Thursday, July 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कारोबारी ने मुंबई के पब में लड़की पर उड़ाए करोड़ों रुपये! फिर चलाई गोली

कारोबारी ने मुंबई के पब में लड़की पर उड़ाए करोड़ों रुपये! फिर चलाई गोली

मुंबई पुलिस ने हरियाणा के करोड़ पति बिजनेसमैन को पब में फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही इस पब के कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने पब के अंदर हुई घटना को छिपाने की कोशिश की. बिजनेसमैन का नाम राकेश कालरा है. राकेश कालरा की पानीपत जिले में दूध की बड़ी फैक्ट्री है. वह शनिवार देर रात को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ‘We VIP’ पब में अपनी प्रे‍मिका की जन्मदिन पार्टी को सेलिब्रेट करने पहुंचा था. कालरा के साथ मौजूद थे बॉडीगार्ड राकेश कालरा के पब के अंदर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. क्योंकि वो अकेला नहीं था उसके साथ दो हथियार बंद बॉडीगार्ड भी थे. जिनके हाथ में एसएलआर राइफल थी. साथ ही एक हरियाणा पुलिस का कांस्‍टेबल उसको एस्कॉर्ट कर रहा था. पहले तो इसे एंट्री नहीं मिली फिर दबाव और पैसे के रसूख के आगे पब मैनेजर ने इसको और इसके हथियार बंद लोगोंं को अंदर पार्टी करन
मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला, मौके पर CM

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया. विमान में चार लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दो लोग घायल हैं. विमान में सवार सभी चार के अलावा एक राहगीर की भी मौत हुई है. वहीं घटनास्थल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे. बता दें कि प्लेन के क्रैश होने का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स मिलने से प्लेन के क्रैश होने के कारण का जल्द पता लगने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था. पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई है. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों में कैप्टन पी.एस राजपूत, कॉ-पायलेट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि, एयरक्राफ्ट टेक्निशियन मनीष पांडे भी शामिल हैं.
शिवसेना एनडीए का छोड़े साथ, तो हम मिलाएंगे हाथ

शिवसेना एनडीए का छोड़े साथ, तो हम मिलाएंगे हाथ

मुंबई स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता व सांसद राजू शेट्टी ने कहा है कि शिवसेना अगर एनडीए छोड़ने के लिए तैयार है, तो हम उससे हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि शेट्टी के नेतृत्व वाली स्वाभिमान शेतकरी संघठना ने पिछले साल और केंद्र सरकार पर किसानों से किए वादे पूरे करने में असफल रहने का आरोप लगाया था और एनडीए व महाराष्ट्र में 'महायुति' से अलग हो गई थी। शेट्टी का कहना है कि यदि शिवसेना केंद्र में एनडीए से और राज्य सरकार से अलग होती है, तो उससे हाथ मिलाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। शेट्टी ने दावा किया कि देश की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और इस समय सबसे अधिक परेशान हाल है। उन्होंने कहा कि 'मुझे भ्रम था कि भाजपा सरकार ऐसे निर्णय करेगी, जिससे किसानों और ग्रामीण भारत को लाभ होगा। मुझे निराशा हुई और इसलिए मैंने राजग से हटने का निर्णय किया।' शेट्टी ने
प्लास्टिक बंदी पर छोटी राहत, राज्य सरकार ने किराना दुकानदारों को दी छूट

