Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

कल्याण : प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले विडियो भी बनाया, जिसमें खुदकुशी की वजह बताई। पुलिस के अनुसार कल्याण के मोहना परिषद में रहने वाला राजेश भंडारी एक लड़की से प्रेम करता था। वे दोनों मिलने के लिए 26 जुलाई को विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन आए। यहां किसी बात को लेकर दोनों में हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पुलिस ने दोनों को किसी तरह प्लैटफॉर्म से हटाया। कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे और फिर उनमें कहासुनी होने लगी। उसके बाद भंडारी ने आत्महत्या करने से पहले खुद को विडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि प्रेमिका से धोखा खाने के बाद मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
बेरोजगार साइंस ग्रैजुएट ने की आत्महत्या, अब तक 6 ने दी जान

बेरोजगार साइंस ग्रैजुएट ने की आत्महत्या, अब तक 6 ने दी जान

मुंबई मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक साइंस ग्रैजुएट युवक ने बीड जिले में मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, अभिजीत देशमुख ने वीरा गांव में अपने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले लिखे नोट में उसने इसके लिए कई कारण बताए हैं। उसकी शर्ट की जेब से सूइसाइड नोट बरामद हुआ है। मराठा आरक्षण को लेकर यह खुदकुशी का छठा मामला बताया जा रहा है। इसमें उसने लिखा है कि मराठा आरक्षण की मांग स्वीकार करने में हो रही देरी, बैंक के बकाया कर्ज और अपने बीमार परिवारजनों के लिए दवाइयां नहीं ला पाने के कारण वह जान दे रहा है। देशमुख ने कहा कि उसने विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी लेकिन बेरोजगारी के कारण उसका परिवार बैंक का कर्जा नहीं चुका पाया। उसने कथित तौर पर अपने एक दोस्त से चर्चा की थी कि मराठाओं के लिए आरक्षण नहीं होने के कारण ही वह नौकरी नहीं ढूंढ़ पा रहा है। उसे व्यापार के ल
मां ने कुल्हाड़ी से की शराबी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

मां ने कुल्हाड़ी से की शराबी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

वसई अवधूत आश्रम के पास डोंगरीपाडा इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब सोमवार रात एक महिला ने अपने शराबी बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व के पेल्हार फाटा, अवधूत आश्रम के पीछे डोंगरीपाडा गांव में संतोष बालाराम कारेला (27) अपने माता-पिता, भाई व एक बेटे के साथ रहता था। चार साल पूर्व उसने एक उत्तर भारतीय लड़की से प्रेम विवाह किया था। शराब पीने के बाद वह परिवार व आसपास के लोगों से गाली गलौज व मारपीट करता था। इसी के चलते पिछले एक साल से पत्नी छोटे बच्चे को लेकर धानिवबाग अपने मायके में रह रही थी। सोमवार रात 8 बजे संतोष की मां जया खाना बना रही थी। उसी वक्त स
मल्टिप्लेक्स, मॉल में अब एमआरपी दर पर मिलेंगे खाद्य पदार्थ

मल्टिप्लेक्स, मॉल में अब एमआरपी दर पर मिलेंगे खाद्य पदार्थ

मुंबई महाराष्‍ट्र में अब मल्टिप्लेक्स और थिअटर वालों को छपी हुई दर (एमआरपी) पर खाद्य पदार्थ या वस्तुएं बेचनी होंगी। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब महाराष्‍ट्र सरकार ने इसकी अनुमति दी है, जो बुधवार से लागू हो जाएगी। अगर किसी मल्टिप्लेक्स ने विरोध किया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी अधिसूचना महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पिछले महीने ही लागू कर दी गई थी। राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने बताया था कि एक अगस्त से मल्टिप्लेक्स तथा थिअटर वालों को छपी हुई दर पर खाद्य पदार्थ या वस्तुएं बेचनी होंगी। उन्होंने सदन को बताया था कि जून 2018 के अंत तक राज्य के मल्टिप्लेक्स और मॉल्स के 44 ठिकानों की जांच की गई और एमआरपी से अधिक दर पर सामान बेचने के आरोप में 3 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही सिनेमा देखने जा रहे लोग थिअटर, मल्टिप्लेक्स के अंदर अपने घर का या फिर बाहर से खाद्य पदार्थ लेकर जा सकेंगे। अद
मराठा आरक्षण की मांग और तेज, जेल भरो आंदोलन, पुणे-सोलापुर हाइवे को किया बंद

मराठा आरक्षण की मांग और तेज, जेल भरो आंदोलन, पुणे-सोलापुर हाइवे को किया बंद

मुंबई मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र एक बार फिर उबलने लगा है। बुधवार को अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पुणे-सोलापुर हाइवे को बंद कर दिया। वहीं आरक्षण की मांग को तेज करते हुए बुधवार से आंदोलनकारी जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। मुंबई के आजाद मैदान से इसकी शुरुआत होगी। जेल भरो आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए मुंबई सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें मराठा आंदोलन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई मराठा क्रांति के समन्वयक वीरेंद्र पवार ने कहा है कि मराठा समाज के लोग आजाद मैदान में जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे। वहीं 9 अगस्त से असहयोग आंदोलन की शुरुआत होगी। इसमें भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे। उधर, आरक्षण के
मुंबई में एक ‘लूटेरा दूल्हा’ पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई में एक ‘लूटेरा दूल्हा’ पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई मुंबई में एक 'लूटेरा दूल्हा' पुलिस की गिरफ्त में आया है। यहां विक्रोली पुलिस की गिरफ्त में आया 37 वर्षीय शौर्य मैट्रिमोनियल साइट्स पर अलग-अलग सात नाम से प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद फर्जी शादी रचाकर वह पत्नी के घर में मौजूद सारा सामान और नकदी लेकर फरार हो जाता था। 32 वर्षीय एक महिला ने पिछले दिनों इस बारे में विक्रोली पुलिस में शिकायत की थी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शौर्य को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शौर्य ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में कड़ाई करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक शौर्य ने स्वीकार किया कि उसने महिला से शादी रचाने के बाद उसकी दुकान से 2 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस की पूछताछ में शौर्य ने यह भी बताया कि वर्ष 2010 में उसकी शादी हो चुकी है। उसका एक पांच साल का बेटा
मुंबई के फेरीवालों पर डोमेसाइल का संकट, मुश्‍क‍िल में पड़ी रोजी-रोटी

