Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

‘धर्म’ करेगा ‘मर्म’ का इलाज, धार्मिक संस्‍थाएं शुरू करेंगी डायल‍िस‍िस सेंटर

‘धर्म’ करेगा ‘मर्म’ का इलाज, धार्मिक संस्‍थाएं शुरू करेंगी डायल‍िस‍िस सेंटर

मुंबई हजारों किसानों की बेटियों की शादी कराने के बाद अब चैरिटी कमिशन राज्य में डायलिसिस केंद्रों को बढ़ाने पर जोर देगा। चैरिटी कमिश्नर द्वारा राज्य के सभी धार्मिक ट्रस्टों को किडनी मरीजों की बेहतरी के लिए हर जिले में कम से कम दो ऐसे डायलिसिस केंद्र शुरू करने में मदद करने का निर्देश दिया है, जहां मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ मिल सके। चैरिटी कमिशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में डायलिसिस की सीमित संख्या है, खासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति और भी चिंताजनक है। इसीलिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघरों सहित राज्य के तमाम धार्मिक ट्रस्टों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने ट्रस्ट से थोड़ा धन डायलिसिस केंद्रों के निर्माण के लिए दें। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में छोटे-बड़े मिलाकर 8-10 हजार धार्मिक ट्रस्ट हैं। बढ़ रही मरीजों की संख्या बदलती जीवनशैली के साथ ही लोगों में बीमा
मुखबिर गैंगस्टर फरीद तनाशा हत्या मामले में 11  दोषी करार

मुखबिर गैंगस्टर फरीद तनाशा हत्या मामले में 11 दोषी करार

मुंबई: गैंगस्टर और खुफिया एजेंसियों के मुखबिर फरीद तनाशा की हत्या के आरोप में मकोका कोर्ट ने बुधवार को 11 दोषियों को सजा सुना दी है. इन 11 आरोपियों में से 6 को हत्या के तहत उम्र कैद की सजा जबकि अन्य 5 को मकोका कानून के तहत 10 -10 साल की सजा सुनाई गई है. विशेष सरकारी वकील राजा ठाकरे के मुताबिक़ अदालत में मृतक फरीद तनाशा की पत्नी भी गवाह थी. इसके अलावा आरोपियों के कॉल इंटरसेप्शन भी दोषी करार देने में अहम सबूत साबित हुए. पुलिस के मुताबिक फरीद तनाशा की हत्या की सुपारी चेम्बूर में तिलक नगर के एक बिल्डर ने विदेश में बैठे भरत नेपाली और विजय शेट्टी को दी थी बिल्डर दत्तात्रेय भाकरे ने हत्या के बदले भरत नेपाली और विजय शेट्टी को 90 लाख रुपये हवाला के जरिये भेजा था. खास बात यह है कि इस मामले में अदालत ने बिल्डर दत्तात्रेय भाकरे को भी 10 साल की सजा सुनाई है. गौरतलब है कि फरीद की साल 2010 में चेम्बूर के
सड़क हादसों का दूसरा नाम बन गया है मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

सड़क हादसों का दूसरा नाम बन गया है मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

मुंबई मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पूरे महाराष्ट्र के शहरों को जोड़ने वाली लाइफलाइन की तरह है। खासकर मुंबई और पुणे को जोड़ने के वाले इस एक्सप्रेसवे पर हैवी ट्रैफिक रहता है। हर साल यहां ढेरों सड़क हादसे होते हैं। बीते दिनों भी यहां कई भीषण हादसे हुए हैं। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों के लिहाज से असुरक्षित है। सड़क सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी इन हादसों को लेकर चिंतित हैं। बीते चार महीने में रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में यहां 31 लोग जान गंवा चुके हैं। 2003 में शुरू होने के बाद से ही इस एक्सप्रेसवे पर पांच हजार से ज्यादा हादसे हुए हैं और 1500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस एक्सप्रेसवे पर विभिन्न दुर्घटनाओं में जनवरी 2018 और अप्रैल 2018 के बीच 27 लोग मारे गए हैं। दुर्घटनाओं के लिए अन्य कारण तेज रफ्तार, टायरों का खराब रखरखाव और एक्सप्रेसवे पर अपने वाहनों को रोकने वालों पर न
मुंबई के सिंधिया हाउस में आग, पांच लोगों को बचाया गया

