Monday, May 5metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

5 साल की बच्‍ची क‍िडनैप, शव गुजरात शौचालय में म‍िला

5 साल की बच्‍ची क‍िडनैप, शव गुजरात शौचालय में म‍िला

नालासोपारा मुंबई के नालासोपारा में पांच साल की बच्ची अंजलि संतोष सरोज का अपहरण करके उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। अंजलि का शव गुजरात के नवसारी रेलवे स्टेशन के शौचालय में मिला। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई। अपहरण के बाद गठित की गई पुलिस की पांच टीमें अंजलि को खोजने में नाकाम रही थीं। तुलिंज पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में अंजलि को एक महिला विजयनगर से नागिनदास पाडा तक पैदल ले जाते दिखाई दे रही है। पुलिस उसका स्केच बनवाकर उसकी तलाश में जुट गई है। अंजलि की हत्या की खबर मिलते ही उसके घर में मातम छा गया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सोमवार की शाम 6 बजे अंजलि के परिजन के साथ सैकड़ों लोग शव को ऐंबुलेंस में पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने थाने का घेराव कर रास्ता जाम किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। रात को वे शव को घर ले गए। फिर विर
मुंबई में 2016 में 72 फीसदी नाबालिग लड़कियों से बलात्कार

मुंबई में 2016 में 72 फीसदी नाबालिग लड़कियों से बलात्कार

मुंबई मुंबई में साल 2016 में दर्ज हुए बलात्कार के कुल मामलों में से 72 फीसदी मामलों में नाबालिग लड़कियां पीड़िता थीं। मुंबई में कानून व्यवस्था और पलीसिंग पर प्रजा फाउंडेशन की सालाना रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 में शहर में बलात्कार के कुल 628 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 455 यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत दर्ज किए गए। रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015 में बलात्कार के 712 मामले दर्ज हुए जिनमें से 448 पीड़िताएं नाबालिग थीं। रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच शहरभर के थानों में 15,867 आपराधिक मामले दर्ज हुए। वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 17,539 था। इस हिसाब से दर्ज मामलों में 17 फीसदी की कमी आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बलात्कार के मामलों में भी कमी आई है। जहां 2016-17 में बलात्कार के 576 मामले दर्ज हुए व

दुधमुंहे बेटे को बेचने पर मां गिरफ्तार

लखनऊ पांच माह के मासूम को बेचने के आरोपी मां को बाजारखाला पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ दबोच कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किए। वहीं, पुलिस बच्चा बरामद करने के साथ ही खरीदार दंपती की भी भूमिका की जांच कर रही है।पुराना हैदरगंज निवासी अनिल गुप्ता पत्नी पायल, बेटी मेघा (6) और पांच माह का बेटा ओम के साथ रहते हैं। अनिल के मुताबिक, बुधवार को पायल बेटे को लेकर कहीं चली गई। शाम को वापस आई तो उसके साथ बेटे को न देख उसने जानकारी ली। इसपर पायल अनिल पर ही बेटे को गायब करने का आरोप लगाने लगी। शनिवार को अनिल ने बाजारखाला थाने में बेटे को गायब करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में पायल ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने पड़ोसी आशुतोष गुप्ता उर्फ आशू व उसकी बहन रुचि के साथ मिलकर फतेहपुर निवासी किशनबाबू और उसकी पत्नी को 60 हजार रुपये में ब
आरोपी कैशियर को तीन पत्ती की ऐसी लत लगी कि अपने ऑफिस से ही पैसा चुराने लगा

