Tuesday, October 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात पुलिसकर्मी से गलती से हुआ फायर

शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात पुलिसकर्मी से गलती से हुआ फायर

मुंबई बॉलिवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित घर पर रविवार को अचानक फायरिंग हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और ना ही यह फायरिंग जानबूझकर की गई थी। दरअसल, 'शॉटगन' के मुंबई के जुहू स्थित घर पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की देखभाल कर रहे थे, इसी दौरान उनकी बंदूक से गलती से गोली चल गई। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि 72 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा सांसद हैं और पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। वह जुहू स्थित रामायाण नामक बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर रहते हैं। इन दिनों सिन्हा अकसर बीजेपी से बगावती तेवर भी दिखाते नजर आते हैं।
3 साल पहले हुई बेटे की मौत, तब से पिता ने भरे सड़कों पर 555 गड्ढे

3 साल पहले हुई बेटे की मौत, तब से पिता ने भरे सड़कों पर 555 गड्ढे

मुंबई मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों के कारण न जाने कितने लोग अपनों को खो चुके हैं। कुछ लोग जहां इस गम में जिंदगी बिता देते हैं वहीं एक शख्स ऐसा भी है जिसने इसके लिए कदम उठाने का फैसला किया है। तीन साल पहले अपने 16 साल के बेटे को गंवाने वाले दादाराव बिल्होर ने एक अनोखा कदम उठाया है। वह अपने बेटे की पुण्यतिथि पर उस जगह के गड्ढे भरने जा रहे हैं जहां उसकी जान गई थी। यही नहीं, पिछले तीन साल में वह 555 गड्ढे भर चुके हैं। दादाराव की एक और रिश्तेदार भी ऐसे ही सड़क के गड्ढे के कारण दुर्घटना के बाद घायल हो गई थीं। उनका इलाज चल रहा है। दादाराव कहते हैं कि प्रशासन सिर्फ तभी कोई कदम उठाता है जब कोई घटना हो जाती है। वह सवाल करते हैं कि कुछ होने का इंतजार क्यों किया जाता है। वह बताते हैं कि उनके बेटे की मौत के बाद वह निर्माणाधीन इमारतों के पास से रेत, बजरी जैसी चीजें इकट्ठा करते हैं। उससे वह शहर की स
मराठा आरक्षण पर बोलीं पंकजा मुंडे, ‘मैं इस मुद्दे पर निर्णय में देरी नहीं करती’

मराठा आरक्षण पर बोलीं पंकजा मुंडे, ‘मैं इस मुद्दे पर निर्णय में देरी नहीं करती’

पुणे. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को पंकजा ने कहा कि अगर वह इस मुद्दे की प्रभारी होती तो निर्णय लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं करती। पंकजा का यह बयान शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था,"भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री को बदलने की बात हो रही है।" मराठा आरक्षण को लेकर मराठी समुदाय के लोग पिछले चार दिनों से सड़कों पर हैं, इस दौरान उन्होंने राज्य में कई हिस्साें में हिंसक प्रदर्शन किया। पंकजा ने कहा- मैं सिर्फ आंदोलनकारियों से मिलने आई हूं - मुंडे ने बीड़ जिले के पारली में मराठा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के दौरान कहा,"मराठा आरक्षण की फाइल यदि मेरी मेज पर होती, मैं उसे एक पल के लिए भी देरी नहीं करती। इस मुद्दे पर इसलिए देरी हो रही है क्योंकि यह उच्च न्यायालय में लंबित
स्कूल के अंदर 12वीं के स्टूडेंट की चाकू घोंप कर हत्या, कारण स्पष्ट नहीं

