शिवसेना-बीजेपी में फिर बातचीत शुरू, बयानवीर नेताओं को किया किनारे
मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन अभी खत्म नहीं हुआ है। पिछले सप्ताह नई दिल्ली में दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच गठबंधन को बनाए रखने के लिए आपसी बातचीत को फिर से शुरू करने पर सहमति बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी ने नए वार्ताकारों की नियुक्ति की है। बातचीत में कुछ नतीजा निकले इसके लिए दोनों ही दलों ने इस बार आक्रामक रवैया रखने वाले नेताओं को बातचीत से दूर रखा है। नए वार्ताकार जहां मतभेदों को दूर करेंगे और सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युला को सुझाएंगे, वहीं कामकाजी मुद्दों पर फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने पर्दे के पीछे से काम करने वाले नेताओं को बातचीत के लिए चुना है। पिछले सप्ताह शिवसेना के एमपी अनिल देसाई ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी।