Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

खोये हुए पर्स की शिकायत लिखने के लिए पुलिस ने मांगे मार्कर पेन

खोये हुए पर्स की शिकायत लिखने के लिए पुलिस ने मांगे मार्कर पेन

मुंबई मुंबई के मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन का एक मामला सामने आया है जहां शिकायत लिखाने गए युवक से पुलिस ने मार्कर पेन खरीदकर लाने को कहा। 24 साल के सिविल इंजिनियर तनवीर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने खोये हुए पर्स की शिकायत लिखाने पुलिस स्टेशन गया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एफआईआर नोट करने के लिए दो मार्कर पेन खरीदकर लाने को कहा। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने तनवीर की शिकायत को भी खारिज कर दिया। तनवीर ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसका फोन भी छीन लिया और उसे थप्पड़ भी जड़े क्योंकि उन्हें तनवीर पर घटना का विडियो बनाने का शक हुआ था। इसके बाद तनवीर ने सिटी पुलिस कमिश्नकर, जॉइंट सीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) और जोन के डेप्युटी सीपी को शिकायत पत्र लिखकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अपनी शिकायत में सिद्दीकी ने दावा किया कि वह गुरुवार को अपने खोये हुए पर्स की शिकायत लेकर कर
उसकी ज़िंदगी में बीवी के कत्ल का मकसद बनकर लौटा पुराना प्यार

उसकी ज़िंदगी में बीवी के कत्ल का मकसद बनकर लौटा पुराना प्यार

जिसकी बुनियाद में कोई भूल या दबाव हो, वह शादी या कोई भी रिश्ता ज़्यादा देर नहीं टिकता. ऐसा ही हुआ विकास और ममता की कहानी में क्योंकि दोनों ने एक भूल को छुपाने के दबाव में शादी तो कर ली लेकिन प्यार उतना गाढ़ा तो था नहीं. फिर हुआ यह कि विकास उस तरफ झुकने लगा जहां उसका दिल बंधा हुआ था और यही बात जब ममता को नागवार गुज़री तो विकास को एक ही रास्ता सूझा और ममता से छुटकारा पाने के लिए वह कातिल बन बैठा. कहानी पिछले साल 2017 में शुरू हुई जब मुंबई में टैक्सी चलाने वाले विकास को ममता से प्यार हो गया था. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग में शारीरिक ज़रूरतें अहम थीं. विकास और ममता अक्सर मिलते और अंतरंग पलों में मगन हो जाते. यह बात विकास ने ममता से छुपाई थी कि उसकी पिछली ज़िंदगी में एक और लड़की थी और ब्रेक अप होने के बावजूद विकास अब भी उसके संपर्क में था. ममता को भी विकास से यह सब पूछने के लिए कभी कोई व
बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया बच्चा तस्कर गैंग का भंडाफोड़, एक बच्चे की कीमत थी 45 लाख

बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया बच्चा तस्कर गैंग का भंडाफोड़, एक बच्चे की कीमत थी 45 लाख

मुंबई, अपने आंख-नाक-कान खुले रखें तो समाज में बहुत से गलत काम रोके जा सकते हैं। इस ज्वलंत उदाहरण पेश किया है बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति सूद ने। उनकी मदद से एक ऐसे बच्चा तस्कर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो अब तक करीब 300 बच्चों को अमेरिका में 45-45 लाख रुपए में बेच चुका है। इस गिरोह का सरगना राजूभाई गमले वाला गुरुवार को मुंबई में पकड़ा गया। फिल्म रिवॉल्वर रानी में काम कर चुकी अभिनेत्री प्रीति सूद ने दैनिक जागरण को बताया कि इसी वर्ष चार मार्च को उनके किसी परिचित ने फोन पर बताया कि वर्सोवा के एक ब्यूटी पार्लर में 10-12 वर्ष की दो बच्चियों का मेकअप किया जा रहा है। उसने बच्चियों की स्थिति संदेहास्पद बताई। रविवार होने के बावजूद प्रीति घर पर नहीं रुकी। वह पार्लर पहुंचीं तो तीन लोगों को लेडीज पार्लर के बाहर खड़ा पाया। ग्राहक बनकर पार्लर पहुंचीं प्रीति ने बच्चियों से बात शुरू की, तो पता चला कि व
एयर इंडिया के विमान में सीट के नीचे लावारिस पड़े मिले एक किलोग्राम सोने के बिस्किट

