Sunday, May 4metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कभी CM से सीधी बात करती थीं ठाकरे की ये बहू, अब टैक्सी ड्राइवर ने पिटाई

कभी CM से सीधी बात करती थीं ठाकरे की ये बहू, अब टैक्सी ड्राइवर ने पिटाई

मुंबई. हाल ही में एक टैक्सी ड्राइवर ने इनसे मारपीट के बाद चर्चा में आईं स्मिता ठाकरे बालासाहेब की पुत्रबधु हैं। कभी पासपोर्ट ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट रहीं स्मिता ने बालासाहेब के बेटे जयदेव से शादी की थी। उस दौर में बालासाहेब का प्रभाव चरम पर था। हालांकि अब वे पति से अलग हैं, लेकिन फिर भी वे स्मिता ठाकरे ही लिखती हैं। बालासाहेब की पत्नी के निधन के बाद ‘मातोश्री’ को स्मिता ने ही संभाला। उनका नाम स्मिता चित्रे है लेकिन उन्हें इस नाम से कम लोग ही जानते हैं। बिना अनुमती के बाला साहेब कोई नहीं मिल सकता था... स्मिता का प्रभाव इतना जबर्दस्त था कि नामी-गिरामी उद्योगपतियों से लेकर छोटे से शिवसैनिक तक को स्मिता की अनुमति से बालासाहेब से मिलने दिया जाता था। - संयोग से 1995 से 1999 तक शिवसेना-भाजपा का महाराष्ट्र पर शासन था। स्मिता के पास इतने अधिकार थे कि वह सीधे सीएम से किसी भी सिलसिले में बात करती
जून तक हल नहीं हो पाएगी विमानों पर बैन की समस्या

जून तक हल नहीं हो पाएगी विमानों पर बैन की समस्या

मुंबई इंडिगो और गो-एयर के 15 विमानों की उड़ान पर बैन लगाए जाने से पैदा हुआ संकट जून तक हल होने की संभावना नहीं है। जिस पीडब्ल्यू-1100 इंजन की वजह से इन ए-320 नियो विमानों को 'ग्राउंड' किया गया है, उनकी मरम्मत जून से पहले नहीं हो पाएगी। 'एनबीटी' को इंजन बनाने वाली कंपनी 'प्रैट ऐंड विटनी' ने यह जानकारी दी है। नतीजतन आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर आनेवाली गर्मी की छुट्टियों में अधिक देखने को मिलेगा। यह आशंका बनी हुई है कि विमानों की कमी का फायदा उठाकर एयरलाइंस अपना किराया बढ़ा सकती हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन (डीजीसीए) द्वारा नियो- 320 विमानों पर उड़ान भरने से रोक लगा दी गई है। इसीलिए भारत में सेवा देने वाली सबसे बड़ी विमानन कंपनी 'इंडिगो' के कुल 11 विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे। डीजीसीए ने हाल में इंडिगो ए-320 नियो श्रेणी के
बंद मोनो दे रही मुनाफा, एमएमआरडीए को रोजाना लाखों रुपये का लाभ

बंद मोनो दे रही मुनाफा, एमएमआरडीए को रोजाना लाखों रुपये का लाभ

मुंबई मोनो रेल जब चल रही थी, तो घाटे में थी, लेकिन बंद होने के बाद मुनाफे में है। मोनो के परिचालन से मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को रोज 6.40 लाख रुपये का घाटा होता था। बंद होकर वह एमएमआरडीए को रोज 7.40 लाख रुपये का मुनाफा दे रही है। दरअसल एमएमआरडीए ने मोनो रेल के ठेकेदारों पर 1 जनवरी से परिचालन शुरू होने तक रोज 7.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। इसी वजह से बंद मोनो रेल भी एमएमआरडीए के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। एमएमआरडीए आयुक्त यू.पी.एस मदान ने बताया कि मोनो में देखभाल की कमी के कारण आग लगी थी, इसलिए ठेकेदारों स्कॉमी इंटरनैशनल और एलऐंडटी पर 1 जनवरी से रोज 7.40 लाख रुपये जुर्माना लगेगा।
मुंबई में प्‍लास्टिक और थर्माकोल बंद, आदेश रव‍िवार से लागू

