Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

किसान सीख रहे आय दोगुनी करने का गुर, दी जा रही ट्रेन‍िंग

किसान सीख रहे आय दोगुनी करने का गुर, दी जा रही ट्रेन‍िंग

भिवंडी भिवंडी के किसानों की आर्थिक आय दोगुनी करने के लिए तालुका कृषि विभाग ने निवली में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में कृषि विभाग की तरफ से 135 किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर एवं खेती के उपयोग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस कार्यशाला में किसानों को खेती का उत्पादन बढ़ाने और पशु संवर्धन की जानकारियां दी गईं। विभिन्न प्रकार की तकनीक द्वारा आधुनिक खेती करके उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर तालुका कृषि अधिकारी आबासाहेब वाक्चोरे ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से 135 किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर एवं खेती के उपयोग के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए। तालुका कृषि विभाग द्वारा निवली में आयोजित किसान कल्याण कार्यशाला में किसानों का मार्गदर्शन करने के लिए भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के, तालुका कृषि अध
चेन्नै में डिफेंस एक्सपो 2018 के समय भारतीय टैंक

चेन्नै में डिफेंस एक्सपो 2018 के समय भारतीय टैंक

मुंबई ठाणे नगर निगम ने स्थानीय अदालत से निजी भूखंड पर ठोस कचरा डालने की इजाजत नहीं मिलने संबंधी आदेश को बंबई हाई कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन यहां से भी उसे कोई राहत नहीं मिली। न्यायमूर्ति मृदुला भटकर ने कहा कि जब ठाणे की एक जिला अदालत और एक न्यायाधीश का यह मानना है कि निगम उक्त स्थल पर ठोस कचरे को गैरकानूनी ढंग से डाल रहा है तो फिर नगर निकाय उस मुकदमेबाजी में क्यों उलझा हुआ है। न्यायमूर्ति ने इसके लिए निकाय को फटकार भी लगाई। पिछले हफ्ते के आदेश में न्यायमूर्ति भटकर ने नगर निकाय को याद दिलाया कि वह एक ‘सार्वजनिक संस्था’ है और उसे ‘नागरिकों के प्रति अनुकूल रवैया’ अपनाना चाहिए और जनहित का मुद्दा आने पर प्रतिपक्ष को निजी वादी के जैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। उच्च न्यायालय नगर निगम की ओर से दायर दूसरी अपील की सुनवाई कर रहा था। यह अपील ठाणे जिला एवं सत्र न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर की
कोमा में पड़े मरीज को चूहे ने काटा, हुई मौत

कोमा में पड़े मरीज को चूहे ने काटा, हुई मौत

मुंबई: शहर के एक सरकारी अस्पताल में कोमा में पड़े हुए 27 वर्षीय एक मरीज का निधन हो गया. इस मरीज को पिछले महीने आईसीयू में कथित रूप से चूहे ने काट लिया था. अस्पताल के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. परमिंदर गुप्ता को पिछले साल एक सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठाणे के एक अस्पताल में शुरुआती इलाज होने के बाद उनके माता-पिता ने उसे जोगेश्वरी में नगर निगम द्वारा संचालित बाल ठाकरे ट्रामा केयर अस्पताल में भर्ती अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के अस्पताल में वह कोमा में चला गया था. उसके परिजन ने आरोप लगाया कि आईसीयू में रहने के दौरान 23 अप्रैल को एक चूहे ने परमिंदर के पलक को काट लिया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार कर दिया था
मराठों को कौन उकसा रहा है, सरकार जानती है: चंद्रकांत पाटील