स्कूल के अंदर 12वीं के स्टूडेंट की चाकू घोंप कर हत्या, कारण स्पष्ट नहीं

मुंबई. गुरुवार दोपहर शहर के भांडुप इलाके में 12वीं के एक छात्र की उसी के स्कूल में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। फिलहाल हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। छात्र का शव स्कूल के एक कोने में खून से सना हुआ मिला। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है। ऐसे हुई वारदात - जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम सुशील कुमार वर्मा था। वह श्रीमती रामकली सन्मान सिंह कॉलेज में 12वीं साइंस का छात्र था। गुरुवार दोपहर एक युवक स्कूल में चेहरे पर रुमाल बांध कर आया और सुशील को अपने साथ लेकर कहीं चला गया। आधा घंटे बाद सुशील के क्लास में वापस न लौटने पर उसके फ्रेंड्स ने उसे ढूंढना शुरू किया। तलाशी के दौरान सुशील का शव कॉलेज के एक कोने में मिला। सुशील की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी बॉडी पर चाकू से काटने के निशान थे। वीडियो फुटेज के सहारे पुलिस कर रही है जांच -
वीरेंद्र सहवाग हुए आगबबूला, बोले- एशिया कप में हिस्सा न ले टीम इंडिया

वीरेंद्र सहवाग हुए आगबबूला, बोले- एशिया कप में हिस्सा न ले टीम इंडिया

आईसीसी द्वारा जारी एशिया कप 2018 के शेड्यूल पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सख्त आपत्ति जताई है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पर किसी की मनमानी नहीं चलेगी। सहवाग ने कहा कि सीरीज में मजबूरन खेलने से तो अच्छा है टीम इंडिया एशिया कप का बहिष्कार ही कर दे। गौरतलब है कि आईसीसी ने दो दिन पहले ही एशिया कप 2018 का शेड्यूल जारी किया था। 15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया को दो मैच लगातार खेलने हैं, जिसके खिलाफ सहवाग ने आवाज उठाई है। दरअसल एशिया कप में टीम इंडिया को 18 सितंबर को क्वालीफायर टीम के साथ एक मैच खेलना है। इसके अगले ही दिन यानी 19 सितंबर को विराट ब्रिगेड का सामना पाकिस्तान के साथ होगा। इसका मतलब टीम इंडिया को बिना आराम किए दो वन-डे मैच खेलने हैं। शेड्यूल के खिलाफ बोलते हुए सहवाग ने कहा, 'आज के समयकौन सा देश एक के बाद एक लगातार दो मैच ख
यात्री ने मारी लात, ट्रेन से टकराकर रेलकर्मी की मौत

यात्री ने मारी लात, ट्रेन से टकराकर रेलकर्मी की मौत

मुंबई पश्चिम रेलवे पर यात्री की हरकत से बुधवार को ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारी की जान चली गई। सुबह 9 बजे के करीब लोअर परेल और महालक्ष्मी स्टेशन के बीच ट्रैक पर काम कर रहे श्रवण सानप (47) ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गई। सानप के साथी ट्रैकमैन द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर ट्रेन की फुटबोर्ड पर लटके किसी यात्री द्वारा लात मारे जाने के कारण सानप का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी ट्रेन के चपेट में आ गए। रेलवे ने बताया गया कि ट्रैकमैन सानप पूरी सुरक्षा के साथ काम कर रहे थे। इस दौरान सानप के अलावा 7 और रेलकर्मी लोअर परेल-महालक्ष्मी के बीच काम कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया, ‘काम के दौरान सुपरवाइजर ने देखा कि ट्रेन आ रही है, उसने सीटी बजा कर कर्मचारियों को सतर्क कर दिया। सानप और उसका सहयोगी ट्रैक के पश्चिमी छोर पर चले गए, जबकि 6 अन्य दूसरी दिशा में थे।’ घटना के चश्मदीद नामदेव अव्हाड (सानप के सहयोग
कमर दर्द का ‘गोल्डन’ धंधा, महिलाओं के जरिए दुबई से हो रही है सोने की तस्करी

