
मुंबई में पड़ोसी हुए हमलावर, 3 घायल
मुंबई
पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में 3 लोगों पर हुए जानलेवा हमले की वारदात से प्रशासन सकते में है। पहली घटना शिवाजी नगर और दूसरी घटना अंधेरी, जबकि तीसरी घटना एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने की है। पुलिस तीनों वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। महिला पर चाकू से हमला
शिवाजी नगर पुलिस के अंतर्गत एक महिला को उसके पड़ोसी ने जान से मारने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, घटना गोवंडी के शिवाजी नगर की है, जहां सोफिया परवीन पति नूर मोहम्मद के साथ रहती है। सोफिया का पड़ोसी से बिजली मीटर के मुद्दे पर झगड़ा हो गया। गुस्साए पड़ोसी ने सोफिया पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
मामूली विवाद पर किया घायल
एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने 29 वर्षीय भरत मारुती देवलेकर की जान लेने की