Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए क्या कदम उठाए: कोर्ट

ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए क्या कदम उठाए: कोर्ट

मुंबई : मुंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई के ट्रैफिक विभाग को यह बताने का निर्देश दिया है कि क्रेफर्ड मार्केट क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए वह क्या कदम उठा रहा है? न्यायाधीश नरेश पाटील और एन.डब्ल्यू. साम्ब्रे ने कहा कि ट्रैफिक विभाग को इस क्षेत्र में सप्ताह के कुछ ही दिनों में बाजार खुले रखने, कुछ दिन बाजार या यहां की सड़कों पर कोई वाहन नहीं चलने देने और निजी वाहनों की पार्किंग पर बहुत ज्यादा शुल्क वसूलने जैसे उपाय करने चाहिए। न्यायालय ने यह निर्देश एक जनहित याचिका की सुनवाई के क्रम में दिया, जिसमें इस क्षेत्र के कालबादेवी, चीरा बाजार और क्रॉफर्ड मार्केट में यातायात के बढ़ते दबाव और ट्रै‌फिक विभाग की लाचारी पर जोर दिया गया था। याचिका में इस क्षेत्र में छोटी-छोटी गलियां होने और उन पर भी फेरी वालों या अन्य लोगों के अतिक्रमण का जिक्र किया गया है, जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों को दि
गैंगस्टर छोटा राजन ने कहा पुलिस, नेता और दाऊद ने बनाए मेरे खिलाफ मामले

गैंगस्टर छोटा राजन ने कहा पुलिस, नेता और दाऊद ने बनाए मेरे खिलाफ मामले

मुंबई, प्रेट्र। प्रत्यर्पित कर लाए गए गैंगस्टर छोटा राजन ने अदालत से कहा कि भगोड़ा अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पुलिस और नेताओं ने सांठगांठ कर उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्या मामले की सुनवाई कर रही विशेष मकोका अदालत ने सोमवार को धारा 313 के तहत राजन का बयान दर्ज किया। इस धारा के तहत आरोपी व्यक्तिगत रूप से परिस्थितियों को सामने रख सकता है।वरिष्ठ अपराध संवाददाता की 2011 में हुई हत्या मामले में आरोपी राजन को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है। वीडियो लिंक से पेश हुए राजन ने अदालत से कहा कि जिन दिनों वह दाऊद इब्राहिम गैंग में शामिल थे तब उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। बाद में पुलिस, नेता और दाऊद ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने में सांठगांठ की। उन्होंने डे की हत्या करने से इन्कार किया। राजन ने मराठी में कहा, 'यह झूठ कहा जा रहा है कि मैंने डे की हत्या की
फिल्‍मी स्‍टाइल में बहरूपिया नौकरानी को पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

फिल्‍मी स्‍टाइल में बहरूपिया नौकरानी को पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट

मुंबई फिल्मों की तर्ज पर एक महिला अलग-अलग गेटअप में जाकर लोगों के घरों में काम करती और फिर मौका देखते ही वहां हाथ साफ कर फरार हो जाती थी। इस बहरूपिया नौकरानी को तलाशने के लिए मुंबई पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार 33 वर्षीय नर्मदा शोएब खान उर्फ भारती अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी है।दिंडोशी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार रूप बदलकर घरों में नौकरानी करने वाली शातिर महिला को अरेस्ट कर लिया है। आरोप है कि यह महिला अपने मालिक के घरों में पहले भेष बदल कर जाती थी। फिर उसे भरोसे में लेती थी और बाद में मौका देख कर वहां से नकदी और जेवरात चुराने के बाद अचानक गायब हो जाती थी। महिला के खिलाफ पुलिस में दर्जनों शिकायतें पुलिस को इस शातिर महिला के खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण समेत कई जगहों पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली है। जोन-12 के डीसीपी विनय राठौड़ के अनुसार
पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

पश्चिम रेलवे ने वसूला 7.33 करोड़ जुर्माना

मुंबई पश्चिम रेलवे ने दिसंबर 2017 में मुंबई में बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। इसके परिणामस्वरूप बिना बुक किए गए सामान के प्रकरणों सहित बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा के लगभग 1 लाख 83 हजार मामले पकड़े गए। इन मामलों से 7.33 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.45 प्रतिशत अधिक हैं।इस अभियान के तहत 758 भिखारियों तथा अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूल किया गया तथा 85 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, दिसंबर 2017 के दौरान, दलालों तथा असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध पश्चिम रेलवे ने 236 जांचें की। इनके परिणामस्वरूप 250 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाकर उनसे जुर्माना प्राप्त किया गया। दिसंबर,
विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

मुंबई, सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं की जासूसी कराए जाने की शिकायत विपक्ष ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार की शिकायत की है और आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष के नेताओं की जासूसी करा रही है।राज्यपाल से की गई शिकायत में विखे पाटील ने कहा है कि विधानसभा में नेता विपक्ष के सरकारी आवास में पुलिस के दो जासूस बिना इजाजत घुस आते हैं, यह बेहद गंभीर और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला मामला है। उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच कराने और राज्य के गृह विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद यह सवाल पैदा होता है कि क्या सरकार का संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास बचा है, क्योंकि नेता विपक्ष एक संवैधानिक पद है। गत गुरुवार को विखे पाटील ने अपने घर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी।
महाराष्ट्र में मिनी बस नदी में गिरी, 13 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र में मिनी बस नदी में गिरी, 13 यात्रियों की मौत