मराठों को कौन उकसा रहा है, सरकार जानती है: चंद्रकांत पाटील

मुंबई मराठा क्रांति मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मराठा आरक्षण के मामले में सरकार को 15 दिन में फैसला लेने का अल्टिमेटम दिया है। इसके बाद मराठा आरक्षण पर बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी है कि मराठों को कौन उकसा रहा है।उन्होंने कहा कि मराठा आंदोलन को फाइनैंस किसने किया और यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का बिल किसने भरा, इंटेलिजेंस के जरिए सरकार को इसकी जानकारी मिली है। चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सरकार के खिलाफ मराठा समाज को उकसाने का प्रयास कुछ लोग जान बूझकर कर रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से उनका इशारा एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तरफ है। मंत्रालय और विधिमंडल वार्ताहर संघ में गुरुवार को आयोजित पत्रकार परिषद में चंद्रकांत पाटील ने कहा, 'मराठा समाज की मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ईमानदारी से कोश
महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा ऊबर ड्राइवर

महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा ऊबर ड्राइवर

मुंबई एक सनसनीखेज घटना में शुक्रवार सुबह अंधेरी में ऊबर टैक्सी सेवा का एक ड्राइवर अपनी कार में बैठी महिला यात्री के साथ ओछी हरकत करते पकड़ा गया। महिला यात्री कार में अकेली थी, तो ड्राइवर अंधेरी सीप्ज के व्यस्त सिग्नल पर अपनी पेंट की चेन खोलकर हस्तमैथुन करने लगा। महिला ने जब इस पर आपत्ति की, तो वह कार छोड़कर फरार हो गया। महिला ने घटना की शिकायत एमआईडीसी पुलिस में दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने ऊबर कैब बुक की। जब पौने ग्यारह बजे वह मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में पहुंचीं, तो एक सिग्नल पर टैक्सी रुकते ही ड्राइवर ने पेंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। मैं तुरंत कार से बाहर आ गई और उसे यहीं पर सफर खत्म करने को कहा। तब वह गाली देकर बोला, हुआ क्या है? तब मैंने उससे कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं कि तुमने क्या किया? तुम क्या चाहते हो? क्या मैं हल्ला करूं? ड्राइवर
बाबासाहब आंबेडकर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल (शताब्दी हॉस्पिटल)  में तीन मरीजों को चूहे ने काटा, अब बीएमसी अस्पताल देगा दो लाख रुपये का मुआवजा

बाबासाहब आंबेडकर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल (शताब्दी हॉस्पिटल) में तीन मरीजों को चूहे ने काटा, अब बीएमसी अस्पताल देगा दो लाख रुपये का मुआवजा

मुंबई राज्य मानवाधिकार आयोग ने बाबासाहब आंबेडकर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल (शताब्दी हॉस्पिटल) से तीन मरीजों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने को कहा है। इन तीनों मरीजों को पिछले साल अस्पताल में इलाज के दौरान चूहे ने काटा था जिसके बाद मामला मानवाधिकार आयोग के पास पहुंचा था। आयोग ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए अस्पताल से तीनों को मुआवजा देने को कहा है जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसा न हो। मानवाधिकार आयोग ने बीते साल सामने आए इन मामलों को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर फौरन संज्ञान में लिया था। आयोग ने इस बात पर हैरानी जताई थी कि अस्पताल मरीजों को इलाज के लिए स्वस्थ और साफ-सुथरा परिसर देने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रहा था। यह आदेश 27 अप्रैल को महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य एमए सईद ने दिया है। सईद ने इसमें उन तीन मरीजों का जिक्र किया जिन्हें इलाज क
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छगन भुजबल को मिली जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छगन भुजबल को मिली जमानत

मुंबई बंबई हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को शुक्रवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति पी. एन. देशमुख ने हालांकि भुजबल को पांच लाख रुपये का निजी मुचलका भरने का निर्देश दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता को मार्च 2016 में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने भुजबल को कुछ शर्तों पर जमानत दी। इसमें प्रवर्तन निदेशालय के सम्मन पर एजेंसी के समक्ष पेश होने की शर्त भी शामिल है। भुजबल ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत के लिए इस साल जनवरी में अदालत का रुख किया था। भुजबल ने कहा था कि उन्हें हिरासत में रखे जाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। दिसंबर, 2017 में एक विशेष पीएमएलए अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पूर्व लोक निर्माण मंत्री भुजबल और उनके सहयोगि
सीर‍ियल के सेट से चोरी, आरोपी अरेस्‍ट