मुंबई के सिंधिया हाउस में आग, पांच लोगों को बचाया गया

मुंबई मुंबई के सिंधिया हाउस बिल्डिंग में शुक्रवार शाम भीषण आग से अफरातफरी मच गई। खबरों के मुताबिक सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी हैं। बिल्डिंग की छत पर फंसे पांच लोगों को बचाया जा चुका है। इस बिल्डिंग में आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेटिव विंग का दफ्तर भी है। मुंबई के सिंधिया हाउस बिल्डिंग में लगी आग तीसरी मंजिल से फैलकर चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। बिल्डिंग से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बिल्डिंग की छत पर फंसे पांच लोगों को बचा लिया गया है। इस बिल्डिंग में कई सरकारी दफ्तर भी मौजूद हैं। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेटिव विंग का दफ्तर भी
मह‍िला म‍ित्र से टीचर ने तोड़ा रिश्‍ता, सबक स‍िखाने बन गए फर्जी एसीबी अध‍िकारी, पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

मह‍िला म‍ित्र से टीचर ने तोड़ा रिश्‍ता, सबक स‍िखाने बन गए फर्जी एसीबी अध‍िकारी, पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

ठाणे खुद को ऐंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) का अधिकारी बताकर कुछ लोगों के निजी कोचिंग क्लास में छापा मारने और शिक्षक पर हमला करने के मामले को ठाणे की नौपाडा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के एक महीने बाद पांच आरोपियों को पकड़ा है। इनके नाम मोहित वर्मा, मनोज कुमार प्रसाद, मिथिलेश मुखिया, सूरज पवार और मयूर राणे को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने घटना के दौरान उपयोग में लाई गई कार भी जब्त कर ली है। अप्रैल की 28 तारीख की दोपहर ठाणे शहर के तीन पेट्रोल पंप स्थित एक्सेल कॉमर्स क्लासेस में ये पांच लोग पहुंचे और खुद को एसीबी का अधिकारी बताते हुए क्लास में छापा मारने का ड्रामा किया था। उसके बाद दो आरोपियों ने शिक्षक एल्विन परेज को क्लास से बाहर बुलाकर उसकी पिटाई की। पुलिस ने जख्मी एल्विन परेज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उनकी खोजबीन कर रही थी। सीसीटीवी कै
चुनाव आयोग एक राजनीतिक पार्टी के तवायफ की तरह कर रहा है काम: शिवसेना

चुनाव आयोग एक राजनीतिक पार्टी के तवायफ की तरह कर रहा है काम: शिवसेना

मुंबई पालघर लोकसभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना ने चुनाव आयोग के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 28 मई को पालघर में लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग हुई थी। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में होने के बावजूद इस चुनाव में शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमारे लोगों ने पालघर उपचुनाव में बीजेपी के लोगों को रंगे हाथ नोट बांटते पकड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। अगर चुनाव आयोग ऐसा ही पूरे देश में कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह एक राजनीतिक पार्टी के 'तवायफ' की तरह काम कर रहा है।' मतदान के आंकड़ों से बीजेपी के लिए चिंता? सोमवार को हुए मतदान के आंकड़े बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाले हैं। छह विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बने पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान विक्रमगड में हुआ है।
ठाणे रेलवे स्टेशन पर अचानक उल्टा चलने लगा एस्केलेटर, 5 घायल

ठाणे रेलवे स्टेशन पर अचानक उल्टा चलने लगा एस्केलेटर, 5 घायल

ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन पर लगी स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) में खराबी आने से पांच यात्री शुक्रवार शाम को घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्वचालित सीढ़ी अचानक से विपरीत दिशा में चलने लगी। तभी एक अलर्ट यात्री ने इमर्जेंसी बटन दबाकर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। वहीं रेलवे अथॉरिटी ने सीढ़ियों के उलटी दिशा में चलने के दावे का खंडन किया। ठाणे रेलवे स्टेशन में यह घटना शुक्रवार शाम 8 बजे से पहले प्लैटफॉर्म नंबर 1 पर घटी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, 'स्वचालित सीढ़ी संभवत: ओवरलोडेड थी और उसने काम करना बंद कर दिया। इससे कई लोगों का बैलेंस बिगड़ गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, सीढ़ी उल्टी दिशा में चलने लगीं। सीढ़ियों पर मौजूद सभी यात्री घबराते हुए चिल्लाने-चीखने लगे। इतने में एक अलर्ट यात्री ने किसी तरह इमर्जेंसी बटन तक पहुंचकर उसे स्विच ऑफ किया।' इसके बा
हिमांशु रॉय ने इसी हफ्ते सभी रिश्तेदारों को बुलाकर कहा था, ‘आई लव यू’