आरोपी कैशियर को तीन पत्ती की ऐसी लत लगी कि अपने ऑफिस से ही पैसा चुराने लगा

गुड़गांव तीन पत्ती (जुआ) की लत में एक कैशियर ने अपने ऑफिस से ही पैसा चुराना शुरू कर दिया। कंपनी के अकाउंट्स की जांच हुई तो करीब पौने तीन लाख रुपये कैश चोरी होने का पता चला। पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि उसी ने रुपये चुराकर जुआ खेला और सारी रकम गंवा दी। सदर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार राजीव कॉलोनी में एक कुरियर कंपनी का ऑफिस है। बिहार निवासी संजय यहां पर कैशियर का काम कर रहा था। कंपनी मैनेजर की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक पहले संजय कुरियर डिलिवरी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही उसे कैशियर की जिम्मेदारी दी गई थी। वह हर दिन कुरियर डिलिवरी से आने वाले कैश का हिसाब रखता था। शनिवार को जब मैनेजर ने अकाउंट चेक किया तो पाया कि 2 लाख 84 हजार 109 रुपये कम हैं। कैशियर से इस बारे में पूछा गया तो खुद को फंसते देख उसने चोरी की बात कबूल ली। उसने

छात्रा को अच्छे मार्क्स देने के बदले टीचर ने मांगा किस, एफआईआर

मुंबई, मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक 35 साल के टीचर के खिलाफ पॉस्को ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है। टीचर पर आरोप है कि उसने छात्रा को अच्छे नंबर देने के बदले किस मांगा। घटना 8 मार्च की है। यहां के एक स्कूल में छात्रा 11वीं में पढ़ती है। उसे इंटरनल एग्जाम में कम नंबर मिले थे। वह टीचर के पास गई और उसने इसका कारण पूछा। आरोप है कि टीचर ने छात्रा से कहा कि अगर उसे ज्यादा नंबर चाहिए तो उसे उन्हें एक किस देना होगा। परेशान छात्रा ने सिर्फ अपनी दोस्त को यह बात बताई। परिजनों ने बताया कि छात्रा बहुत परेशान थी। उन लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो उससे पूछा। छात्रा ने रो-रोकर पूरी बात बताई जिसके बाद उसके परिजन स्कूल पहुंचे। वे लोग टीचर को स्कूल से थाने तक पकड़कर ले गए और वहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि टीचर स्कूल में पिछले 13 साल से पढ़ा रहा है। वे लोग इस घटना को ल
वसई में साढ़े 3 घंटे में 6 लोगों से हुई लूटपाट

वसई में साढ़े 3 घंटे में 6 लोगों से हुई लूटपाट

मुंबई वसई तालुका में शनिवार की रात स्नैचरों के नाम रही। महज 3 घंटे में लुटेरों ने 6 लोगों से चेन, मंगलसूत्र और नकदी छीनी। मानिकपुर, नालासोपारा, तुलींज, अर्नाला व विरार पुलिस स्टेशनों में हुई इन वारदातों से नागरिकों में दहशत का माहौल है। वहीं, घटनाओं को लेकर पुलिस भी बेचैन है। फिलहाल, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं। माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अविश्री गोविन्द कुरलेकर (47) शनिवार की रात 11 बजे होटल से खाना खाकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। जैसे ही वह स्टेला के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसके गले से बैग छीन लिया, जिसमें 42 हजार रुपये कीमत की चेन व 10 हजार रुपये का एक मोबाइल था। वहीं, नालासोपारा पश्चिम, हनुमान नगर स्थित मंगल प्लाजा निवासी प्रदीप शिव शंकर गुप्ता (29) शनिवार की रात 11 बजे पत्नी और बेटे के साथ खाना खा
मुंबई में हुक्ला पार्लर पर पाबंदी का कानून बनाएगी सरकार

मुंबई में हुक्ला पार्लर पर पाबंदी का कानून बनाएगी सरकार

मुंबई मुंबई के हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द ही कानून बनाएगी। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद कानून 2003 में संशोधन करेगी। सोमवार को कांग्रेस के संजय दत्त ने लोअर परेल स्थित कमला मिल में लगी आग का मामला उठाया। दत्त समेत अन्य सदस्यों ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही राज्य में तेजी से बढ़ रहे हुक्का पार्लरों को बंद करने की मांग की। कांग्रेस के शरद रणपिसे का कहना था कि हुक्के में तरह-तरह के मादक पदार्थ मिलाए जाते हैं। हुक्के की लत से नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसे तत्काल बंद करना चाहिए। अन्य सदस्यों ने भी इस मांग का समर्थन किया। सदस्यों के उठाए सवालों पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हुक्का पार्लरों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही ह
वादे पूरे नहीं हुए तो, फिर होगा क‍िसान आंदोलन: डॉ अज‍ित नवले

