Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

बीमा कंपनीयोंको शिवसेना का अल्टीमेटम

बीमा कंपनीयोंको शिवसेना का अल्टीमेटम

मुंबई : केंद्र और राज्य की सरकार की सहयोगी दल शिवसेना ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा निकाला। बुधवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बीकेसी में निकाले गए बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चे में शिवसेना के बड़ी संख्या में नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मोर्चे को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने फसल बीमा कंपनियों से किसानों को वक्त पर मुआवजा देने की बात करते हुए उन्हें 15 दिन का अल्टीमेटम दिया और कहा कि इस 15 दिन के भीतर अगर किसानों के खातों में मुआवजा जमा नहीं कराया गया, तो शिवसेना दोबारा बीमा कंपनी के खिलाफ अपने स्टाइल में तीव्र आंदोलन करेगी। इसके बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भारती एक्सा इंसुरेंस कंपनी को पत्र लिखकर 15 दिन के भीतर किसानों को फसल बीमा की मुआवजा देने की मांग की है। बता दें कि राज्य में सूखाग्रस्त इलाकों में किसानों को बीमा कंपनियों से मुआवजा न मिलने के का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनापति के रूप में दादा को मिली जवाबदारी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनापति के रूप में दादा को मिली जवाबदारी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

मुंबई : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेनापति के रूप में मंत्री चंद्रकांत पाटिल की हुई नियुक्ति पर मुझे पूरा विश्वास है कि संगठन को मजबूती मिलेगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की सराहना करते हुए सीएम फड़नवीस ने कहा कि दादा के लिए संगठन का कार्य कोई नया नहीं है। पिछले 25 वर्षों से वे संगठन का कार्य करते आ रहे हैं। राज्य में तहसील से लेकर जिला स्तर तक उन्हें संगठन की सारी जानकारियां हासिल हैं, जो पार्टी के बड़ा लाभ पहुंचाएगा। सीएम फड़नवीस ने कहा कि भाजपा देश की ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष तक बन सकता है। साल 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली भारी जीत के बाद राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद बीते साढ़े चार
सिडको बनाएगा खारघर-सीबीडी बेलापुर कोस्टल रोड

सिडको बनाएगा खारघर-सीबीडी बेलापुर कोस्टल रोड

नवी मुंबई: सायन-पनवेल महामार्ग पर खारघर से लेकर सीबीडी-बेलापुर, नेरुल और सानपाडा तक आए दिन होने वाले यातायात जाम से निजात मिलने के आसार दिख रहे हैं। सिडको प्राधिकरण खारघर से सीबीडी बेलापुर तक कोस्टल रोड का निर्माण करेगा। बहुप्रतीक्षित यह योजना खाड़ी किनारे के मैंग्रोव को बचाए रखने के नियमों के चलते कई वर्षों से अटकी थी। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले समुद्री खाड़ी के किनारों से लेकर 50 मीटर तक के क्षेत्र को छोड़कर अब निर्माणकार्य किया जा सकता है। यह राहत के मिलने के बाद अब सिडको की इस कोस्टल रोड योजना के साकार होने का मार्ग खुल गया है। प्राथमिक आकलन के अनुसार, इस कोस्टल रोड के निर्माण पर करीब 273 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो अगले महीने निविदा जारी की जा सकती है। कोस्टल मार्ग के बन जाने से खारघर, तलोजा, कामोठे, कलंबोली और पनवेल शहर के लोग मुख्य सायन-पनवेल महा
मृतक के परिवार ने नायर अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर हमला किया

मृतक के परिवार ने नायर अस्पताल के तीन डॉक्टरों पर हमला किया

मुंबई : मध्य मुंबई में नगर निगम संचालित नायर अस्पताल के तीन रेजिडेंट डॉक्टरों पर रविवार को एक मरीज के परिजन ने हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार राजकिशोर दीक्षित (50) की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शाम को उनके परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला किया। उन्होंने बताया, ‘जैसे ही चिकित्सकों ने मरीज को मृत घोषित किया, तभी उनके 13 से 15 रिश्तेदारों ने वार्ड संख्या 23 में अफरा-तफरी मचा दी और डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।' पुलिस ने कहा, 'उन्होंने सुरक्षा गार्डों के साथ-साथ डॉक्टरों पर भी हमला कर दिया।’ उन लोगों ने अस्पताल की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुंबई में एच1एन1 से इस सीजन की हुई पहली मौत

मुंबई में एच1एन1 से इस सीजन की हुई पहली मौत

मुंबई : मुंबई की गोवंडी निवासी एक 26 वर्षीय महिला की शनिवार को संदिग्ध इन्फ्लूएंजा एच1एन1 से मौत हो गई। मॉनसून के इस सीजन की एच1एन1 से होने वाली यह पहली मौत है। स्वाइन फ्लू के नाम से प्रचलित एच1एन1 से इस साल मुंबई में चार और महाराष्ट्र में 191 लोगों की जान जा चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोवंडी की एक 26 वर्षीय महिला को अस्पताल में 8 जुलाई को भर्ती किया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के साथ मरीज को मधुमेह की भी शिकायत थी। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर ने कहा कि मरीज की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है या नहीं, इसकी जांच 'डेथ कमिटी' की बैठक में की जाएगी। जल्द ही यह बैठक होगी। शहर के चिकित्सकों का कहना है कि वे बुखार और सांस संक्रमण के कई मामलों का इलाज कर रहे हैं। दक्षिण मुंबई के एक डॉक्टर ने क
फर्जी पहचानपत्र, ड्युप्लिकेट सिम कार्ड की मदद से उड़ाए 3.3 करोड़, गिरफ्तार