एयर इंडिया के विमान में सीट के नीचे लावारिस पड़े मिले एक किलोग्राम सोने के बिस्किट

मुंबई: एयर इंडिया के एक विमान में सीट के नीचे से 47 लाख रुपये के सोने के बिस्किट लावारिस हालत में पड़े मिले. एक किलोग्राम से अधिक वजन के इस सोने की कीमत 47 लाख रुपये से अधिक है. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को सुबह अबू धाबी से विमान के आने के बाद तलाशी ली. उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखे हुए 1.74 किलोग्राम वजन के सोने के 15 बिस्किट मिले.’’अधिकारी ने बताया कि जब्त सोने की कीमत 47,69,330 रूपये है. उन्होंने बताया कि जिस तरह लावारिस हालत में सोने की जब्ती हुई है ऐसे में लगता है कि बिना सीमा शुल्क चुकाए इसकी तस्करी की जाने वाली थी और यह सीमा शुल्क कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
स्कूल की खिचड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, 16 विद्यार्थी और 1 शिक्षक बीमार

स्कूल की खिचड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, 16 विद्यार्थी और 1 शिक्षक बीमार

मुंबई भांडुप के एक स्कूल में खिचड़ी खाने के बाद 16 विद्यार्थी और एक शिक्षक बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। स्कूल में मिड डे मिल के तहत बच्चों को खिचड़ी दी गई थी। इसे खाकर विद्यार्थियों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। उन्हें नजदीक के एमटी अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इनका इलाज चल रहा है। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, सह्याद्रि विद्या मंदिर में सुबह की शिफ्ट 700 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया गया था। नौ डिब्बों में कढ़ी-चावल और एक डिब्बे में खिचड़ी थी। सातवीं क्लास के एक डिविजन में विद्यार्थियों में खिचड़ी मिली। उनमें से 16 विद्यार्थी और क्लास टीचर बीमार हो गए। एमटी अग्रवाल की डॉक्टर उषा मोपरेकर ने बताया कि सभी विद्यार्थी ठीक हैं और उन्हें शुक्रवार की सुबह तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। वहीं, जोन 7 के पुलिस उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि एफडीए ने खिचड़ी

इंस्टाग्राम के सहारे महिला ने बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को कराया गिरफ्तार

मुंबई दक्षिण मुंबई में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया के सहारे अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास के आरोपी 15 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बीती 21 जुलाई को युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था, लेकिन इस दौरान वह आरोपी के चंगुल से बचकर भागने में कामयाब रही। इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया के जरिए आरोपी का पता लगाया और फिर पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। इस पूरी घटना के बाद मुंबई के डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि उसकी बेटी के साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने 21 अगस्त को फोन कर उसे अपने घर बुलाया था। इस फोन के बाद जब उसकी बेटी उस लड़की के घर पहुंची तो वहां आरोपी युवक के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। वहीं फोन करने वाली लड़की भी अपने माता-पिता के साथ कहीं जा चुकी थी। इन सब के बीच आरोपी ने किशोरी को घर में अकेला पाकर उसके साथ
जोगेश्वरी जमीन घोटाले में नपेंगे कुछ अफसर