प्लास्टिक बंदी पर छोटी राहत, राज्य सरकार ने किराना दुकानदारों को दी छूट

मुंबई सरकार ने किराना दुकानदारों को छोटी वस्तुएं देने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। देर रात को पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने बातचीत में इसकी पुष्टि की। कदम ने कहा, ‘सरकार ने ब्रैंडेड कंपनियों के उत्पाद की पैकिंग के लिए छूट दी थी, लेकिन छोटे किराना दुकानदारों पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी। अब सरकार ने सभी के लिए समान नियम कर दिया है।’ इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद यह फैसला लागू हो जाएगा। मिली सशर्त छूट -इस्तेमाल किए जाने वाली प्लास्टिक के उत्पादक और प्लास्टिक की मोटाई की जानकारी थैली पर छापनी होगी। -रिटेल दुकानदार दाल, चावल, शक्कर और नमक जैसे उत्पाद 250 ग्राम से ज्यादा प्लास्टिक में पैक करके बेच सकेंगे। -दुकानदारों को खुली थैलियों में सामान बेचने पर पाबंदी होगी। -दूध के स्टील आदि के बर्तन में ले जाने का विकल्प खुला होने क
दो साल पहले परोल पर गायब हुआ, फिर बिहार में शादी में नाचता हुआ पकड़ा गया

दो साल पहले परोल पर गायब हुआ, फिर बिहार में शादी में नाचता हुआ पकड़ा गया

मुंबई दो साल तक पुलिस को चकमा देने के बाद नासिक जेल का कैदी मनोज कुमार पासवान उर्फ गब्बर आखिरकार बिहार में एक शादी में नाचते हुए पकड़ा गया। नासिक जेल के इस कैदी को उम्रकैद मिली थी लेकिन 2016 से वह पैरोल पर था और बिना किसी जानकारी के गायब हो गया था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस उसे ढूंढने में लगी थी। पुलिस ने बुधवार को मनोज को नासिक जेल के अधिकारियों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि मनोज को 2012 में एक 14 साल की नाबालिग का अपहरण और बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की डिंडोशी सेशन कोर्ट में ट्रायल चला और फिर 2014 में उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई। तबसे वह नासिक जेल में था। यहां दो साल बाद 4 फरवरी 2016 को उसे बिहार के शिवहर जिले में मौजूद उसकी मां की बीमारी के चलते 15 दिन की परोल मिली और वह बाहर आ गया। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि मनोज को वहां के तारायणी प
घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गिरा चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत

घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गिरा चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत

मुंबई मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार दोपहर सवा एक बजे एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हादसे से हड़कंप मच गया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 पायलट, 2 फ्लाइट इंजिनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था लेकिन बाद में सरकार ने इसका खंडन कर दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है। DGCA ने हादसे की जांच के लिए अपनी एक टीम को मौके पर भेजा है। बता दें कि घाटकोपर में जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन इमारत पर दिन के वक्त एक चार्टर्ड प्लेन आ गिरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक VT-UPZ प्लेन वर्ष 2014 तक यूपी सरकार का था। बाद में यूपी सरकार ने इसे यूवाई एविएशन बांबे को बेच दिया। इस प्‍लेन में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। नागर विमानन
11वीं मंजिल पर खुले लिफ्ट के दरवाजे, केबिन गायब, गार्ड की मौत

11वीं मंजिल पर खुले लिफ्ट के दरवाजे, केबिन गायब, गार्ड की मौत

मुंबई बड़ी-बड़ी इमारतों में तकनीकी खराबी के कारण निर्दोष लोग अपनी जान गंवाते हैं। ऐसा ही एक मामला बांद्रा की 18 मंजिला इमारत में सामने आया है जहां एक लिफ्ट के खाली शाफ्ट में 11वीं मंजिल से गिरने से एक सिक्यॉरिटी गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में आई तकनीकी खराब के कारण केबिन पहुंचने से पहले ही दरवाजे खुल गए थे। गार्ड यह देख नहीं सका और 11 मंजिल नीचे जा गिरा। लोक निर्माण विभाग के लिफ्ट इंस्पेक्टर्स ने लिफ्ट का परीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट और प्राथमिक जांच के आधार पर बांद्रा पुलिस यह तय करेगी कि आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा या नहीं। बताया गया है कि राधेश्याम हरिजन हिल रोड पर एवरेस्ट सोसायटी में लगभग 10 साल से काम कर रहे थे। केबिन 17वीं मंजिल पर, 11वीं मंजिल पर खुले दरवाजे मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे हरिजन 11वीं मंजिल पर थे। वह लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। बताया
कारोबारियों की ‘हार’ के बीच ऐसे बदल रहा महाराष्ट्र