फर्जी पहचानपत्र, ड्युप्लिकेट सिम कार्ड की मदद से उड़ाए 3.3 करोड़, गिरफ्तार

मुंबई : साइबर पुलिस ने शनिवार को एक शख्स को एक बिजनसमैन के बैक अकाउंट से 3.3 करोड़ रुपये उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अमानतुल्ला शेख ने सिम कार्ड चुराकर ओटीपी के जरिए चोरी की। स्कूली किताबें छापने वाले बिजनसमैन ने 12 जुलाई को पुलिस से शिकायत की थी। साइबर सेल ने ट्रांजकैक्शन्स का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शेख ठेकेदारी का काम करता है और उसे बिजनसमैन के बारे में मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियां हासिल थीं। उस खुद को बिजनसमैन बताते हुए मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से कहा कि कि उसका फोन खो गया है और वह कार्ड ब्लॉक कराना चाहता है। उसने फर्जी दस्तावेज देकर नया सिमकार्ड ले लिया। उसके बाद उसने बिजनसमैन के अकाउंट से ट्रांजैक्शन करने शुरू कर दिए। उसने 3.3 करोड़ में से 25 लाख अपने अकाउंट में जमा किए। 1.5 लाख से सोना खरीदा और 4 लाख से दूसरा सामान। पुलिस ने उसका बैंक अकाउंट फ्रीज
दिव्यांश की तलाश में जुटी हैं मुंबई पुलिस और बीएमसी

दिव्यांश की तलाश में जुटी हैं मुंबई पुलिस और बीएमसी

मुंबई : तीन साल के दिव्यांश सिंह की बस इतनी-सी गलती थी कि वह बुधवार की रात गोरेगांव के अंबेडकर नगर स्थित खोली से सामान खरीदने निकले पिता सूरजभान सिंह को ढूंढते-ढूंढते घर से निकल कर मेन रोड पर आ गया था। उसे पिता तो नहीं मिले लेकिन वह खुद कहां चला गया यह अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस और बीएमसी अभी भी उसकी तलाश में जुटे हैं। करीब तीन दिन तक युद्धस्तर पर गटर, सीवर, नाला, मैंग्रोव और समंदर की खाक छान मारने के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड ने खोजबीन अभियान बंद कर दिया। दिव्यांश का सुराग नहीं मिलने पर एनडीआरएफ ने भी राहत और बचाव से हाथ पीछे कर लिए, लेकिन बीएमसी और मुंबई पुलिस को आस है कि दिव्यांश कहीं न कहीं जरूर मिल जाएगा। मुंबई पुलिस के जोन-12 के डीसीपी डॉ. विनय कुमार राठौड़ अपने वरिष्ठ अधिकारी अडिशनल सीपी दिलीप सावंत के मार्गदर्शन में दिंडोशी पुलिस और जोन-12 के सैकड़ों पुलिसकर्म
महाराष्ट्र में मिट्टी की दीवार गिरी, तीन की मौत

महाराष्ट्र में मिट्टी की दीवार गिरी, तीन की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर के कन्हन क्षेत्र में शुक्रवार को मिट्टी की एक दीवार गिरने से उसमें दब कर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह घटना सुबह साढे नौ बजे से दस बजे के बीच हुई । कन्हन पुलिस थाने के निरीक्षक चंद्रकांत काले ने बताया, ‘‘दीवार जब गिरी तो उस समय वहां चार लोग बैठे थे । इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चौथे व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पास स्थित है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटना से हुई मौत का मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या

शिरडी : महाराष्ट्र में कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर एक व्यक्ति ने एक ही परिवार के 3 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए लोगों में एक किशोरी भी है। पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ वाकचौरे ने बताया कि नासिक जिले के निमगांव में हुई इस घटना में 2 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। वाकचौरे ने बताया कि आरोपी अर्जुन पन्हाले (50) जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है, उसका उसके पड़ोसियों से घर के बाहर सफाई को लेकर झगड़ा चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आरोपी अपने पड़ोसियों के घर गया और वहां मौजूद 3 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नामदेव ठाकुर (62), उनकी पत्नी डगुबाई ठाकुर (50) और बेटी खुशी ठाकुर (16) के तौर पर हुई है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि परिवार को बचाने की कोशिश में अन्य 2 लोग घायल भी हो गए, जिनका स्थानीय अस्पताल म
लोगों को बड़ी राहत, अब भारी बारिश के आसार बेहद कम

लोगों को बड़ी राहत, अब भारी बारिश के आसार बेहद कम

मुंबई: मुंबई तकरीबन 20 दिन से मुंबई में हो रही बारिश से मुंबईकरों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को मुंबई और आसपास के कुछ इलाकों में बारिश दिख सकती है, जबकि रविवार से गुरुवार के बीच बारिश न होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन अचानक से होने वाली भारी बारिश के कारण लोगों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा है। बीएमसी आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक मुंबई शहर में 58, जबकि उपनगर में 25.4 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण मुंबई में 6 जगहों पर घर के हिस्से गिरने की शिकायत मिली, वहीं 24 जगहों पर शॉर्ट-सर्किट के मामले सामने आए। कोई सिस्टम नहीं: मौसम का पूर्वानुमान करने वाली निजी संस्था स्काइमेट के प्रमुख महेश पलावत ने कहा