मुंबई के फेरीवालों पर डोमेसाइल का संकट, मुश्‍क‍िल में पड़ी रोजी-रोटी

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फेरीवालों के व्यवस्थापन की चुनौतियां खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। बीएमसी की तरफ से फेरीवालों को लाइसेंस देने के लिए कागजात जमा करने के पत्र भेजे जा रहे हैं, लेकिन सही कागजात न होने की वजह से तय समय के अंदर कागजात जमा करना फेरीवालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। फलस्वरूप, अगले दो-तीन महीने में लाइसेंस वितरण का काम शुरू होने में मुश्किल आ सकती है। कागजात के अभाव में फेरीवालों को लाइसेंस न मिलने पर उन्हें व्यवस्थित करने के सपने पर भी सवाल उठने लगे हैं। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि यदि हजारों की संख्या में फेरीवालों को केवल डोमेसाइल के आधार पर लाइसेंस नहीं दिया गया, तो फिर वे अवैध धंधा लगाएंगे, जिससे महानगर को व्यवस्थित करने का सपना अधर में चला जाएगा। क्या है परेशानी सालों से मुंबई में रहने वाले हजारों फेरीवालों को आज तक डोमेसाइल की जरू
रेरा को फ्लैट सेल अग्रीमेंट रज‍िस्‍ट्रेशन करने का अधिकार

रेरा को फ्लैट सेल अग्रीमेंट रज‍िस्‍ट्रेशन करने का अधिकार

मुंबई घर खरीदारों के लिए रियल इस्टेट रेग्युलेटरी ऐक्ट (रेरा) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। इसके तहत यदि बिल्डर ग्राहक से 10 प्रतिशत रकम ले लेता है और फ्लैट सेल अग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, तो रेरा सचिव बिल्डर की ओर से फ्लैट सेल अग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन करेगा, ताकि बिल्डर खरीदारों को ठग न सकें। यदि बिल्डर ऐसा नहीं करता है, तो यह रेरा नियमों का उल्लंघन है। रेरा नियम के तहत घर की कीमत का 10 प्रतिशत हिस्सा अगर बिल्डर ग्राहक से लेता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। क्या था मामला शिकायतकर्ता गौरव मक्कर ने 23 मार्च को रेरा में शिकायत दर्ज कराई कि शाइनिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा सेल अग्रीमेंट नहीं किया गया,जबकि घर की 10 प्रतिशत रकम जमा की जा चुकी है। कंपनी ने दिसंबर, 2013 में घर की चाभी देने का वादा भी किया था, वह भी नहीं पूरा किया। इसीलिए गौरव ने रेरा से इंसाफ दिलाने की गुहार
खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जा लेटा, यूं बचाया गया

खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जा लेटा, यूं बचाया गया

मुंबई मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कुछ यात्रियों की तत्परता ने खुदकुशी करने जा रहे एक व्यक्ति को बचा लिया। यह व्यक्ति खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया था। इस मामले का विडियो अब सामने आया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर आरपीएफ सहित मदद करनेवालों की लोगों ने खूब प्रशंसा की है। कुर्ला रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह मामला सोमवार का है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि स्टेशन पर दोनों तरफ प्लैटफॉर्म पर कुछ लोग खड़े हैं। इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्लैटफॉर्म से उतरता है और नीचे रेलवे ट्रैक पर जा लेटता है। बचानेवालों की खूब हो रही तारीफ व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर लेटते ही कुछ युवा दोनों तरफ से दौड़ते हैं। इस बीच आरपीएफ के कुछ जवान भी वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद व्यक्ति को समझाबुझाकर उसे ट्रैक से हटा देते हैं। इस दौरान दोनों तरफ प्
कोकेन का लती, साढ़े सात साल बाद नई जिंदगी के साथ लौटेगा पंजाब

कोकेन का लती, साढ़े सात साल बाद नई जिंदगी के साथ लौटेगा पंजाब

मुंबई दोस्तों की संगत में कोकेन की लत का शिकार हुए पंजाब निवासी 26 वर्षीय इंजिनियर को साढ़े 7 साल के उपचार के बाद नई जिंदगी मिली है। घाटकोपर पुलिस ने एक मामले में पकड़े गए मानसिक बीमार इंजिनियर सनी कोहली (बदला हुआ नाम) को 2011 में ठाणे स्थित प्रादेशिक मनोरुग्णालय में भर्ती कराया था। अस्पताल के डाक्टरों ने स्वयंसेवी संस्था नैप्च्यून फाउंडेशन की मदद से सनी का इलाज किया। डॉक्टरों ने मानसिक रूप से ठीक हुए कोहली से धीरे-धीरे पूछताछ की, तो उसने पंजाब का पता दिया। फाउंडेशन ने सनी के पंजाब स्थित घर वालों का पता लगाया और अब वह परिजन के बीच पहुंचेगा। कोहली को पंजाब वापस पहुंचाने का खर्च संस्था की तरफ से वाहन किया जाएगा। यूं बना कोकेन का शौकीन अस्पताल और संस्था के पदाधिकारी सुरेश कदम से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोगा शहर का रहने वाला सनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए 2