मुंबई में प्‍लास्टिक और थर्माकोल बंद, आदेश रव‍िवार से लागू

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बेहद अहम कदम उठाया है। सरकार ने प्लास्टिक और थर्माकोल के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। यह आदेश रविवार से लागू हो जाएगा। इस बात का ऐलान पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने शुक्रवार को विधान मंडल के सदन में किया। आपको बता दें कि सरकार ने मुंबई के गटर-नालों को जाम होने का बड़ा कारा प्लास्टिक और थर्माकोल के उत्पाद हैं। बरसात के मौसम में इसकी वजह से नाले जाम होते हैं और जल भराव की समस्या सामने आती है। इसे देखते हुए सरकार ने इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। नियम के उल्लंघन पर 3 महीने की जेल प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल का उल्लंघन करने वालों को 3 महीने की जेल और 25 हजार रुपये तक जुर्माने की सजा हो सकती है। इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने पहले ही अपनी मंजूरी दे दी थी। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने शुक्रवार को
गो एयर की 138 उड़ानें रद और इंडिगो की 488

गो एयर की 138 उड़ानें रद और इंडिगो की 488

मुंबई, खराब पीडब्ल्यू इंजन वाले ए-320 नियो श्रेणी के कई विमानों को उड़ान से हटाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। विमानों की कमी के कारण इंडिगो एवं गो एयर ने इस महीने अपनी 600 से अधिक उड़ानों को रद करने का फैसला किया है। इनमें इंडिगो की 488 और गो एयर की 138 उड़ान शामिल है। दोनों विमानन कंपनियां रोजाना औसतन 1200 से अधिक उड़ानों का संचालन करती हैं। उड़ान रद करने के फैसले की जानकारी इंडिगो और गो एयर ने अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। इसमें बताया गया है कि घरेलू उड्डयन बाजार के बड़े हिस्से पर काबिज इंडिगो 15-31 मार्च के बीच अपनी 488 उड़ानों को रद करेगी। इसी तरह से गो एयर ने भी 15-22 मार्च के बीच अपनी 138 उड़ाने रद करने का निर्णय किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है, उन्हें यह दोनों कंपनियां किस तरह से भरपाई या वैकल्पिक उपाय मुहैया कराएंग
पीएनबी की मुंबई ब्रांच में एक और घोटाला

पीएनबी की मुंबई ब्रांच में एक और घोटाला

मुंबई, नीरव मोदी घोटाले के बाद पंजाब नेशनल बैंक में एक और धोखाधड़ी का पता चला है। पीएनबी ने अपनी मुंबई ब्रांच से करीब 9.9 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का पता लगाया है। बैंक ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। यह घोटाला भी पीएनबी के मुंबई स्थित उसी ब्रैडी हाउस ब्रांच में किया गया जिसमें नीरव मोदी ने 12,700 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। इस नए घोटाले की एफआइआर 9 मार्च को दर्ज की गई है। इस घोटाले को चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी द्वारा अंजाम दिया गया। आरोप है कि संबंधित कंपनी को भी कर्ज देते वक्त नियमों का पालन नहीं किया गया, जैसा की नीरव मोदी के केस में भी हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11400 करोड़ रुपये के घोटाले के जानकारी दी।
मुंबई की समस्याओं पर विधानसभा में बहस