सीर‍ियल के सेट से चोरी, आरोपी अरेस्‍ट

मुंबई टीवी धारावाहिक ‘पिया अलबेला’ की गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में शूटिंग चल रही है। विडियो एडिटिंग करने वाले 6 एलसीडी, माइक्रोफोन और शूटिंग उपकरण सेट से गायब हो जाने से हड़कंप मचा है। राजश्री प्रॉडक्शन के इस धारावाहिक के सेट पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद चोरी की घटना से पूरी टीम सकते में है। घटना 17 अप्रैल की है। प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े दीपक पांडे की शिकायत पर आरे पुलिस ने 18 अप्रैल को अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। जांच में 23 अप्रैल को कुछ लोगों द्वारा संतोष नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर कंप्यूटर, एलसीडी और अन्य सामान बेचने के लिए आए लोगों की जानकारी मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर एलसीडी समेत अन्य उपकरणों के साथ तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इमरान (24), अब्दुल्ला (22) और देवेंद्र (24) कैमरा असिस्टेंट हैं। मौके का उठाया फायदा पुलिस के अनु

2 लाख करोड़ कीमत का होगा ‘व‍िकास’

मुंबई शहर के व‍िकास के ल‍िए 10-20 हजार करोड़ नहीं, 2 लाख करोड़ रुपये! सही पढ़ा आपने। मुंबई के मंजूर हुए डिवेलपमेंट प्लान (डीपी) के बाद काफी बड़ी कीमत की जमीन को निर्माण कार्य के लिए खोल दिया गया है। वह जमीन, जो अब तक ‘नो डिवेलपमेंट जोन’ (एनडीजेड) में हुआ करती थी, डीपी में ऐसी 3,355 हेक्टेयर जमीन को परिवर्तित करके ‘स्पेशल डिवेलपमेंट जोन’ (एसडीजेड) में तब्दील कर दिया गया है। इसी एसडीजेड में एक-तिहाई हिस्सा सस्ते मकानों के लिए इस्तेमाल होगा, एक तिहाई जगह खुली जगह के रूप में रखी जाएगी और बाकी बची एक तिहाई जमीन का उपयोग जमीन मालिक खुद कर सकेगा। ऐसा आभास तो होता है कि दो-तिहाई जमीन मालिक छोड़ रहा है, मगर वास्तव में ऐसा नहीं है। इस ‘छोड़ी गई’ जमीन का एफएसआई भी वह अपने एक-तिहाई जमीन के टुकड़े पर इस्तेमाल कर सकेगा। पंकज जोशी, आर्किटेक्ट ने बताया क‍ि, 'मिल जमीनों के समय भी सस्ते घरों के सपने द
नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने मामले में सजा बरकरार

मुंबई नाबालिग लड़की से बलात्कार जैसे नृशंस अपराधों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा सकती, इस बात पर गौर करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के 18 साल पुराने एक मामले में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की दोषसिद्धी और सजा को बरकरार रखा है। पिछले हफ्ते पारित आदेश में न्यायमूर्ति भारती डांगरे ने व्यक्ति द्वारा दाखिल अपील को खारिज कर दिया जो घटना के वक्त 19 वर्ष का था। पुणे की सत्र अदालत ने उसे लड़की से बलात्कार का दोषी माना था जो उस वक्त 16 साल की थी। अदालत के इस फैसले को व्यक्ति ने चुनौती दी थी। फरवरी 2002 में सत्र अदालत ने उसे सात साल कैद की सजा सुनाई थी। हाई कोर्ट ने उसे सजा काटने के लिए एक महीने के भीतर पुणे की सत्र अदालत में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति डांगरे ने अपने आदेश में कहा कि बलात्कार जैसे घृणित अपराध में ढिलाई नहीं बरती जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बात सभी