कारोबारियों की ‘हार’ के बीच ऐसे बदल रहा महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 23 मार्च से एक बार इस्तेमाल वाले बैग्स, चम्मच, प्लेट्स, PET और PETE बोतलों और थर्मॉकोल उत्पादों के उत्पादन, इस्तेमाल, बिक्री, डिस्ट्रिब्यूशन और स्टोरेज पर बैन लगा दिया गया था। सरकार ने बैन लागू करने के लिए 23 जून तक का समय दिया था। इसका असर धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। बैन से न सिर्फ ग्राहकों बल्कि दुकानदारों और उद्योगों पर भी असर पड़ रहा है। उधर, कई लोगों ने प्लास्टिक की जगह दूसरे विकल्पों को अपनाना भी शुरू कर दिया है... पुणे के एक रेस्तरां ने स्टील के टिफिन में खाना डिलिवर करना शुरू किया है। जो लोग रेस्तरां आकर टेक-अवे ऑर्डर लेकर जाते हैं, उन्हें 200 रुपये सिक्यॉरिटी जमा करनी होती है जो रिफंड हो जाती है। मुंबई की एक दुकान पर ग्राहकों को प्लास्टिक बैन के बारे में सूचित करता हुआ बोर्ड। बता दें बैन के तहत पहली बार उल्लंघन होने पर 5000 रुपये जुर्माना, दूसरी बार 10,000 रुपय
पब के अंदर फायरिंग, हरियाणा का बिजनसमैन हिरासत में

पब के अंदर फायरिंग, हरियाणा का बिजनसमैन हिरासत में

मुंबई हरियाणा के एक बिजनसमैन को मुंबई के एक बार में खुलेआम फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। घटना 24 जून की है। बताया जा रहा है कि बिजनसमैन ने पब के अंदर अपनी एक दोस्त की पार्टी के दौरान फायरिंग की। अंधेरी स्थित बार में बिजनसमैन अपने तीन दोस्तों और एक बॉडीगार्ड के साथ आया था। उसने पार्टी के लिए बार का वीआईपी सेक्शन बुक किया था। हैरानी की बात यह है कि पब के मैनेजमेंट ने आरोपी को बंदूक के साथ अंदर आने की इजाजत दे दी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बंदूक दिखाते शख्स की तस्वीरें और विडियो भी पोस्ट कर दीं। आरोपी की पहचान राकेश कालरा के रूप में हुई है। राकेश ने अपनी एक मित्र के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। विवाद के बाद फायरिंग सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में लड़कियां भी बंदूक के साथ पोज देती दिख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, राकेश और उसके दोस्तों का बार मैनेजमेंट के साथ विवा
‘इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी’ की मदद से मुंबई में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करेगी रेलवे

‘इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी’ की मदद से मुंबई में स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करेगी रेलवे

मुंबई मुंबई में मध्य रेलवे ने उपनगरीय स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी का सहारा लेने की योजना बनाई है। भीड़ के आधार पर विभिन्न स्टेशनों को चिन्हित किया गया है जहां विडियो द्वारा विश्लेषण कर डाटा सैंपल निकाले जाएंगे। यदि सैंपल में निर्धारित पैमाने से ज्यादा भीड़ जमा होने के संकेत मिलेंगे, तो कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया जाएगा। बता दें कि पिछले वर्ष एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर भीड़ के कारण हुए हादसे के बाद रेलवे की तरफ से ये सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी टेक्नॉलजी से चेहरों की पहचान के अलावा, वाहनों की पहचान और निर्धारित क्षेत्र में लोगों की संख्या भी गिनी जा सकती है। उसी क्षेत्र में लोगों द्वारा कितना समय बिताया गया, संदेहास्पद हलचल, अनियंत्रित भीड़ का विश्लेषण भी सीसीटीवी तकनीक से किया जा सकता है। उपरोक्त किसी भी मानक में हलचल होने पर कंट्रोल रूम