जोगेश्वरी जमीन घोटाले में नपेंगे कुछ अफसर

मुंबई बहुचर्चित जोगेश्वरी जमीन घोटाले की रिपोर्ट बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता को सौंप दी गई है। इसे सोमवार को सार्वजनिक किया जाएगा। रिपोर्ट को स्थायी समिति अध्यक्ष को देकर बीएमसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बीएमसी इस घोटाले में कई बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई के मूड में थी, लेकिन यह मौका उसके हाथ से निकलता दिखाई दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉ और डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) विभाग के 2-3 अफसरों का निलंबन तय माना जा रहा है। डीपी विभाग के एक इंजिनियर को निलंबित किया जाएगा, जबकि लॉ विभाग के भी एक-दो अधिकारी इसमें नपेंगे। इसी के साथ बीएमसी के सबसे गड़बड़ लॉ विभाग में बड़े पैमाने पर सुधार प्रक्रिया भी शुरू होगी। आईएएस अधिकारी निधि चौधरी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सुधारों पर भी जोर दिया गया है। रिपोर्ट में मौजूद साक्ष्य के आधार पर इस बारे में फैसला होगा। कमिश्नर को सौंपी गई जांच
जे.डे मर्डर केस के जांच अधिकारी को राष्ट्रपति पदक

जे.डे मर्डर केस के जांच अधिकारी को राष्ट्रपति पदक

मुंबई स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने वालों की सूची जारी की है। इसमें महाराष्ट्र के 50 से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों के नाम हैं। जे.डे केस की जांच टीम का हिस्सा रहे इंस्पेक्टर अजय सावंत को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट मेडल के लिए चुना गया है। सावंत इन दिनों मुंबई क्राइम ब्रांच के हफ्ता निरोधक प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं। मुंबई पुलिस में जिन अधिकारियों को अंडरवर्ल्ड नेटवर्क की गहरी समझ है, अजय सावंत उनमें से एक हैं। करीब डेढ़ दशक पहले वह उस बड़े ऑपरेशन का हिस्सा थे, जिसमें दिल्ली में फरीद तनाशा और विक्की मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था। तब मीरा बोरवणकर मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ हुआ करती थीं। सावंत ने इंडियन मुजाहिदीन की कमर तोड़ दी थी। दिल्ली के चर्चित बाटला हाउस केस की अंदरूनी कहानी सावंत से बेहतर कोई नहीं जानता, क्योंकि जिस दिन बाटला हाउस
सीरियल यौन अपराधी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

सीरियल यौन अपराधी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मुंबई एक 36 वर्षीय रेप के आरोपी को कोर्ट ने मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह शख्स 2014 में एक 13 साल की बच्ची के साथ रेप और अप्राकृतिक सेक्स करने का आरोपी था। विशेष जज एमए बरालिया ने सजा सुनाते हुए कहा कि अयाज़ अंसारी (आरोपी) अपनी आखिरी सांस तक जेल में रहेगा। अंसारी इससे पहले भी रेप केसों में दोषी साबित हो चुका है। अभियोजन पक्ष ने अयाज़ को आईपीसी 376 ई (अपराध की पुनरावृत्ति) के तहत सजा दिए जाने की मांग की थी। विशेष लोक अभियोजक गीता शर्मा ने आरोपी के लिए ज्यादा से ज्यादा सजा की मांग की थी। मामला 7 अप्रैल 2014 का है जब बच्ची स्कूल से अपने घर जा रही थी। अंसारी ने उसका पीछा किया और उसे यह कहकर अपने साथ ले गया कि वह अपना मोबाइल नंबर दे रहा है, जिसे वह (बच्ची) अपने पिता को दे दे। कुछ दूर जाने के बाद उसने बच्ची को दबोच लिया। बच्ची ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो अंसारी ने उसे मारा-प
ड़क दुर्घटना में मौत का मुआवजा 54 लाख रुपये

ड़क दुर्घटना में मौत का मुआवजा 54 लाख रुपये

मुंबई : मोटर वाहन दावा ट्रिब्यूनल ने अपने एक आदेश में सड़क दुर्घटना में एक पुरुष की मौत के मुआवजे के रूप में उसके घर वालों को 54.14 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। 35 वर्षीय दिलीप पाठक 6 अगस्त, 2011 को ठाणे स्थित अपने घर से शिर्डी जा रहा था कि तभी उसकी कार कल्याण-नगर रोड पर एक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। उसके साथ उसके मित्र भी थे। पाठक कार चालक के बराबर बैठा था और दुर्घटना की वजह से उसे काफी गंभीर चोट आई थी। सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। याचिकाकर्ता का दावा है कि यह दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हुई।