Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

HIV के मरीज पर दवा की मार, महीनेभर की बजाय मिल रही है 5 दिन की दवा

मुंबई प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण मरीजों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, इसका अंदाजा जेजे एचआईवी मरीजों को देखकर लगाया जा सकता है। अस्पताल के तहत एआरटी सेंटर में थर्ड लाइन मेडिसिन की कमी के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों को एक महीने की बजाय केवल 5 दिन की खुराक दी जा रही। इसके लिए भी मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा। आंकड़ों के अनुसार, राज्यभर में एचआईवी के थर्ड लाइन थेरेपी पर 375 मरीज हैं। महाराष्ट्र में इसकी दवा के लिए केवल जेजे में ही एक सेंटर है। जहां इस लाइन के तहत उपचार के लिए राज्यभर से मरीज आते हैं। ऐसे में 1 महीने की खुराक न मिलने से मरीज काफी परेशान हैं। मुंबई डिस्ट्रिक्ट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की अडिशनल प्रॉजेक्ट डायरेक्टर डॉ. श्रीकला आचार्य ने बताया, ‘उपरोक्त दवा का ऑर्डर बहुत पहले दे दिया गया था। हालांकि समय पर स्टॉक न आने के कारण इस तरह की समस्या ह
बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

बीएमसी ने 12 घंटे के अंदर गिराया अवैध रूप से बनाया जा रहा होटेल

मुंबई मुंबई में स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे एक होटेल को बृहनमुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने 12 घंटे के अंदर गिरा दिया। यह जानकारी निगम के अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई। अधिकारी ने बताया कि सहर गांव के पास बन रही इस बहुमंजिला इमारत को गुरुवार और शुक्रवार की रात को गिरा दिया गया। अधिकारी ने बताया, 'इस अंडर कंस्ट्रक्शन होटेल में 30 कमरे बनाए जाने की योजना थी। अवैध निर्माण की बात सात महीने पहले निगम कर्मचारियों की नजर में आई थी। अब तक तीन फ्लोर पर लगभग 10 हजार वर्ग फीट पर निर्माण हो चुका था। यह बिल्डिंग सहर गांव के सुतर पखाड़ी में बनाई जा रही थी।' बताया गया निगम की ओर से यहां निर्माण को रोकने का नोटिस भी दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, जब बिल्डिंग को ढहाया जाने लगा, तब बिल्डर ने अपने लोगों को काम में बाधा पहुंचाने के लिए भेज दिया गया। बीएमसी अधिकारी ने कहा, 'बीएम
मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई हवाईअड्डे पर ढाई करोड़ की कोकीन के साथ ब्राजीलियाई गिरफ्तार

मुंबई मुंबई हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को टेलकम पाउडर के डिब्बों में छिपाकर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की कथित तौर पर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुंबई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदिस अबाबा से यहां पहुंचे एफ नासीमन को संदेह के आधार पर रोका गया था। ब्राजीलियाई शख्स को दिल्ली जाना था। उसकी और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिस दौरान टेलकम पाउडर के कुछ प्लास्टिक बॉक्स मिले। उन्होंने कहा कि कैप्सूलों में भरकर रखी गई कुल 475 ग्राम कोकीन उसके पास से बरामद की गई, जिन्हें पाउडर के डिब्बों में रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिये व्यक्ति और कोकीन को मादक द्रव्य निरोधी अधिकारियों को सौंप दिया गया।
महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

महाराष्ट्र की जेलों में भूतों का डेरा! एक्सपर्ट्स की मदद से दूर होगा अंधविश्वास

मुंबई जेल फांदकर भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को रोकना, जेल में झगड़ों को निपटाना और अपराधियों को अनुशासन में रखना, जेल अधिकारियों के लिए इससे मुश्किल और क्या हो सकता है? इससे भी ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है महाराष्ट्र जेल में अधिकारियों का भूतों को भगाना। राज्य की जेलों में कैदियों की जेल वॉर्डन से यह शिकायत अब आम हो चुकी है कि उन्हें रात में कोई परछाईं दिखती है, पायल-घुंघरुओं की आवाज आती है और कई कैदियों पर भूत का असर है। कल्याण जेल में एक महिला कैदी की शिकायत थी कि अक्सर आधी रात में कोई उसे थपथपाता है और नींद खुलने पर वहां कोई नहीं होता। इसी तरह कुछ कैदियों ने तीन आंखों, लंबे बालों और उल्टे पैरों वाली तो कुछ ने सफेद साड़ी पहने चुड़ैल देखने का दावा किया है। बायकुला महिला जेल अधिकारी अरुणा मुगुतारो बताती हैं कि एक बार जब वह निरीक्षण पर आईं तो जेल परिसर में करीब एक दर्जन महिला कैदी
लाश को लेकर ऐसे बैठा रहा कि सबको लगा कोई प्रेमी जोड़ा रोमांस कर रहा है

