
सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी कांग्रेस, पासपोर्ट मामले में उठाए कदम का किया स्वागत
राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि कोई दो विपक्षी पार्टियां एक दूसरे नेता का समर्थन करें। लेकिन रविवार देर रात कांग्रेस पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी बल्कि ट्वीट भी किया। सोशल मीडिया पर आधी रात को लोगों की मदद करने वाली सुषमा इन दिनों ट्रोल की जा रही हैं। यहां तक की उनकी सोशल मीडिया पर रेटिंग में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।
लखनऊ की तन्वी अनस सेठ के पासपोर्ट विवाद को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। सुषमा को जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वह कांग्रेस पार्टी को बहुत ही नागवार गुजरा। वह सुषमा के समर्थन में उतर आई है। और उनके समर्थन में अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उने निर्णय के सम्मान किए जाने की बात भी कही है।
कांग्रेस ने लिखा है कि सुषमा जी हम आपके निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से आपकी पार्टी के लोग ही आपके निर्णय पर स