
5 साल की बच्ची किडनैप, शव गुजरात शौचालय में मिला
नालासोपारा
मुंबई के नालासोपारा में पांच साल की बच्ची अंजलि संतोष सरोज का अपहरण करके उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। अंजलि का शव गुजरात के नवसारी रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिला। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई। अपहरण के बाद गठित की गई पुलिस की पांच टीमें अंजलि को खोजने में नाकाम रही थीं। तुलिंज पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में अंजलि को एक महिला विजयनगर से नागिनदास पाडा तक पैदल ले जाते दिखाई दे रही है। पुलिस उसका स्केच बनवाकर उसकी तलाश में जुट गई है। अंजलि की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में मातम छा गया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सोमवार की शाम 6 बजे अंजलि के परिजन के साथ सैकड़ों लोग शव को ऐंबुलेंस में पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने थाने का घेराव कर रास्ता जाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। रात को वे शव को घर ले गए। फिर विर