Sunday, October 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मुंबई में प्लास्टिक बंदी से छोटे व्यापारियों पर फिर ‘मार’

मुंबई में प्लास्टिक बंदी से छोटे व्यापारियों पर फिर ‘मार’

मुंबई नोटबंदी के बाद छोटे व्यापारियों पर फिर बड़ी मार पड़ने वाली है। मॉनसून के मौसम में प्लास्टिक बंदी होने से उन्हें दिक्कत होगी। नियमों के मुताबिक, विनिर्माण स्तर पर पैकेजिंग करने वालों को प्लास्टिक के इस्तेमाल की छूट है, लेकिन छोटे स्तर पर बिना ब्रैंड के प्लास्टिक का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। व्यापारी इसे तानाशाही रवैया बता रहे हैं। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जो व्यापारी प्लास्टिक का उपयोग करना चाहते हैं, वे बकायदा अनुमति लेकर ब्रैंड के नाम से पैकेजिंग कर सकते हैं। इस फरमान से छोटे व्यापारियों में भारी असंतोष है। मुंबई के तमाम व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को दादर में होगी। इसमें प्लास्टिक बंदी के मुद्दे पर रणनीति तय की जाएगी। गौरतलब है कि मॉनसून के दौरान पैकेजिंग के लिए बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का उपयोग होता है। किराना दुकानदारों को तो सामान रखने के
श‍िवसेना के 52वें स्‍थापना द‍िवस पर उद्धव ठाकरे बोले, द‍िसंबर में हो सकते हैं चुनाव

श‍िवसेना के 52वें स्‍थापना द‍िवस पर उद्धव ठाकरे बोले, द‍िसंबर में हो सकते हैं चुनाव

मुंबई शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिसंबर में लोकसभा चुनाव होने के संकेत दिए हैं। मंगलवार को शिवसेना के 52वें स्थापना दिवस समारोह के समापन सत्र में बोलते हुए उद्धव ने कहा कि दिसंबर में लोकसभा के चुनाव होने की पूरी संभावना है। यह संकेत देकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मैंने शिवसेना को नंबर वन पार्टी बनाने का संकल्प लिया है और मैं यह पूरा करके रहूंगा। बीजेपी निशाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाषण में उद्धव के निशाने पर बीजेपी रही। उद्धव ने ऐलान किया कि आने वाला साल चुनावों का है। उन्होंने कहा कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने कहा कि अब तक हम कहते थे कि विधानसभा पर भगवा फहरेगा, अब हम कहते हैं कि भगवा झंडा फहरा कर रहेंगे। उद्धव ने कहा कि पिछले 52 वर्षों में शिवसैनिकों ने बहुत मेहनत की है। जब हम जीते

स्वरूप से मायरा बने एयरपोर्ट स्टाफ ने AAI पर ठोका लिंग भेदभाव का केस

मुंबई भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर अपना सेक्स चेंज कराना चाहता है। उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर लिंग भेदभाव का केस दायर किया है। दअसल एयर ट्रैफिक कंट्रोल मैनेजर का आरोप है कि वह अपना सेक्स चेंज कराने बैंकॉक जाना चाहता है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी अपने दस्तावेजों में उसे मंजूरी नहीं दे रहा है। मुंबई के स्वरूप बंदकला (33) ने अपना नाम बदलकर अब मायरा ग्रेस बंदीकला कर लिया है। मायरा का आरोप है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अपने ऑफिशल दस्तावेजों में उनका नाम नहीं बदला है, जबकि वह कई बार इसके लिए प्रार्थना कर चुके हैं। उन्हें मायरा के नाम से अपना नया पासपोर्ट बनवाना है। बिना ऑफिशल दस्तावेज में नाम बदले नया पासपोर्ट नहीं बन पाएगा। उन्होंने बताया कि सेक्स चेंज कराने वाली सर्जरी बैंकॉक में इसी साल सितंबर में होनी है। नए नाम के पासपोर्ट के बिना उनकी यह सर्ज
जेल में दरबार, फ्रिज में लाश, डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा

जेल में दरबार, फ्रिज में लाश, डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा

मुंबई कई साल पहले शाहरुख खान और जूही चावला की एक फिल्म आई थी- ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।‘ उस फिल्म में जूही जेल के अंदर एक स्टिंग करके दिखाती हैं कि किस तरह एक नेता को वहां हर तरह की सुविधाएं मिली हुई हैं। यहां तक कि उस नेता के बैरक में फ्रिज भी रखा हुआ है। मुंबई से सटे पेल्हार के चर्चित फ्रिज हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में भी यूपी की नैनी जेल में एक डॉन को मिल रही सुविधाओं का किस्सा सामने आया है। यह डॉन है सुभाष सिंह ठाकुर। यह वही ठाकुर है जिसे मुंबई के चर्चित जेजे शूटआउट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उसी केस में कुछ दिनों पहले दुबई से डिपोर्ट दाऊद इब्राहिम के खासमखास फारुख टकला की मुंबई क्राइम ब्रांच ने कस्टडी ली थी। इसी सुभाष सिंह ठाकुर की नैनी जेल से पेल्हार हत्याकांड में कस्टडी लेने की वालिव पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पेल्हार इलाका वालिव पुलि
चोरी के सिम कार्ड से मांगी 50 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

चोरी के सिम कार्ड से मांगी 50 लाख की फिरौती, गिरफ्तार

मुंबई मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की पुलिस ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी इरफान फारूक पर आरोप है कि उसने चोरी के सिम कार्ड से फोन करके एक व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी फारूक ने यह सिम कार्ड बेंगलुरु के एक इलेक्ट्रिशन के फोन से चुराया था। पुलिस पहले बेंगलेरु के तापस नैती (23) को मुंबई लाई और उनसे एफआईआर लिखवाने को कहा गया। तापस ने बताया कि उनके फोन के साथ-साथ दो लोगों ने 11,000 रुपये भी उनसे छीन लिए थे। पिछले साल तापस कुछ काम से मुंबई आए थे, उसी दौरान उनका फोन चोरी हो गया था। पिछले साल चुराया था सिम कार्ड फारूक को पुलिस ने बीकेसी के भारत नगर की झुग्गियों से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पता चला है कि फारूक ने तापस के बारे में काफी जानकारी निकाली थी। बीकेसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शुरू में लगा कि सिम फारूक के ही किसी साथी
52 साल की प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए शेयर कर दिए अंतरंग पल

52 साल की प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए शेयर कर दिए अंतरंग पल

मुंबई पायधुनी पुलिस ने एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के आरोप में 38 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पहले तो खुद से 14 साल बड़ी उम्र की महिला से अनैतिक संबंध बनाए और फिर उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज दीं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। महिला का यह भी आरोप है कि आरोपी उसकी निजी पलों की तस्वीरों के आधार उसे ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना चाहता था। पुलिस दोनों पक्षों की बातों को सुनकर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी का नाम हनुमंत सनकी है। वह गोवंडी का रहने वाला है। सनकी 52 वर्षीय महिला के साथ पिछले 8 साल से रह रहा था। महिला के दो बच्चे भी हैं। महिला से उसकी पहचान एक समारोह में हुई थी, जिसके बाद दोनों डेटिंग करने लगे। बताया जा रहा है कि सनकी पीड़ित महिला के साथ उसके बच्चों
मुंबई में गरीब बच्चों के लिए ‘कूल’ है यह स्कूल, ऐसे हुआ कायाकल्प