हिमांशु रॉय ने इसी हफ्ते सभी रिश्तेदारों को बुलाकर कहा था, ‘आई लव यू’

मुंबई मुंबई के बेहद सख्त मिजाज के पुलिस अफसर हिमांशु रॉय + की खुदकुशी हर किसी को हैरान कर रही है। कैंसर से जूझ रहे रॉय ने मुंह में रिवॉल्वर रखकर शुक्रवार दोपहर खुद को गोली मार दी थी। महकमे में 'सिंघम' की छवि वाले इस दबंग अधिकारी के रिश्तेदारों के बयान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वह खुदकुशी का मन काफी पहले ही बना चुके थे। 'सभी रिश्तेदारों को पास बुलाया था' रॉय के परिवार के लोगों के अनुसार, 'इस हफ्ते उन्होंने मुंबई के अपने सभी दोस्तों और परिवार के लोगों को बुलाया था और उनसे कहा था- आप सबसे मैं प्यार करता हूं और आप सबको जोर से गले लगाना चाहता हूं।'छोड़ा 6 लाइन का सूइसाइड नोट अपने 6 लाइन के सूइसाइड नोट में उन्होंने कैंसर के खिलाफ अपनी जंग के बारे में लिखा। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वह अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहते हैं। खुदकुशी से पहले वे आखिरी पल हिमांशु रॉय ने जि
सरकारी ऑफिसों में बंद होगी अंग्रेजी, मराठी का इस्तेमाल न करने पर होगी कार्रवाई

सरकारी ऑफिसों में बंद होगी अंग्रेजी, मराठी का इस्तेमाल न करने पर होगी कार्रवाई

मुंबई. आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को अंग्रेजी का इस्तेमाल बंद करना होगा। प्रदेश में सरकारी कामकाज में अब मराठी भाषा का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। नियम न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है। प्रदेश सरकार के मराठी भाषा विभाग की तरफ से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। नियुक्त होंगे मराठी भाषा दक्षता अधिकारी - नए नियम के हिसाब से मंत्रालय के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज के लिए मराठी भाषा के उपयोग का सख्ती से पालन करना होगा। - मराठी भाषा में काम न करने वाले बाबुओं पर नजर रखने के लिए सरकार ने मनसे की शैली में ‘मराठी भाषा दक्षता अधिकारी’ की नियुक्ति करने का भी फैसला किया है। क्या है नए सर्कुलर में खास? - प्रदेश सरकार के मराठी भाषा विभाग की तरफ से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है। इसके अनुसार, रा
मुंबई के बीएमसी हॉस्‍प‍िटल में हो सकेगा हार्ट ट्रांसप्‍लांट, लंदन जाकर डॉक्‍टर लेंगे ट्रेन‍िंंग

मुंबई के बीएमसी हॉस्‍प‍िटल में हो सकेगा हार्ट ट्रांसप्‍लांट, लंदन जाकर डॉक्‍टर लेंगे ट्रेन‍िंंग

मुंबई बृहन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका (बीएमसी) के सबसे बड़े अस्पताल केईएम में जल्द ही हृदय प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू होने वाली है। इस संदर्भ में लाइसेंस संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। हृदय प्रत्यारोपण की ट्रेनिंग के लिए जल्द ही अस्पताल के डॉक्टर इंग्लैंड जाएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, बीएसमी अस्पताल में ऐसी सुविधा शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी राहत मिलेगी। केईएम अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, लाइसेंस संबंधित सभी तरह की प्रक्रिया को हाल ही में पूरा किया गया है। अस्पताल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में विशेष हृदय प्रत्यारोपण यूनिट शुरू करने के लिए हमने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी। हाल ही में हमें अनुमति मिली है। चूंकि हृदय प्रत्यारोपण काफी जटिल प्रक्रिया होती है और इसके लिए ट्रेंड डॉक्टर की जरूरत होती है, ऐसे में हम जल्द ही डॉक्टरों और इस यून