Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

रक्षा बंधन पर नहीं रुकेगी ट्रेनों की रफ्तार, हुए खास इंतजाम

रक्षा बंधन पर नहीं रुकेगी ट्रेनों की रफ्तार, हुए खास इंतजाम

मुंबई रक्षा बंधन के दिन रविवार को मध्य रेलवे पर किसी तरह का ब्लॉक नहीं लिया जाएगा। हालांकि, छुट्टी होने के कारण रोजाना के मुकाबले कम सेवाएं चलेंगी। यही स्थिति पश्चिम रेलवे की रहेगी। त्योहार के अवसर पर बेस्ट परिवहन द्वारा कई रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। राज्य परिवहन द्वारा राज्यभर में रोजाना के मुकाबले ज्यादा बसें चलाई जाएंगी। अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेन रक्षा बंधन त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाएगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शनिवार, 25 अगस्त 2018 को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 25 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफा
मुंबई विवि की खास पहल, ऐप पर विद्यार्थियों को मिलेगी सारी शैक्षणिक जानकारी

मुंबई विवि की खास पहल, ऐप पर विद्यार्थियों को मिलेगी सारी शैक्षणिक जानकारी

मुंबई मुंबई विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को 'मुम ई-सुविधा' मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए कॉलेज के प्रिंसिपल, प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सभी शैक्षणिक जानकारी मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को समय सारिणी से लेकर नतीजे घोषित होने की तारीख पता लगाने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। परीक्षा परिणाम देर से घोषित करने से लेकर कई अन्य आरोपों के बीच कुलपति डॉ.सुहास पेडणेकर ने एक मोबाइल ऐप बनाने की बात कही थी। कुलपति ने यहा वादा शुक्रवार को पूरा किया। विश्वविद्यालय के फोर्ट परिसर में प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई थी। 6 लाख विद्यार्थियों को मिल सकेगा लाभ इसी बैठक में 'मुम-ई सुविधा' मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। विश्वविद्यालय के मुताबिक, विद्यार्थियों को 13 अंक का पीएनआर नंबर और पासवर्ड दिया गया है, जिसके जरिए वे ऐप का उपयोग कर सकेंगे। इस ऐप पर परीक्षा की समय सारिणी, प्रवेश
14 साल की लड़की घर में थी अकेली, 23 साल के पड़ोसी ने रेप कर मार डाला

14 साल की लड़की घर में थी अकेली, 23 साल के पड़ोसी ने रेप कर मार डाला

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 14 साल की नाबालिग की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई.घटना गुरुवार शाम की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भिवंडी के मानकोली में रहने वाली नाबालिग शाम को स्कूल से घर वापस आयी. उस वक्त घर के अन्य सदस्य काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे.पड़ोस में रहने वाला 23 वर्षीय युवक घर में घुस आया और नाबालिग से उसने दुष्कर्म किया. पोल खुलने की डर से उसने नाबालिग की पहले गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की , फिर पानी के टब में डुबोने लगा. जिससे नाबालिग की मौत हो गई. घर लौटने पर परिवार वालों को घटना का पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में भिवंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहक़ीक़त शुरू कर दी है. ठाणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाले 23 वर्षीय राहुल बुधावाले के
बीवी का दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि आशिक था

बीवी का दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि आशिक था

एक शादी पटरी पर चल रही थी लेकिन अचानक गाड़ी उतर गई जब पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है. पति को अपने शक पर यकीन करना था इसलिए उसने पत्नी की जासूसी करवाई. जासूसी में कई तरकीबें लगाने के बाद बेवफ़ा बीवी की हकीकत सामने आई तो उस पति को पता चला कि पत्नी ही नहीं वो आदमी भी धोखेबाज़ था जो दोस्त होने का दम भरता था.कहानी बाद में शुरू हुई लेकिन उसकी ज़मीन निखिल और सौम्या की शादी के साथ ही तैयार हो गई थी. कुछ साल पहले दोनों की शादी हुई और सब सामान्य रूप से चला. निखिल और सौम्या अरेंज मैरिज के बाद एक दूसरे के करीब आए और प्यार हुआ. फरीदाबाद में एक अच्छी प्राइवेट नौकरी करने वाले निखिल ने अपनी ज़िम्मेदारियां बखूबी निभाईं और एक कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर जॉब करने वाली सौम्या भी अपने जॉब और घर के बीच लय बनाने में कामयाब रही. शादी के बाद से ही सौम्या के घर पर उसका पुराना दोस्त विकी क
ऑटो ड्राइवर ने हस्तमैथुन के बाद रास्ते में उतारी पैंट, महिला ने भागकर बचाई इज्जत