मुंबई की समस्याओं पर विधानसभा में बहस

मुंबई विधानसभा में गत दिवस मुंबई की समस्याओं पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। बहस के अंत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई की समस्याओं को हल करने के लिए घोषणाओं का अंबार लगा दिया। मुख्यमंत्री ने म्हाडा के 56 लेआउट में रहने वाले लाखों परिवारों को नई उम्मीद बंधाई। एयरपोर्ट के विकास से प्रभावित लोगों को फिर से एचडीआईएल में आने की उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा सन 2011 के अपात्र झोपड़ों में रहने वालों को नए घर मिलने की इच्छाएं फिर प्रबल हो गई हैं। बहस के दौरान चांदिवली के विधायक नसीम खान ने एयरपोर्ट से प्रभावित लोगों को एचडीआईएल में शिफ्ट करने, झोपड़ों में रहने वालों को 300 वर्ग फुट के पक्के मकान देने, असल्फा विलेज के झोपड़ों को ग्रीन जोन से मुक्ति दिलाने, एसआरए योजना व पीएपी को 10 साल तक बेचने पर लगे प्रतिबंध हटाने, सन 2011 तक के अवैध झोपड़ों को कानूनी मान्यता देने का जीआर
फडणवीस को विश्वास, शिवसेना नहीं छोड़ेगी साथ

फडणवीस को विश्वास, शिवसेना नहीं छोड़ेगी साथ

मुम्बई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी और हिंदुत्व शक्तियों के साथ रहने की उम्मीद जताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शिवसेना केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी। बता दें कि फडणवीस का यह बयान तब सामने आया है जब शिवसेना ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और YSR कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का संकेत दिया है। बता दें कि टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के यह घोषणा करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया है कि उनकी पार्टी एनडी को छोड़ रही है। उधर, YSR कांग्रेस ने भी अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने स्टैंड को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना की बैठक के कयासों क

विपक्ष के नेता पहुंचे आजाद मैदान

आजाद मैदान पर आंदोलन कर रहे किसानों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं ने किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें समर्थन दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने किसानों से मुलाकात की। इस अवसर पर चव्हाण ने कहा कि बीजेपी के शासन में 13,000 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इनकी गलत नीतियों के कारण किसानों को खेत से सड़क पर उतरना पड़ा। सरकार असफल हो गई है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अशोक चव्हाण के साथ आज़ाद मैदान विधान परिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे, विधायक नसीम खान, संजय निरुपम, नाना पटोले, सचिन सावंत, डॉ. राजू वाघमारे व अन्य लोग शामिल थे। वहीं राकांपा की ओर से प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे आजाद मैदान पहुंचे। किसानों के साथ खड़ी है सपा: आजमी, सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने आजाद मैदान में किसानों को संबोधित करत
पेड़ से नहीं हो पाया था जेजे शूटआउट

पेड़ से नहीं हो पाया था जेजे शूटआउट

मुंबई दाऊद इब्राहिम के पुराने साथी फारुख मोहम्मद यासीन मंसूरी की सीबीआई ने 1993 के मुंबई धमाकों में गुरुवार को कस्टडी ली। यही फारुख 1992 के चर्चित जेजे शूटआउट में भी आरोपी है। जेजे शूटआउट पर अब तक बहुत कुछ लिखा और दिखाया गया, पर उस केस से जुड़े एक अधिकारी ने उस वारदात की एक नई ही कहानी सुनाई—पेड़ की कहानी। इस अधिकारी का कहना है कि यह शूटआउट अस्पताल के बाहर लगे एक पेड़ पर बैठकर टेलिस्कोपिक राइफल से होना था, पर बाद में शूटर सीधे अस्पताल में ही घुस गए। कई बार हुई रेकी 12 सितंबर, 1992 को हुए उस शूटआउट में दो पुलिस वाले शहीद हो गए थे, जबकि एक घायल हो गया था। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में दाऊद के चार लोग घायल हो गए थे। जब इस केस में कई आरोपी गिरफ्तार हुए, तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने वारदात से पहले अस्पताल के अंदर और बाहर की कई बार रेकी की थी। इसी रेकी में उन्हें पता चला