कमर दर्द का ‘गोल्डन’ धंधा, महिलाओं के जरिए दुबई से हो रही है सोने की तस्करी

मुंबई कमर दर्द पर नियंत्रण के लिए दवा के साथ अममून डॉक्टर कमर में एक पट्टा बांधने की भी सलाह देते हैं। लेकिन कुछ लोग कमर दर्द के बहाने दुबई से भारत में गोल्ड की तस्करी कर रहे हैं। डीसीपी निसार तांबोली के अनुसार, 'हमने ऐसे ही एक गिरोह के 5 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी हैं। क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों के पास से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के गोल्ड के बिस्किट व नगदी भी जब्त की है। सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव द्वारा की गई जांच में पता चला कि भारत के अलग-अलग शहरों से कई महिलाओं को दुबई में बुलाया जाता है। उनके वहां के होटलों में रहने की व्यवस्था होती है। बाद में वहां उनकी कमर में उस तरह का पट्टा बांधा जाता है, जिससे दर्द पर नियंत्रण होता है। इसी पट्टे में सोने के पतले बिस्किट पैक किए जाते हैं। पैकिंग इस तरह की होती है कि एयरपोर्ट के एक्सरे मशीनो
महाराष्ट्र के करदाताओं के पैसे से हो रहा गुजरात का विकास : कांग्रेस

महाराष्ट्र के करदाताओं के पैसे से हो रहा गुजरात का विकास : कांग्रेस

मुंबई कांग्रेस ने प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना के जरिए महाराष्ट्र के करदाताओं के पैसे से गुजरात का विकास सुनिश्चित करने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य के पक्ष में लागत के असमान बंटवारे का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अनंत गाडगिल ने कहा कि प्रस्तावित अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के 12 में से सिर्फ चार स्टेशन महाराष्ट्र में पड़ते है। विधान परिषद के सदस्य ने कहा, 'कुल लागत का 2/3 गुजरात को और 1/3 हिस्सा महाराष्ट्र को लेने के बजाय हम (प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना) की 50 फीसदी लागत को साझा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि गुजरात का विकास महाराष्ट्र के करदाताओं के पैसों से हो रहा है। क्या इसे गुजरात मॉडल कहा जाए?' आपको बता दें कि महत्त्वाकांक्षी योजना पर कुल करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह पैसा जापान कर्ज के रूप में दे रहा है। पहली बुलेट ट्रेन
बंद वापसी के बाद भी तनाव बरकरार, नवी मुंबई में इंटरनेट सस्पेंड

बंद वापसी के बाद भी तनाव बरकरार, नवी मुंबई में इंटरनेट सस्पेंड

मुंबई भले ही मराठा क्रांति मोर्चा ने राज्यव्यापी बंद वापस ले लिया हो, लेकिन महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। इसी को देखते हुए मुंबई से सटे नवी मुंबई इलाके में गुरुवार सुबह से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मराठा आरक्षण को लेकर बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कोपर खैराने जैसे इलाकों में हिंसा हुई थी। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है। इलाके में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। कोपर खैराने में प्रदर्शनकारियों द्वारा गाड़ियों पर पथराव, स्थानीय पुलिस के साथ उनके संघर्ष और आगजनी के बाद पुलिस ने बुधवार शाम आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। हिंसक प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक चौकी में आग लगा दी थी। सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर समुदाय के संगठनों
पुलिस अधिकारी के घर छिपा रहा दाऊद का आदमी, डॉन ने भिजवाई थीं चांदी की सिल्लियां

पुलिस अधिकारी के घर छिपा रहा दाऊद का आदमी, डॉन ने भिजवाई थीं चांदी की सिल्लियां

मुंबई करीब तीन दशक पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा भिजवाई गईं चांदी की ईंटों को लेकर पालघर के वडराई गांव के लोगों को बुरी तरह पीटा गया था, कुछ का कत्ल भी कर दिया गया था। दहशत इतनी थी कि फिल्म 'शोले' के गब्बर जैसा डर पूरे गांव में करीब एक साल तक रहा। उस केस के तमाम आरोपियों में से एक चंद्रकांत पाटील भी था। कांदिवली क्राइम ब्रांच ने सोमवार को चंद्रकांत को बोरिवली से गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जिस पाटील की मुंबई पुलिस को इतने साल से तलाश थी, वह महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से लगे बेलगांव में एक पुलिस अधिकारी के घर में ही रहता था। डीसीपी निसार तांबोली ने एनबीटी को बताया कि उन्होंने आरोपी को नालासोपरा पुलिस को सौंप दिया है। साल 2003 में नालासोपारा में राजेंद्र पतंगे नामक बिल्डर का मर्डर कर दिया गया था। उस केस में भी चंद्रकांत पाटील शामिल था। हजारों चांदी की ईंटें थीं 1990 मे