मुंबई,महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मिनी बस के पंचगंगा नदी में गिरने से कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गई। बस में 17 लोग सवार थे। कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना बीती रात करीब 11.45 पर शिवाजी ब्रिज पर हुई। उस वक्त तीन परिवारों के सदस्य मिनी बस से तटीय कोंकण के पिकनिक स्थल गणपतिपुले से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। एक यात्री का अभी पता नहीं चला है। अधिकारी ने बताया कि मिनी बस का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। शिवाजी ब्रिज पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद गाड़ी नदी में जा गिरी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्री पुणे के बालेवाडी से थे।
MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों के साथ विधायक ने दिया धरना

MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों के साथ विधायक ने दिया धरना

मुंबई मुंबई के एक अस्पताल की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। शहर के नायर अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने आए 32 वर्षीय युवक की एमआरआई मशीन में फंसकर जान चली गई। इस घटना में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मृतक के परिजन बीजेपी विधायक एमपी लोढ़ा के साथ अस्पताल के डीन के केबिन में ही धरना दे रहे हैं।मामले में पुलिस ने डॉक्टर सिद्धांत शाह के साथ वॉर्ड बॉय विट्ठल चव्हाण और महिला वॉर्ड कर्मचारी सुनीता सर्वे के खिलाफ धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मृतक को ऑक्सिजन सिलिंडर देने वाले वॉर्ड बॉय को सस्पेंड भी कर दिया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। खबर के मुताबिक शनिवार शाम अपनी मां से अस्पताल में मिलने गये राजेश मारू नाम के युवक स
डीएसके समूह से 50 करोड़ रुपये जमा करने को कोर्ट ने कहा

डीएसके समूह से 50 करोड़ रुपये जमा करने को कोर्ट ने कहा

मुंबई, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे स्थित रियल इस्टेट डिवेलपर डीएसके ग्रुप से कहा है कि वह 5 फरवरी तक न्यायालय में 50 करोड़ रुपये जमा कर दे ताकि उन निवेशकों को यह रकम दी जा सके, जिन्हें डीएसके समूह ने नुकसान पहुंचाया है। इस आदेश के साथ ही समूह के मालिक दीपक कुलकर्णी और उनकी पत्नी हेमंती को 5 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए गिरफ्तार नहीं करने का अंतरिम संरक्षण मिल गया है। न्यायाधीश साधना जाधव ने यह भी कहा कि समूह को 2 फरवरी तक उन सभी संपत्तियों की सूची देनी है, जिन्हें अपने निवेशकों का भुगतान रने के लिए गिरवी रखा जा सकता है। यह 50 करोड़ रुपये की रकम न्यायालय के रजिस्ट्रॉर के पास जमा करनी है। यह रकम उसे पिछले सप्ताह ही जमा करनी थी, लेकिन डिवेलपर ने न्यायालय में गुरुवार को कहा कि उसके पास यह रकम है लेकिन इसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसमें तीन दिन लगेंगे।
विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

विपक्ष ने राज्यपाल से की ‘जासूसी’ की शिकायत

मुंबई सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं की जासूसी कराए जाने की शिकायत विपक्ष ने राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार की शिकायत की है और आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष के नेताओं की जासूसी करा रही है।राज्यपाल से की गई शिकायत में विखे पाटील ने कहा है कि विधानसभा में नेता विपक्ष के सरकारी आवास में पुलिस के दो जासूस बिना इजाजत घुस आते हैं, यह बेहद गंभीर और लोकतंत्र को कलंकित करने वाला मामला है। उन्होंने राज्यपाल से इस पूरे मामले की जांच कराने और राज्य के गृह विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद यह सवाल पैदा होता है कि क्या सरकार का संविधान और लोकतंत्र में कोई विश्वास बचा है, क्योंकि नेता विपक्ष एक संवैधानिक पद है। गत गुरुवार को विखे पाटील ने अपने घर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी
विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

मुंबई गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान बचाओ के नारे के साथ निकाली गई विपक्ष की रैली का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी 'तिरंगा यात्रा' निकालकर दिया। पार्टी ने इसे 'संविधान सम्मान' रैली का नाम देकर विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टियां संविधान की आड़ में अपनी नाकामयाबियां छिपाने के लिए ड्रामा कर रही हैं।चैत्यभूमि से शुरू होकर यह रैली सेंट्रल मुंबई के कामगर स्टेडियम तक गई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान बचाओ रैली में शामिल होने वालों को दोगला बताया। फडनवीस ने कहा, 'उन लोगों को उस संविधान में केवल कमियां दिखाई देते हैं जो हमारे देश की आत्मा है और हमारे लोकतंत्र के अस्तितिव का मूल है।' उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बाबा साहब आंबेडकर द्वारा ड्राफ्ट किए गए संवि