मुंबई में गरीब बच्चों के लिए ‘कूल’ है यह स्कूल, ऐसे हुआ कायाकल्प

मुंबई शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हालांकि आज भी कई बार पैसों की तंगी या पारिवारिक परेशानियों के कारण बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी और निजी स्कूलों में महंगी फीस के चलते कई बार बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिलती। ऐसे में ठाणे में एक ऐसे निजी स्कूल की शुरुआत हुई है, जहां वंचित बच्चों को नि:शुल्क दाखिला दिया जाएगा। इस स्कूल में बेहतरीन शिक्षा के अलावा, बच्चों के अतिरिक्त क्रियाकलापों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ठाणे पश्चिम के यशोधन नगर स्थित जेएम हाई स्कूल वंचित (अंडर प्रिवलेज) बच्चों के लिए शुरू किया गया था। हालांकि सुविधाओं के अभाव में कुछ ही साल बाद स्कूल की स्थिति बिगड़ने लगी। स्थिति इतनी खराब हो गई कि बारिश के दिनों में स्कूल में पानी भर जाने से मजबूरन छुट्टी करनी पड़ती। गोद लिया स्कूल स्थिति को देखते हुए आरना फाउंडेशन ने स्कूल
H1-B वीजा के लिए बढ़ी जांच और आवेदन खारिज किए जाने पर मुकदमा दर्ज

H1-B वीजा के लिए बढ़ी जांच और आवेदन खारिज किए जाने पर मुकदमा दर्ज

मुंबई अमेरिका में नौकरी के लिए जरूरी H1-B वीजा जारी किए जाने में सख्ती बरतने के खिलाफ इमिग्रेशन ऐडवोकेट्स की एक असोसिएशन ने केस दर्ज कराया है। पिछले कुछ वक्त में वीजा के लिए जांच प्रक्रिया को सख्त तो किया ही गया है, साथ ही बड़ी संख्या में आवेदनों को खारिज किया जा रहा है। असोसिएशन ने इसी सिलसिले में संबंधित विभाग से दस्तावेजों के साथ जवाब मांगा है। अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स असोसिएशन (AILA) ने युनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप ऐंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के खिलाफ कोलंबिया कोर्ट में केस दर्ज किया है। दरअसल, 2017 में AILA को उसके सदस्यों से रिपोर्ट्स मिलीं कि वीजा के लिए रिक्वेस्ट फॉर एविडेंस बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा वीसा के कई आवेदनों को खारिज किया जा रहा है। AILA ने मुकदमा दर्ज कर वे दस्तावेज मांगे हैं जो इसके पीछे का आधार हैं। पहले AILA ने USCIS से जवाब मांगा था, जिसका जवाब नहीं मिलने पर म
सुसाइड नोट में भय्यूजी ने लिखा, विनायक संभालेगा संपत्ति, आश्रम और वित्तीय शक्तियां

सुसाइड नोट में भय्यूजी ने लिखा, विनायक संभालेगा संपत्ति, आश्रम और वित्तीय शक्तियां

इंदौर में आत्महत्या करने वाले संत भय्यूजी महाराज के सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में उन्होंने अपने सारे आश्रम, प्रॉपर्टी और वित्तीय शक्तियां अपने वफादार सेवादार विनायक को दी हैं. भय्यूजी ने लिखा है कि वे विनायक पर ट्रस्ट करते हैं, इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि वे बिना किसी दबाव के ये सब लिख रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को उनकी मौत के बाद उनके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह तनाव और पारिवारिक कलह बताया. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा- मैं जा रहा हूं. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में परिवार की जिम्मेदारी संभालने की अपील की है. इंदौर में मंगलवार को भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार ली थी. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने आत्महत्या के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्व
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, हालचाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन सिंह

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, हालचाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत मंगलवार को स्थिर बनी हुई है। उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को भर्ती कराया गया।भाजपा के 93 वर्षीय नेता के बारे में रात आठ बजे एम्स की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ''उनकी हालत स्थिर है। इलाज का उनपर असर हो रहा है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए है।'' एम्स ने पहले कहा था कि उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायटिक्स दिए जा रहे हैं। संक्रमण के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। सूत्र ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का कल डायलिसिस हुआ था। वह अभी भी एम्स के कार्डियोथोरैकिक क