लाश को लेकर ऐसे बैठा रहा कि सबको लगा कोई प्रेमी जोड़ा रोमांस कर रहा है

प्यार में अगर खून के धब्बे नहीं हों तो रोमांचक लव स्टोरी नहीं बनती. ऐसी ही एक लव स्टोरी तब बनी जब मुंबई में एक लड़की को जिस लड़के से प्यार था, उसी ने उसे खून में सराबोर कर लव स्टोरी को हेट स्टोरी में बदल दिया. इस आशिक ने किसी फौरी गुस्से में ऐसा नहीं किया बल्कि पूरी साज़िश रची, एक साथी को शामिल किया और रेकी करने के बाद कत्लगाह चुनी. तसल्ली से कत्ल के बाद मासूम होने का पूरा नाटक भी किया.करीब एक साल पहले रेशमा की मुलाकात सलमान से हुई थी. मुंबई के काला घोड़ा में एक कॉफी शॉप में काम करती थी रेशमा और चूंकि सलमान एक फूड सप्लाई कंपनी में काम करता था इसलिए वह अक्सर ऐसी शॉप्स और रेस्टॉरेंट्स में जाता रहता था. पहले पहल इसी सिलसिले में दोनों मिले लेकिन दोनों के बीच जल्द ही लगातार मिलने का सिलसिला चल पड़ा और फिर दोनों एक दूसरे के काफी करीब आते चले गए. दोनों ही सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखते थे इस
मुंबई देसी बम बरामद आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

मुंबई देसी बम बरामद आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया

मुंबई मुंबई के नाला सोपारा से गिरफ्तार किए गए वैभव राउत को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां अभियोग पक्ष के वकील ने दलील दी कि वैभव के घर से जो 22 चीजें बरामद हुईं हैं, उनमें 19 देसी बम शामिल हैं, इसके बाद कोर्ट ने वैभव राउत के साथ दो अन्य आरोपियों को 18 अगस्त तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। गौरतलब है कि नाला सोपारा पर मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा मारे गए छापे में विस्फोटक पदार्थ, गन पाउडर और डेटोनेटर के साथ-साथ देसी बम बरामद हुए थे। कोर्ट में आरोपी को कस्टडी में भेजने की मांग करते हुए अभियोग पक्ष के वकील ने कहा, 'हमें 7 अगस्त को सूचना मिली की कुछ लोग मुंबई, पुणे, नाला सोपारा, सतारा आदि जगहों पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे हैं। छापेमारी में कुल 22 चीजें बरामद हुई हैं, जिसमें से 19 देसी बम हैं। इसके अलावा तीन लोग गिरफ्तार भी हुए हैं, हम इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा सम
बनाई बनावटी वाहन बीमा पॉलिसी, चार गिरफ्तार

बनाई बनावटी वाहन बीमा पॉलिसी, चार गिरफ्तार

मुंबई दहिसर क्राइम ब्रांच ने बनावटी बीमा पॉलिसी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पंकज गिरी, आनंद गिरी, योगेश मिश्र और सुशील दुबे हैं। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील जाधव के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दो ने बनावटी बीमा पॉलिसी बनाई थी, जबकि दो ने फर्जी सॉफ्टवेअर बनाया था। ये लोग पीयूसी वैन में बैठकर यह रैकेट चलाते थे। जब भी दोपहिया वाहन वाले इनसे संपर्क करते थे, आरोपी उनसे उनके वाहन की पॉलिसी वहीं बनाकर देने को वादा करते थे। उनके मोबाइल पर जो फर्जी सॉफ्टवेअर था, उसके जरिए वह वाहन का नंबर और बीमा का कोई भी नंबर दर्ज कर देते थे और वाहन चालक को इसका वॉट्सऐप कर उसका खुद ही प्रिंट आउट निकालने को कह देते थे। वाहन चालक से यह करीब 800 रुपये प्रीमियम ले लेते थे। वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर वाहन चालक को बीमा की रकम मिलती ही नही
देश को आईआईटी पर गर्व, ये न्यू इंडिया के स्तंभ हैं: मोदी