वादे पूरे नहीं हुए तो, फिर होगा क‍िसान आंदोलन: डॉ अज‍ित नवले

मुंबई पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के किसानों ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उनके आंदोलन की चर्चा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई रही। किसान तपती धूप में नंगे पांव 200 किलोमीटर पैदल चलकर नासिक से मुंबई पहुंचे। पैरों में छाले पड़ गए पर कदम पीछे नहीं हटे। इससे किसानों के प्रति लोगों में सहानुभूति बढ़ी। उनके लिए कोई पानी लेकर पहुंचा, तो कोई बिस्कुट लेकर। हर कोई किसानों की मदद करते हुए दिखाई दिया। जनता को किसानों के साथ खड़ा देखकर, सरकार के पैरों तले जमीन खिसक गई। सरकार को किसानों के सामने अपना हठ छोड़ना पड़ा। किसानों के प्रतिनिधियों से सरकार ने बात की। उनकी मांगें मानी। पेश है इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के महासचिव डॉ. अजित नवले से बातचीत के अंश। किसान आंदोलन से किसानों को क्या फायदा हुआ? किसान आंदोलन सफल रहा। सरकार ने हमारी सभी मांगें मान
मुंबई समेत कई शहरों में हड़ताल पर जा सकते हैं ओला और ऊबर ड्राइवर

मुंबई समेत कई शहरों में हड़ताल पर जा सकते हैं ओला और ऊबर ड्राइवर

मुंबई मोबाइल ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और ऊबर कमाई घटने की वजह से सोमवार को मुंबई में हड़ताल पर जा सकती हैं। इस हड़ताल का आह्वान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना( एमएनवीएस) ने किया है। हड़ताल का असर, मुंबई के अलावा पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली/एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के संजय नाइक ने कहा, 'ओला और ऊबर ने ड्राइवरों को उनकी लागत को कवर करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने 5 से 7 लाख का निवेश किया है तो महीने में 1.5 लाख निकालना चाहते हैं। लेकिन कंपनियों के कुप्रबंधन की वजह से इसका आधा भी बनाने में सफल नहीं हैं।' नाइक ने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों की गाड़ियों को प्राथमिकता नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों को मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए बिना वेरिफिकेशन के गैरंटी लेटर भी देती हैं और कीमतें अदा न होने पर अब वे धां
50 हजार साल का इतिहास खंगालेगी यह मशीन

50 हजार साल का इतिहास खंगालेगी यह मशीन

मुंबई मुंबई विश्वविद्यालय ने शोध को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉक्टर देवानंद शिंदे ने ऐक्सिलेटर मास स्पेक्ट्रोमीटर (एएमएस) का उद्घाटन किया। यह मशीन पुरातत्व विज्ञान और प्राचीन इतिहास के विद्यार्थियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए 50 हजार साल तक के इतिहास की अचूक जानकारी प्राप्त हो सकती है। 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह मशीन नीदरलैंड से लाई गई है। मुंबई विश्वविद्यालय यह मशीन लगाने वाला देश की पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस मशीन को प्राध्यापक डॉक्टर डी.सी. कोठारी और टीआईएफआर के प्राध्यापक एम.एन. वाहिया की मदद से क्रियान्वित किया जा रहा है। मशीन का लाभ न सिर्फ मुंबई विश्वविद्यालय को होगा, बल्कि सभी भारतीय विशेषज्ञों को होगा। अब तक कार्बन डेटिंग की जांच के लिए नमूने विदेश में भेजे जाते थे