
कितनी बदली मुंबई, 1993 धमाकों के 25 साल
मुंबई
12 मार्च, 1993 को एक दर्जन बम धमाकों से मुंबई दहल उठी थी। इन ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे और 713 लोग घायल हो गए थे। ढाई दशक बाद भी उन धमाकों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की धरपकड़ अभी भी जारी है। चार दिन पहले ही इस केस में वॉन्टेड आरोपी फारुख टकला को दुबई से मुंबई डिपोर्ट किया गया। टकला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खासमखास लोगों में एक है। यह सबको पता है कि 1993 के बम धमाके अंडरवर्ल्ड ने ही करवाए थे। सोमवार को जब इन धमाकों के 25 साल पूरे हो रहे हैं, तब यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि ढाई दशक बाद मुंबई अंडरवर्ल्ड का क्या अब कोई वजूद रह गया है? इन ढाई दशक में मुंबई कितना बदला है? अंडरवर्ल्ड और आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का खुफिया नेटवर्क कितना बदला है?
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने विस्तार से इसे समझाया। शर्मा ने पिछले छह महीनों में डी कंपनी पर सबसे ज्यादा नकेल क