देश को आईआईटी पर गर्व, ये न्यू इंडिया के स्तंभ हैं: मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। उन्होंने आईआईटी छात्रों को सफलता के मंत्र भी दिए। प्रधानमंत्री ने आईआईटी को न्यू इंडिया का स्तंभ बताते हुए इसे इंडियन इन्स्ट्रुमेंट ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन बताया। शनिवार को ही कैंपस में डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी साइंस ऐंड इंजिनियरिंग और सेंटर ऑफ इन्वाइरनमेंटल साइंस ऐंड इंजिनियरिंग की नई बिल्डिंग का पीएम के हाथों उद्घाटन का कार्यक्रम है। ​'यहां बैठे सभी लोग या तो शिक्षक हैं या भविष्य के लीडर' प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां से निकलने के बाद आपकी असल परीक्षा होगी, इसके लिए शुभकामनाएं। आईआईटी छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री न
लोकल के अंदर पुरुषों का अश्लील विडियो, रेलवे कराएगा जांच

लोकल के अंदर पुरुषों का अश्लील विडियो, रेलवे कराएगा जांच

मुंबई मुंबई में एक भीड़भरी लोकल ट्रेन में दो पुरुषों का अश्लील विडियो सामने आया है।कुछ वॉट्सऐप ग्रुप पर गुरुवार को शेयर हुई एक विडियो क्लिप में एक शख्स लोकल के अंदर एक पुरुष यात्री के साथ अश्लील हरकत करते दिख रहा है। इससे आम लोगों में बेहद नाराजगी है। रेलवे अब इस मामले की जांच कराने की तैयारी में है।29 सेकंड के मोबाइल विडियो में दो शख्स सेंट्रल रेलवे की एक ट्रेन में पायदान पर यात्रा करते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक शख्स ईयरफोन लगाए हुए है और उसकी आंखें मोबाइल स्क्रीन पर टिकी हुई हैं। वह एक पीले रंग का बैग टांगे हुए है। जबकि दूसरा शख्स पहले शख्स के प्राइवेट पार्ट्स तक पहुंचकर अश्लील हरकत कर रहा है। वहीं इस दौरान उन दोनों के आस-पास मौजूद यात्री इस अजीबोगरीब घटना से बेखबर हैं। कब का है विडियो, जानकारी नहीं विडियो में जो शख्स सेक्शुअल इंजॉयमेंट हासिल कर रहा है, उसके चेहरे पर कोई भाव प्र
पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट

पत्नी की मौजूदगी में कारोबारी करता था बच्चियों से दुष्कर्म, अरेस्ट

मुंबई जुहू पुलिस ने 54 वर्षीय एक कारोबारी के खिलाफ 14 साल और 16 साल की लड़कियों का अपहरण और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस काम में कारोबारी को उसकी 46 वर्षीय पत्नी भी मदद किया करती थी यानी पत्नी की मौजूदगी में आरोपी नाबालिगों के बलात्कार किया करता था। जुहू पुलिस के अनुसार, कारोबारी पर आरोप है कि पैसों का लालच देकर वह एक विधवा महिला से घर में झाड़ू-पोछा देने की आड़ में उसकी 16 वर्षीय बेटी के जिस्म का सौदा किया था। इस लड़की के साथ वह पत्नी की मौजूदगी में जुहू स्थित घर में दुष्कर्म किया करता था। कुछ दिन पहले लड़की की तबियत बिगड़ गई, तो कारोबारी ने विधवा औरत को दूसरी लड़की का इंतजाम करने को कहा। विधवा ने अपनी बेटी की 14 वर्षीय सहेली को बेटी की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कारोबारी के घर में -झाड़ू-पोछा करने के लिए भेज दिया। आरोप है कारोबारी ने