
फर्जी नौकरी देकर सरकारी दफ्तरों में लगवाई बायॉमेट्रिक ‘हाजिरी’
मुंबई
जॉब घोटाले में जिस ललित ओमप्रकाश सावंत को कांदिवली क्राइम ब्रांच ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था, उसने ठगे गए युवकों की बायॉमेट्रिक 'हाजिरी' भी लगवा दी थी। कई युवकों ने जांच अधिकारियों से यह खुलासा किया। उसने इन युवकों से एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये ऐंठ लिए थे।एक अधिकारी ने बताया कि ललित ने इन युवकों को बीएमसी मुख्यालय और सेंट्रल एक्साइज मुख्यालय भेजा था। उसने उनसे कहा था कि अटेंडेंस के लिए लगी बायॉमेट्रिक मशीनों में अंगूठा लगा आओ। कुछ दिनों बाद तुम लोगों को दफ्तर में सीट भी दिलवा दी जाएगी।'
ये युवक बीएसएसी और एक्साइज मुख्यालय में 'हाजिरी' लगाने के लिए गए तो वहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें टोका। तब युवकों ने उन्हें वे नियुक्ति पत्र और आई कार्ड दिखा दिए, जो ललित ने उन्हें बनाकर दिए थे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने दिया। इस तरह वे वहां जाकर 'हाजिरी' लगा देते, कुछ