ऑटो ड्राइवर ने हस्तमैथुन के बाद रास्ते में उतारी पैंट, महिला ने भागकर बचाई इज्जत

मुंबई मुंबई की एक महिला पत्रकार बुधवार की रात ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ जो हुआ, उसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकतीं। पत्रकार का कहना है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर रास्ते में ही हस्तमैथुन करने लगा। इतना ही नहीं अंधेरे में ऑटो रोककर वह पिछली सीट पर बैठी महिला पत्रकार के पास पहुंचा और अपनी पैंट उतार दी। घटना के बाद घर लौटी महिला पत्रकार ने आपबीती सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि इस बात पर आश्चर्य है कि इस घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति उनकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए सामने आई इस घटना पर संज्ञान लिया है। बोरीवली पुलिस गुरुवार को महिला पत्रकार के घर पहुंची और एफआईआर दर्ज की। अब पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि उनकी नजर ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हरकत पर पड़ी लेकिन वह शांत रहीं क्योंकि उनका घर आने
बॉम्बे हाई कोर्ट ने माना ‘गे पैनिक डिफेंस’, हत्या का इल्जाम किया खारिज

बॉम्बे हाई कोर्ट ने माना ‘गे पैनिक डिफेंस’, हत्या का इल्जाम किया खारिज

मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट ने 'गे पैनिक डिफेंस' को स्वीकार करते हुए आरोपी की उम्रकैद की सजा को कम करने का फैसला किया। 7 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलील को स्वीकार करते हुए मर्डर केस में गैर इरादतन हत्या की सजा सुनाई। दरअसल 7 साल पहले मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक शख्स ने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी। हाई कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में आरोपी (35) के खिलाफ हत्या का अपराध और उम्रकैद की सजा को खारिज करते हुए उसे गैर इरादतन हत्या से जुड़ी सजा सुनाई। जस्टिस भूषण गवई और सारंग कोतवाल ने उसे उतनी सजा के योग्य बताया जितनी वह जेल में भोग चुका है और रिहाई के आदेश भी दिए। इससे पहले आरोपी ने हाई कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि वह अपने दोस्त की हत्या का जिम्मेदार नहीं है। साथ ही उसने दावा किया था कि उसके दोस्त ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश की और उसका उत्पी
गिरफ्तार किए गए आरोपी कोडवर्ड का करते थे इस्तेमाल

गिरफ्तार किए गए आरोपी कोडवर्ड का करते थे इस्तेमाल

मुंबई महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में जब्त किए गए विस्फोटकों के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। इसका खुलासा महाराष्ट्र एटीएस ने किया। इसके एक अधिकारी ने बताया कि एक-दूसरे से संवाद करने के लिए सनातन संस्था के सदस्य 'विष्णु' और 'वामन' जैसे कोड नामों का इस्तेमाल करते थे। यही नहीं गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने एटीएस को बताया कि वह 20 अगस्त 2013 को तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर पर गोलीबारी में सीधे तौर बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने पालघर और पुणे जिलों में भारी संख्या में बम और हथियार जब्त करने के सिलसिले में 10 अगस्त को तीन लोग वैभव राउत, शरद कालसकर और सुधन्वा गोंधालेकर को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि कालसकर का कोड नाम 'विष्णु', वैभव राउत का उपनाम 'वामन' और गोनधलेकर को 'पांडेजी' के नाम से बुलाया जाता था। 10 अगस्त को किया था गिरफ्तार महाराष्‍ट्र में दह
24 घंटे वॉटर सप्लाई की ओर बढ़े कदम, बांद्रा इलाके में ट्रायल शुरू

