'महत्‍वपूर्ण पद' पाने के बाद शिवसेना ने संकेत दिया है कि अगर वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उसके साथ उचित व्‍यवहार किया गया तो वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। शिवसेना और बीजेपी के संबंधों में पिछले कुछ वर्षों में अब तक की सबसे ज्‍यादा तल्‍खी आने के बाद अब दोनों पार्टियों के रिश्‍तों में जमी बर्फ पिघलने लगी है। दरअसल, गत जून महीने में मातोश्री में अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात के बाद कई घटनाक्रम हुए हैं। इसी वजह से दोनों के बीच रिश्‍तों में तल्‍खी कम हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी निगमों में कई महत्‍वपूर्ण पदों पर शिवसेना नेताओं को नियुक्‍त करने का ऐलान किया था। फडणवीस ने 21 पदों पर नियुक्ति की जिसमें से 11 शिवसेना और एक पद आरपीआई को मिला था। बीजेपी के इस कदम से