24 घंटे वॉटर सप्लाई की ओर बढ़े कदम, बांद्रा इलाके में ट्रायल शुरू

मुंबई मुंबई में 24 घंटे पानी आपूर्ति की दिशा में बरसों से चल रही कोशिश अब हकीकत के नजदीक है। बांद्रा का एच/पश्चिम वॉर्ड मुंबई का पहला इलाका होगा, जहां अक्टूबर से नए तरीके से आपूर्ति शुरू होगी। इसके तहत मौजूदा 3 घंटे की बजाय कई इलाकों में 8-10 घंटे पानी आएगा। निचले इलाकों में 24 घंटे भी नलों में पानी आ सकता है। स इलाके में कितने दबाव से कितनी देर पानी छोड़ा जाएगा, इस पर फैसला लिया जाना बाकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत पाइपलाइन में हमेशा पानी होगा। इसके दबाव को ऑटोमैटिक तरीके से बदला जा सकता है। यानी तय समय तक कम दबाव और निश्चित समय में अधिक दबाव संभव होगा। सितंबर के आखिर तक इसका ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है। ट्रायल तक कई इलाकों में सामान्य आपूर्ति भी कम-ज्यादा हो सकती है। मुंबई में सामान्य तौर पर 3-4 घंटे तक पानी आपूर्ति होती है। सालों पहले 24 घंटे तक पानी दे
ग्रिल बन सकती है मौत का कारण

ग्रिल बन सकती है मौत का कारण

मुंबई कभी सुरक्षा बढ़ाने के लिए तो कभी इस्तेमाल करने लायक जगह बचाने के लिए घरों की बालकनी में ग्रिल लगाने की कीमत लोगों को जान देकर चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, आग या किसी मुसीबत के वक्त में घर से बाहर निकलने के लिए बालकनी का रास्ता सहायक साबित हो सकता है लेकिन ग्रिल लगाने से यह बाधित हो जाता है। ऐसे में खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में परेल की क्रिस्टल टावर इमारत में इसकी बानगी देखने को मिली। उस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। मदद को पहुंचे दमकल कर्मियों का काफी वक्त ग्रिल काटने में निकल गया। कुछ लोगों ने ग्रिल पूरी तरह बंद नहीं कराई थी। इससे उन्हें बाहर निकलने में आसानी हुई। करीब 8 लोगों को आसानी से इसीलिए बाहर निकाला जा सका था लेकिन बाकी लोगों को काफी परेशानी हुई। नियम नहीं होने से बढ़ावा अर्बन डिजाइन रीसर्च इंस्टिट्यूट के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पंकज जोशी ने बताया कि न ही डिवेलपमेंट क
बीवी ने बेटी से नहीं मिलने दिया, डांसर ने की खुदकुशी

बीवी ने बेटी से नहीं मिलने दिया, डांसर ने की खुदकुशी

मुंबई मुंबई में बुधवार को दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पहली घटना भांडुप इलाके की है, जहां 32 साल के एक शख्स ने पत्नी द्वारा अपनी बेटी से मिलने से रोकने पर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले पत्नी अपने पति से अलग रह रही थी। वहीं ओशिवारा के एक अपार्टमेंट में काम करने वाले 30 साल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने सूइसाइड कर लिया। उसकी अभी हाल ही में शादी हुई थी। \ बीवी ने तीन महीने से छोड़ रखा था घर भांडुप के मामले में पुलिस को शक है कि पेशे से डांसर और रैपर अभिजीत शिंदे पत्नी के घर छोड़ने के बाद से डिप्रेशन के शिकार थे। एक पुलिस अफसर ने हमारे सहयोगी मुंबई मिरर को बताया, 'पिछले तीन महीने से शिंदे की पत्नी अपनी मां के घर पर रह रही थीं। वह शिंदे को उनकी तीन साल की बेटी से मिलने की इजाजत नहीं दे रही थीं। इससे वह काफी परेशान थे। पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे।'